Translate

Tally Course in hindi : टैली कोर्स क्या है और कैसे करे


Tally ka full form - "Transactions  Allowed in a Linear Line Yard Tally"  Tally कोर्स करने के लिए हमारी ही तरह आप लोगों के भी फैमिली या दोस्तों में कोई ना कोई जरूर होगा, वैसे  Tally कोर्स करने से नौकरी की भी पक्की गारंटी मानी जाती है शायद यही सोच कर लोग टैली कोर्स करने के बारे में अक्सर Suggestion देते रहते हैं और आज के दौर में टैली कोर्स कर लेने से सचमुच नौकरी देने की पक्की गारंटी है और इस कोर्स को कंप्यूटर के इंटरेस्टेड छात्रों को कर ही लेनी चाहिए, 


क्योंकि Tally करने के बाद फुल टाइम या  पार्ट टाइम जॉब आसानी से लग जाती है तो हम लोग आज के इस शानदार पोस्ट में Tally Course in hindi  के बारे में ही पूरी जानकारी जानेंगे और आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें और इस शानदार शानदार जानकारी को जाने| 


 


Tally Course in hindi : टैली कोर्स क्या है और कैसे करे : Computer tally course in hindi



टैली कोर्स क्या है ? 


टैली कोर्स के बारे में जानने  से  पहले टैली  के फुल फॉर्म के बारे में जान लेना जरूरी है 

Tally का फुल फॉर्म "Transactions  Allowed in a Linear Line Yard" होता है | 


टैली को बनाने वाले भारत गोयनका और उनके पिता श्याम गोयंका ने मिलकर बनाया था इसको सन 1986 मैं बनाया गया


यह एक बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर का उपयोग छोटे से लेकर बड़े उद्योग जगत में होता है  टैली सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य विस्तृत अकाउंट गतिविधियों को व्यवस्थित करके संचालित करना होता है टैली का लेटेस्ट वर्जन टैली ERP 9 है



और टैली software को समझने के लिए इसके विभिन्न पहलुओं को भी समझना बहुत जरूरी है जैसे कि प्रॉफिट एंड लॉस एनालिसिस स्टॉक मेंटेनेंस, बुक्कीपिंग इत्यादि जैसे और भी बेसिक कॉन्सेप्ट को समझने के लिए आपको टैली कोर्स करना होगा. 


टैली कंप्यूटर कोर्स करना क्यों जरूरी है: 


जैसे कि हमने ऊपर में आप लोगों से बताया है की टैली कोर्स कर लेने के बाद किसी भी कंपनी या संस्थान में आपको फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब आसानी से मिल जाती है टैली कंप्यूटर कोर्स आमतौर पर 3 महीने से लेकर 6 महीने तक क्या होता है इन कोर्सों में टैली के बारे में पूरी गहराई से सिखाया जाता है| 


टैली कंप्यूटर कोर्स मे छात्रों को इन्वेंटरी मैनेजमेंट, जीएसटी, टीडीएस कैलकुलेशन के विवरण को संशोधित करने के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया और सिखाया जाता है जो छात्र एकाउंटिंग में अपना career बनाना चाहते हैं तो उन छात्रों के लिए टैली कोर्स करना और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में टैली सॉफ्टवेयर का यूज़ होता हैं


और इसका इस्तेमाल करना भी दूसरे सॉफ्टवेयरओं के मुकाबले आसान होता है या किसी भी बिजनेस खाते का त्रुटि मुक्त रिकॉर्ड रखने में मदद करता है लेकिन अगर आप टैली कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप किसी certificate /diploma प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस टैली कंप्यूटर कोर्स को पूरा करने में आपको 2 साल तक का समय लग सकता हैं


तब जाके आपको टैली कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा लेकिन दोस्तों टैली कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आज के महंगाई और बेरोजगारी के दौर में आपको नौकरी मिलने की  पक्की गारंटी मिल जाएगा


टैली कोर्स के मुख्य विषय 


जो लोग टैली कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए टैली कोर्स के मुख्य विषय के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि आगे उनको टैली कोर्स में इन्हीं सब के बारे में पढ़ाया जाएगा और वह लोग जॉब नौकरी करेंगे तब इन्हीं विषयों के अंतर्गत काम भी करना पड़ेगा तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप टैली कोर्स के मुख्य विषयों के बारे में बताने जा रहे हैं आप इसको ध्यान से पढ़िएगा 


1. बैलेंस शीट 


2. एकाउंटिंग फंडामेंटल 


3. गुड्स एंड सर्विस टैक्स 


4. Company formation 


5. बही खाता 


6. बैंक रिकॉन्सिलिएशन 


7. Printing आफ चेक 


8. Credit limit 


9. Principle of taxation 


10. कास्ट कैटेगरी और सेंटर 


11. टीडीएस एंड इट्स कैलकुलेशन 


12. अंडरस्टैंडिंग वेट एंड एक्साइज ड्यूटी 


13. Sales एंड परचेज ऑर्डर प्रोसेसिंग 


14. डेटा तुल्यांकन


15. स्टॉक एनालिसिस एंड ट्रांसफर 


16. कंट्रा जनरल एंड मैन्युफैक्चरिंग वाउचर 


आप लोगों को टैली कोर्स करने में इन सभी विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी 


टैली कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है ?


