Translate

NFT क्या है और कैसे काम करता है : NFT से पैसे कैसे कमाए व इसके फायदे और नुकसान

NFT full form in hindi : NFT का full form Non-fungible Token है। जिसे हिंदी में अपूर्णीय टोकन कहा जाता है, जो कि एक डिजिटल आइटम है जिसे क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करके अद्वितीय और अविभाज्य बनाया जाता है। NFTs को Blockchain पर संग्रहीत किया जाता है, जो एक डिजिटल लेजर है जो सभी लेनदेन को रिकॉर्ड करता है। यह NFTs को एक अविश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से ट्रेड (Trade) और बेचने के लिए उपयोग किया जाता है ।


NFT क्या है : NFT से पैसे कैसे कमाए  व इसके फायदे और नुकसान(What is NFT in hindi)

इसके अलावा, NFTs का उपयोग विभिन्न प्रकार के डिजिटल आइटम के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि कला, संगीत, वीडियो गेम, और यहां तक कि ट्वीट्स भी। NFT खरीदने वाला व्यक्ति है, उस आइटम का एकमात्र मालिक हो जाता है। वे उस आइटम को किसी अन्य व्यक्ति को बेच सकते हैं, या वे इसे अपनी संपत्ति के रूप में भी रख सकते हैं।

NFT क्या है और कैसे काम करता है?


जैसा कि हमने पहले भी बता चुके हैं कि NFT एक डिजिटल टोकन है, जो किसी भी अनूठे या अद्वितीय डिजिटल सामग्री को प्रतिनिधित्व करता है। NFT का पूरा नाम Non-Fungible Token है,


NFT का मतलब होता है,  Non-Replacable या Non-Exchangable यानी एक ऐसी चीज जिसको एक जैसी चीज के साथ बदल नहीं सकते, जैसे यदि हम 2000 के नोट के बदले हमने 100 के 20 नोट ले लिये तो इन 20 नोट को हम Fungible कहते हैं,


यदि कोई यूनिक चीज होती है जैसे किसी की पेंटिंग जो कि उस जैसी दूसरी नहीं है तो इसे हम नॉन फंजेबल कहते हैं। और जब भी हम NFT की बात करते हैं तो यह ऐसी चीज होती है, जो यूनिक होती है, जिसे बदला नहीं जा सकता।


वहीं टोकन का मतलब होता है, जैसे हम किसी चीज को खरीदते हैं, तो हम उससे संबंधित सभी दस्तावेज वगैरा लेते हैं ताकि हम यह साबित कर सके कि यह हमारी है।


इसी तरह कोई डिजिटल चीज जैसे कोई क्लिब बनाना, पेंटिंग बनाना, कोई हमने फोटो लिया है, यदि हमें यह साबित करना हो कि यह सब चीजें मेरी हैं, हम इसके मालिक है, इस सबूत या प्रुव को हम टोकन कहते हैं, लेकिन यह टोकन फिजिकल चीज की तरह हम टच नहीं कर सकते, बल्कि यह डिजिटल फॉर्म में होता है।


फिजिक सबूत को सरकार, वकील वगैरा ट्रेक करते हैं, जबकि टोकन को ब्लॉकचैन के द्वारा जनता ट्रेक करती है, ब्लॉकचैन एक ऐसी तकनीक है, जिसपर क्रिप्टोकरेंसी वगैरा काम करती है, जो कि एक विकेन्द्रीकृत होती है, जिसमें सरकार बैंक की भूमिका नहीं होती है।( Blockchain)


इसलिये जब कोई आर्ट दिखाता है, या कुछ यनिक बनाता है, तो वह उसका एनएफटी ले लेता है जैसे मैने पेंटिंग बनाई है तो मैं इसका एनएफटी ले लूंगा। अब इस पेंटिंग को कोई कॉपी नहीं कर सकता है, और अब मैं इसे कहीं बेचना चाहता हूं तो मैं इसे बेच सकता हूं, जो मुझे करेंसी मिलेगी उसके ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड सब ब्लॉकचैन तकनीक में रहेगा।


NFT को Blockchain Technology के माध्यम से सुरक्षित और सत्यापित किया जाता है, जो कि इसके मालिक की पहचान, स्वामित्व, और प्रमाणीकरण को सुनिश्चित करता है।


