वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जिसके चलते वह बिजनेस संबंधित शिक्षा को ग्रहण करते हैं। इस शिक्षा के कारण उन्हें बिजनेस के बारे में अनेक जानकारियां हासिल हो जाती है। Business से संबंधित कोर्स MBA को लेकर अनेक व्यक्ति जानना चाहते हैं,
ऐसे में क्या आप भी MBA कोर्स से संबंधित जानकारी को जानना चाहते हैं अगर हां तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इस लेख को पूरा पढ़ने की वजह से अवधी की जानकारी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी जान जाएंगे इसलिए ध्यान पूर्वक इस लेख को जरूर पढ़ें। तो आइए अब हम इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों को जानना शुरू करते हैं:-
MBA full form in hindi :
Master of business Administration(मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है। जिसे अगर हम हिंदी में जाने तो व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है। बिजनेस के क्षेत्र में एक बेहतर कैरियर बनाने के लिए अनेक युवाओं के एमबीए कोर्स को किया जाता है।
एमबीए का 2 साल का कोर्स होता है, जो कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें कुल 4 सेमिस्टर होते हैं जिनमें एक साल में 2 सेमिस्टर होत है, एमबीए करने वाले स्टूडेंट को हर सेमिस्टर पास करना जरूरी होता है। इसमें जो पढ़ाई होती है, वह बिजनेस से संबंधित होती है।
इस डिग्री की भारत में काफी वैल्यु है और यदि आप किसी भी वेकग्राउंड(साइंस, कोमर्स, आर्टस) से हो तो इसे कर सकते हो, और आप इसे फुल टाइम, पार्ट टाइम या ऑनलाइन कर सकते हैं।
MBA kya hota hai :
एमबीए एक दो साल का कोर्स है जिसको आप स्नातक के बाद कर सकते हो इसको करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हो, इसमें 4 सेमिस्टर होते हैं और कई सारी ब्रांचें है जिसमें यह कराया जाता है।
एमबीए करने के लिये आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो तो आप इसे कर सकते हो, इसमें ऐसा नहीं है कि आपने केवल बीबीए किया हो, तभी इसे कर सकते हो, बल्कि आपने किसी भी वेकग्राउंड(साइंस, कोमर्स, आर्टस) से ग्रेजुएशन किया है तो आप इसे कर सकते हो।
लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि एमबीए करने के लिये आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है एवं आरक्षण केटेगरी के लिये 45 प्रतिशत(किसी संस्था में 40प्रतिशत) नंबर लाना जरूरी है, यदि आप ग्रेजुएशन बीबीए में करते हो तो इससे आपको एमबीए करने में बहुत फायदा मिलेगा,
इसके लिये एंट्रेंस एग्जाम तीन स्तर पर होते हैं, नेशनल स्तर पर, स्टेट स्तर पर, यूनिवर्सिटी स्तर पर|
- National level- इसमें सबसे पॉपुलर exam CAT होता है इसके अलावा CUETPG, CMAT, XAT, IIFT, NMAT BY GMAC, IBSAT
- State level - TS, ICET, JEMAT, MAH MBA CET
- University level - B-MAT, NIPER, JEE MBA
एमबीए कितने साल का होता है?
MBA कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंतर्गत 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर होते हैं और इस एमबीए कोर्स के अंतर्गत बिजनेस से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
MBA कोर्स को करने वाला व्यक्ति खुद का कोई भी बिजनेस चला सकता है, या फिर किसी कंपनी के लिए बिजनेस चला सकता है। बिजनेस के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अनेक विद्यार्थी एमबीए करते हैं। वर्तमान समय में अनेक युवाओं के द्वारा इस कोर्स किया जा रहा है।
MBA कोर्स काश इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आखिर में आप MBA कोर्स तो किस तरह करते हैं,जैसे कि वर्तमान समय में अनेक युवा कोर्स को फुल टाइम पार्ट टाइम तथा ऑनलाइन तरीके से करते हैं, ऐसे में MBA कोर्स कोर्स की अवधि यानी कि समय प्रकार पर निर्भर करता है।
जिस तरह से दुनिया विनिर्माण और सर्विस सेक्टर की तरफ बढ़ रही है उसको देखते हुए एमबीए करियर की दृष्टि से अच्छा माना जा सकता है, क्योंकि इसकी डिमांड वर्तमान समय में काफी है और आगे भी इसकी डिमांड बढ़ने की संभावना है। इसलिये इसको करने के बाद जॉब के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।इसे करने के बाद यह आपको एक अच्छा बिजनेसमेन बनने मौका देता है व बिजनेसमेन के गुण सीखाता है।
12 वीं के बाद एमबीए कितने साल का होता है?
