इंस्टाग्राम आज सबसे पोपुलर और सबसे ज्यादा यूज़ किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है जो ब्रांड बढ़ाने के लिए इसे शुरू करने के लिए एक बेहतरीन जगह बनाता है।
एक अरब से ज्यादा User's के साथ इंस्टाग्राम बिज़नेस को दर्शकों तक पहुंचने और ऐसे कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है जिसे हर ग्राहक देख सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका
तो आप सोच रहे होंगे कि इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए जाएं और अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इसका लाभ कैसे उठाया जाए।
लोग इंस्टाग्राम का यूज़ न केवल अपने जीवन और एक्सपीरियंस को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में कर रहे हैं बल्कि इसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम से कमाई करने के कई तरीके हैं, जैसे Sponsored Post , एफिलिएट मार्केटिंग, सीधे आपकी प्रोफ़ाइल या वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचना, और Partnership का लाभ उठाना।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके:-
1. Sponsored Post
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए लोग जिन सबसे पोपुलर तरीकों का यूज़ करते हैं उनमें से एक है ब्रांड प्रमोशन करना या अलग-अलग ब्रांडों के साथ Partnership करना है । जहां कुछ Content Creator को अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेकों ब्रांडों से संपर्क करना पड़ता है,
वहीं कुछ लोगों को अनेकों ब्रांडों के पास जाना पड़ता है और Partnership के option तलाशने पड़ते हैं। यह काफी हद तक किसी व्यक्ति के फॉलोअर्स की संख्या पर depend करता है।
कोई भी व्यक्ति कई तरीकों से ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करके पैसा कमा सकता है। कोई ब्रांड अपने Products या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए पेमेंट कर सकता है।
ऑथेंटिक बनाए रखने और अपने फोलोवर का विश्वास जीतने के लिए केवल उन्हीं ब्रांडों को सपोर्ट करना बेहतर है। उन ब्रांडों को डिस्पलेड करना भी इम्पोरटैंट है जिनके परोडक्ट या सेवाएँ आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट के जैसे हैं।
2. Instagram Reels Bonus से पैसे कमाए :-
अब इंस्ट्राग्राम पर रील्स बोनस से पैसा कमाया जा सकता है इसके लिये आपके पास इंस्ट्राग्राम पर 5 हजार फॉलावर्स होने चाहिए, साथ आपका जो अकाउंट है वह बिजनेस अकाउंट होना चाहिए, और पब्लिक अकाउंट होना चाहिए।
यदि आपके अकाउंट पर Invalid Activities हो रही है, या Fake Followers है, तो आपके अकाउंट पर रील्स बोनस नहीं मिलने वाला है। यदि आप अपने आपके अकाउंट पर रोज रील्स डालते हो तो आपको रील्स बोनस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
3. किसी Affiliate Programme से जुड़ें
कई ब्रांड और कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए एफिलिएट परोग्राम्स चलाते हैं। यदि आप ऐसे किसी परोग्राम में शामिल होते हैं तो यदि कोई आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को किसी स्पेसिफिक लिंक या कूपन कोड का यूज़ करके खरीदता है तो आप कमीशन मिलता है। उदाहरण के लिए अमैज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि एफिलिएट परोग्राम्स पेश करते हैं।
4. Product Review
यदि आप पैसा नहीं कमा रहे हैं तो आप प्रोडक्ट का Review करके उन्हें मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते हैं। ब्रांड अपने परोडक्ट को लोगों के पास भेजते हैं ताकि सोशल मीडिया पर उसका Review हो सके।
यदि प्रोडक्ट आपकी एक्सपेक्टेशनस पर खरा नहीं उतरता या अपने वादे पर खरा नहीं उतरता तो आप कोई भी रिवयु पोस्ट नहीं कर सकते। यदि आप सच्चे बने रहना चाहते हैं और अपने फोल्लोवेर्स को अपने प्रति Royal रखना चाहते हैं तो ऑथेंटिक होना इमपोरटैंट है।
5. अपने Product या सेवाएँ बेचें
यदि आपके पास पहले से ही कोई बिज़नेस है या आप इसे शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
आप एक ई कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को डिसप्लेड कर सकते हैं। आप सीधे इंस्टाग्राम से भी बिजनेस कर सकते हैं दूसरे शब्दों में आप इंस्टाग्राम पर दुकान बना सकते हैं।
आप अपने प्रोडक्ट का Description अपलोड कर सकते हैं और लोगों से कह सकते हैं कि यदि वे उन्हें खरीदना चाहते हैं तो वे आपके बैंक अकाउंट में पेमैंट करें। फिर उसे उनके पते पर भेज दें। आप पैसे के बदले मास्टरक्लास (Masterclass) या ट्यूटोरियल (Tutorial) जैसी सेवाएं भी बेच सकते है।