आसान शब्दों में कहा जाए तो, NFT’s एक नए प्रकार की डिजिटल संपत्ति हैं जो डिजिटल दुनिया में क्रांति ला सकती हैं। वे क्रिएटर्स को अपनी रचनाओं के लिए एक नया तरीका प्रदान करते हैं, और वे खरीदारों को अद्वितीय और अविभाज्य डिजिटल आइटम खरीदने का अवसर प्रदान करते हैं।


एनएफटी को जो बनाने वाला होता है, क्रिएटर उसको अतिरिक्त लाभ दिया जाता है, इस कॉन्सेप्ट में एनएफटी ब्लॉकचैन पर आधारित होता है, और इसमें जितने भी ट्रांजेक्शन होता है उसका कुछ प्रतिशत क्रिएटर को मिलता रहता है, 


जैसे क्रिएटर एनएफटी को A नाम के व्यक्ति को बेचता है, और A व्यक्ति इसको B व्यक्ति को बेचता है ओर इसमें क्रिएटर को कमीशन मिलेगा एवं जब B  इसको C, D, F आदि को बेचता है तो फिर भी क्रिएटर को रॉयल्टी मिलती है, यानी इस तरफ जितनी बार भी ट्रांजेक्शन होता है, उतनी बार क्रिएटर को रॉयल्टी मिलती रहती है।


इसलिये वर्तमान में आर्टिस्ट खेल, म्यूजिक आदि की एनएफटी बना रहे है जैसे अमिताभ को एनएफटी के बदले 7 करोड़ रूपये मिले है, जेक डोरसे ने अपना पहला ट्विट 18 करोड में बेचा है ऐसे ही इन्टरनेट पर हजारों आर्टिस्ट मिल जायेंगे जिन्होंने अपनी कला को एनएफटी बनाकर बहुत ज्यादा पैसे कमाये है, और आगे भी कमाते रहेंगे।


NFT की जरूरत क्यों है? 


आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर में हमें NFT की जरूरत क्यों है?  तो दोस्तों एक तो अनेक व्यक्ति आर्ट्स पेंटिंग को मार्केट में जाकर बेचते हैं वहीं दूसरी तरफ अनेक व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से आर्ट्स पेंटिंग को बेचते हैं।


उन्हीं व्यक्तियों की तरह हम भी ऑनलाइन तरीके से कोई भी डिजिटल एसेट्स NFT बनाकर बेच सकते हैं। सबसे बढ़िया बात तो यह है कि जिस भी कीमत में आप बेचना चाहते हैं उस कीमत में आप बेच सकते हैं। वीडियो क्लिप हो या फिर आर्ट्स पेंटिंग या अन्य कोई आप उन्हें आसानी से बेच सकते हैं।


घर बैठे आप ऑनलाइन तरीके से NFT के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं ऐसे में आपको अगर ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि है तो जरूर आपको NFT का उपयोग करना चाहिए। यहां आप कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं


हालांकि आपको सीखने की जरूरत होगी अगर आप अच्छे से सीख जाते हैं तो उसके बाद में आप आसानी से बिना किसी समस्या के पैसे कमा पाएंगे। डिजिटल एसेट्स को NFT बनाकर बेचना होता है। जिसके बदले में आपको पैसा मिलते है। अगर आप चाहे तो NFT ख़रीद भी सकते हैं।


NFT कैसे बनती हैं?


आइए हम जानते हैं कि आखिर में NFT कैसे बनती हैं?  तो दोस्तों NFT बनाने के लिए आपको एक अच्छी स्किल की आवश्यकता होती है अगर आप में कोई एक अच्छी स्किल है जिसका उपयोग करके या तो आप ड्राइंग वीडियो या फिर कुछ यूनिक चीज बना सके।


वर्तमान समय में एनएफटी प्लेटफार्म पर आर्ट को सबसे ज्यादा बेचा तथा खरीदा जाता है ऐसे में अगर आप भी कुछ ड्रॉइंग बनाकर उसे बेचते है तो ऐसे मे आपको अच्छे पैसे मिलते है।


Canva, पिक आर्ट जैसे और भी अनेक प्लेटफार्म है जिनकी सहायता करके आप आसानी से अपने आर्ट को तैयार कर सकते है। इमेज वीडियो क्लिप आदि भी आप इन्हीं की सहायता से बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं।


