अगर आप वकील बनना चाहते है तो आपको एलएलबी कोर्स दोस्तों ज्यादातर छात्र बीए करने के बाद एलएलबी कोर्स करने का चयन करते हैं क्योंकि ग्रेजुएशन में छात्रों को इतिहास और कानून से संबंध मास्टर डिग्री लेने के बाद अधिकतर जानकारी मिलती हैं।
जो उनको आगे एलएलबी की पढ़ाई में बहुत मददगार साबित होती है अगर दोस्तो, आप भी अपने B.A की पढ़ाई को पूरी कर चुके है। और एलएलबी करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस शानदार लेख मे आप जानेंगे की B.A Ke Baad llb kaise kare इसलिए इस लेख को पूरा जरूर बढ़ें। क्योंकि इसमें हम LLB Course के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएं हैं।
BA LLB full form in hindi :
BA LLB एक अंग्रेजी शब्द हैं। इसकी फुल फॉर्म Bacholer of Arts - Bacholer Of Legislative Low होती है तथा इसको हिंदी में "कानून का स्नातक" कहते है और LLB को लैटिन भाषा में "लेगम बेकालयुरेस " कहा जाता हैं। BA LLB एक 5 साल का इंटेग्रेटेड कोर्स होता है, कोई भी स्टूडेंट 12 करने के बाद इसमें admission ले सकते है,
यदि आपको वकालक लाइन में जाना है तो बीए के बाद एलएलबी करना होता है, वैसे आप एलएलबी दो तरह से कर सकते हो एक तो 12 वीं बाद जो 5 साल का होता है, वहीं दूसरा बीए करने के बाद जो 3 साल का होता है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि आपको बीए के बाद एलएलबी करने के लिये कम से कम आपको बीए में 50 प्रतिशत नंबर तो लाने होते है, तब जाकर आपको एक अच्छा कॉलेज मिल पाता है।
Job Opportunity : यदि आप सरकारी वकील बनना चाहते हो तो इसके लिए ADGC एग्जाम और APO exam होते है, इसको आपको क्लियर करना होता है, जिसके बाद आप सरकारी वकील बन सकते हो या state judicial exam होता है इसको पास करने के बाद आप सिविल जज बन सकते हो, साथ ही आप legal एडवाइजर बन सकते हो, जिससे आप कंपनियों advise देने का करना है, एंकर बन सकते हो आदि |
इस कोर्स में कानून के नियमों और विनियमों के बारे में शिक्षा दी जाती है । जिससे देश और समाज चलता है । बहुत से छात्र एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं और वकील बनकर के देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं तो ऐसे छात्रों को एलएलबी कोर्स करना होगा।
आप इस पोस्ट में LLb Course Details के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी जानेंगे । और इस कोर्स को कर लेने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया मैं खुद को पंजीकृत करके आप वकील की प्रैक्टिस शुरू कर सकते है। और लोगों की मदद कर सकते हैं ।
तो आईए जानते हैं एलएलबी कोर्स क्या होता है । और Llb कोर्स डिटेल्स के बारे में इसलिए आप लोग इस कोर्स के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।
LLB Course details in hindi :
Llb का फुल फॉर्म (Bacholer Of Legislative Low) होता है यह कोर्स अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। यह कोर्स सेमिस्टर के आधार पर 3 साल या 5 साल का होता है, जैसै यदि आप 3 साल का कोर्स करते हो तो इसमें 6 सेमिस्टर होंगे और 5 साल का करते हो तो इसमें 10 सेमिस्टर होंगे, मतलब एक सेमिस्टर 6 माह का होता हैं।