वैसे तो कोई भी टैली कोर्स को कर सकता है लेकिन टैली कोर्स को एडवांस लेवल तक करने के लिए कुछ निर्देश भी दिए गए हैं हम नीचे मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे टैली कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है 

  • 1. टैली कोर्स करने के लिए ( 10 + 2 ) यह इसके समकक्ष पढ़ाई पूरी कर ली हो टैली कोर्स करने के लिए Stream कोई मायने नहीं रखता हालांकि छात्र अगर कॉमर्स से हो तो नौकरी देने मे उसे अधिक महत्व दी जाती है 
  • 2.आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन पुरी करने के बाद भी कर सकते है 
  • 3.जो स्टूडेंट बिजनेस management, और अकाउंटिंग की जानकारी रखते है उनको भी अधिक प्राथमिकता दी जाति है 

तो आप लोगो ने अब यह भी जान लिया की टैली कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए आप आगे और भी बेहतरीन बाते टैली कोर्स क बारे मे जानने वाले है इस लिए इस पोस्ट मे आखिरी तक बने रहे और दुसरो से अधिक जानते रहे  

टैली के प्रकार :

टैली एक अकरदंटिंग सॉफ्टवेयर है, जो कि बिजनेस के क्षेत्र में बहुत आवश्यक होता है, जिसके निम्न प्रकार है- 1. टैली सर्वर 9 - यह बड़े और मध्यम बिजनेस के लिये बनाया जाता है|

2. टैली ईआरपी 9 - यह सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा यूज होता है और यह छोटे बिजनेस के लिये अच्छा होता है।

3. टैली डेवलपर - यह डेवलपर के लिये बनाया गया है जो सॉफ्टवेयर को एक्सटेंशंस एक्सेस करने देता है।

4. टैली प्राइम - यह यजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर है जो कि एक नये प्रकार का वर्जन है।

5. टैली ऑन क्लाउड- यह टैली सॉफ्टवेयर को कहीं से भी एक्सेस करने देता है। टैली कोर्स करने के फायदे-

जिस तरह से मेनुफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्वि हो रही है, जिसके कारण इसकी डिमांड तेजी के साथ बढ़ने की संभावना है,, इसलिये इसमें जॉब मिलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है।

यह बिजनेस मैनेजमेंट में बहुत लाभदायक होता है।

टैली की मदद से आप बिजनेस के बहुत सारे काम को आसान बना सकते हो, जिससे आपके समय की बचत होती है।

इसको करने से आपको फाइनेंसियल और एकाउंटिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है।


टैली कोर्स करने मे फीस कितनी लगती है ?


यह सवाल बहुत से छात्रों का है खास तौर पर वे छात्र जिनकी फाइनेंसियल कंडीशन बहुत अच्छी नही है लेकिन  हम आप को टैली कोर्स के फीस के बारे मे पुरा क्लियर जानकारी देंगे तो दोस्तों टैली कोर्स की फीस 8000/- रुपया से लेकर 12000/- रुपया तक होती है लेकिन यह सभी संस्थानों मे अलग अलग हो सकता है 


भारत के सर्वोत्तम टैली संस्थान 


हम आप को भारत के कुछ सर्वोत्तम टैली संस्थानों के  बारे मे भी बता रहे है अगर आप उसी जगह से है तो आप अपना दाखिला इसमे ले सकते है 

  • 1.संत टेरेसा कॉलेज , केरल 
  • 2.मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नेई 
  • 3.भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइन्स, भोपाल
  • 4. वुमन क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई 
  • 5. संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती
  • 6. वाईएमसीए इंस्टीट्यूट आफ ऑफिस मैनेजमेंट नई दिल्ली 
  • 7. इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर अकाउंटेंट्है 

यह थे भारत के कुछ सर्वोत्तम टैली कॉलेज आप इन कॉलेज से अपने टैली कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि बताया गए इन सभी कालेजों को पूरे देश में टैली कोर्स का टॉप कॉलेज माना जाता है 


बेसिक टैली कोर्स 


टैली सीखना कोई बहुत कठिन काम नहीं है टैली कोर्स को फाइनेंस मैनेजमेंट और बिजनेस के क्षेत्रों में पेशेवरों द्वारा पार्ट टाइम रूप से लिया जाता है बहुत से नए छात्र किसी संस्थान से टैली कोर्स करने की इच्छुक होते हैं और कुछ छात्र ऑनलाइन वीडियो  के माध्यम से भी टैली कोर्स को सीखते हैं वैसे तो बेसिक टैली कोर्स संस्थान में 3 महीने से लेकर 6 महीने के भीतर सिखा दिया जाता है और ऑनलाइन कोर्स में भी आपको लगभग 3 महीने में भी वीडियो के माध्यम से सिखा दिया जाता है 


