Translate

B Pharma kitne saal ka hota hai : B Pharma क्या है और कैसे करे, फीस व सैलरी


आप लोग इस शानदार आर्टिकल में Medical क्षेत्र के Popular Course,  B pharma के बारे में आप पूरी विस्तृत जानकारी जानेंगे. इसलिए आप लोग इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा जरूर पढ़िए. आपको बी फार्मा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं। 


B Pharma kitne saal ka hota hai : B Pharma क्या है और कैसे करे : B Pharma in hindi


बी फार्मा कितने साल का होता है ? 


आप सभी लोग बी फार्मा कोर्स के बारे में कभी ना कभी जरुर सुना होगा. और कई लोग इस कोर्स को करने का मशवरा भी युवाओं को देते रहते हैं. क्योंकि इस कोर्स को कर लेने से मेडिकल के क्षेत्र में पैसा और तरक्की दोनों मिलती है. लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि फार्मा कोर्स में  2 कोर्स होते है। 1st कोर्स B-Pharma और 2nd कोर्स D-Pharma होता है। 


अब इसमें जो छात्र फार्मा की बैचलर लेवल की डिग्री चाहते हैं. वे छात्र B-Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी) का कोर्स करते हैं. लेकिन बहुत से छात्रों को इसके बारे में पूरी जानकारी ना होने की वजह से B-Pharma कोर्स से संबंधित बहु तेरे सवाल होते हैं. इसी में से एक फेमस सवाल है. कि बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है ।


B.Pharma कोर्स 4 साल का होता है. यह बैचलर लेवल का का फार्मेसी कोर्स होता है. इस कोर्स में छात्रों को 6 महीने की 8 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है. इस कोर्स को कर लेने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी बहुत ही आसानी से मिल जाती है. और इसके साथ ही छात्र सरकारी नौकरी में भी जा सकते है।  


B Pharma क्या होता है :


अगर बी फार्मा क्या होता है की बात करें तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की बी फार्मा का फुल फॉर्म "Bachelor of Pharmacy " होता है. बी फार्मा कोर्स 4 साल का होता है. जिसमें 8 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं. और 6 महीने का एक सेमेस्टर होता है ।


बी फार्मा कोर्स में किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. और दवा कैसे बनाई जाती है. और दवा बनाने की प्रक्रिया क्या होती है. और कब किस दवा का प्रयोग किस स्थिति में करना है. इत्यादि, के बारे में बताई जाती है. वैसे तो जनरल मेडिकल और दवा से संबंधित जरूरी बातें ही बी फार्मा में पढ़ाई जाती है।


जो छात्र बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं. इसके लिए छात्रों को 12th मे बायोलॉजी विषय होना जरूरी है. तथा गणित पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं. बी फार्मा कोर्स करने के लिए छात्रों का न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए. और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। 


12th मे  छात्रों को कम से कम 50% मार्क के साथ पास होना जरूरी है. लेकिन बी फार्मा कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेजों में कट ऑफ लिस्ट के आधार पर या सीधे बी फार्मा में एडमिशन दे देते हैं. लेकिन वहीं पर सरकारी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करके ही छात्रों का एडमिशन होता है। 


B Pharma कोर्स करने से क्या लाभ है ?


बी फार्मा कोर्स करने के बहुत ही लाभ होते हैं. जैसे, की आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप विदेश में भी अच्छे पैकेज पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। 


बी फार्मा कोर्स करने के बाद दोस्तों, आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं. मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको मेडिकल का सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होता हैं. जो कि इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से मिल जाता है। 


बी फार्मा कोर्स करने के बाद किसी भी मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट की नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है. तथा बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी में भी आवेदन कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे बी फार्मा बहुत ही फेमस मेडिकल क्षेत्र का कोर्स है।


बी फार्मा कोर्स में आपको दवाइयां तथा दवाइयां बनाने से संबंधी जानकारी दी जाती है. कोर्स को करने के बाद आप किसी भी दवा बनाने वाली कंपनी में भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं।


B Pharma कोर्स करने की फीस कितनी होती है :


यह कॉलेज पर निर्भर करता है और यह इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बी फार्मा कर रहे हो, यदि आप हाई प्रोफाइल वाले कॉलेज से कर रहे हो तो इसकी फीस बहुत ज्यादा होती है।


और यदि आप सरकारी कॉलेज के कर रहे हो तो इसमें फीस बहुत कम होती है, प्राइवेट की तुलना में। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिये आपको उस स्टेट का एंट्रेंस देना होता है। वैसे इसकी फीस कॉलेज के हिसाब से 30 हजार से लेकर 3 लाख से ज्यादा हो सकती है।