वैसे तो आप एलएलबी 12वीं के बाद भी करत सकते हो, और ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हो। यदि आप 12वीं के बाद एलएलबी करते हो तो यह इंटिग्रेटेड कोर्स होता है जो 5 साल का होता है और यदि आप ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हो तो यह कोर्स 3 साल का होता है, ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने के लिये आप ने किसी भी स्ट्रीम(जैसे BA, B.Com, B.Sc) से ग्रेजुएशन किया हो आप यह कोर्स कर सकते हैं।
5 साल के इंटिग्रेटेड कोर्स में आपको 3 साल तक आपको बीए संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है, फिर 2 साल आपको एलएलबी से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है, जिसके आधार पर आपको डिग्री मिलती है।
LLB नियम और रेगुलेसन का बिस्तृत ग्रुप हैं। इससे समाज और देश को चलाया जाता है । इसमे आप को संविधान और कानून के बारे मे पढ़ाया जाता है । इस कोर्स मे छात्रों को कॉर्पोरेट ,बिजनेस , तथा और भी अन्य कानून की दुनिया से परिचय करवाया जाता हैं।
एलएलबी कोर्स क्यों करें :-
LLB कोर्स क्यों करना चाहिए किसी छात्र को इसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बता रहे हैं की एलएलबी कोर्स करना किसी छात्र के लिए क्यों जरूरी है ।
1. कानून की डिग्री हासिल करने के बाद आप तुरंत सफलता और अच्छे सैलरी पैकेज तो नहीं पा सकते । लेकिन यह एक बहुत ही प्रोफेशनल काम है वकालत के काम को करने के बाद आप जब तक चाहे तब तक पैसे कमा सकते हैं । वकील कभी रिटायर नहीं होते और दूसरे अन्य लोगों की वेतन के अनुरूप एक वकील की इनकम बहुत ही ज्यादा होती हैं। शुरुआत में थोड़ा कम हो सकता हैं। लेकिन कुछ टाइम बाद एक अच्छा खासा इनकम करना शुरू कर देंगे ।
2. एलएलबी कोर्स करने के बाद कई करियर विकल्प होते हैं ला ग्रेजुएट विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं जैसे शिक्षा वाणिज्य मीडिया उद्योग सामाजिक कार्य राजनीति इत्यादि मैं अपनी सेवाएं देकर अपने कैरियर को चमका सकते है।
3. सम्मान और प्रतिष्ठा समाज में वकालत की पढ़ाई करने के बाद मिलती है और आप लोगों ने बहुत से पॉलीटिशियन देखे होंगे जिन्होंने ला की पढ़ाई की हुई है और कानून की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान के साथ कार्य कर सकते हैं ।
4. दोस्तों ला की पढ़ाई करने के बाद प्राप्त ज्ञान और अपने कौशल के दम पर जटिल परिस्थितियों और समस्याओं को एनालाइज करके अपने तर्क और विशेष सोच के आधार पर सर्वोत्तम समाधान तैयार करके अपने क्लाइंट को न्याय दिला सकते हैं ।
ला एक बहुत ही प्रोफेशनल जॉब होता है इसको कर लेने से आप जब तक चाहे तब तक अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं आपने बहुत से बूढ़े वकील को भी देखे होंगे क्योंकि यह आपके ऊपर है आप जब तक चाहे तब तक ला की प्रेक्टिस करके पैसे कमा सकते हैं।
B.A के बाद एलएलबी के लिए योग्यता क्या है ?
