मोबाइल में सबसे सरल तरीके 2 minutes ऐड कैसे बंद करें- Ads kaise Band kare.
दोस्तों क्या आप भी परेशान हो चुके है ढूढ़ रहे है की मोबाइल विज्ञापन को कैसे बंद करें तो आपको बता दूँ की विल्कुल सही पोस्ट पर क्लिक किये है- नमस्ते Guys आज की इस लेख में Ads बंद करने को लेकर कुछ ऐसे ट्रिक बताऊंगा जो की आप की समस्या का हल चुटकियो में हो जायेगा
आज की इस Modern जमाने में हर कोई कार्य ऑफलाइन से बदलकर ऑनलाइन पर सिफ्ट हो चूका है और हमारे सभी कार्य भी मोबाइल से ही होते है मान लीजिये आप कोई जरुरी कार्य अपने मोबाइल फ़ोन में करते समय Ads आना शुरू हो जाते है जिससे आप की कार्य में बढ़ाये आ जाती है जिसके लिए आप भी सर्च कर रहे है की Ads kaise Band kare आप बहुत सरे YouTube विडियो और पोस्ट पढ़ – पढ़ के थक चुके है तो मई बता देना चाहता हूँ की अब आपको किसी और की पोस्ट खोलने की जरुरत नहीं है Geomorallife के द्वारा Best Performance दिया जायेगा
आखिर मोबाइल Phone पर Ads क्यू आते है?
दोस्तों मोबाइल पर विज्ञापन आने का मुख्या कारण आप ही होते है जैसे की आप तरह – तरह Apps और Websites पे जाकर आप अपने कार्य को फ्री में करते है और साथ ही उनके सारे Permision को Allow कर देते हो अब यदि विज्ञापन कंपनी के Owner फ्री में सभी चीज उपलब्ध करेंगे तो उनकी कमाई कहा से होगी दरअसल इसी की वजह से आपके मोबाइल पर बार – बार विज्ञापन दिखाते रहते है जिससे उनकी कमाई भी होती रहती है और काफी सरे फालतू Ads आने लगते है जो बंद होने में 1 मिनट तक भी ले लेते है तो आज आप जानेंगे Ads kaise Band kare चलिए विस्तार से समझाते है –
Ads आने का मुख्य कारण
मोबाइल में आने वाली विज्ञापन से तंग होकर आप Home Screen Ads kaise Band kare के बारे में तलाश रहे है तो मई आप सभी को बता दूँ की मोबाइल में आने वाली सभी Ads को बंद नहीं करना चाहिए कुछ आपके काम की भी होती है I ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ की आप सभी लोग काफी ऐसे कार्य जैसे Video Editing , Photo Edit करने में जो Apps इस्तेमाल करते है उनकी लागत में हजारो रूपए देने पड़ सकते है लेकिन आप अपने मोबाइल phone में ads देखकर फ्री में सभी कार्य कर लेते है ऐसे में अगर कंपनी के मालिक ने इन Apps या वेब पर काफी मेहनत और ढेर सारा पैसा लगाया है अब उनके द्वारा उनके प्लेटफार्म पर Advertisement नहीं किया जायेगा I उनकी कमाई बंद हो सकती है और उनको बड़ा नुक्सान देखने को मिल सकता है जो की ठीक नहीं है |
How to Stop Ads - फोन में आने वाले ऐड को कैसे रोके
पहला तरीका –
- स्टेप-1 ) इस उपाय से मोबाइल में सबसे सरल तरीके 2 minutesऐड बंद कर सकते है सबसे पहले आपको अपना phone को लेना है और Chrome को Open कर लेना है ऊपर में आपको डाउनलोड का आप्शन देखने को मिल जायेगा उसपर click कर दे
- स्टेप-2) फिर आपको Settings पर click कर देना है
- स्टेप-3) सेटिंग्स खुल जाने के पश्चात कर्सर को निचे ले जाना है और Site settings पर click कर देना है
- स्टेप-4) फिर आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिसमे बहुत सारे आप्शन देखने को मिल सकते है उसमे आपको Ads (Blocked on some sites) पे चले जाना है
- स्टेप-5) दोस्तों अब आप Ads kaise Band kare के फाइनल पेज पर आ गए है यह आपको Ads On मिलेगा इसको Off कर देना है I
दूसरा तरीका
दोस्तों जो मई इस तरीके के बारे में बताने वाला हूँ यह तरीका आपको पुरे चंनले में कही नहीं मिलेगा अगर आप यह तक आ गये है तो कृपया आगे पढ़ ले सायद आप्किसमस्य का हल यही से होगा ऊपर जो स्टेप्स बताये गये है वह normal ads बंद करने के लिए है लेकिन आप का Ads Stop नहीं हो रहा आप परेसान हो चुके है तो आगे तक जरुर पढ़े –
- स्टेप-1) Guys इस तरीके से विज्ञापन को रोकने के लिए मोबाइल की Settings में चले जाना है
- स्टेप-2) ऊपर Apps लिखकर सर्च करें
- स्टेप-3) फिर आपको app manager के आप्शन पर click कर देना है और Manage Apps पे चले जाना है
- स्टेप-4) ऊपर से स्क्रीन को स्लाइड करके Dark Mode को On कर देना है
- स्टेप-5) फिर आपको एप्लीकेशन को धुधना है की जिसमे logo न लगे हो ऐसे Apps को Uninstall करके फ़ोन से हटा देना है I
Finally दोस्तों इस तरीके से आपकी सभी समस्याए का हल हो जायेगा और आपके मोबाइल Home screen ads भी बंद हो जायेगाI
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Ads kaise Band kare के Related सभी संदेह मिल गये है अब आपको कोई भी समस्या का सामना नहीं करना होगाI
0 टिप्पणियाँ