आज के समय में मेडिकल फील्ड दुनिया की सबसे प्रॉफिटेबल फील्ड में से एक हैं। इस फील्ड में पैसों के साथ-साथ दुआएं भी मिलती हैं. ऐसे में बहुत से युवा मेडिकल के फील्ड में अपना फ्यूचर बनाने की सोचते हैं. क्योंकि मेडिकल फील्ड युवाओं के लिए सबसे secure फील्ड होता हैं.
हम उसी मेडिकल फील्ड के एक शानदार कोर्स के बारे में बारे में आपको पोस्ट में बताने जा रहे हैं. उस कोर्स का नाम है D Pharma और बहुत से युवाओं के मन में यह भी सवाल होता है कि D Pharma क्या होता है व कितने साल का होता है, इसे कैसे करे। इसीलिए हम इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे है। आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा जरुर पढ़िएगा।
D Pharma Kitne Saal ka Hota hai ?:
दोस्तों D Pharma कोर्स करने के इच्छुक छात्रों को यह भी जानने की उत्सुकता उनके मन में होती है कि D Pharma क्या होता है व कितने साल का होता है, इसे कैसे करे तो हम उन छात्रों को बता दें कि डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने का होता है ।
D Pharma Kya hota hai :-
दोस्तों D Pharma फार्मेसी में एक डिप्लोमा कोर्स होता है D Pharma का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy होता है D Pharma कोर्स को करने की अवधि 2 साल 3 महीने का होता है इस कोर्स में 6 महीने की 4 सेमेस्टर होते हैं।
पहले वर्ष में 2 सेमेस्टर और दूसरे वर्ष में 2 सेमेस्टर इस तरह से कुल 2 साल में 4 सेमेस्टर पढ़ना पड़ता है और इस D Pharma कोर्स को पूरा करने के बाद 3 महीने का प्रैक्टिकल भी कराया जाता है तो कुल मिलाकर डी फार्मा कोर्स 2 साल 3 महीने में पूरा होता हैं।
इस कोर्स को करने के लिए छात्र को अपनी 12वीं की पढ़ाई में साइंस स्ट्रीम के साथ पूरी करनी होती है जिसमें मुख्य विषय फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स बायोलॉजी का होना जरूरी है।
D Pharma मे छात्रों को विभिन्न रोगों के दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता हैं। जैसे कि किस रोग के लिए कौन सी दवाई रोगी को लेनी चाहिए के बारे में पूरी जानकारी छात्रों को दी जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है।
जिसके बाद वह चाहे तो खुद का मेडिकल स्टोर या मेडिकल के थोक व्यापार को कर सकते हैं।और छात्रों को डी फार्मा का भी एक लाइसेंस प्राप्त हो जाता है।
D Pharma करने की फीस कितनी होती है ? :
दोस्तों अगर डी फार्मा कोर्स की फीस की बात करें, तो अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको औसतन फीस ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का खर्च हो सकता हैं। वही जब आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा का कोर्स करने के लिए जाएंगे तब आपको लगभग ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का खर्च हो सकता है।
जो छात्र डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं । वह सबसे पहले डी फार्मा करने की फीस कितनी होती है के बारे में सबसे पहले जानना चाहते हैं। हमने आपको डी फार्मा कोर्स करने की फीस के बारे में बता दिया है। दोस्तों आप इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहें आपको और भी बहुत सी जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले है।
D Pharma क्यों करना चाहिए ? :
दोस्तों डी फार्मा करने के कुछ बेहतरीन कारण है जो हम आपको पूरे बारीकी से बताने वह इस प्रकार से हैं ।
डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको आसानी से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में या medical शॉप की दुकानों में रोजगार प्राप्त हो सकता है।