जो भी छात्र बीए के बाद एलएलबी करना चाहते हैं उनके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी हैं।
1. बैचलर डिग्री लेने के बाद एलएलबी करने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 50 % तथा ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 45% नंबर से पास होना जरूरी है और वही पर एससी एसटी छात्रों के लिए 40% नंबर लाना होगा।
2. एलएलबी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. अगर जो भी छात्र विदेश में जाकर एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं उन छात्रों को 60 प्रतिशत या 60% से अधिक नंबरों में पास होना जरूरी है।
4. जो छात्र विदेश में जाकर एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए अंग्रेजी भाषा में दक्षता प्रदर्शित करने के लिए IELTS या PTE के स्कोर देना जरूरी है।
दोस्तो, अगर आपके पास ऊपर बताए गए निम्नलिखित योग्यता है तो आप भारत के साथ-साथ विदेश में भी एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और वकील बनकर देश अथवा समाज न्याय व्यवस्था की सेवा कर सकते हैं।
LLB करने के लिए स्पेशलाइजेशन कैटेगरी :
हमने नीचे कुछ आपके लिए एलएलबी की स्पेशलाइजेशन कैटेगरी के बारे में बताया है आप इन में से किसी एक में एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं जो इस प्रकार से है।
1. प्रॉपर्टी
2. कॉरपोरेट
3. इनकम टैक्स
4. लेबर
5. फैमिली
6. एक्साइज
7. Criminal
8. Business
9. सिविल और प्राइवेट
10. Europian law
11. Public
इत्यादि दोस्तो ऊपर बताए गए निम्नलिखित स्पेशलाइजेशन कैटिगरी के अतिरिक्त भी आप एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं।
क्या हिन्दी में LLB कर सकते हैं :-
हिन्दी माध्यम से जो स्टूडेंट लॉ करना चाहते है, तो उनके दिमाग में यह सवाल अक्सर आता रहता है, कि क्या हिन्दी में लॉ की डिग्री कर सकते हैं, क्या यह वैलिड है, तो हम आपको बता रहे हैं कि हिन्दी से भी आप एलएलबी कर सकते है, लेकिन इसमें दिक्कत इस बात की आती है, जिन कोर्ट में हिन्दी में काम होता है, वहां पर तो हिन्दी से एलएलबी करने में कोई दिक्कत नहीं आती है,
लेकिन यदि आप जब आगे जाते हो जैसे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट या किसी ऐसे राज्य में जहां पर हिन्दी नहीं चलती है तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि एप्लीकेशन, लेटर आदि सभी अंग्रेजी में ही आते हैं, इसलिये हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि आप हिन्दी या अंग्रेजी दोनों में एलएलबी कर सकते हो, लेकिन यदि आप हिन्दी में एलएलबी कर रहे हो तो आपको अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
क्योंकि अंग्रेजी में ही ज्यादा आपका स्टडी मटेरिलय देखने को मिलेंगे, तथा आप जो भी केस स्टडी देखते हो, जजमेंट देखते हो वह सब अंग्रेजी में आपको देखने को मिलेंगे, इसलिये आपको अंग्रेजी आना बहुत जरूरी हो जाता है।
BA LLB कितने साल का होता है(BA LLB kitne saal ka hota hai) ?
LLB 3 साल और 5 साल का होता है, यदि आप 12वीं करने के बाद एलएलबी करना चाहते हो तो आपको इंटिग्रेटेड कोस करना होता है जो कि 5 साल को होता है, इसमें 3 साल ग्रेजुएशन के भी शामिल हो जाते है, जिसमें कुल 10 सेमिस्टर होते हैं, हर सेमिस्टर 6 माह के अन्तराल में होता है। और यदि आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर लिया है और अब आप वकील, जज या इससे संबंधित पद पर आना चाहते हो तो आप ग्रेजुएशन के बाद भी एलएलबी कर सकते हो, ग्रेजुएशन से करने के बाद एलएलबी 3 साल का होता है, जिसमें 6 सेमिस्टर होते हैं।
यदि आप उलझन में हो कि मुझे इंटिग्रेटेड कोर्स(5साल का) करना चाहिए या ग्रेजुएशन के बाद तो ऐसे में यदि आप शुरूआत से ही वकील वगैरा बनना चाहते हो और आप इसी लाइन में जाना चाहते हो तो आपको 12वीं के बाद ही एडमिशन ले लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपको एक साल की बचत हो जायेगी और साथ ही आपको इससे संबंधित काफी जानकारी भी मिल जायेगी।
LLB Course Important points
BA के बाद एलएलबी कैसे करें Step-by-Step जानकारी
एक सक्सेसफुल वकील बनने के लिए हमने आपको नीचे क्रम संख्या में BA के बाद Llb kaise kare की Step-by-step जानकारी दी है जो इस प्रकार से है।
