Paytm Postpaid in hindi : पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम ग्राहकों के लिए एक सेवा है, इसका उपयोग करके बिना शुल्क जमा किए ऑनलाइन सामान को खरीदा जा सकता है। और समय अनुसार जितना भी शुल्क उस सामान को खरीदने में लगा है उसे जमा करना होता है।
कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कि पेटीएम का उपयोग कर रहा है वह पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कर सकता है। पोस्टपेड सेवा पेटीएम की तरफ से चलाई जाने वाली एक चलाई जाने वाली उधार खाता सेवा है। वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं।
Paytm Postpaid kya hai? पेटीएम पोस्टपेड से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के साथ ही हम पेटीएम पोस्टपेड से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानने वाले हैं जो कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जो कि पेटीएम का उपयोग करते हैं। ऑनलाइन सामान खरीदने में रुचि रखते हैं। तो चलिए अब हम पेटीएम पोस्टपेड क्या है से संबंधित संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना शुरू करते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड क्या है? (Paytm Postpaid Kya Hai)
पेटीएम पोस्टपेड सेवा पेटीएम ग्राहकों के लिए चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण सेवा है जिसका उपयोग डिजिटल क्रेडिट कार्ड की तरह किया जा सकता है। जिस प्रकार से हम किसी सामान को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं ठीक वैसे ही हम पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग करके आसानी से सामान को खरीद सकते हैं। या फिर अपना किसी प्रकार का कोई भुगतान करना हो तो उसे हम कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड सेवा को आईसीआईसी बैंक तथा पेटीएम दोनों ने साथ मिलकर शुरू किया है। अब जब भी आप पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग करेंगे तो उसका भुगतान आईसीआईसी बैंक के द्वारा किया जाएगा।
और समय अनुसार आपको उपयोग किए गए पैसों को जमा करना होगा। पेटीएम पोस्टपेड की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको किसी प्रकार का ब्याज जमा नहीं करना होता है। पेटीएम पोस्टपेड की मदद से ₹60000 तक का भुगतान किया जा सकता है।
पेटीएम पोस्टपेड Review : -
यह सर्विस 2019 में लांच हुई है जिसमें आपको एक माह का समय मिलता है पैसा चुकाने के लिये। पेटीएम दो सर्विस देता है Lite और Delite।
Lite सर्विस में क्रेडिट लिमिट 20 हजार है जिसमें आपको कन्वीनीयेंस चार्ज भी देना होता है, वहीं डिलाइट सर्विस में क्रेडिट लिमिट 60 हजार रूपये है जिसमें आपको Convenience चार्ज भी देना होता है। पेटीएम ने अपने फेसबुक पेज पर यह बताया है कि वे अपने ग्राहक को 1 से 4 प्रतिशत कन्वीनीयेंस फीस चार्ज करते हैं।
वैसे आप इस सर्विस को इएमआई के द्वारा भी ले सकते हो, लेकिन ईएमआई पर यह सर्विस बहुत मंहगी है। इस सर्विस को आप बहुत जल्दी एक्टीवेट कर सकते हो। और इसकी 2 साल की वेलेडिटी होती है, और आप इसको यूज करते हो तो यह ओटोमेटिक रिन्यु हो जायेगा।
Paytm postpaid से होने वाले लाभ
कोई व्यक्ति जिसके पास पेटीएम का अकाउंट मौजूद है वह पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का लाभ
ले सकता है।
है।
पेटीएम पोस्टपेड की राशि का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं
करना होता है।
पेटीएम के अंतर्गत आपको स्पष्ट रूप से पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन मिल जाता है।
जिन व्यक्तियों को डिजिटल लेनदेन करना पसंद है उनके लिए पेटीएम पोस्टपेड अच्छा
ऑप्शन है।
पेटीएम पोस्टपेड जो कि मुक्त सेवा है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए कोई चार्ज जमा
नहीं करना है।
पेटीएम पोस्टपेड का पैसा इस्तेमाल करने पर 30 दिनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं
जमा करना है।
पेटीएम पोस्टपेड में मिलने वाली मैक्सिमम लिमिट ₹60000 की होती है यानी ₹60000 तक
आप पेमेंट कर सकते हैं।
Paytm postpaid सेवा एक लोन सेवा ही है जिसका उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार
जरूरत पड़ने पर कभी भी किया जा सकता है।
Paytm postpaid eligibility( पेटीएम पोस्टपेड के लिए पात्रता)
- पेटीएम का उपयोग करने पर Paytm postpaid का उपयोग किया जा सकता है।
- 20 वर्ष की आयु से अधिक वाला कोई भी व्यक्ति पेटीएम पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल कर सकता है।
- महिला हो या पुरुष कोई भी पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर सकते हैं|
- भारतीय नागरिक पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के लिए पात्र है।
- यदि के पास अपना खुद का पैन कार्ड जरूर होना चाहिए।
- पेटीएम पोस्टपेड सभी नियमों तथा शर्तों को पूरा करने पर आप पेटीएम पोस्टपेड के पात्र रहेंगे।
- पेटीएम अकाउंट होने पर उसकी केवाईसी पूर्ण होनी चाहिए।
- पेटीएम पोस्टपेड के पात्र होने के लिए आपके सिविल स्कोर अच्छे होने चाहिए।
- आधार नंबर क्या किसी केवाईसी की मदद से ऑनलाइन केवाईसी पूरा होना चाहिए।
पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कैसे करें?
पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग करने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा।जो कि निम्न रूप से नीचे दी गई है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ओपन कर लेना है।
जैसे ही आपके फोन में पेटीएम ओपन हो जाए वैसे ही और सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप जो सर्विस पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपकी लेफ्ट साइड में लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना होगा।
आपको क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन दिखेगा। तो आप यहां पर पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ओपन कर लेना है।
जैसे ही आपके फोन में पेटीएम ओपन हो जाए वैसे ही और सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप जो सर्विस पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपकी लेफ्ट साइड में लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना होगा।
आपको क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन दिखेगा। तो आप यहां पर पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें।
कहां-कहां कर सकते हैं पेटीएम पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल
ऑनलाइन लेनदेन के लिए आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। तथा अनेक प्रकार के बिलों का भुगतान आप यहां से कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज आप पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा कर सकते हैं।
गैस सिलेंडर का बिल भुगतान करने के लिए आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आप पोस्टपेड सर्विस का उपयोग कर सकते हैं इसके अतिरिक्त भी ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग करके आदि का बिल का भुगतान आप पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड सेवा से आप निम्नलिखित प्रकार के खर्चों का भुगतान कर सकते हैं। नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
रिचार्ज और बिलों का भुगतान: घरेलू सुविधा और सेवाओं के बिलों का भुगतान से कर सकते हैं। जैसे पानी का बिल, बिजली का बिल, डाटा कार्ड, केबल टीवी, फास्टैग, मे मकान का किराया, स्कूल की फीस, मेट्रो, टोल टैक्स, इत्यादि।
दुकानों पर सामान खरीदने में : देश भर में 5 लाख से अधिक दुकानों व स्टरों पर पेटीएम संतान लेने की सुविधा मौजूद है। दुकान के सामने लगे पेटीएम बारकोड या कर कोड को स्कैन करके आप पेमेन्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग: Paytm कि इस सेवा की मदद से पेटीएम मॉल, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा, स्नैपडील, जोमैटो, लेंसकार्ट, शॉप्सी। इत्यादि ई-कॉमर्स की साइट पर सामानों की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं।
यात्रा और टूर बुकिंग : मंत्र या तौर पर जाने के लिए बस, ट्रेन,हवाई जहाजके टिकट बुक कर सकते हैं।यात्रा के दौरान ठहरने व भोजन के लिए होटल, रेस्टोरेंट का बिल चुका सकते हैं। टैक्सी सेवा बुक कर सकते हैं।
पेट्रोल पंप या फिलिंग स्टेशन पर : आप अपने या किसी जानकार के बाहर में पेट्रोल,डीजल या सीएनजी भरवाने के लिए भी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paytm postpaid कितना चार्ज करता है?