पब्लिक हेल्थ क्लिनिक, हेल्थ क्लिनिक, एनजीओ, जैसे केंद्र में आपको फार्मासिस्ट की नौकरी आसानी से मिल जाती हैं. और आप वहां prescription चेक कर सकते हैं. और दवाई दे सकते हैं. और बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी में विभिन्न पदों पर जैसे प्रोसेस कंट्रोल फैक्चरिंग हेड, तथा क्वालिटी कंट्रोलर, के पदों पर आप को नियुक्ति भी मिल सकती है।
आप दवा की थोक तथा रिटेल मेडिकल सर्जिकल वस्तुओं को बेच सकते है। तथा आप अपना खुद का फार्मेसी आउटलेट भी शुरू कर सकते हैं. दोस्तों चिकित्सा का क्षेत्र एक बहुत ही आकर्षक क्षेत्र होता हैं. इसमें नौकरी करने पर अच्छा पैकेज तथा बिजनेस करने में मोटा मुनाफा प्राप्त होता है।
D Pharma करने के बाद जब आपको अच्छा खासा अनुभव प्राप्त हो जाएगा, तब आपका वेतन और कमाई कई गुना तक हो सकती है D Pharma Fresher के मुकाबले।
D Pharma Important Tables:
D Pharma Skill & Scope :
Skill: डी फार्मा में सफलता के लिए कुछ स्किल ऐसे हैं जो कि हमें अडॉप्ट करना बेहद जरूरी है।
जिस स्किल की हमें आवश्यकता है वह हमने नीचे दे रखे हैं।
कम्युनिकेशन स्किल
मानसिक शक्ति
शारीरिक स्टेमीना
समस्या-समाधाम की क्षमता
समय प्रबंधन और संगठन
तकनिकी क्षमता
सहानुभूति
Scope: डी फार्मेसी का स्कोप बहुत ही विस्तार है और इसमें कई जॉब अपॉर्चुनिटी और हायर एजुकेशन के आप्शन उपलब्ध है। डी फार्मेसी के ग्रैजुएट्स अनेक सेक्टर में काम कर सकते हैं।
डी फार्मा के स्कोप नीचे हमने दे रखा है।
फार्मेसीटिकल कंपनी
अस्पताल
रिसर्च संगठन
सरकारी संस्था
इसके अलावा विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा सकते हैं। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स और रिसर्च प्रोग्राम भी अवेलेबल होता है।
D Pharma Course करने के लिए योग्यता :
दोस्तों D Pharma कोर्स करने के लिए छात्रों को कुछ प्रमुख शर्तें पूरी करनी होती है डी फार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता निम्नलिखित प्रकार से है। 👇👇
1. डी फार्मा करने के इच्छुक छात्र को सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी, के साथ पढ़ाई पढ़ाई पूरी करनी होती है।
2. डी फार्मा करने के इच्छुक छात्र को बायोलॉजी में अच्छे नंबर से पास होना चाहिए ।
3. भारत में डी फार्मा कोर्स करने के लिए किसी प्रतिष्ठित या सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा ।
भारतीय विश्वविद्यालय से D Pharma Course का आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है :
भारतीय विश्वविद्यालय से D Pharma Course का आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं।
1. सबसे पहले आपके द्वारा चुनी गई विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर ले ।
2. जब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तब आपको एक यूजरनेम ओर पासवर्ड आपको मिल जाएगा।
3. फिर आपको वेबसाइट में साइन इन के बाद D Pharma कोर्स का चयन करें।
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा आप उसमें अपना शैक्षिक योग्यता वर्ग इत्यादि की सही-सही जानकारी भर दें।
5. अब आप यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर दें।
6. अब आपके सामने एक सबमिट का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दें थोड़ी ही देर में आप का फार्म सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा।
7. अगर यूनिवर्सिटी में आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा तो सबसे पहले आप प्रवेश परीक्षा का ही रजिस्ट्रेशन कर लें और फिर रिजल्ट आने के बाद अपने काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें डी फार्मा प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर ही छात्रों का चयन लिस्ट जारी करता हैं।
D Pharma करने के फायदे ?
