पुलिस विभाग के अंतर्गत नौकरी पाने की इच्छा अनेक अभ्यर्थियों की होती है। पुलिस विभाग के अंतर्गत अनेक प्रकार की नौकरी प्राप्त की जा सकती है जिसमें एक पद डीएसपी का भी होता है यदि आप DSP से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज इस लेख के अंतर्गत हम इसी जानकारी को जानने वाले हैं।
इस जानकारी को जानने के पश्चात आप जान जाएंगे कि आखिर में DSP Kaise Bane इस जानकारी को जानने के साथ ही आप DSP से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां जान जाएंगे। बचपन से ही विद्यार्थियों के द्वारा अपने करियर को लेकर सोचना शुरू कर दिया जाता है ऐसे में अगर आप कोई विद्यार्थी है या फिर बड़े व्यक्ति आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें
DSP किसे कहते हैं?
पुलिस विभाग के अंतर्गत अनेक पद मौजूद रहते हैं उन्हीं पदों में शामिल एक डीएसपी का भी होता है। सबसे पहले हम आपको डीएसपी का फुल फॉर्म बता देते हैं deputy superintendent of Police होता हैं। वहीं अगर हम हिंदी भाषा में इसका अर्थ जाने तो हिंदी भाषा में पुलिस अधीक्षक होता है। डीएसपी का पद एक अधिकारी का पद होता है। इस पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग या राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन करती है।
पुलिस विभाग के अंतर्गत डीएसपी का पद एक उच्च स्तर का पद होता है। इस पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्ति को अनेक जिम्मेदारियां दी जाती है।
DSP बनने के लिए योग्यता
जिन भी अभ्यर्थियों का सपना DSP बनाना है। उन्हें डीएसपी बनने के लिए योग्यता को पूरा करना होगा। अभ्यर्थी किसी भी स्नातक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। उत्तीर्ण होने पर ही सफलतापूर्वक अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो कि स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई का अध्ययन कर रहे हैं। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें की जिन भी विद्यार्थियों के द्वारा अंतिम वर्ष की पढ़ाई की जा रही है और आवेदन किया जाता है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के समय उत्तीर्ण अंक पत्र भी जमा करना होता है।
DSP बनने के लिए आयु सीमा
DSP पद को लेकर जब भी परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो केवल वही व्यक्ति आवेदन करने योग्य माने जाते हैं जो की आयु सीमा को पूरी करते हैं ऐसे में इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होती है वहीं कुछ सरकारी महत्वपूर्ण नियमों के चलते हैं कुछ वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।
आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी तथा दिशा निर्देश आपको भर्ती के नोटिफिकेशन के साथ ही जानने को मिलेंगे समय-समय पर इस पद के लिए भर्ती का आयोजन किया जाता है। महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन के अंतर्गत आयु सीमा से संबंधित जानकारी भी जारी की जाती है।
DSP बनने के लिए शारीरिक योग्यता
डीएसपी बनने के लिए जो भी शारीरिक योग्यता रखी जाती है उन्हें पूरा करने पर ही डीएसपी पद पर अपनी सेवाएं प्रदान की जा सकती है शारीरिक योग्यता के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवार की लंबाई यानी की हाइट 164 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा वही महिला उम्मीदवार के लिए लंबाई यानी की हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं पुरुष उम्मीदवार का चेस्ट 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। न्यूनतम इतनी हाइट तथा चेस्ट जरूर होना चाहिए।
DSP पद के लिए चयन प्रक्रिया
जैसा कि संघ लोक सेवा या राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है और जब इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है और विद्यार्थी के द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया जाता है तो अभ्यर्थी का चयन तीन स्टेप से गुजरने पर होता है पहले स्टेप्स के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा दूसरे स्टेप्स के अंतर्गत मुख्य परीक्षा तथा तीसरे स्टेप्स के अंतर्गत साक्षात्कार से गुजरना पड़ता हैं। तीनों में सफलता हासिल करने पर उम्मीदवार का चयन कर लिया जाता है।
प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत 150 अंक निर्धारित किए गए है। वैकल्पिक विषय 300 अंक का रहता है। और पूछे जाने वाले प्रश्न जनरल स्टडी के होते हैं। वहीं मुख्य परीक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद शामिल हुआ जा सकता है इस परीक्षा के अंतर्गत भारतीय भाषा के 300 अंक निर्धारित कर रखे हैं तथा वही अंग्रेजी भाषा के 300 अंक निबंध के 200 अंक तथा जनरल स्टडी के 300 अंक निर्धारित किए गए हैं। वही अंक दो डिजिटल है वैकल्पिक विषय के लिए निर्धारित हैं।