अगर कोई युवा जो कि 12 वीं के बाद एमबीए का कोर्स करना चाहता है तो कोर्स का समय 5 वर्ष का रहता है। इन 5 वर्षों के अंतर्गत BBA+MBA दोनों की शिक्षा उम्मीदवार को प्रदान की जाती है। अगर आप 12वीं बाद इस कोर्स को करेंगे तो इस प्रकार यह कोर्स इतने वर्षों में पूरा होगा, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप 2 वर्षों में इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपनी स्नातक की पढ़ाई को पूरा करना होगा।
अगर आपकी रूचि बिजनेस के क्षेत्र में है, और वहीं पर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको डायरेक्ट 12वीं बाद ही एमबीए का कोर्स करना चाहिए। क्योंकि यह आपके लिए बेहतर रह सकता है। इस विषय से संबंधित और भी अन्य जानकारियों को जानने के बाद आप अच्छे से विचार करके सोच सकते हैं, कि आखिर में आपको कब एमबीए का कोर्स करना चाहिए।
आसान भाषा में समझते है कि एमबीए कितने साल का होता है- MBA का फुल फॉर्म होता है- Master of business Administration इसे आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं। यदि आपने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की हो जैसे B.A., BSc., B.com तो आप MBA में एडमिशन ले सकते हैं। यह बात ध्यान देने वाली है कि यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए करते हो तो यह 2 साल का होता है, जिसमें 4 सेमिस्टर होते हैं।
यदि आप 12वीं के बाद एमबीए करते हो तो यह Integrated कोर्स कहलता है, मतलब आपको BBA+MBA करना होता है, इसमें आपको Under Graduate और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री मिल जाती है, क्योंकि BBA ग्रेजुएशन कोर्स है तो MBA पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, इसलिये आपको 12वीं करने के बाद एमबीए करने में 5 साल लगते हैं। इसलिये यह आप पर निर्भर करता है कि आप ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हो या 12वीं के बाद।
एमबीए करने में कितना पैसा लगता है?
आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर में MBA करने में kitna Paisa lgta Hai. तो यदि आप सरकारी कॉलेज के MBA कोर्स को करते हैं तो ऐसे में प्रतिवर्ष लगने वाली फीस ₹50000 से लेकर ₹400000 रुपए तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में औसतन ₹500000 से लेकर ₹1000000 प्रतिवर्ष हो सकती है। इसी के साथ में अनेक ऐसे कॉलेज भी है जहां पर इससे भी अधिक फीस ली जाती है।
एमबीए करने में कितना पैसा लगता है? यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस कॉलेज के द्वारा एमबीए के कोर्स को करते हैं। अलग-अलग कॉलेजों के द्वारा कोर्स के लिए निर्धारित की जाने वाली फीस अलग-अलग होती है। ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो जिस भी कॉलेज को आप सेलेक्ट करें। उस कॉलेज के इस कोर्स की फीस जरूर जाने।
एमबीए करने की सही उम्र क्या है-
वैसे एमबीए करने के लिये कोई उम्र निर्धारित नहीं की गयी है, यानी आप किसी भी उम्र में एमबीए कर सकते हो। आप एक्प्रीयंस लेने के बाद भी एमबीए कर सकते हो, और इससे होगा यह कि आपके नॉलेज का स्तर कुछ अलग ही लेवल का होगा।
एमबीए करने के बाद सैलरी :
जिनके भी द्वारा एमबीए का कोर्स किया जाता है उनकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि उनके पास क्या-क्या स्किल मौजूद है उनका एक्सपीरियंस कितना है या फिर वह fresher है। अलग-अलग कंपनियों के द्वारा दी जाने वाली सैलरी अलग-अलग होती है तथा समय अनुसार आपकी सैलरी में एक्सपीरियंस के अनुसार बढ़ोतरी भी होती है।
अगर आप भारत के उच्च मैनेजमेंट कॉलेज के द्वारा एमबीडीए करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको मिलने वाला सैलरी पैकेज ₹10 लाख से ₹80 लाख तक का हो सकता है। वही अब आप अपने अनुमान के मुताबिक आसानी से जान सकते हैं कि आखिर में एमबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है।
MBA Course details in hindi :-
एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट का 2 साल का कोर्स होता है, जो कि 6 माह के बाद एक सेमिस्टर होता है, यानी हर साल 2 सेमिस्टर होते है, यह दो साल का कोर्स है इसलिये इसमें 4 सेमिस्टर होते हैं और स्टूडेंट को सभी सेमिस्टर पास करने होते हैं।
इस कोर्स में आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी दी जाती है और इसमें पहले साल में मेनेजमेंट के कई सारे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं, फिर दूसरे साल में किसी एक विषय में स्पेसीलाइजेशन कराया जाता है, फिर आप जिस ब्रांच में जाना चाहते हो उस ब्रांच से एमबीए कोर्स करना होता है,
जैसे यदि आपको एचआर की फिल्ड में जाना है तो आपको एमबीए इन एचआर करना होगा, इसी तरह ओर ब्रांच में जा सकते हो। एमबीए करने के बाद आप किसी एमएनसी या राष्ट्रीय कम्पनी में जॉब कर सकते है या आप खुद का बिजनेस कर सकते है।
योग्यता -