दोस्तों डी फार्मा कोर्स करने की बहु तेरे फायदे होते हैं जिसमें से कुछ का जिक्र हम आपसे कर रहे हैं हुआ इस प्रकार से है।
डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप फार्मासिस्ट कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकते हैं, आप दवाओं के रिसर्च में अपना कैरियर बना सकते हैं, आप टीचिंग के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। और इसके साथ साथ आप डी फार्मा करने के बाद एक वैज्ञानिक भी बन सकते हैं।
दोस्तों यह कुछ डी फार्मा कोर्स करने के फायदे के बारे में आपको बताएं हैं लेकिन इससे भी कई ज्यादा फायदे डी फार्मा कोर्स करते हैं।
D Pharma course करने के बाद नौकरी देने वाली कंपनियां कौन सी है :
दोस्तो, बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि डी फार्मा कोर्स करने के बाद नौकरी देने वाली कंपनियां कौन सी है। तो हम उन छात्रों को बता दें कि डी फार्मा कोर्स करने के बाद निम्नलिखित कंपनियां रोजगार देने का अवसर प्रदान करती है। जो इस प्रकार से हैं। 👇👇
1. Pfizer
2.Roche
3.Merck & Co.
4.GlaxoSmithKline
5.Sanofi Abbvie
6.Johnson & Johnson
यह कुछ बड़ी कंपनियां डी फार्मा कोर्स करने के बाद रोजगार का अवसर प्रदान करती है। इन बड़ी कंपनियों में डी फार्मा करने वाले युवाओं के लिए अच्छे पैकेज पर जॉब मिल जाती है और इसके साथ ही साथ और भी अन्य सुविधाएं भी कंपनियों द्वारा दिया जाता है।
D Pharma करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है
दोस्तो, जब कोई भी छात्र किसी कोर्स को करने के बारे में सोचता हैं. तो उसके मन में दो ही सवाल सबसे पहले आते हैं. पहला सवाल यह आता है. कि उसको उस कोर्स को करने में कितने पैसे लगेंगे. और दूसरा सवाल यह होता हैं, कि कोर्स करने के बाद उसको प्रतिमाह कितना सैलरी मिलेगा।
लेकिन दोस्तो, डी फार्मा करने वाले छात्रों को बता दे की आमतौर पर एक D Pharma Fresher को प्रति माह ₹15000 से लेकर ₹25000 तक मिलता है। वहीं अगर जब वह अनुभव प्राप्त कर लेता हैं, तो 30000 से लेकर ₹45000 तक वह प्रतिमाह वेतन के रूप में पा सकता है. अगर वह खुद का अपना मेडिकल और सर्जिकल का दुकान ओपन कर लेता है तो वह लाखों रुपए भी बड़े आसानी से कम सकता हैं।
Conclusion
दोस्तों, आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में D Pharma क्या होता है व कितने साल का होता है, इसे कैसे करे, के बारे में पूरी और विस्तृत जानकारी प्राप्त किए है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी भरा पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा ।
आप इस पोस्ट को www.geomorallife.com पर पढ़ रहे हैं हमने आपके लिए इस वेबसाइट में और भी बहुत से अच्छे-अच्छे पोस्ट लिखे हुए है। आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें. और अगर आपके मन में D Pharma कोर्स के बारे में कोई सवाल रह गया है, तो आप कमेंट करके जरूर पूछें, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे. पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
D Pharma FAQs:
Q.1 क्या D Pharma आसान है?
Ans: अगर आप अपने इच्छा के साथ बी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं और इसमें थोड़ी मेहनत करते हैं तो यह बिल्कुल आसान है।
Q.2 क्या डी फार्मा लड़कियों के लिए अच्छा है?
Ans: डी फार्मा एक आकर्षक तैयार है और यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है।
Q.3 डी फार्मा में सबसे कठिन विषय कौन सी है?