प्राइमरी परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा के अंतर्गत जब सफलता हासिल कर ली जाती है तो उसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है यह सफलता हासिल करने का अंतिम चरण होता है। साक्षात्कार इंटरव्यू जिसमें की कुछ प्रश्न आयोग द्वारा निर्धारित समिति के द्वारा पूछे जाते हैं यहां जैसे ही उम्मीदवार सफलता हासिल कर लेता है उसके बाद उम्मीदवार को डीएसपी पद के लिए नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है।
DSP को दी जाने वाली सुविधाएं
अनेक प्रकार की सुविधा सरकार के द्वारा डीएसपी को दी जाती है जिनमें से चलिए कुछ मुख्य सुविधाओं के बारे में जानकारी को जानते हैं:-
डीएसपी को बिजली, टेलीफोन तथा पानी जैसे आदि बिलों का भुगतान सरकार के द्वारा ही प्रदान किया जाता है।
डीएसपी को सरकारी ड्राइवर वहां को चलाने के लिए दिया जाता हैं।
यात्रा के लिए भारत सरकार के द्वारा डीएसपी को भत्ता दिया जाता है।
रहने के लिए एक अच्छा आवास डीएसपी के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
डीएसपी के परिवार को स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
इन कुछ सुविधाओं की अतिरिक्त भी और भी अनेक सुविधाएं डीएसपी को प्रदान की जाती है और जितने भी सुविधा डीएसपी को दी जाती है बस साड़ी की सारी सुविधाएं VIP होती है।
DSP को दिए जाने वाला वेतन
अनेक व्यक्ति नहीं जानते हैं कि आखिर में डीएसपी को कितना वेतन प्रदान किया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की डीएसपी का Grade pay 5400, पे स्केल 53100 रूपये से लेकर 167800 रूपये तक हो सकता हैं। इस वेतन के प्रदान किए जाने के साथ ही अनेक प्रकार की सुविधा मुक्त में सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है तथा अनेक प्रकार का भत्ता भी भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है।
DSP की तैयारी कैसे करें?
डीएसपी बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तत्पश्चात ही आप अपना डीएसपी बनने का सपना पूरा कर सकेंगे डीएसपी बनने के लिए सबसे पहले तो आप अपने सिलेबस को समझे क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सिलेबस को समझना आवश्यक होता है आप टाइम टेबल बनाकर अच्छे से स्मार्ट तरीके से सभी विषयों को आवश्यकता अनुसार समय दिन उनसे जानकारी को जाने तथा अपने प्रेक्टिस करें प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करें कि आखिर में आपको प्रतिदिन किस लक्ष्य तक पहुंचना है।
पिछले वर्षों के डीएसपी परीक्षा के पेपरों को हल करने का प्रयास आपको करना है इससे आपके एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ में आ जाएगा। आपका सामान्य ज्ञान स्ट्रांग होना चाहिए तो ऐसे में आप अपने सामान्य ज्ञान को स्ट्रांग करें डीएसपी की परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी महत्वपूर्ण है। इन सभी को करने के साथ ही आपको अपनी फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि आप शारीरिक रूप से भी फिट होने चाहिए।
DSP कैसे बनें?
इस लेख में अपने ऊपर अनेक जानकारियां को जाना है चलिए अब जानते हैं कि आखिर में DSP Kaise Bane डीएसपी बनने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु कुछ इस प्रकार है:-
डीएसपी बनने की प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के द्वारा ग्रेजुएशन को कंप्लीट करें।
ग्रेजुएशन कंप्लीट किए जाने के बाद जब भी डीएसपी भर्ती का आयोजन किया जाए तो उस भर्ती के लिए आप सफलतापूर्वक अपना आवेदन करें।
सफलतापूर्वक अपना आवेदन करने के पश्चात राज्य लोक सेवा भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करें।
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करें।
मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण करें।
इंटरव्यू में सफलता हासिल करें।
अब मेरिट सूची के अंतर्गत नाम जारी किए जाएंगे।
FAQ
Q.1 = मैं डीएसपी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करूं?
Ans = डीएसपी बनने के लिए सबसे पहले आप स्नातक में पास हो जाए इसके बाद आप आसानी से डीएसपी बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Q.2 = डीएसपी बनने के लिए न्यूनतम कितनी आयु चाहिए?
Ans = डीएसपी बनने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष की आवश्यकता होती है। अगर आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष है तो आप आसानी से डीएसपी बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Q.3 = क्या इंस्पेक्टर पद से भी डीएसपी बन जा सकता है?
Ans = जी हां अगर आप इंस्पेक्टर पद पर है तो प्रमोशन मिलने पर आप डीएसपी बन सकते हैं।
निष्कर्ष
DSP की महत्वपूर्ण जानकारी को जा नने के पश्चात आपको आज के विषय से संबंधित संपूर्ण सवालों के जवाब जरूर मिल गए होंगे। यदि आज के इस विषय को लेकर अभी आपका कोई प्रश्न है और यदि आप चाहते हैं कि आपको उसे प्रश्न का जवाब भी मिले तो ऐसी स्थिति में आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं वहीं इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिलती रहती है ऐसे में आप इस वेबसाइट को जरूर ध्यान में रखें।
0 टिप्पणियाँ