NFT की जानकारी के लिए आप यूट्यूब से विभिन्न ट्यूटोरियल वीडियो देख वहां पर आपको NFT कैसे बनती हैं? से संबंधित हजारों वीडियो मिल जाएंगे जिनमें आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जिनकी सहायता से आप आसानी से एनएफसी बनाकर उसे बेच सकेंगे। इस जानकारी को जानने की अतिरिक्त आप NFT से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं।

NFTs के कुछ लाभ :


#1. NFTs अद्वितीय और अविभाज्य होते हैं, जिसका अर्थ है कि वे एक-दूसरे के साथ बदले नहीं जा सकते हैं। यह उन्हें अन्य डिजिटल आइटम की तुलना में अधिक मूल्यवान बनाता है।


#2. NFTs को ब्लॉकचेन पर संग्रहीत किया जाता है, जो एक डिजिटल लेजर है जो सभी लेनदेन को रिकॉर्ड करता है। यह NFTs को एक अविश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से ट्रेड और बेचने की अनुमति देता है।


#3. NFTs का उपयोग विभिन्न प्रकार के डिजिटल आइटम के लिए किया जा सकता है, जैसे कि कला, संगीत, वीडियो गेम, और यहां तक कि ट्वीट्स भी। यह उन्हें एक बहुमुखी संपत्ति बनाता है जिसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।


NFTs के कुछ नुकसान :


#1. NFTs अभी भी एक अपेक्षाकृत नई तकनीक है, और इसके आसपास कुछ जोखिम हैं। उदाहरण के लिए, NFTs की कीमत अस्थिर हो सकती है, और उन्हें हैक किया जा सकता है।


#2. NFTs को खरीदने और बेचने के लिए कुछ कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है। यह उन लोगों के लिए एक चुनौती हो सकती है जो डिजिटल दुनिया के साथ परिचित नहीं हैं।


#3. NFTs का उपयोग कुछ अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग। यह NFTs के बारे में कुछ चिंताओं को जन्म देता है।


NFT Price in India :

NFT की कीमत कोई स्थिर नहीं है, बल्कि इसे मार्केट में प्रचलित Supply and Demand के आधार पर निर्धारित किया जाता है। NFT की कीमत में Cryptocurrency की Value, NFT की Rarity, Quality, Popularity, Creator’s Reputation, Platform’s Fees, Gas Fees, etc. का प्रभाव पड़ता है।

NFT को Cryptocurrency में ही Buy and Sell किया जाता है, जैसे Ethereum, Bitcoin, Binance Coin, etc. NFT की Price in India में Cryptocurrency के Exchange Rate पर निर्भर होती है।

NFT Se Paise Kaise Kamaye :

1. अपनी खुद की NFT बनाकर बेचे

अगर आप कोई डिजिटल कलाकार, संगीतकार, फोटोग्राफर, लेखक, गेमर हैं, या कोई क्रिएटिव फील्ड से है, तो आप अपने आर्टवर्क को NFT के रूप में कन्वर्ट करके ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लिस्ट बना सकते हैं।

आप अपने NFT को OpenSea, Rarible, SuperRare आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। आप अपने NFT को नीलामी में भी बेच सकते हैं। आप अपने एनएफटी की कीमत और रॉयल्टी खुद ही सेट कर सकते हैं।

2. NFT ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं?

अगर आप किसी और की एनएफटी को खरीदते हैं तो उसकी वैल्यू बढ़ाने का इंतजार करते हैं, और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेचते हैं, तो आप एनएफटी ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं।

एनएफटी ट्रेडिंग में आपका मार्केट ट्रेंड और डिमांड को समझा जाएगा। आपको लोकप्रिय और संभावित एनएफटी को पहचानना होगा। आपको रिस्क मैनेजमेंट और प्रॉफिट बुकिंग पर भी ध्यान देना होगा।

3. NFT को किराये पर दे कर पैसे कमाएं?

अगर आप अपने एनएफटी को रेंट पर देकर पैसिव इनकम जेनरेट करना चाहते हैं, तो आप ये भी कर सकते हैं। आप अपने एनएफटी को किसी गेम या प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं। आप अपने एनएफटी को उधार दें और हिस्सेदारी करके ब्याज कमाएं। आप अपने एनएफटी को फ्रैक्शनलाइज करके मल्टीपल यूजर्स से रेंट कलेक्ट कर सकते हैं।