वैसे तो दोस्तों बी फार्मा कोर्स करने की फीस ₹15000 से लेकर ₹50000 तक रहती है. लेकिन वहीं बहुत से प्राइवेट कालेजों में बी फार्मा कोर्स करने की फीस ₹50000 से लेकर ₹100000 से भी ज्यादा हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बी फार्मा कोर्स सरकारी कालेजों में बहुत कम fees में हो जाती है। 


लेकिन वही बहुत से प्राइवेट कॉलेज में ₹50000 से लेकर ₹100000 से भी ज्यादा तक लग जाते हैं क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस अलग-अलग होती है. किसी में कुछ काम हो सकता हैं, और किसी में कुछ ज्यादा हो सकता हैं। 


लेकिन अगर आप के पास कोर्स करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है. तो आप सरकारी कॉलेज से कम पैसों में बी फार्मा कोर्स कर सकते है. लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं के सवाल पूछे जाते है। 


आपने मन लगाकर पढ़ाई की है. तो सरकारी कॉलेज से बी फार्मा में एडमिशन लेना आपके लिए बहुत ही आसान होगा।  


B Pharma करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्या-क्या है:  


दोस्तों, बी फार्मा करने वाले सभी छात्रों को बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम संबंधित कालेजों और परीक्षाओं के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस संबंध में आपको बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने वाले है. जो इस प्रकार से हैं। 👇👇 


1.GUJCET : गुजरात में बी फार्मा कोर्स एंट्रेंस एग्जाम ( गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट ) करवाता है.


2.WBJEE : पश्चिम बंगाल में बी फार्मा कोर्स को (वेस्ट बंगाल जॉइंट्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन) करवाता है.


3.MHT-CET महाराष्ट्र मे ( महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) बी फार्मा के साथ इंजीनियरिंग में भी प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए होता हैं. 


4.BITSAT : ( बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी साइंस एडमिशन टेस्ट ) बी फार्मा के साथ-साथ और भी प्रवेश परीक्षा को करवाता है.


5.UPSEE : उत्तर प्रदेश में ( उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ) परीक्षा देकर आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते हैं. 


6. TS EAMCET : तेलंगाना मे ( तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के जरिए आप बी फार्मा में एडमिशन ले सकते है। 


अगर आप इन राज्यों में से नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है भारत में हर राज्य बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाते रहते हैं कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज मैं भी मेरिट के आधार पर बी फार्मा कोर्स करने का एडमिशन होता है।


B Pharma कौन कर सकता है- यह मेडिकल से जुड़ा एक बेचलर कोर्स है, यदि आपने 12वां फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेथ या बायोलॉजी से किया है तो आप बी फार्मा कर सकते हो।


Scope in India :-


भारत में फार्मेसी का बहुत ज्यादा स्कोप है, और इसकी डिमांड विदेशों में भी बहुत है, क्योंकि कोरोना के बाद से लोग हेल्थ के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक हुए हैं, जिससे इसकी डिमांड में बहुत इजाफा हुआ है, नये नये अवसर देखने को मिल रहे है और आगे भी संभावना हे कि इसका स्कोप बढ़ता रहेगा।


B Pharma करने के बाद गवर्नमेंट जॉब में कैसे जाएं : 


दोस्तो, भारत में गवर्नमेंट जॉब का सपना लगभग हर एक युवा देखता है. और सरकारी नौकरी पाने के लिए हमेशा उत्साहित ही महसूस करता है. ऐसे मे बहुत से युवा के मन में यह सवाल भी होता है. कि क्या वह बी फार्मा कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं तो उसका उत्तर है. हां ।


बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट जा पा सकते है. और हम आपको नीचे क्रम संख्या मैं बताएंगे कि आप कौन-कौन सी सरकारी नौकरी बी फार्मा कोर्स करने के बाद कर सकते है.👇👇 


1. राज्य ड्रग इंस्पेक्टर 


2. क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट 


3. कॉलेज के प्रोफेसर 


4. सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट 


5. भारतीय सेना या पैरामिलिट्री में 


6. औषधि तकनीशियन 


7. सरकारी वैज्ञानिक 


8. सरकारी कॉलेज में अध्यापक


इत्यादि, सरकारी विभागों में बी फार्मा कोर्स करने के बाद अच्छे पदों पर नौकरी पा सकते है. जिसमें वेतन के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाए, भी आपको मिलेगी।


बी फार्मा करने के बाद कितने मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं 


दोस्तो, मेडिकल स्टोर खोलने के लिए मेडिकल का सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है. लेकिन जब आप बी फार्मा कोर्स कर लेते है तो  मेडिकल का सर्टिफिकेट बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता है. बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप अधिक से अधिक 4 मेडिकल स्टोर  खोल सकते हैं ।


मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आप जिस राज्य में रहते है. उस राज्य की फार्मेसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कराना होता है. और जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो आपको आसानी से मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा ।


बी फार्मा कोर्स करने के बाद ज्यादा से ज्यादा आप 4 मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और चार मेडिकल स्टोर चलाने के लिए आपको अपने कर्मचारियों के लिए certificate अपने कर्मचारियों के नाम पर बनाना होता है. उसके बाद ही आप 4 मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और उसे चला सकते हैं।


B.Pharma कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? 


