उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना : -
उत्तर प्रदेश मै युवा आवादी बहुत ज्यादा है जिस करण इस राज्य में बेरोजगारी भी बहुत ही ज्यादा है।
इस बरोजागारी को कम करने क़े लिए युबाओ क़े लिए सरकार लेकर आई है उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना। उत्तर प्रदेश में शिक्षित युबा जो अपनी शिक्षा क़े अनुसार रोजगार ढूंढ़ रहे है।
परंतु स्थिति कमजोर होने के कारण सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैँ।
हम सभी के लिए उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का अनावरण किया गया है यदि आप भी एक इच्छुक है इस योजना का लाभ लेने के लिए तो ऑफिशीयल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है l
अगर आप भी योजना से जुडी सभी जानकारी चाहते हैl तो अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे l
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा बेरोजगार ढूंढ रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे सरकारी, गैर सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे है,
उन लोगों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है यह योजना उत्तर प्रदेश के अंदर रोजगार के अवसर को बढ़ावा देगी। साथ ही बेरोजगारी को भी कम करने में मदद करेगी।
इस योजना से आपको क्या लाभ मिलेगा?
● इस योजना के अंतर्गत सभी शिक्षक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में ₹1000 से 1500 की राशि दी जाएगी हर महीने |
● बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय क़े लिए होगा।
● अगर आपकी नौकरी लग जाती है, तो बेरोजगारी भत्ता पर रोक लगा दी जाएगीl
● इस योजना का लाभ प्रदेश क़े निवासी युवा ही उठा सकते हैं।
बेरोजगारी भत्ता योजना के आधिकारिक वेबसाइट के लाभ क्या है?
● ऑनलाइन पंजीकरण आप कहीं भी करवा सकते हैं।
● Private एवं Sarkari नौकरियां एक ही प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।
● ईमेल के द्वारा आवेदन की सूचना।
● ऑनलाइन आवेदन की सूचना।
● Category, सिटी, विभाग के अनुरूप नौकरी ढूंढना।
कुछ Important Company की सूची:-
● Swiggy
● Whirlpool
● Flipkart
● Aegis
● HCl
● Dabur
● genpact
● Hero
● Hailstone
● lava mobile phone
● Maruti Suzuki
● Patanjali
● Samsung
● Tata Motors
Uttar Pradesh berojgari bhatta योजना 2023 की पात्रता क्या है?
● इस योजना के तहत परिवार की आय तीन लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
● आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
● आवेदन कर्ता दसवी पास या उससे अधिक पढ़ा होना चाहिए।
● आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में चाहिए।
Up भत्ता योजना फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों क्या चाहिए?
● आवेदन कर्ता का जाति प्रमाण पत्र l
● आवेदन कर्ता जाकर निवास प्रमाण पत्र।
● आवेदन कर्ता का आधार कार्ड l
● आवेदन कर्ता का आयु प्रमाण पत्र l
● आवेदन कर्ता का पहचान पत्र l
● आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर l
● आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो l
● आवेदन कर्ता का शिक्षित प्रमाण पत्र l
0 टिप्पणियाँ