अगर आप दिए गए समय के अनुसार पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा उपयोग में लिए गए पैसों का भुगतान कर देते हैं तो ऐसी स्थिति मे आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। वहीं अगर आप समय रहते हैं पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा उपयोग में लिए गए पैसों का भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपसे चार्ज लिया जाता है।
समय-समय पर पेटीएम पोस्टपेड का चार्ज में परिवर्तन होता रहता है। ऐसे में आप जब भी पेटीएम पोस्टपेड की सर्विस का उपयोग करें तो उससे पहले आप उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को अवश्य जाने तत्पश्चात ही आवश्यकता पड़ने पर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का उपयोग करें।
Paytm postpaid के लिए जुर्माना शुल्क क्या है?
अगर पेटीएम पोस्टपेड से किए गए भुगतान को समय अनुसार वापिस जमा ना किया जाए तो ऐसी स्थिति में पेटीएम पोस्टपेड के लिए जुर्माना शुल्क ₹0 से लेकर ₹750 तक हो सकता है। इसमें परिवर्तन भी आपको देखने को मिल सकता है।
Paytm postpaid सेवा चालू कैसे करें?
पेटीएम पोस्टपेड सेवा चालू करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें आप आसानी से पेटीएम पोस्टपेड सेवा चालू कर सकेंगे:-
पेटीएम पोस्टपेड सिम चालू करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
अगर आप पहली बार पेटीएम ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना
मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड बनाएं।
अब पेटीएम ऐप के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Paytm postpaid का ऑप्शन
होम पेज पर दिखेगा, इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब अपनी पैन कार्ड संख्या तथा जन्म तारीख दर्ज करनी है। वेरीफाई किए जाने पर
आपका नाम वहां पर नजर आ जाएगा।
अब प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके क्रेडिट स्कोर को डिटेक्ट कर लिया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने पर
आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा।
क्रेडिट स्कोर सही होने पर को पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा ₹60000 तक की लिमिट
प्रदान कर दी जाएगी। जिसका उपयोग आप अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकेंगे।
पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे ले?
पेटीएम पोस्टपेड सेवा करने को फायदे हैं जो कि आपको नीचे निम्न प्रकार से दिए गए है।
पेटीएम पोस्टपेड आपके लिए एक तरह के उधर खाते का काम करती है जिससे आप पैसा उधार ले सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड के अंतर्गत आपको सभी प्रकार के भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी इससे आप किसी भी चीज का भुगतान कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड अंतर्गत एक साथ पेमेंट चुकाने में अगर समस्या हो तो आप इसके लिए किस्त भी बनवा सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड में आप एक महीने में ₹60000 तक खर्च कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें?
अनेक वजह के चलते हम अक्सर पेटीएम पोस्टपेड को बंद करने की सोचते हैं लेकिन जानकारी पूरी पता नहीं होने की वजह से हम पेटीएम पोस्टपेड को बंद करने में असमर्थ रहता है ऐसे में अगर आप पेटीएम पोस्टपेड को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में उपलब्ध पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
ओपन करने के बाद अब आपको लॉगिन कर लेना है। लोगिन करने या पहले से ही लॉगिन होने पर आपको प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक कर देना है। अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू मिलेगा जिस पर आपको 24x7 help & support बाला ऑप्शन मिलेगा तो उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद अब आपको ऑल सर्विसेज में जाकर पोस्टपेड नंबर के विकल्प का चुनाव करना है। अब आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना है तथा पोस्टपेड सर्विस डीएक्टिवेट करने के लिए कहना है वहां से आपकी पोस्टपेड सर्विस डीएक्टिवेट कर दी जाएगी कुछ इस प्रकार आप आसानी से पेटीएम पोस्टपेड को बंद करवा सकते है।
लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की अगर अपने पोस्टपेड सर्विस का उपयोग कर रखा है और भुगतान नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में पोस्टपेड सर्विस को बंद नहीं किया जाएगा पहले आपको पूरा भुगतान करना होगा इसके पश्चात ही टीम मेंबर आपके खाते को बंद करेंगे।
पेटीएम पोस्टपेड बिल पेमेंट डेट क्या होती है?
