Translate

डाटा खत्म? Airtel से फ्री में पाएं डाटा लोन, ये रहे आसान तरीके!


Airtel Data Loan Kaise Le

एयरटेल की सिम में डाटा खत्म होते ही अनेक व्यक्ति रिचार्ज कर लेते हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसी समस्या के कारण कुछ लोग रिचार्ज नहीं कर पाते हैं ऐसे में उनकी जानकारी के लिए बता दे कि वह डाटा लोन को लेकर फिर से नेट को चला सकते हैं हालांकि इसके लिए उन्हें Airtel Me Data Loan Kaise Le से जुड़ी पूरी जानकारी मालूम होनी चाहिए। और इस जानकारी के मालूम रहने पर ही डाटा लोन के लिए आवेदन करके डाटा लोन को लिया जा सकेगा। 

एयरटेल में डाटा लोन लेने के लिए अलग-अलग तरीके मौजूद है जिनमें से कुछ तरीके से हम इस लेख में बताएंगे इसे आप कभी भी आवश्यकता पड़ने पर तुरंत डाटा लोन को ले सकेंगे और नेट को चला सकेंगे। एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डाटा लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है और इसी वजह से आसानी से डाटा लोन लिया जा सकता है लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से अनेक व्यक्ति डाटा लोन नहीं ले पाते हैं। तो चलिए आज हम डाटा लोन लेने से संबंधित जानकारी को जानते हैं। 

Airtel Data Loan क्या होता है? 

Airtel Data Loan एक ऐसा लोन होता है जिसे कि हम इमरजेंसी में ले सकते हैं। एयरटेल डाटा लोन लेने की वजह से मोबाइल में फिर से नेट चल जाता है। वही डाटा लोन लेने के बाद में अगले रिचार्ज में वह डाटा कट कर लिया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर अनेक व्यक्ति इसी प्रकार डाटा लोन को लेते हैं और बाद में रिचार्ज करके उस डाटा लोन को क्लियर कर देते हैं। इमरजेंसी के समय में डाटा लोन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। 

लेकिन ध्यान रहे एयरटेल डाटा लोन केवल और केवल एयरटेल की सिम के लिए ही लिया जा सकता है। यदि आपकी आज की एमबी खत्म हो चुकी है और अभी भी आप इंटरनेट को चलाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको डाटा लोन के लिए अप्लाई करना होगा और तुरंत ही डाटा लोन मिल जाने के बाद फिर से आपके मोबाइल में MB आ जाएगी और नेट चलने लगेगा। 

Airtel Data Loan कौन कौन ले सकते है 

  • Airtel Data Loan एयरटेल सिम को उपयोग में लेने वाले व्यक्ति ले सकते हैं। 
  • पहले अगर कभी डाटा लोन लिया हुआ है तो वह डाटा लोन समय पर जरूर जमा किया हुआ होना चाहिए। 
  • जिस सिम पर डाटा लोन चाहिए उस पर रिचार्ज जरूर होना चाहिए। 
  • अगर आप एयरटेल थैंक्स ऐप से डाटा लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए। 
  • केवल प्रीपेड उपयोगकर्ता ही डाटा लोन के लिए आवेदन करके इस लोन को ले सकते हैं। 

Airtel Data Loan लेने के फ़ायदे 

  • Airtel Data Loan तुरंत लिया जा सकता है। 
  • 1GB तक का डाटा लोन लेकर इमरजेंसी के समय में नेट को उपयोग में लिया जा सकता है। 
  • जैसे ही डाटा लोन लिया जाता है उसके बाद में तुरंत नेट चल जाता है। 
  • डाटा लोन को लेकर आप जब अगला रिचार्ज करेंगे उस समय डाटा लोन को कट कर लिया जाएगा। वही आप स्वयं से भी पहले जल्दी डाटा लोन को कट करवा सकते हैं। 
  • यदि आप समय पर डाटा लोन को जमा करते हैं तो इससे आपको भविष्य में आसानी से तुरंत 1GB तक का डाटा लोन मिल जाएगा। 

Airtel Data Loan Kaise Le 

अभी के समय में कंपनी ने एयरटेल सिम को उपयोग में लेने वाले सभी ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरीकों को जारी किए हुए है जिसमें पहला तरीका Airtel Thanks App का है और दूसरा तरीका USSD Code का है ऐसे में आप किसी भी तरीके से Data Loan को ले सकते है। इन दोनों तारीख को से लोन लेने की जानकारी आपको आगे बताई जाएगी जिससे कि आप किसी भी तरीके को अपनाकर डाटा लोन को ले सकेंगे।

Airtel Thanks App Se Data Loan लेने का तरीका 

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके Airtel Thanks App को सर्च करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें। 
  • अब Login की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाएगा तो मोबाइल नंबर को दर्ज करके Login की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब Data Loan को लेकर ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन को ढूंढकर इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • इतना करने के बाद Data Loan का चयन करके लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। 
  • अब सबमिट से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर आपको डाटा लोन दे दिया जाएगा इससे तुरंत आपका नेट चल जाएगा। 

Airtel Me USSD Code से Data Loan कैसे ले 

  • USSD Code से डाटा लोन लेने की प्रक्रिया में सबसे पहले डायल पैड ओपन करें और *567*3# को डायल करें। 
  • अब स्क्रीन पर मैसेज आएगा जिसमें आपको Data का चयन करने के लिए कहा जाएगा तो आपको जितना भी डाटा चाहिए जैसे की 1GB तो 1GB का चयन कर लेना है। 
  • अब आपको कंफर्म करना होगा जैसे ही आप कंफर्म करेंगे 1GB डाटा आपकी सिम पर एक्टिव हो जाएगा। 
  • अब आप आसानी से पहले की तरह डाटा चला सकेंगे। 

FAQ 


Q.1. क्या मुझे एयरटेल में 1GB तक का डाटा लोन मिल सकता है? 

Ans. जी हां आपको एयरटेल में 1GB तक का डाटा लोन मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में कोई रिचार्ज प्लान जरूर होना चाहिए। 

Q.2 एयरटेल में डाटा लोन कौनसा ऐप देता है? 

Ans. एयरटेल कंपनी के द्वारा ही जारी किया जाने वाला एयरटेल थैंक्स ऐप एयरटेल डाटा लोन देता है। 

Q.3  एयरटेल सिम में डाटा लोन लेने के लिए नंबर कौनसे है? 

Ans. एयरटेल की सिम में डाटा लोन लेने के लिए USSD Code कोड नंबर *567*3# है। 

Q.4  एयरटेल सिम में डाटा लोन नहीं मिलने पर क्या करें? 

Ans. अगर आपको एयरटेल सिम में डाटा लोन नहीं मिल रहा है तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप और USSD Code दोनों पर डाटा लोन लेने के लिए ट्राई करें आपको कहीं ना कहीं से जरूर डाटा लोन मिल जाएगा। 

निष्कर्ष 

डाटा लोन लेने की पूरी प्रक्रिया अब आप जान चुके हैं और जानकारी आज आपको बिल्कुल ही आसान शब्दों में बताई गई है अब जब भी आपको आवश्यकता पड़ेगी आप जरूर जरूरत के अनुसार तुरंत एयरटेल डाटा लोन को ले सकेंगे। यदि एयरटेल डाटा लोन से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप अपना सवाल हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछे। वही Airtel Me Data Loan Kaise Le के इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