Translate

Air hostess kaise bane : सैलरी, योग्यता, करियर व एयर होस्टेस से जुड़ी पूरी जानकारी


हर कोई अपना एक बेहतर कैरियर बनाना चाहता है, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से अक्सर हम सही निर्णय नहीं ले पाते हैं। ऐसे में क्या आप Air hostess बनना चाहते हैं, अगर हां तो आज इस लेख में हम एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है, से संबंधित जानकारियों को जानेंगे। इस लेख के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के बाद आप जान जाएंगे कि आखिर Air hostess kaise bane. 


जिस प्रकार से कोई डॉक्टर अपना में करियर बनाना चाहते हैं तो कोई इंजीनियर बन कर अपना में करियर बनाना चाहते हैं ठीक इसी प्रकार अनेक लड़कियां Air hostess अपना करियर बनाना चाहती है। Air hostess की जॉब एक ऐसी जॉब होती है जहां पर आपको पढ़ाई के साथ ही सुंदरता भी चाहिए होती है। अगर आप आज के इस विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानना चाहता है तो ऐसे में इस लेख को आखिरी शब्द जरूर पढ़ें।


Short information:


Course

एयर होस्टेस

एयर होस्टेस के लिये योग्यताएं?

 

एयर होस्टेस बनने के लिये कम से कम 12वीं होनी चाहिए कुछ एयरलाइन्स आपको 10वीं पास के बाद भी मौका देती हैं अविवाहित महिला होनी चाहिए।

एयर होस्टेस कोर्स की अवधि?

 

एयर होस्टेस बनने के लिये कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा डिग्री कोर्स किय जाते है, इनको आप 12वीं के बाद कर सकते हो।

 

एयर होस्टेस के लिये लम्बाई कितनी होनी चाहिए?

मेल के लिये लम्बाई 170 सेमी फिमेल के लिये 157 सेमी होनी चाहिए।

 

एयर होस्टेस के लिये मेडिकल?

 

आपका विजन 6/6 होना चाहिए, यदि आप चश्मा लगाते हो तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते।

एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

 

एयर होस्टेस का कोर्स 12 महिने से लेकर 3 साल का हो सकता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का चुनाव करते हो।

 

एयर होस्टेस की फीस?

 

एयर होस्टेस की फीस वैसे तो फिक्स नहीं होती है, लेकिन यह संस्थान पर निर्भर करता है, सामान्यतः फीस 50 हजार से लेकर 2 लाख तक रूपये भी हो सकती है।

 

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?

 

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एयरलाइन्स के साथ काम कर रहे हो सामान्यतसैलरी 15 हजार से लेकर 80 हजार भी हो सकती है, यदि आप विदेशी एयरलाइन्स में काम करते हो तो यह 1 लाख से लेकर 4 लाख भी हो सकती है।

 

एयर होस्टेस को ओर किस नाम से जाना जाता है?

 

एयर होस्टेस को अन्य नामों से भी जाना जाता है जो कि निम्न है-

Cabin Crew,

Steward

 



Air hostess kaise bane  : एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है : सैलरी, योग्यता, करियर व एयर होस्टेस से जुड़ी पूरी जानकारी


एयर होस्टेस क्या है?


सबसे पहले हम इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं कि आखिर में Air hostess kya hai प्रत्येक हवाई जहाज में Air hostess मौजूद रहते हैं जो कि अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। एरोप्लेन में यात्रियों को सर्विस प्रदान करने के लिए एयरलाइंस कंपनियां Air hostess की नियुक्ति करती है। और इनका सबसे मुख्य काम यह होता है कि यह हवाई जहाज से संबंधित है यात्रियों को जानकारी प्रदान करें।


यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा करने का कार्य Air hostess का ही होता है जैसे कि यात्रियों को सीट दिलवाना, चाय नाश्ता देना, सीट बेल्ट बांधने के लिए आदेश जारी करना, सामान के रखरखाव की जानकारी प्रदान करना, यात्रा के लिए इस प्रकार के जो भी आवश्यक कार्य होता है इन सभी के कार्यों को Air hostess के द्वारा ही किया जाता है। जो भी लड़के हवाई जांच में इस प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं उन्हें Cabin Crew/Steward को कहा जाता है। वहीं लड़कियों को एयर होस्टेस कहा जाता है। 


एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है : 


ज हम जिसकी बात करने वाले हैं वह है ऐयर होस्टेस बनने के लिये क्या करना पड़ता है तो आज हम जायेंगे कि किस प्रोसेस द्वारा हम ऐयर होस्टेस बन सकते है, बनने का क्या तरीका है। 


जो स्टूडेंट 12वीं करने के बाद जॉब पाना चाहते हैं तो ऐयर होस्टेस वाला ऑप्शन उनके लिये महत्वपूर्ण हो जाता है, जब हम ऐयर होस्टेस का नाम सुनते है तो हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि ऐयर होस्टेस केवल लड़कियों के लिये जॉब है जबकि ऐसा नहीं है इसमें लड़के और लड़कियां दोनों अपना करियर बना सकते हैं, 


क्योंकि दोनों की जॉब एक ही होती है, लेकिन नाम का अंतर आ जाता है, लड़कियां जब इस जॉब को करती हैं, तो उन्हें ऐयर होस्टेस कहते है, जबकि लड़को के लिये Steward कहते हैं,  Steward  को और नामों से भी काना जाता है जैसे Flight Attendan, Cabin Crew, Steward|


Air Hostess, Flight Attendant, Cabin Crew, Steward जितने भी होते हैं उन सबका एक ही काम होता है, वस नाम ही रखे गये है अलग अलग।


Qualifications -


आपको 12वीं किसी भी स्ट्रीम की होनी चाहिए, स्ट्रीम मतलब साइंस, कोमर्स, आर्टस में से किसी एक में आपने 12वीं पास की हो। और इसमें मिनिमम मार्क 45 से 50 प्रतिशत होने चाहिए और उम्र 17 से 25 वर्ष होनी चाहिए ऐयर होस्टेस के कोर्स को ज्वाइन करने के लिये, क्योंकि ऐयर होस्टेस बनने के लिये आपको कोर्स ज्वाइन करना होता है।


साथ ही कुछ एयरलाइन आपको 10वीं के बाद भी ऐयर होस्टेस बनने के मौका देती है, ये उम्र बहुत कम हो जाती है, इसलिये आपको 12 वीं करने के बाद ही इसको ज्वइन करना चाहिए।


योग्यता- 


अविवाहित महिला ही ऐयर होस्टेस बन सकती है, लेकिन यह हर Airlines में अप्लाई नहीं होता है, क्योंकि कुछ में अलग अलग कंडिशन होती है।


आपको जल्दी से जल्दी निर्णय लेना आना चाहिए, क्योंकि आपको इमरजेंसी में जल्दी निर्णय लेने की जरूरत होती है।


कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।


कम से कम आपको तीन भाषा तो आनी चाहिए, हिन्दी, इंग्लिश के अलावा एक विदेशी भाषा भी आना चाहिए।


लम्बे समय तक काम करने की आदत होनी चाहिए,


फिजिकली फिट होना, 


पर्सनिलीटी अच्छी होना।


विनम्रता भी होनी चाहिए।


शारीरिक मानदंड-


फिमेल की लम्बाई 157सेमी. होनी चाहिए


मेल की लम्बाई 170 सेमी. होनी चाहिए। 


ये जो लम्बाई की आवश्यकता है यह एयरलाइन्स के हिसाब से अलग अलग होती है।


Body mass Index(BMI): 


Female - 18 to 22


Male   18 to 25 इतना होना चाहिए 


ऐयर होस्टेस बनने के लिये आपके पास इतनी तो मजबूती होनी चाहिए कि आप लगभग 90 किग्रा के सर्विस कार्ट को धकेल सके और जो छोटे छोटे सामान होते है, उनको लगेज वगैरा में डाल सको,


साथ ही आपको स्वीमिंग भी आनी चाहिए, लेकिन स्वीमिंग को कोई टेस्ट तो नहीं होता है, लेकिन इंटरव्यु में यह पूछा जा सकता है, आपसे स्वीमिंग आती है या नहीं, लेकिन कुछ एयरलाइन्स में स्वीमिंग का टेस्ट भी होता है। कलर ब्लाइंड जैसी कोई बीमारी है तो भी आप ऐयर होस्टेस नहीं बन सकते। साथ ही आपकी स्वचा क्लिन होनी चाहिए।


