हम अक्सर सुनते हैं कि DM को सरकार ने सस्पेंड कर दिया या डिस्मिस कर दिया, तो आज हम जानेंगे कि Suspend, Dismiss में अंतर क्या होता है:
Suspend क्या है : सस्पेंड को ही हिंदी में निलंबित कहा जात है इसलिए दोनों एक ही शब्द है ।
निलंबित करने का अधिकार अपने से ऊंचे व्यक्ति के पास होता है, जब किसी को निलंबित किया जाता है तो उसे आधी सैलरी मिलती है, महंगाई भत्ता भी मिलता है ।
निलंबित होने पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच होती है, यदि जांच में वह निर्दोष पाया जाता है तो नौकरी वापस मिल जाती है और जांच में दोषी पाया गया तो बर्खास्त भी किया जा सकता है
यानी किसी कर्मचारी को सस्पेंड किया जाता है तो उसे नौकरी फिर से प्राप्त हो सकती है यह उसकी जांच पर निर्भर करता है।
जैसे- जब कोई व्यक्ति किसी सरकारी ऑफिस में है, और वहां देखा जाता है कि बहुत सारे काम में लापरवाही देखी जा रही है या भ्रष्टाचार पाया जाता है या अनियमितता पायी जाती है तो उसे ऐसे में निलंबित किया जा सकता है, तो ऐसे में उसे तब तक निलंबित किया जाता है, जब तक उस पर लगे आरोपों की जांच नहीं हो जाती है, इस निलंबित प्रक्रिया में उसको आधा वेतन मिलता है।
यदि उसकी जांच में पाया जाता है कि उस पर लगाये गये आरोप गलत हैं, तो उसका निलंबित रदद किया जाता है, और उस पर लगाये गये आरोप सही पाये जाते हैं तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही होती है।
Dismiss(बर्खास्त) क्या है : Dismiss को हिंदी में बर्खास्त या सेवा समाप्ति कहते हैं इसलिए Dismiss और बर्खास्त एक ही बात है|
बर्खास्त का अधिकार विभाग के सर्वोच्च अधिकारी के पास होता है।
बर्खास्त होने पर कर्मचारी को उसकी सैलरी से हमेशा के लिए निकाल दिया जाता है और जब उस कर्मचारी को बर्खास्त किया जाता है,
तो वह भविष्य में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है और साथ ही उसे चुनाव लड़ने की भी अनुमति नहीं होती है।
क्या बर्खास्त हुए कर्मचारी को सैलरी मिलती है :- बर्खास्त हुए व्यक्ति को सैलरी व भत्ते भी नहीं मिलते हैं ।
बर्खास्त करने से पहले उस व्यक्ति को सस्पेंड किया जाता है सस्पेंड की जांच में दोषी पाए जाने पर फिर उसे बर्खास्त किया जाता है।
लाइन हाजिर क्या होती है :- हम अक्सर न्यूज़ व टीवी पर देखते- सुनते हैं कि उस दरोगा, उस SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है तो हम आज बात करते हैं कि लाइन हाजिर क्या है?-
लाइन हाजिर पुलिस विभाग में सुनने को मिलता है वैसे लाइन हाजिर किसी एक्ट के द्वारा सजा नहीं है लेकिन लाइन हाजिर को सजा के रूप में देखा गया है |
इसका इस्तेमाल इस तरह होता है जैसे - दो पुलिस वाले हैं उन पर सजा का आरोप लग गया है या उन्होंने लापरवाही कर दी है तो कई बार लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाता है ।
लाइन हाजिर होने पर नौकरी पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है लाइन हाजिर का मतलब है एक जिम्मेदारी से हटाकर दूसरी जिम्मेदारी देना।
Q. बर्खास्त का मतलब क्या होता है
Q. सस्पेंड होने पर क्या होता है |
Q. सस्पेंड होने पर कितना वेतन मिलता है ?
निलंबित होने पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच होती है, यदि जांच में वह निर्दोष पाया जाता है तो नौकरी वापस मिल जाती है और जांच में दोषी पाया गया तो बर्खास्त भी किया जा सकता है|
0 टिप्पणियाँ