Translate

2025 में शुरु सरसों तेल का बिजनेस | Mustard oil mill business in hindi


सरसों के तेल का बिजनेस


सरसों के तेल का इस्तेमाल सभी घरों में खाना बनाने से लेकर बच्चों की मालिश करने के भी काम आता है, सरसों के तेल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है अभी के समय में सरसों के तेल का बिजनेस करना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है सरसों के तेल के बिजनेस को आप कम लागत मे घर से ही शुरू कर सकते हैं।


 

सरसों तेल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।


  • कच्चे माल के रूप में सरसों

  • सरसों तेल निकालने की मशीन 

  • मशीन को चलाने के लिए मोटर

  • पैक करने की सामग्री

  • बिजनेस के लिए उचित जगह

  • बिजनेस करने के लिए लाइसेंस

सरसों का तेल बनाने की सामग्री 

सरसों का तेल बनाने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में सरसों की ही आवश्यकता होती है जिसे आप किसी भी होलसेल मार्केट, मंडी या फिर सीधे किसी किसान से भी खरीद सकते हैं जिससे यह आपको कम दाम पर मिल जाती है बाजार में दो तरह की सरसों पाई जाती है एक पीली तथा काली ज्यादातर लोग काली सरसों का उपयोग तेल निकलन के लिए करते हैं क्योंकि इस किस्म की सरसों की पैदावार अधिक होती है।


सरसों से तेल निकालने की मशीन

सरसों का तेल निकालने के लिए आपको इसकी मशीन की आवश्यकता होगी बाजार में सरसों से तेल निकालने वाली मशीन की कीमत 20,000 से लेकर 25 लाख तक है इन मशीनों में से कुछ मशीनों में मोटर की आवश्यकता नहीं होती है इसमें पहले से ही मोटर लगी होती है तथा कुछ ऐसी मशीनें होती है जिसके लिए आपको अलग से मोटर्स लेने की आवश्यकता होती है आप अपनी सुविधा के अनुसार इन मशीनों को इंडियामार्ट की वेबसाइट तथा अपने शहर के किसी मशीन मैन्युफैक्चरर्स तथा उसके डिस्ट्रीब्यूटर सप्लायर से खरीद सकते हैं।

सरसों से तेल निकालने की विधि

सरसों से तेल निकालने के लिए आप सबसे पहले सरसों को अच्छी तरह से सुखा लें और फिर उस सरसो को मशीन के ऊपरी छोर में डाल दें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी की छींटे डालकर उसे अच्छी तरह से मिला ले ऐसा करने से सरसों कि अच्छे से पिसाई होगी और उसमें से अधिक मात्रा में तेल निकलेगा अब तेल को फिल्टर मशीन की सहायता से अच्छी तरह से छान ले।


सरसों का तेल पैक करने की सामग्री

अब तैयार किए गए तेल को पैक करने के लिए आपको पैकेजिंग सामग्री की आवश्यकता होगी जिसमें प्लास्टिक बोतल कैन तथा कंटेनर शामिल है जिसे आप किसी भी होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं इसके साथ ही आप अपने ब्रांड के नाम से लेबल बनवा सकते हैं जिससे आप अपने तेल की बोतलों पर लगाकर उसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं।


सरसों का तेल पैक करने की मशीन

सरसों के तेल से बोतल को भरने के बाद उस बोतल को बंद करने के लिए आपको एक सीलिंग मशीन की आवश्यकता होगी जिसके कीमत 25,000 से लेकर 5 लाख से ऊपर तक होती हैं साथ ही अगर आप लो बजट में इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप मार्केट से उन बोतलों को खरीद सकते हैं जिसके लिए कोई मशीन की आवश्यकता नहीं होती ऐसी बोतले एक बार बंद करने के बाद ऑटोमेटिक सील हो जाती है।


सरसों तेल के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होती है साथ ही अगर आप सरसों के तेल के बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आपको इस बिजनेस के लिए FSSAI License, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, GST Number तथा अगर आप इस बिजनेस को सोसाइटी में कर रहे हैं तो N.O.C , शहर में कर रहे हैं तो Shop License और गांव में कर रहे हैं तो पंचायत N.O.C की आवश्यकता होगी।


सरसों तेल मिल बिजनेस को शुरू करने की लागत

सरसों तेल मिल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 लाख की आवश्यकता होगी जिसमें आप रो मटेरियल, मशीन, पैकेजिंग मैटेरियल तथा अन्य जरूरी सामग्री को खरीद पाएंगे तथा इसका पूरा सेटअप लगवा पाएंगे।


सरसों तेल के बिजनेस से कितना मुनाफा होता है

सरसों तेल के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा यह स्थिर नहीं है क्योंकि मंडी में सरसों के भाव दिन पर दिन घटते बढ़ते रहते हैं हम आपको एक अनुमान बता देंगे कि आपको 1 लीटर तेल से कितना मुनाफा होगा आप जब 3 से 3.5 किलो काली सरसों को मशीन मे पीसते हैं तो उसमें से 1 लीटर तेल निकलता है जो एकदम शुद्ध है जिसकी कीमत मार्केट में अभी 190-220 रुपये लीटर है और आपको 3 से 3.5 किलो सरसों को खरीदने में 160 से 220 रुपये लगेंगे आपकी कुल लागत 160 से 220 रुपये तक होगी और सरसों की पिसाई के बाद जो 1 लीटर तेल और 2 किलो खल निकलेगा इन दोनों की कीमत 250 से 280 रुपये तक होगी सभी खर्चे को अलग करने पर आपका मुनाफा 30 से 50 रुपये का होगा।


सरसों तेल मिल बिजनेस के लिए लोन

सरसों तेल मिल बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आप किसी लोन के तलाश में है तो आप PMEGP योजना के तहत 10 से 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं इस योजना के तहत आपको अपने बिजनेस के लिए 30% खुद पैसा लगाना होता है तथा 70% पैसा आपको सरकार की तरफ से लोन के रूप में मिलता है।


Conclusion

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि कैसे आप सरसों के तेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है तथा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत आती है तथा इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


FAQ: Q1. सरसों के तेल का बिजनेस कैसे करें

Ans. सरसों के तेल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक जगह की आवश्यकता होगी जिसमें आप सभी सामग्री को रख सकें जैसे मशीन, कच्चा माल तथा पैकेजिंग सामग्री साथ ही आपको कुछ जरूरी लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।

Q2. सरसों से तेल निकालने की मशीन की कीमत

Ans. सरसों से तेल निकालने वाली मशीन की कीमत उनके आकार तथा उत्पादन क्षमता पर निर्भर करता है मार्केट में इनकी कीमत Rs.20,000 से लेकर 25 लाख तक की होती है।

Q3. सरसों के प्रकार

Ans. सरसों दो प्रकार की होती है काली तथा पीली।

Q4. कौनसी सरसों से अधिक तेल निकलता है

Ans. पीली सरसों से अधिक तेल निकलता है परंतु इसकी पैदा।वार अधिक नहीं होती है जिसकी वजह से यह अधिक महंगी होती है।

Q5. सरसों तेल की कीमत

Ans. सरसों तेल की कीमत आज के बाजार में ₹175 लीटर से लेकर ₹200 लीटर तक है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