मेडिकल मानदंड-


आपका विजन 6/6 का होना चाहिए, यदि आप नजर का चश्मा लगाते है तो आप ऐयर होस्टेस नहीं बन सकते है, लेकिन यदि आप कॉनटेक्ट लेंस लगाते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है ऐयर होस्टेस बनने के लिये।


वर्तमान व पास्ट समय में कोई मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए या आपको कार्डियोवास्कूलर बीमारी यानी दिल की बीमारी भी नहीं होनी चाहिए।


एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए 3 तरह के कोर्स होते है-

  1. Certificate Courses
  2. Diploma courses
  3. Degree courses

आप अपने अनुसार कोर्स कर सकते हो 


Certificate Courses-

  • Aviation and Hospitality Services,
  • Commercial Pilot Training,
  • Aviation Hospitality & Travel Management,
  • Private Pilot Training,
  • Aire Ticketing & Tourism,
  • Airport Ground Management,
  • Air RT/Radio Flight Officer,
  • International Air Cargo,
  • Certificate Course in fare Ticketing Virgin Atlantic/GTMC course,
  • Certificate courses in Personality Development, 
  • Certificate in Aviation Security and Safety


इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वा पास करना होता है, इस कोर्स की अवधि होती  है 1 साल | 


Diploma Course-

  • Diploma in Airlines and travel Management,
  • Diploma in Airlines Management,
  • Diploma in Professional Cabin Crew Services,
  • Diploma in Ground handling and cargo Management,
  • Diploma in professional Ground Staff Services,
  • Aviation and Hospitality Management, Air Hostess Training,
  • Aviation Hospitality and Travel management,
  • Diploma in Airport Management & customer Care,
  • Diploma in Air Cargo Practices & Documentation,
  • Diploma in Airport Ground Staff Training with On-Job Training.


इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वा पास करना होता है, इस कोर्स की अवधि होती  है 1 साल | 


Degree Course :

  • BBA(Aviation)
  • MBA(Aviation)
  • Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality Services,
  • Post Graduate Diploma in Airport Ground Services,
  • Post Graduate Diploma in Aviation, Hospitality, Travel and Customer Services,


इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वा पास करना होता है, इस कोर्स की अवधि होती  है 3 साल | 


नीचे दिये संस्थान में आप एडमिशन ले सकते है, इसमें एडमिशन लेने के लिये एक तो डायरेक्ट एडमिशन होता है, दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर।


Job Opportunity : 

  • Indian Airlines,
  • Mahindra & Maahindra,
  • Alliance Air,
  • Air India,
  • Tata, 
  • Singapore Airlines,
  • United Air,
  • Sahara India,
  •  Jet Airways,
  • British Airways,
  • Qantas Airlines,
  • Go Air,
  • Delta Airlines.

प्रमोशन-

ऐयर होस्टेस की जॉब 9 -10 साल तक मानी जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे इसके बाद बेरोजगार हो जायेंगे, बल्कि उनका प्रमोशन करने के बाद सीनियर एयर होस्टेस बना दिया जाता है, जिसमें आपको मैनेजमेंट का काम मिल जाता है।

एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें?


  • सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में अपनी

12th कक्षा को पास करना है। 
  • Air hostess की तैयारी के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम मार्क्स 45% होने चाहिए।

  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त केबिन क्रु ट्रेंनिंग संस्थान

के द्वारा Air hostess के प्रशिक्षण का कोर्स करना है।
  • आपके पास हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि यह सबसे आवश्यक है।

  • Air hostess बनने के लिए आप मेंटली फिट तथा फिजिकली फिट होने चाहिए।

  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।

  • एयर होस्टेस कोर्स को आप डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट किसी में भी कर सकते हैं।

  • जब आप एयर होस्टेस ट्रेनिंग को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद आप एयरलाइंस में एयर होस्टेस

बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Air hostess की तैयारी के लिए आप इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखें क्योंकि तैयारी के अंतर्गत आपको इन सभी के अनुसार ही तैयारी करनी है ताकि आप सफलतापूर्वक Air hostess के लिए एलिजिबल हो सके। अगर आप इन्हीं बातों को ध्यान में नहीं रखेंगे तो आपका सिलेक्शन कभी भी Air hostess के लिए नहीं हो सकेगा। ‌