6. अपने बिज़नेस को बढ़ावा दें
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से नौजवान पीढ़ी करती है। यह आपके बिज़नेस को बढ़ावा देने और अपने दर्शकों के साथ जुड़ने का एक शानदार तरीका है। इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस की publicity करने से लोगों को आपकी कंपनी के Product और सेवाओं के बारे में पता करने में मदद मिलती है।
आप इंस्टाग्राम पर एक बिजनेस अकाउंट बनाकर हाई क्वालिटी वाली इमेज अपलोड करके, हैशटैग का यूज़ करके, अपने अकाउंट को फेसबुक या ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से लिंक करके और कमैंटस या लाइकिंग पोस्ट के माध्यम से फोलोवर के साथ बातचीत करके अपने बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हैं।
7. अपनी सामग्री का मुद्रीकरण करें
प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट यूज़र इन स्ट्रीम वीडियो एडस (Ads) के माध्यम से अपने कंटेंट से कमाई कर सकते हैं। कुछ कामो के बेस पर आपको इंस्टाग्राम द्वारा सीधे आपके बैंक अकॉउंट में पेमेंट में भुगतान किया जाएगा।
कमाई करने के लिए आपके पास कम से कम दो मिनट का खुद का वीडियो होने चाहिए। यदि आप संगीत का यूज़ करते हैं तो उस पर भी आपका अधिकार होना चाहिए।
8 .बिज़नेस अकॉउंट पर Switch करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका पर्सनल अकॉउंट से बिज़नेस अकॉउंट पर स्विच करना है। यह आपको आपके फ़ॉलोअर्स के बारे में जानकारी देता है ओर आपको यह देखाता है कि आपके पोस्ट कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका मतलब ये भी है की आप आपने अकॉउंट में ‘कांटेक्ट लिंक’ डाल सकते है l
9. Shopping Page -
आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत Reselling अकाउंट है जो प्रोडेक्ट को प्रमोट करते है, ये अपने प्रोडेक्ट या दूसरे के प्रोडेक्ट का अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है और ग्राहकों को Redirect कराते है जिससे ग्राहक उस प्रोडेक्ट पर पहूंचता है और खरीदता है।
यदि प्रोडेक्ट आपका खुद का है तो आप ग्राहक को प्रदान करते है और यदि Wholesaler का है, Reselling अकाउंट वाला व्यक्ति हॉलसेलर को ग्राहक का नंबर दे देता है, फिर हॉलसेलर द्वारा ग्राहक को प्रोडेक्ट प्रदान किया जाता है इसे रिसेलिंग बिजनेस कहते हैं।
10. Printing बिजनेस-
इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे पेज मिल जायेंगे जो प्रिंट का काम करते हैं या हॉलसेलर से जुड़े होते है। जैसे किसी को टी शर्ट पर प्रिंट कराना हो या अपने बिजनेस के नाम का प्रिंट करवा सकते हो, या अन्य चीज का प्रिंट करवा सकते हो। इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है फोटो प्रिंटिंग का।
11. Gift Hampers
यह बहुत सारी चॉकलेट या खाने की चीजों का कलेक्शन फॉर्म होता है और इसे इस तरह से डेकोरेट किया जाता है जो देखने में सुन्दर लगता है, इसमें काफी मुनाफा होता है और इस बिजनेस को बहुत सी औरतें कर रही है और अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है।
12. Meme Page बनाना-
वैसे इस पेज को बनाने में टाइम तो लगता है, लेकिन इसको बनाने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, क्योंकि मीम पेज बनाने वाले को एक पोस्ट करने का अच्छा खासा पैसा मिलता है।
13. Social Media Management-
आज बहुत सी ऐसी कंपनियां मार्केट में आ गयी है जिनको Influencer की जरूरत होती है, अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिये।
लोग सही फ्रीलांसर, सही एजेंसी नहीं खोज पाते इसलिये उनके अकाउंट को हैंडल करने के लिये लोगों की जरूरत होती है। तो आप उनके अकाउंट को हैंडल कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
14. Instagram Marketing
यह सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसा ही क्योंकि जो व्यक्ति आपसे अपना अकाउंट मैनेज करा रहा है, उसी तरह वह लोगों से अपने Ad लगाने, उनको Publish करने, या वीडियो भी बनवा सकता है। तथा जब प्रोडेक्ट का प्रोमोशन करते है तो इससे उस प्रोडेक्ट या सर्विस की डिमांड बढ़ती है तो सोशल मीडिया मैनेजमेंट के साथ इंस्टाग्राम मार्केटिंग कर सकते हो।
15. खुद का ब्रांड प्रमोट करना-
क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो खुद के ब्रांड को प्रमोट करते है, खुद की रील्स बनाते है और दूसरे के साथ समझौता करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम के ब्रांड जहाँ से पैसे कमा सकते हो : -