1. बीए करने के बाद छात्रों को llb करने के लिए AILET, LSAT, CLAT, LNAT या यूनिवर्सिटी मे एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। इनके माध्यम से यदि आप एडमिशन लेते हो तो आपको टॉप स्तर के कॉलेज मिलते हैं।
2. और जब एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है तो आपको किसी बेहतर यूनिवर्सिटी का चयन करना होता है।
3. एलएलबी की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद आखिरी के वर्षों में आपको किसी अच्छे वकील की गाइड में अपना इंटर्नशिप पूरी करनी होती हैं।
4. जब आपकी इंटर्नशिप पूरी हो जाती है तो आपको लीगल वकील होने का सर्टिफिकेट दिया जाता हैं। अब आप चाहे तो आप किसी प्राइवेट company या सरकारी नौकरी करके अपने बुद्धि और कौशल से लोगों को न्याय दिलवा सकते हैं।
एलएलबी करने के लिए भारत के मुख्य यूनिवर्सिटी
हमने आपको जितने भी यूनिवर्सिटी नीचे बता रहे हैं। वह सभी यूनिवर्सिटी NIRF 2021 के अनुसार बेस्ट यूनिवर्सिटी में शुमार है।
1. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
2. पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय
3. दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर
4. गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी
5. जामिया मिलिया इस्लामिया
6. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर
7. कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान
8. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बैंगलोर
लेकिन इन यूनिवर्सिटी के अतिरिक्त भी आप LLB की पढ़ाई कर सकते हैं और एक अच्छा वकील बन सकते हैं।
यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
हमने ऊपर जितने भी यूनिवर्सिटी आपको बताया है उन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है।
1. आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं उसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फोन नंबर या ईमेल के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कर ले।
2. जब आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उसमें जा कि आप अपना पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम,माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, इत्यादि भर ले।
3. अब आप अपनी पसंद के University फार्म पर क्लिक करके एलएलबी कोर्स का चयन कर लें।
4. जब आप लोग इतना सब कुछ कर लेते हैं तो उसके बाद आखरी में आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट करनी होती है।
5. और उसके बाद आपको एक सबमिट का बटन दिख रहा होगा अब आप उस पर क्लिक कर दें क्लिक करने से ही आपका आवेदन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा।
दोस्तो, आप लोगों ने एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया को अब अच्छे से समझ गए होंगे। आप पूरा अंत तक बने रहें। हम आपको और भी एलएलबी कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है।
विदेश में एलएलबी कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तो, जो छात्र विदेश में एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं उनको इन सभी निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ।
1. सभी अधिकारी शैक्षणिक प्राकृतिक और ग्रेड कार्ड होना जरूरी है
2. पासपोर्ट साइज फोटे।
3. पासपोर्ट का फोटोकॉपी ।
4. और आप जिस देश में एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं उस देश का वीजा भी आपके पास होना जरूरी हैं।
5. आप के पास अपग्रेड किया गया रिज्यूमे की फोटो कॉपी भी होनी चाहिए ।
6. दोस्तों सबसे जरूरी आपको अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक की भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
7. स्टेटमेंट आफ पर्पस (SOP) पत्र भी जरूरी है ।
8. सिफारिश पत्र ( LOR ) भी जरूरी है ।
विदेश में जाकर एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए इन सभी निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी हैं।
LLB से क्या बनते है-
एलएलबी कर लेते हो तो आप
Lawyer,
Legal Adviser,
Public Prosecution,