ऑनलाइन टैली कोर्स 


आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और आज के समय में बहुत से छात्र ऑनलाइन कोर्स करके वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से घर बैठे पैसे भी कमा रहे हैं और बहुत से संस्थान भी ऑनलाइन टैली कोर्स सर्टिफिकेट के साथ ऑफर करते हैं और अभी टैली सॉफ्टवेयर का नया अपडेट वर्जन Tally ERP 9 है और हमने आपको नीचे कुछ ऑनलाइन संस्थानों के बारे में  बताएंगे जो आपको घर बैठे टैली कोर्स करवा के आपको सर्टिफिकेट भी देंगे 


1. Udemy :- इस के बारे में आप लोगों ने कहीं ना कहीं विज्ञापन में जरूर देखा होगा यह online प्लेटफार्म बहुत से कोर्सों को करवाता है और इसकी फीस भी ₹500 से कम है और यहां से अगर आप टैली कोर्स पूरा करते हैं तो आपको कोर्स कंप्लीट करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और आप इस प्लेटफार्म से टैली से संबंधित और भी कोर्स कर सकते हैं. 


2. Skillshare : - अगर आप बिल्कुल नए हैं तो स्किलशेयर से टैली कोर्स कर सकते हैं। क्योंकि स्किल शेयर नए छात्रों  के लिए बहुत से टैली की प्रोग्राम पेश करता है और अगर आपके यहां से अपने course को पूरा करते हैं तो आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 


टैली कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी में कितना सैलरी मिलता है 


यह सवाल बहुत सारे टैली कोर्स करने वाले लोगों का होता है कि टैली कोर्स को पूरा करने के बाद कितने सैलरी मिलेगी तो दोस्तों टैली जॉब में भी बहुत से सेक्शन होते हैं और हर सेक्सन में काम करने का सैलरी भी अलग-अलग मिलता है लेकिन शुरुआत में आपको ₹10000 से लेकर ₹25000 के बीच में मिलेगा और वही पूरा एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आपको ₹25000 से लेकर 45000 रुपए के बीच में मिल जाएगा ।


Conclusion 


आप लोगों ने इस पोस्ट में Tally Course के बारे मे पुरी विस्तृत जानकारी हमने आप को बताया है और हमने इस पोस्ट मे आप को टैली के प्रसिद्ध कॉलेज और ऑनलाइन कोर्स के बारे मे भी बताया है और हमे टैली कोर्स करने के बाद कितनी  सैलेरी मिलेगी आप लोगो ने यह भी जाना है  और उम्मीद है की यह जानकारी भरा पोस्ट पढ़ के आप को बहुत अच्छा लगा होगा ।


आप लोगो इस पोस्ट को www.geomorallife.com पर पढ़ रहे है हम डेली और भी इसी तरह के कोर्स के बारे मे जानकारी देते रहते है हमने आपके लिए और भी पोस्ट लिखा हुआ है इस लिए आप लोग उन् पोस्टो को भी पढ़े और पोस्ट पुरा पढ़ने क लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।


FAQs :


Q. टैली कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?


वैसे तो इस कोर्स को करने में लगने वाला पैसा संस्थान पर निर्भर करता है, लेकिन औसत के आधार पर बेसिक टैली के लिये 10 हजार से लेकर 30 हजार लगते है, जबकि एडवांस टैली के लिये 20 हजार से लेकर 60 हजार रूपये का खर्चा आ सकता है।


Q. टैली कोर्स कितने महिने का होता है?

टैली कोर्स 1 से 3 महीने का होता है, लेकिन यह संस्थान पर भी निर्भर करता है, क्योंकि कुछ संस्थान इस कोर्स को 1 महीने के अंदर भी करा देते हैं तो कुछ 3 महिने का समय भी लगाते हैं।


Q. टैली करने से कौन सी जॉब मिलती है?


टैली का कोर्स करने से लेखाकार की जॉब आसानी से मिल जाती है, क्योंकि व्यापार और बिजनेस में इसकी आवश्यकता होती है।


Q. क्या मैं ऑनलाइन टैली सीख सकता हूं?


जी हां आज तकनीक के युग में आप कुछ भी सीख सकते हो इसलिये आप टैली भी ऑनलाइन सीख सकते हो क्योंकि बहुत से ऐसे संस्थान हैं, जो ऑनलाइन टैली कराते है।


Q. टैली को हिन्दी में क्या कहते है?


टैली लैटिन भाषा में :छड़ीः से निकला है, क्योंकि इस वक्त लोग छड़ी पर हिसाब रखते थे। इसलिये इसका संबंध गिनती से है। वैसे इसका हिन्दी में अर्थ होता है आंकड़ों का एक दूसरे साथ मिलान करना।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