एमबीए में एडमिशन लेने के लिये स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क होने चाहिए, लेकिन यह कॉलेज पर निर्भर करता है, किसी कॉलेज में 50 प्रतिशत से कम नंबर होने पर भी एडमिशन मिल जाता है, स्नातक आपने किसी भी स्ट्रीम से की हो आप इसमें एडमिशन ले सकते हो जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि। लेकिन यदि आपने बीबीए किया है तो आपको इसमें बहुत मदद मिलेगी।
एडमिशन कैसे लें-
आप एमबीए प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से भी कर सकते है सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिये आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है, यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो तो आपको डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है कुछ test हैं जिनके द्वारा आप MBA कर सकते हैं -
Common Admission Test(CAT),
Xavier Aptitude Test(XAT),
Management Aptitude Test(MAT),
MICAT,
Graduate Management Aptitude test(GMAT),
Indain Institute of Foreign Trade(IIFT),
CMAT,
IRMA,
MBS,
ATMA,
NMAT,
SNAP,
GRE,
IBSAT,
TISSNET
इनको पास करने के बाद आपको एडमिशन मिल जाता है।
MBA की फीस कितनी होती है (MBA ki fees kitni hoti hai) -
MBA Syllabus in hindi : -
- Organization behavior,
- Marketing Management,
- Quantitative Methods,
- Human Resource Management,
- Managerial Economics,
- Business Communication,
- Financial Accounting,
- Information Technology Management,
2nd Semester Syllabus निम्न है -
Organization Effective and Change,
Management Accounting,
Operation Management,
Management Science,
Economic Environment of business,
Marketing research,
Financial Management,
Management of information system.
3rd Semester Syllabus निम्न है -
- Business Ethics and corporate Social Responsibilty,
- Strategic Analysis,
- Legal Environment of business,
- Elective course.
4rd Semester Syllabus निम्न है -
- Project Study,
- International Business Environment,
- Strategic Management,
- Elective Course.
MBA करने के बाद क्या बनते है?
एमबीए करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनों में जॉब पा सकते है, इसमें ज्यादातर विनिर्माण क्षेत्र, एनर्जी आदि में जॉब मिलती है, यह ध्यान देने वाली बात है कि आप जिस सब्जेक्ट में एमबीए करते हो आपको उसी में जॉब मिलेगी।
MBA करने के बाद बिजनेस एनालिस्ट, मैनेजमेंट प्रोफेशनल, फाइनेंस स्पेशलिस्ट, बिजनेस मार्केटिंग, कॉम्पिटेटिव मार्केटिंग, प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट, एनालिटिकल मैनेजमेंट, ऑनलाइन मार्केटिंग आदि क्षेत्रों के लिए कार्य किया जा सकता है। बताये गए क्षेत्रों के अंतर्गत और भी क्षेत्र है जिनके अंतर्गत MBA के कोर्स को किए जाने के बाद कार्य किया जा सकता है।
एमबीए करने के लिए योग्यता
कोई भी उम्मीदवार जोकि एमबीए करना चाहता है उसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन में कम से कम 12वीं पास जरूर होनी चाहिए। वैसे तो एमबीए को ग्रेजुएशन के बाद ही किया जाता है लेकिन अगर उम्मीदवार चाहे तो वह इसे 12वीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं लेकिन 12वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करने में लगने वाले साल 5 साल होते हैं तथा वहीं दूसरी तरफ ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करने पर 2 साल लगते हैं।
अगर उम्मीदवार ग्रेजुएशन कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को न्यूनतम मार्क्स 50% लाने होंगे क्योंकि इन्हें अनिवार्य किया गया है। अंतिम वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार भी एमबीए कोर्स को कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन क्यों ना की जाए बस वह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की जानी चाहिए जिसके बाद में उम्मीदवार एमबीए के लिए योग्य हैं।
एमबीए करने के फ़ायदे
बिजनेस से संबंधित यह कोर्स बिजनेस के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बहुत ही बढ़िया कोर्स है। इस कोर्स के तहत मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है:-
इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का कोई भी सफल बिजनेस शुरू कर सकते है।
कंपनी में मैनेजर पर या फिर उससे भी ऊंचे पद पर अपनी सेवाएं इस कोर्स को करने के बाद प्रदान की जा सकती है।
बिजनेस तथा मार्केटिंग से जुड़ी अनेक जानकारियां एमबीए के कोर्स में मिलती है। जिनका उपयोग करके बिजनेस के लिए आवश्यक सभी चीजों को जाना जा सकता है।
एक अच्छी सैलरी इस कोर्स को करने के बाद प्राप्त की जा सकती है।
जॉब के लिए अप्लाई करने पर आपको स्किल के आधार पर आसानी से जॉब मिल जाएगी।
एमबीए करने के बाद आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी में टीचिंग भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एमबीए के बाद पीएचडी करनी होगी।
कोई भी जो कि इस कोर्स करने की इच्छा रखता है वह किसी भी प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेज के द्वारा इस कोर्स को कर सकता है।
एमबीए कैसे करें?