Ans: वैसे तो कोई भी विषय आसान और कठिन नहीं होता है। हम जिसमें मेहनत और लगन करके पढ़ाई करेंगे वह हमें जरूर समझ में आएगा लेकिन फिर भी बहुत सारे छात्राओं के लिए फार्माकोकाइनेटिक्स विषय सबसे चुनौतीपूर्ण विषय में से एक लगता है।
Q. डी फार्मा कोर्स क्या है और इसमें क्या पढ़ाया जाता है
यह एक दो साल को डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें दवाओं और उनके निर्माण, उनके उपयोग व बिक्री के संबंध में पढ़ाया जाता है जिसमें निम्न विषय पढ़ाये जाते हैं-
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री,
- फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी,
- फार्मास्युटिकल एनालिसिस,
- फार्मास्युटिकल बायोलॉजी,
- फार्मास्युटिकल ज्यूरिसप्रुडेंस
- कम्युनिकेशन स्किल्स आदि ।
Q. डि फार्मा कोर्स कहां से करें
डि फार्मा कोर्स दो साल का होता है और इसे भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी संस्थान से किया जा सकता है, मान्यता प्राप्त संस्थान की लिस्ट आप ऑल इंडिया टेक्नीकल एजुकेशन काउंसिल(एआईसीटीइ) की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Q. डी फार्मा करने में कितनी फीस लगती है
डी फार्मा की फीस कोई फिक्स नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक संस्थान के आधार पर अलग अलग हो सकती है हो सरकारी संस्थान की फीस निजी संस्थान की तुलना में कम होती है।
Q. डि फार्मा करने के बाद क्या करियर है
डि फार्मा कोर्स करने के बाद आप दवाई स्टोर खोल सकते है, फार्मास्युटिकल कंपनियों में काम कर सकते हो, और इसको करने के बाद आगे की पढ़ाई कर सकते हो।
Q. डि फार्मा कोर्स करने के लाभ क्या क्या हैं
डि फार्मा कोर्स के बाद निम्न लाभ है-
- जिस तरह से स्वास्थ्य क्षेत्र बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है और लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक हो रहे हैं, जिससे मेडिकल लाइन की डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर आपके सामने होंगे जिसका इस्तेमाल आप करियर के रूप में कर सकते हो।
- इसे करने के बाद आपको दवाओं और उनके उपयोग के बारे में काफी जानकारी हो जायेगी जिससे आपकी डिमांड बढ़ेगी।
- रोजगार के अवसर आपको मिल जायेंगे जैसे आप दवाई स्टोर खोल सकते हैं।
- आगे की पढ़ाई कर सकते हो जैसे बी फार्मा आयुर्वेद वगैरा में करना।
Q. क्या डि फार्मा करने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है
जी हां, क्योंकि सरकारी कार्यालय व अस्पतालों में फार्मासिस्ट पदों के लिये भर्तियां निकलती रहती है, इसलिये आप इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं।
Q. डि फार्मा कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं
- फार्मास्यूटिक्स,
- फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री,
- फार्माकोलॉजी,
- बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी,
- हयूमन एनाटॉर्मी और फिजियोलॉजी,
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी।
Q. डि फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है
Q. डि फार्मा का भविष्य क्या है
डि फार्मा कोर्स करने के बाद आप निजी या सरकारी संस्थानों में जॉब कर सकते है, इसके साथ ही आप अपना खुद का दवाई स्टोर भी खोल सकते हैं, और आने वाले समय में जिस तरह लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे है, उससे इसे क्षेत्र में ओर भी डिमांड बढ़ने की संभावना हैए इसलिये हम कह सकते हैं कि डि फार्मा करने के बाद आप एक अच्छा करियर बना सकते है|
Q. डि फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है
डि फार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जबकि बी फार्मा 4 साल की बेचलर डिग्री है।
0 टिप्पणियाँ