Attorney,
Lecturer
साथ ही आप जज बनने के लिये भी योग्य हो जाओगे,
एलएलबी मे करियर बनाने के अवसर
दोस्तो, एलएलबी का कोर्स करने के बाद आप इन निम्नलिखित कोर्स कर सकते है।
1. असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी
2. जूनियर जुडिशल असिस्टेंट
3. लीगल एडवाइजर
4. लीगल ऑफिसर
5. Civil lawyer
6. क्रिमिनल लॉयर
7. बैंक एडवोकेट
8. इंश्योरेंस लायर
9. क्लेम manager
10. फैमिली लायर
और इत्यादि पदों पर आप एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद पदों पर आसानी से नियुक्ति का सकते हैं और बहुत अच्छा इनकम कमा सकते हैं ।
एलएलबी कोर्स करने की फीस प्राइवेट कॉलेजों में कितनी होती है
अगर छात्र किसी यूनिवर्सिटी या सरकारी संस्थान से एलएलबी की पढ़ाई करता है तो उसको बहुत ही कम फीस में एलएलबी की पढ़ाई पूरी हो जाएगी। लेकिन वही प्राइवेट कॉलेजों में एलएलबी कोर्स करने के लिए सालाना ₹70000 से लेकर ₹100000 तक प्रतिवर्ष देना होंगे या इससे अतिरिक्त भी लग सकता हैं। प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स करने के लिए औसतन ₹300000 से लेकर ₹600000 तक लग सकते हैं ।
एलएलबी कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फीस
अगर आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तब जाकर आपको देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला एलएलबी कोर्स करने के लिए मिल जाती हैं।
एलएलबी के कोर्स करने के लिए छात्रों को सेमेस्टर वाइज पढ़ाई करनी होती है और फीस भी सेमेस्टर वाइज ही देना पड़ता है ।
सरकारी कॉलेज में एलएलबी की प्रति सेमेस्टर फीस 10000 से लेकर 15000 के बीच में होती है जिससे 1 साल का अधिक से अधिक Fees ₹30000 तक देना होता है।
वकील बन जाने के बाद कितनी सैलरी मिलती है
यह सवाल सभी छात्रों को एलएलबी करने वाले छात्रों के मन में होता हैं। कि वकील बन जाने के बाद कितनी सैलरी मिलती हैं। यह छात्रों के लिए सबसे रोमांचित और गंभीर सवाल होता हैं। इसकी भी जानकारी हम आपको देने वाले है।
दोस्तो, हम आपको बता दे की वकील की कमाई का कोई लिमिट नहीं होता हैं। लेकिन जब कोई ला की पढ़ाई करने के बाद शुरुआत में प्रैक्टिस स्टार्ट करता हैं। तब उसको 10,000 से लेकर ₹25000 तक मिलता हैं।
और थोड़ा अनुभव हो जाने के बाद और उसके जब कुछ क्लाइंट बन जाते हैं। तब वह ₹25000 से लेकर ₹60000 से भी ऊपर कमा सकता हैं। वकील की कमाई उसके ज्ञान और केस जीतने के अनुभव के आधार पर बढ़ता जाता है।
सरकारी वकील की सैलरी
जो छात्र सरकारी वकील की सैलरी जानना चाहते है। तो उन छात्रों को बता दे कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार सरकारी वकील की शुरुआती सैलरी 35000 से लेकर 55 हजार रुपए के बीच होती हैं। और जैसे ही नया वेतन आयोग आएगा इससे वकील की सैलरी बढ़ती जाएगी ।
प्राइवेट वकील की फीस
अगर प्राइवेट वकील की सैलरी की बात किया जाए तो औसतन ₹10000 से लेकर ₹25000 प्रति माह तक मिलता हैं। यह उसके कंपनी या प्राइवेट विभाग के ऊपर होता है कि वह वकील को कितनी सैलरी पे करेगा ।
LLB प्रवेश परीक्षा: एलएलबी प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो कानूनी अध्ययन करना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आपको कानूनी अध्ययन के लिए एक प्रवेश प्राप्त करने का मौका मिलता है। इन परीक्षा में आपको कानूनी ज्ञान, मानव अधिकार, संविधान, साक्ष्य और अन्य संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छी स्टडी मेटेरियल और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी देखना चाहिए। आपको अभ्यास समय व्यवस्था और संयम के साथ तैयारी करनी चाहिए।
कुछ प्रसिद्ध LLB के लिए प्रवेश परीक्षा नीचे दे रखी है :
CLAT
TS LAWCET
SLAT
AP LAWCET
DU LLB
LLB Course Scope :- एलएलबी कोर्स की व्यापकता बहुत ही अधिक है। इसके द्वारा आप कई क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। जैसे: वकील कानूनी, सलाहकार या न्यायिक प्रणाली में काम कर सकते हैं। आप विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि कॉर्पोरेट कानून आपराधिक कानून अंतरराष्ट्रीय कानून इत्यादि। इसके साथ ही आपको सरकारी नौकरियों और अध्यापन के लिए अवसर मिलते हैं।