अगर आप सबसे बढ़िया और टॉप लेवल के कॉलेजों के द्वारा एमबीए कोर्स को करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपको उन कॉलेजों के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा तथा पूरी कोशिश करके अधिक से अधिक अंकों को प्राप्त करना होगा जिसके चलते आपका एडमिशन डायरेक्ट एमबीए कैरियर कॉलेज में हो जाएगा और फिर आप वहां से एमबीए क्या कोर्स को पूरा कर सकेंगे।
एमबीए कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौनसे है?
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर।
इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस ISB हैदराबाद
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रायपुर।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट लखनऊ।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोडे।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रोहतक
सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट पुणे।
डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईआईटी दिल्ली।
बताए गए कॉलेजों के अतिरिक्त भी और भी अनेक कॉलेज है के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर आप अच्छे अंको को हासिल करके एमबीए कोर्स कर सकते है।
एमबीए कौन कर सकता है-
अक्सर हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि एमबीए तो वहीं करते हैं जो बिजनेस से जुड़े होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है, हां एमबीए एक बिजनेस से जुड़ा हुआ कोर्स तो है, लेकिन इसे कोई भी कर सकता है। और इसमे कोई भी जॉब पा सकता है। यदि आपकी फैमिली में से कोई बिजनेस से नहीं जुड़ा है तो भी आप इसको करने के बाद एक अच्छी जॉब पा सकते है।
MBA me kitne subject hote hai -
MBA आप निम्न में कर सकते हैं -
- MBA in Finance,
- MBA in Human Resource Management,
- MBA in Marketing,
- MBA in International business,
- MBA in business analytics,
- MBA in banking & financial services,
- MBA in Rural Management,
- MBA in Healthcare Management,
- MBA in Agri Business Management,
- MBA in Entrepreneurship & family business management.
एमबीए किसको करना चाहिए और किसको नहीं करना चाहिए।
यदि आप किसी ऐसे फिल्ड में काम कर रहे हैं जहां पर बिजनेस से संबंधित काम होता हो तो, जैसे एचआर फिल्ड, फाइनेंस के फिल्ड में, मार्केटिंग आदि तो आपको एमबीए करना चाहिए, क्योंकि इससे बहुत तेजी से ग्रोथ होगी साथ ही आपको इसको सीखने की इच्छा होनी चाहिए, अंग्रेजी में रूचि होनी चाहिए।
यदि आपको लगता है कि आप अपनी कम्युनिकेशन नहीं सीख पायेंगे या फिर आपको इस क्षेत्र में रूचि नहीं है तो आपको यह नहीं करना चाहिए।
MBA में भविष्य-
FAQ
Q.1 = क्या 12 वीं बाद एमबीए कोर्स को कर सकता हूं?
Ans = जी हां आप 12 वीं बाद एमबीए कोर्स कर सकते हैं लेकिन कोर्स को पूरा करने में आपको पूरे 5 वर्षों का समय लगेगा।
Q.2 = एमबीए कोर्स का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या है?
Ans = एमबीए कोर्स का फुल फॉर्म इंग्लिश में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन हैं।
Q. 5 एमबीए कोर्स आसान है या कठिन?
Q. 6 भारत में एमबीए करने का कितना खर्चा आता है
Q. 7 भारत में एमबीए की कितनी मांग है
Q. 8 एमबीए के लिये पहले कौन सी पढ़ाई करें
Q. 9 क्या आटर्स से एमबीए कर सकते हैं
Q. 10 एमबीए करने के बाद क्या भविष्य है
Q. 11 एमबीए को हिन्दी में क्या कहते हैं
निष्कर्ष
MBA की जानकारी को आज आपने इस लेख के माध्यम से जान लिया हैं, इसके अतिरिक्त भी इस विषय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियो को भी आप जान चुके हैं। अगर दोस्तों एमबीए कोर्स को लेकर आपका कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।
इस लेख की तरह ही अगर आपको अन्य विषयों पर जानकारी चाहिए तो उसके लिए भी आप हमें कमेंट बॉक्स बताएं ताकि हम उन विषयों के ऊपर भी आपके लिए विस्तार पूर्वक जानकारी आसान शब्दों में लेकर आ सके।
0 टिप्पणियाँ