जहां तक बी फार्मा का सर्टिफिकेट लेने के बाद सैलरी कुछ चीजों निर्भर करती है, जैसे -


आप पर- यदि आपके पास स्किल है, और आपने प्रक्टिकल नॉलेज ली है, साथ ही थ्योरेटीकल नॉलेज पर भी आपकी अच्छी पकड़ है, साथ ही अलग स्किल पर भी आपकी पकड़ है और आप नयी नयी चीजों को सीखने में रूचि रखते हैं, तो आपको सैलरी अच्छी मिलेगी।


कॉलेज पर- क्योंकि आपने देखा होगा कि कुछ स्टूडेंट को केंपस में ही जॉब लग जाती है, कि उनका कॉलेज में इंटरव्यू होता है, जॉब लग जाती है।


कम्पनी पर- सैलरी आपकी कम्पनी पर भी निर्भर करती हे, कि क्योंकि छोटी कम्पनी तो आपको ज्यादा सैलरी नहीं दे सकती है, बड़ी कम्पनियां आपको अच्छी सैलरी दे सकती है।


मार्केट पर- यह इस बात पर भी निर्भर करता है, मार्केट की स्थिति कैसी है, जैसे जहां पर बीमारी का रेट ज्यादा है, तो नॉमर्ल ही वहां पर फार्मेसी की डिमांड ज्यादा होगी।


ग्रोथ पर-यदि किसी कम्पनी की ग्रोथ ज्यादा हो रही है तो उसमें सैलरी बढ़ने की संभावना रहती है।?

वैसे बी फार्मा में शुरूआत में 15-20 हजार से लेकर 45-50 हजार हर माह हो सकती है, क्योंकि यह निर्भर करता है उपर दिये गये फेक्टर पर।


दोस्तो, यह सवाल बी फार्मा कोर्स कोर्स करने वाले छात्रों के मन में सबसे पहले आता है की बी फार्मा कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी तो चलिए दोस्तों, इसका भी जवाब हम आपको दे देते है. बी फार्मा कोर्स करने वाले फ्रेशर्स को शुरुआती सैलरी ₹20000 से लेकर ₹25000 तक आसानी से मिल जाती है।


वही जब आपको इसका अच्छा अनुभव हो जाएगा तो आपको आसानी से ₹25000 से लेकर ₹45000 प्रति माह तक मिल जाएगा।


और अगर बी फार्मा कोर्स करने के बाद आपकी सरकारी नौकरी लग जाती है तो आपको ₹30000 से लेकर ₹55000 प्रति माह तक का वेतन आसानी से मिल जाएगा।


Conclusion 


आप लोगों ने इस पोस्ट में B Pharma kitne Sal ka hota hai के साथ-साथ बी फार्मा कोर्स के बारे में बहुत ही विस्तृत जानकारी आप लोगों ने जाना है. हमें उम्मीद है कि यह जानकारी भरा पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा ।


आप इस शानदार पोस्ट को www.geomorallife.com पर पढ़ रहे है. इसी तरह की और भी जानकारी भरी पोस्ट हमारे वेबसाइट में आपके लिए लिखी गई है. आप उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें. पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


FAQs


Q. बी फार्मा करने के लिये कितनी उम्र चाहिए?


बी फार्मा करने के लिये कम से कम 17 और अधिकतम 30 साल हो सकती है, लेकिन यह हर कॉलेज नियम के हिसाब से अलग अलग होती है।


Q. बी फार्मा कौन सा स्टूडेंट कर सकता है?


जिस स्टूडेंट ने 12वीं पीसीबी या पीसीएम से पास की हो तो वह बी फार्मा कर सकता है।


Q. बी फार्मा और डी फार्मा में कौन बेस्ट है?


यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी आवश्यकता क्या है, यदि आप फार्मासिस्ट बनना चाहते है तो आप डी फार्मा कर सकते हैं, और यदि आप इस क्षेत्र में ओर उच्च स्तर पर पहूंचना चाहते हैं तो आप बी फार्मा कर सकते हैं। डी फार्मा एक छोटा कोर्स होता है, यदि आपके पास समय नहीं है तो आप डी फार्मा कर सकते हो।


Q. फार्मेसी में कौन सा कोर्स बेस्ट है?


बी फार्मा को एक बेस्ट कोर्स माना जा सकता है।


Q. बी फार्मा में क्या सीखाया जाता है?


यह एक चार साल का कोर्स होता है जिसमें औषधीय विज्ञान से संबंधित जानकारी होती है, तथा इसमें दवाऔ, औषधियों, मेडिकल चेमिस्ट्री, औषधीय रसायन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