FAQs :-
Q. BA LLB कितने साल का होता है ?
Q. BA LLB Full form in hindi ?
A. BA LLB दो बेचलर डिग्रियों से मिलकर बनता है, BA +LLB जिसकी फुल form होती है Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law तथा जिसको हिंदी में कानून का स्नातक कहा जाता है |
Q. क्या एलएलबी की परीक्षा एक सामान्य विद्यार्थी के लिए कठिन है?
Ans: एक सामान्य विद्यार्थी भी एलएलबी की परीक्षा क्रैक कर सकता है। अगर वह नियमित मेहनत और समर्पण से इस एग्जाम की तैयारी करें।
Q. क्या एलएलबी 2 सालों में कंप्लीट की जा सकती है?
Ans: नहीं एलएलबी की कोर्स कंप्लीट होने में पूरी की पूरी 3 साल लगती हैं।
Q. एलएलबी प्रवेश परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।
Ans: एलएलबी की प्रवेश परीक्षा मे सामान्य ज्ञान, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग से सवाल आते हैं।
Q. बीए के बाद एलएलबी के लिऐ योग्यताएं क्या हैं
बीए के बाद एलएलबी के लिये बीए में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
Q. क्या बिना एंट्रेंस एग्जाम के एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं
जी हां, क्योंकि कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो मेरिट के आधार पर एडमिशन लेते है।
Q. बीए एलएलबी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं।
इसमें प्रशासनिक लॉ, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, अपराधिक लॉ, श्रम लॉ, टेक्स लॉ, कॉरपोरेट लॉ आदि विषय होते है।
Q.एलएलबी में कितने सेमिस्टर होते हैं
एलएलबी में 10 सेमिस्टर होते हैं।
Q. क्या एलएलबी करते समय इंटर्नशिप होती है
हां क्योंकि कई कॉलेज इंटर्नशिप का मौका प्रदान करते हैं।
Q. क्या मैं एलएलबी हिन्दी मीडियम कर सकता हूं
हां क्योंकि कई यूनिवर्सिटीज हैं जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में ये कोर्स उपलब्ध कराती हैं।
Q. एलएलबी के लिये कौन से विषय सबसे अच्छा है
एलएलबी के लिये सबसे अच्छा विषय लॉ से संबंधित हो सकता है जैसे क्रिमिनल लॉ आदि।
Conclusion
आपने इस शानदार पोस्ट में जाना, कि Llb Kaise kare, आपने इसके साथ साथ एलएलबी कोर्स के बारे में तथा वकील के सैलरी, के बारे में भी जाना और भारत में एलएलबी कोर्स करने की प्रमुख यूनिवर्सिटी के बारे में भी हमने आपको बताया है । हम उम्मीद करते हैं कि यह पूरी विस्तृत जानकारी जान की आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा।
वकालत एक ऐसा पेशा होता है कि वह जब तक चाहे तब तक अपनी वकालत की प्रैक्टिस कर सकते है। वकील की कमाई उनके क्लाइंट और उनके केस जीतने और लोगों की मदद के बेस पर बढ़ती जाती हैं। देश में कुछ वकील ऐसे भी है, जिनकी फीस करोड़ों में होती हैं।
वकालत कर लेने के बाद कानून के बारे में पूरी जानकारी हो जाती हैं। जिससे आम लोगों की मदद वकील करते है। और पैसे कमाते है। अगर आपके मन में एलएलबी कोर्स को लेकर कोई सवाल अधूरे रह गए हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे। पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