Air hostess के लिए पात्रता :- 


  • 12वीं पास अभ्यार्थी या इससे उच्च एजुकेशन वाले अभ्यार्थी Air hostess के लिए पात्र होते

  • हैं।

  • अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

  • आपको हिंदी तथा इंग्लिश भाषा का आना अनिवार्य है।

  • अभ्यर्थी की आंखों में समस्या नहीं होनी चाहिए।

  • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए आपको अन्य भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए तथा आपके पास

  • पासपोर्ट होना चाहिए।

  • अभ्यार्थी मानसिक तथा शारीरिक दोनों से स्वस्थ होना चाहिए।


एयर होस्टेस का कोर्स कैसे करें?


वर्तमान समय में अनेक सारे प्राइवेट इंस्टिट्यूट मौजूद है जो कि Air Hostess ka course करवा रहे हैं तो ऐसे में आप वहां पर अपना एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन लेने के बाद आपको Air Hostess ka course करवाया जाएगा। वहीं अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से Air Hostess ka course करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफिकेशन करना होगा जिसके बाद में आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा और वहां से आप आसानी से अपना कोर्स कर सकेंगे।


एंट्रेंस एग्जाम की बात करें तो गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कुछ इस प्रकार है AIAEE, JEE, NCHMCT, AEEE , इत्यादि 12वीं कक्षा को पास करने के बाद आप आसानी से इन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आप किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट से सहायता ले सकते हैं। और अपने आपको प्रवेश प्राप्त करने योग्य बना सकता है।


भारत के टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट :


  • एयर होस्टेस एकेडमी बेंगलोर

  • एयर होस्टेस एकेडमी नई दिल्ली

  • एयर होस्टेस एकेडमी मुंबई

  • यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी चेन्नई

  • एयर होस्टेस एकेडमी चंडीगढ़

  • फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस दिल्ली

  • इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर गुड़गांव

  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन मुंबई

  • अब लोन एकेडमी देहरादून

  • इंदिरा गांधी एरोनॉटिकल इंस्टिट्यूट चंडीगढ़


एयर होस्टेस कोर्स फीस


अगर आप Air hostess का कोर्स करना चाहते हैं तो कोर्स की फीस ₹50000 से लेकर ₹150000 तक हो सकती है। कुछ संस्थानों के द्वारा आप को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। सर्टिफिकेट कोर्स या डिग्री डिप्लोमा कोर्स के लिए अलग-अलग फीस चार्ज की जाएगी। भारत में अनेक इंस्टीट्यूट मौजूद है आप उनकी जानकारी को एकत्रित करके इंस्टिट्यूट में ले जाने वाली कोर्स की फीस को जान सकते हैं।


सर्टिफिकेट कोर्स आपसे कम फीस ली जाएगी जबकि डिग्री डिप्लोमा कोर्स में अत्यधिक फीस ली जाएगी। आपके लिए Air hostess Course Fees इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस संस्थान के द्वारा ट्रेनिंग ले रहे हैं और डिग्री डिप्लोमा के लिए ले रहे हैं या फिर सर्टिफिकेट के लिए ले रहे हैं।


एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है? :


Air hostess Course 12 महीने से लेकर 3 साल तक का होता है। यह आपके कोर्स चुनने पर डिपेंड होता है कि आप एयर होस्टेस बनने के लिए किस प्रकार का कोर्स करते हैं। अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करेंगे तो उसके लिए अवधि 1 साल। वहीं अगर आप डिग्री कोर्स करेंगे तो उसके लिए अवधि 3 साल तक की हो सकती है। अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा कोर्स के लिए अलग-अलग समय तय किया हुआ है।


एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है? :


शुरुआती समय में Air hostess salary ₹15000 से लेकर ₹75000 तक होती है। विदेशी एयरलाइन के लिए काम करने वाले के लिए सैलरी ₹100000 से ₹300000 होती है। हमने आपको यहां पर प्रतिमाह की सैलरी बताई है। आपकी सैलरी किस बात पर तय होती है कि आप की कार्यक्षमता क्या है और आप में कार्य को करने की क्या कुशलता है।


शुरुआती समय में सैलरी कम होने पर अनुभव के हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। वर्तमान समय में Air hostess भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। वर्तमान समय में अनेक अभ्यार्थियों का सपना होता है कि वह एयर होस्टेस बनने ऐसे में आप भी संपूर्ण जानकारी को जानने के बाद अपनी पात्रता को चेक करके जरूर इसके लिए आवेदन करें।


एयर होस्टेस कैसे बने?


