Translate

संकट के समय सलाह किससे लें?

वे व्यक्ति बहुत खुशनसीब होते हैं जिनके पास संकट/दुविधा के समय सही सलाह देने वाले व्यक्ति हो, ये सलाह देने लायक हो।

अक्सर देखा जाता है कि किसी संकट पर सलाह देने वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है इस सलाह में से ज्यादातर सलाह ऐसी होती है जिनसे आपका किसी भी चीज को लेकर जो थोड़ा बहुत विश्वास होता है वह भी खत्म हो जाता है।

इसलिये हमें संकट के समय सलाह देने के लिये ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो आपके Mindset समझकर अपने अनुभवों के आधार पर को सलाह दे सके।

Whom to consult in times of crises?


सलाह देने के लिये best Categories में निम्न आते हैं-

Friends- ज्यादातर दोस्त भी इसी दोर से गुजर रहे होते है हां कुछ friends सही सलाह देने लायक हो सकते हैं।

Parents- Parents की सोच बच्चों की तुलना में पुरानी होती है, जिससे वे नई पीढ़ी वाले बच्चों को सलाह देने में सरलता महसूस नहीं करते। हां कुछ Parents ऐसे होते हैं जो नई पीढ़ी की भी सोच रखते हैं।

Teacher- Teacher से सलाह ली जा सकती है।

मनोवैज्ञानिक(Psychologist)- मनोवैज्ञानिक समझ जाता है कि यह व्यक्ति किस Conditions में इसे कैसे बाहर निकाला जा सकता है इसलिये हमें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, क्योंकि जब शरीर बीमार होता है तो मन क्यों नहीं, मन भी बीमार हो सकता है।

J.S.Mill के अनुसार एक अच्छी सलाह वहीं दे सकता है जिसने जीवन के प्रत्येक स्थिति को जिया हो क्योंकि वहीं बता सकता है कि किस Condition में कैसी-कैसे स्थिति बन सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