जैसे कि पेटीएम पोस्टपेड के के द्वारा आपको लिमिट दी जाती है जिसका उपयोग आप 0% इंटरेस्ट रेट पर कर सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए अगर आप पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट को एक्टिव 1 से 15 तारीख के बीच में करते हैं तो ऐसी स्थिति में जो आपका बिलिंग समय रहेगा वह प्रत्येक व्यक्ति के लिए 20 तारीख का रहेगा वहीं दूसरी तरफ अगर आप 16 से 30 तारीख के अंतराल में पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट को एक्टिव करते हैं तो ऐसी स्थिति में बिलिंग का समय 5 तारीख का रहेगा।
इन तारीखों को आपको पेमेंट को जमा करना आवश्यक है अगर आप पेमेंट को जमा करने में असमर्थ रहते हैं तो ऐसी स्थिति मे आपको ब्याज जमा करना पड़ेगा। और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कितने समय तक लिए गए क्रेडिट को जमा नहीं किया है। भुगतान नहीं करने पर आपको कुछ समस्याएं और आ सकती है जिसमें सबसे मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अगर वह पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का उपयोग करता है तो ऐसे में उन्हें समय पर पेमेंट को जरूर जमा कर देना चाहिए।
Paytm Postpaid Customer Care Number
अगर पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर की बात करें तो Paytm Postpaid Customer Care Number 0120-4456-456 है। इन नंबर पर कॉल करके आप किसी भी समय अपनी किसी भी समस्या को लेकर कॉल कर सकते हैं तथा पेटीएम पोस्टपेड से संबंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Paytm postpaid से पैसे कैसे निकाले
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के लिए पेटीएम के द्वारा पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। पेटीएम पोस्टपेड के पैसों का उपयोग केवल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। जिसका उपयोग करके आप रिचार्ज डीटीएच बिल आदि को जमा कर सकते हैं इसके अतिरिक्त भी आप अपनी आवश्यकतानुसार पेटीएम पोस्टपेड के पैसों को उपयोग में ले सकते हैं।
Paytm Postpaid क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं
Paytm Postpaid Credit Limit तब बढ़ाई जाती है जब आपके क्रेडिट स्कोर अच्छे हैं। कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पॉइंट हैं जिन्हें अपनाने पर कुछ समय पश्चात जरूर आपकी Paytm Postpaid Credit Limit को बढ़ा दिया जाएगा।
अधिक से अधिक Paytm Postpaid का उपयोग करें।
टाइम टू टाइम Paytm Postpaid के बिल को जमा करें।
सिबिल स्कोर को हमेशा अच्छा बनाए रखें।
अगर आपने कहीं से लोन ले रखा है तो ऐसी स्थिति में आपको वहां पर किस्तों को समय
समय पर जमा करना है।
रिचार्ज बिल पेमेंट आदि के लिए Paytm Postpaid का उपयोग करें।
हर महीने अधिक से अधिक क्रेडिट लिमिट का उपयोग करने की कोशिश करें।
Paytm postpaid Apply कैसे करें?
क्या आप पेटीएम पोस्टपेड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें पोस्टपेड वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करके वहां से आप आसानी से पेटीएम पोस्टपेड के लिए अप्लाई कर सकेंगे और अप्लाई करने पर आपको ₹60000 तक की क्रेडिट लिमिट प्रदान कर दी जाएगी।
FAQ
Q.1 = क्या मुझे Paytm Postpaid में ₹60000 की लिमिट मिलेगी?
Ans = यदि आप एलिजिबल होंगे तो आपको जरूर ₹60000 की लिमिट प्रदान की जाएगी। आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा कि आखिर में आपको कितने की क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
Q.2 = पेटीएम में पोस्टपेड लिमिट क्या है?
Ans = पेटीएम में पोस्टपेड लिमिट क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है जिसका उपयोग करके रिचार्ज बिल भुगतान आदि किए जा सकते हैं। और यह लिमिट ग्राहक को ₹60000 तक की मिलती है।
Q.3 = क्या हम पेटीएम पोस्टपेड को निष्क्रिय कर सकते हैं?
Ans = जी हां आप पेटीएम पोस्टपेड को निष्क्रिय भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा।
निष्कर्ष
Paytm Postpaid kya hai अब आप जान चुके हैं। अगर Paytm Postpaid से संबंधित आपका कोई सवाल है, और यदि आप उसकी जानकारी को भी जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
यदि किसी प्रकार के किसी अन्य विषय से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी को आप जानना चाहते हैं तो ऐसे में भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उस विषय के ऊपर भी आपके लिए उस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी लाने की कोशिश जरूर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