  • Air hostess बनने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा को पास करें। या किसी भी

  • सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास करें।

  • अब किसी भी Air hostess का कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट में अपना एडमिशन करवाएं।

  • अब अपनी कोर्स ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद एयर होस्टेस के लिए आयोजित की जाने वाली

  • भर्तियों के लिए आवेदन करें।

  • भर्ती में शामिल होकर लिखित परीक्षा सफलता हासिल करें उसके बाद ग्रुप डिस्कशन

  • क्लियर करें। जिसके पश्चात इंटरव्यू मैं सफल होना है।

  • अब 6 महीने की आपको ट्रेनिंग प्रदान की जाती है जिसके पश्चात आप एक सफल

  • Air hostess बन जाते हैं।



एयरहोस्टेस बनने के लाभ


एयर होस्टेस बनने के कई लाभ है। जैसे:-


  • आपको विभिन्न देशों में यात्रा करने का मौका मिलता है।

  • नए नए लोगों से मिलकर उनके संस्कृतियों और परंपराओं के बारे में सीखने का अवसर

  • मिलता है।

  • एयर होस्टेस में जॉब करने पर आपको आकर्षण व आकर्षक वेतन और कई सारे लाभ

  • मिलते हैं।

  • यहां आपको अपने व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को विकसित करने का मौका मिलता है।

  • आपकी कम्युनिकेशन और कस्टमर सर्विस स्किल में विकास होता है।


एयर होस्टेस की सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process of an Air hostess)


एयरहोस्टेस की सिलेक्शन प्रोसेस में आमतौर पर लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस शामिल होते हैं।


  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा तर्क और योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • ग्रुप डिस्कशन में आपको एक विषय दिया जाता है, जिसमें आपको अपने विचार व्यक्त करने होते हैं।
  • पर्सनल इंटरव्यू में आपको अपने योग्यताएं, व्यक्तित्व, कम्युनिकेशन स्किल और एविएशन इंडस्ट्री के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
  • फिजिकल फिटनेस परीक्षण में आपकी लम्बाई, वजन और शारीरिक फिटनेस की मूल्यांकन होती है।


एयर होस्टेस के महत्वपूर्ण नियम


एयर होस्टेस के कुछ महत्वपूर्ण नियम है। जैसे:-


  • यात्रीगण की सुरक्षा और सुविधा को सदैव प्राथमिकता देना जैसे कि यात्रियों को सीट बेल्ट

  • पहनने के लिए कहना।

  • यात्रीगण के सवालों का उत्तर देना उनकी समस्याओं का समाधान करनाऔर उनकी

  • आवश्यकताओं का ध्यान रखना।

  • उच्च आदर्शों का पालन करना होता है जैसे कि सभी यात्रियों के साथ विनम्रता से व्यवहार

  • करना।

  • आप नौकरी के दौरान अपना वजन नहीं बढ़ा सकते।

  • टीम के साथ मेलजोल बनाए रखना और उच्चतम प्रोफेशनल का पालन करना।

  • अपना फिजिकल अपियारेन्स और कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर रखें।



FAQ


Q.1 . क्या हम अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई को पूरी करके Air hostess बन सकते हैं?


Ans . जी नहीं Air hostess बनने के लिए न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12th हैं तो 

ऐसे में आप 12वीं पास करने पर ही एयर होस्टेस बन सकते हैं।


Q.2 . एयर होस्टेस बनने में कितना खर्चा आता है?


Ans . एयर होस्टेस बनने में आने वाला खर्चा लगभग ₹50000 से लेकर 1 लाख 50 हज़ार 

रुपए तक है।


Q.3 . एयर होस्टेस की हाइट कितनी होती है?