NFT Full Form in Banking

बैंकिंग में NFT का full form National Electronic Funds Transfer है। ये एक ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम है, जिसके ग्राहक अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। ये एक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है, जिसका फंड ट्रांसफर 24x7 किया जा सकता है।

ये एक केंद्रीकृत प्रणाली है, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निपटान प्राधिकरण की भूमिका निभाती है। ये एक बैच-वार सिस्टम है, जिसमें फंड ट्रांसफर को स्पेसिफिक टाइम स्लॉट में प्रोसेस किया जाता है।

NFT Kya Hai in Hindi

NFT का पूरा नाम Non-Fungible Token है, जो मतलब है कि इसे किसी दूसरे समान वाले टोकन से बदला नहीं जा सकता है। NFT को Blockchain Technology के माध्यम से सुरक्षित और सत्यापित किया जाता है, जो कि इसके मालिक की पहचान, स्वामित्व, और प्रमाणीकरण को सुनिश्चित करता है।

NFT Scam -

आजकल कई जगहों से एनएफटी स्केम को लेकर खबरे आ रही हैं, क्योंकि यह तकनीक इतनी ज्यादा पुरानी नहीं है, जिससे लोगों को अभी इसके बारे में सही से पता नहीं है, तथा उनके साथ स्केम किया जा रहा है।

निम्न तरीकों से एनएफटी स्केम हो रहे हैं-

फेक आईडी बनाकर- कई स्केमर फेक आईडी बनाकर लोगों के साथ स्केम कर रहे हैं। बिडिंग स्केम- इसमें कई सारी वेबसाइट ऐसी होती है, जो बिडिंग के द्वारा स्केम करती है, जैसे वेबसाइट पर ईथर में एनएफटी लिस्ट होता है, लेकिन बिडर इस करेंसी को डॉलर वगैरा में बदल सकते हैं। फिशिंग स्केमिंग- आजकल फिशिंग के द्वारा बहुत ज्यादा स्केम हो रहा है जैसे अटैकर ने मेटामास प्लेटफॉर्म पर रिकवरी फेस को ऐड कर दिया, जिसमें बहुत सारे लोग फंस जाते हैं। कॉपी एनएफटी - क्योंकि यह डिजिटल पर आधारित होता है, जिससे एनएफटी को ओपनसी जैसे प्लेटफार्म पर कई बार लिस्ट किया जा सकता है।

NFT Marketplace

NFT मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां उपयोगकर्ता NFT खरीद और बेच सकते हैं। NFT Marketplace में उपयोगकर्ता अपने डिजिटल Wallet से कनेक्ट करके अपने एनएफटी को सूचीबद्ध कर सकते हैं। एनएफटी मार्केटप्लेस में उपयोगकर्ता अपने एनएफटी को निश्चित मूल्य या नीलामी में बेच सकते हैं।

एनएफटी मार्केटप्लेस में यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट करके एनएफटी को खरीद सकते हैं। एनएफटी मार्केटप्लेस में उपयोगकर्ता अपने एनएफटी को डिस्प्ले और स्टोर कर सकते हैं। एनएफटी मार्केटप्लेस में उपयोगकर्ता अलग-अलग श्रेणियां और संग्रह में एनएफटी को ब्राउज़ कर सकते हैं।

निष्कर्ष


NFTs एक नई और उभरती हुई तकनीक है जो डिजिटल दुनिया में क्रांति ला सकती है। वे क्रिएटर्स को अपनी रचनाओं के लिए एक नया तरीका प्रदान करते हैं, और वे खरीदारों को अद्वितीय और अविभाज्य डिजिटल आइटम खरीदने का अवसर प्रदान करते हैं। हालांकि, NFTs अभी भी एक अपेक्षाकृत नई तकनीक है, और इसके आसपास कुछ जोखिम हैं।


FAQs


Q. सबसे बड़ा एनएफटी मार्केटप्लेस कौन सा है ?

A . सबसे बडा मार्केटप्लेस ओपनसी है, जिसमें सबसे ज्यादा बिक्री होती है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