- Intellifluence,
- Boostinsider,
- Socialbook,
- Collabor8,
- ExpertiVoice,
- Octoly,
- IZEA,
- TribeFluence,
- Ainfluencer
इन ब्रांड पर जाकर आप ब्रांड या प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हो और काफी पैसे कमा सकते हो |
इंस्टाग्राम पर निम्न एप्लीकेशन द्वारा पैसे कमा सकते हो-
Kofluence - इस वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को लिंक करना है, और उसके बाद आपको कई ब्रांड मिले जायेंगे जिस पर क्लिक करके, उसके अनुसार दी गयी गाइटलाइन से आप पैसे कमा सकते हो।
Wobb- इस वेबसाइट पर जाकर आप कई ब्रांड के द्वारा पैसे कमा सकते हो।
Gro- इसमें आपको चैलेंज मिलते है, इस चैलेंज से आप इस वेबसाइट पर पैसे कमा सकते हो, इस वेबसाइट के अनुसार आपके पास कम से कम 100 फॉलवर्स होने चाहिए और 30 पोस्ट डली होनी चाहिए इंस्टाग्राम पर।
The Good Creator Company - कम्पनी इस वेबसाइट पर काफी ज्यादा मौके मिलते है, जिससे आप पैसे कमा सकते हो।
OPA- इस एप से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं- :
क्योंकि कुछ लोग होते हैं जिनके पास बहुत कम Followers होते है और वे फिर भी पैसे कमाते है और कुछ लोग होते है जिनके ज्यादा Followers होते है, लेकिन वे फिर भी पैसे नहीं कमा पाते हैं, क्योंकि उनको पता ही नहीं होता है पैसे कैसे कमाये जाते हैं।
क्योंकि इंस्टाग्राम पर कई तरीके है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हो, जैसे रील्स बोनस, और भी बहुत से तरीके हैं वैसे हमने कुछ तरीके उपर बताये हुए, उनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हो।
इसलिये कम Followers होने पर भी आप कंपनी से डायरेक्ट जुड़कर उनके प्रोडेक्ट व सर्विस को प्रमोट कर सकते हो, और ज्यादा Followers हैं तो आपके पास कई सारे ऑप्शन मिल जाते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के।
FAQs :
Q. क्या बिना फॉलोअर्स के भी इंस्टाग्राम से कमाई हो सकती है
बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत मुश्किल है, लेकिन आप छोटे ब्रांडस के साथ या ऑनलाइन सर्विस देकर पैसे कमा सकते हो।Q. इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिये कौन सा अकाउंट बेहतर है
इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को सपोर्ट करता है, क्योंकि इसमें ज्यादा विकल्प होते हैं।Q. इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाया जा सकता है
यदि आप इंस्टाग्राम पर फुल टाइम या मेहनत के साथ काम कर रहे हो तो इससे बहुत ज्यादा पैसा भी कमाया जा सकता है, यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की स्किल के साथ इंस्टाग्राम पर आये हो, यदि आपके पास ऐसी स्किल है जिससे आप ओडियंस को अच्छा कंटेंट उपलब्ध करा रहे हो तो आप अच्छा ग्रोथ कर सकते हो।Q. स्पॉन्सरशिप के लिये कितने फॉलअर्स होने चाहिए
स्पॉन्सरशिप के लिये वैसे तो फॉलअर्स की संख्या फिक्स नहीं है, क्योंकि इसमें एंगेजमेंट रेट और कंटेंट क्वालिटी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, इसलिये छोटे इन्फ्लुएंसर्स भी अच्छीस्पॉनसरशिप पा सकते हैं।Q. अपना खुद का प्रोडक्ट बेचने के लिये क्या करना होगा।
अच्छी क्वालिटी के फोटो का इस्तेमाल करना, अच्छा सा प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखना फिर रील्स का यूज करके प्रोडेक्ट हाइलाइट करना, पेमेंट गेटवे सेट करें और डिलीवरी प्रोसेस को सेट करना।Q. इंस्टाग्राम पर किस तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद किया जाता है
निष्कर्ष (Conclusion)
इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है यह कंटेंट Creators के लिए एक बाज़ार के रूप में है जहाँ वे अपने प्रोडक्ट और सेवाएँ बेच सकते हैं।
यह दर्शकों से जुड़ने और ग्राहकों का विशवास बनाने का एक बेहतरीन मंच है। इंस्टाग्राम पर नए फॉलोअर्स हासिल करने के लिए अपने दर्शकों के प्रति ऑथेंटिक और सच्चा होना है।
जब ग्राहक आपकी रियलिटी देखते हैं तो वे आपके Products या आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए ज्यादा मोटीवेट होते हैं।
अब जब आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि इसमें सफल होने में टाइम लगेगा। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बनाने में समय लगता है। इसे जारी रखें और आप जरूर सफल होंगे।
0 टिप्पणियाँ