Ans . कम से कम एयर होस्टेस की हाइट 157 सेंटीमीटर होती है।


Q.3 . एयर होस्टेस नौकरी कितने साल की होती है ?


Ans . ऐसा माना जाता है की ऐयर होस्टेस की नौकरी  8 -10 साल तक होती है, क्योकि इतनी नौकरी करने के बाद एयरलाइन्स में जो क्षमता और योग्यता की जरूरत होती है, उसको वह फूल fill नहीं कर पता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे इसके बाद बेरोजगार हो जायेंगे, बल्कि उनका प्रमोशन करने के बाद सीनियर एयर होस्टेस बना दिया जाता है, जिसमें उनको मैनेजमेंट का काम मिल जाता है।


Q 4 क्या एयर होस्टेस में घूमने-फिरने को मौका मिलता है


एयर होस्टेस में आपको घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर घूमने का मौका मिलता है, क्योंकि फ्लाइट जिस शहर या देश में जाती है वहां पर आप घूम सकते हो।


Q 5 एयर होस्टेस में वर्दी किस तरह की होती है


सामान्यतः एयर होस्टेस की वर्दी स्टाइलिश व प्रोफेशनल होती है,  जैसे स्कर्ट या पैंटसूट, या ब्लाउज और जैकेट आदि, लेकिन यह कन्फर्म नहीं है कि यही हो बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि एयरलाइन की डिमांड क्या है, यानी ऐयर होस्टेस की वर्दी हर एयरलाइन के हिसाब से अलग अलग होती है।

Q.6 एयर होस्टेस का काम क्या होता है

एयर होस्टेस का मुख्य कार्य होता है यात्रियों की सुरक्षा करना, उनकी सुविधा का ध्यान रखना साथ ही एयर होस्टेस उड़ान से पहले और बाद में यात्रियों को सीटें दिखाना व बिठाना, सुरक्षा के निर्देश देना, भोजन वगैरा देना, इमरजेंसी में मदद करना आदि काम करती हैं।

Q. 7 एयर होस्टेस बनने के लिये योग्यताएं

एयर होस्टेस बनने के लिये 12वीं पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा हमनें इस आर्टिकल में उपर योग्यताएं बता दी हैं।

Q. 8 एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कैसी होती है

इसमें सुरक्षा के प्रोटोकॉल, यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आना, चिकित्सा संबंधित जानकारी, विमान से जुड़ी जानकारी आदि सीखायी जाती है एवं यह ट्रेनिंग थ्योरी व प्रेक्टिकल दोनों तरह से सीखायी जाती है, जब एयर होस्टेस ट्रेनिंग ले लेती है तो फिर उसे फ्लाइट पर काम करने की अनुमति मिलती है।

Q.9 क्या एयर होस्टेस की जॉब में करियर ग्रोथ के मौके हैं

एयर होस्टेस जॉब में करियर ग्रोथ के बहुत सारे मौके हैं, जैसे अनुभव के साथ कैबिन क्रू चीफ, ट्रेनर या मैनेजर आदि के पद पर प्रमोशन हो जाता है।

Q. 10 एयर होस्टेस में नौकरी करने के लिये इंग्लिश कितनी जरूरी है

कम से कम इतनी इंग्लिश आनी चाहिए कि वे यात्रियों से बातचीत कर सके, सुरक्षा के निर्देश दे सके, डॉक्युमेंट्स को समझ सके, क्योंकि इंग्लिश विमान में बोली जाने वाली मुख्य भाषा है, इसलिये इंग्लिश जरूरी हो जाती है।


निष्कर्ष


हां तो दोस्तों अब आप एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है,  की जानकारी को जान चुके हो। इस जानकारी को जानने के साथ ही आपने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी जाना है जोकि एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थी के लिए बहुत ही आवश्यक है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको एयर होस्टेस कैसे बने से संबंधित संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।


इस महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा अगर आप इसी प्रकार की किसी अन्य विषय से संबंधित जानकारी को जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें अपना विषय कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आपके द्वारा बताए गए विषय के ऊपर भी इसी प्रकार का एक शानदार लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे। जिससे आपको उस विषय से संबंधित जानकारियां भी हासिल होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