Translate

PhD kitne saal ka hota hai : पीएचडी(PhD) क्या होता है और कैसे करे

Phd in hindi : हर विद्यार्थी अपने भविष्य मे बेहतर करियर बनाने के बारे में सोचता हैं। और हर विद्यार्थी का सपना होता है कि उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाए लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पढ़ाई में बहुत रूचि होती है और अपने मनपसंद के विषय में स्पेशलिस्ट बनने के लिए रिसर्च करने की इच्छा रखते हैं। वे विद्यार्थी PhD ( डॉक्टर आफ फिलासफी ) का कोर्स करते है। 


बहुत से विद्यार्थी PHD करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में विद्यार्थी PHD के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाते लेकिन हम ऐसे विद्यार्थियों को इस शानदार लेख में पीएचडी कितने साल का होता है तथा पीएचडी करने के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी हम इस पोस्ट में बताएंगे। इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा जरूर पढ़िए । 



PhD Kitne Sal ka Hota hai  : पीएचडी(PhD) क्या है और कैसे करे

PhD का Full Form - Doctor of Philosophy ( डॉक्टर आफ फिलासफी ) होता है । 


पीएचडी कितने साल का होता है 


PHD 3 साल का एक कोर्स होता है । लेकिन इसे पूरा करने में ज्यादा से ज्यादा 6 साल का समय दिया जाता है । लेकिन विद्यार्थी चाहे तो PHD को 3 साल में भी पूरा कर सकते है। विद्यार्थियों को पीएचडी के रिसर्च में ज्यादा समय लग जाते हैं । इसीलिए विद्यार्थियों के पास 6 साल का समय दिया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए। 


PHD डॉक्टरल डिग्री होती है इसे करने के लिए आप किसी भी यूनिवर्सिटी मैं प्रोफेसर बनने के लिए रिसर्च और थीसिस का क्षेत्र चुन सकते हैं इसके लिए विद्यार्थी को PHD करना जरूरी है PHD करने के बाद विद्यार्थी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं ।


आप जिस विषय में पीएचडी करते हैं आप को उस विषय का बहुत ज्यादा जानकारी हो जाता है और उस विषय के आप स्पेशलिस्ट हो जाते हैं।


PHD करने के बाद आप कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं यह दूसरे भी कई क्षेत्रों में अच्छे पद पर नौकरी कर सकते हैं ।



पीएचडी करने में 6 साल का समय क्यों लगता है  :


पीएचडी करने में बहुत ज्यादा समय इसलिए लगता है कि विद्यार्थी को अपने टॉपिक पर बहुत डिटेल में रिसर्च करना होता है। इसमें विद्यार्थियों को लोगों के बीच में भी जाना पड़ता है । रिसर्च का काम बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए बहुत से डेटा इकट्ठा करना होता है और इसे तैयार करके अपने thesis मे लिखनी होती है। 


दोस्तों , अगर PHD की thesis की बात करें तो इसमें 75000 से लेकर 80 हजार शब्दों मैं अच्छे से रिसर्च करके लिखनी होती है। इसीलिए इसमें ज्यादा वक्त लग जाता है और जब विद्यार्थी PHD में दाखिला ले लेता है तब उसको एक गाइड या सुपरवाइजर के अंदर एचडी करनी होती है ।


पीएचडी कोर्स के दौरान गाइड या सुपरवाइजर आपको कोर्स की गाइडलाइन और विषय के बारे में पूरी जानकारी देता है । और उसके ही मुताबिक आपको PHD करनी होती है। पीएचडी करने के दौरान विभिन्न तरह के सेमिनारों में भी विद्यार्थी को भाग लेना होता है। तथा कई तरह की अकादमी गतिविधियों में भी हिस्सा लेना होता है। 


और अपने रिसर्च पेपर को पब्लिश करने होते हैं इसीलिए पीएचडी करने में 6 साल का समय लग जाता है ।


दोस्तों , हमें उम्मीद है कि आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि आखिर PHD में इतना समय क्यों लगता है। आप इस पोस्ट में आखरी तक बने रहे हम आपको  PHD के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है ।


PHD कैसे किया जाता है (Phd Course details in hindi) ? 


अगर दोस्तो, आप भी PHD करना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना जरूरी हैं। इसीलिए हम आपको  पीएचडी कैसे किया जाता है का Step-by-Step जानकारी देने वाले हैं जो इस प्रकार से है।


1. 10वीं और 12वीं की पढ़ाई अच्छे से करें और अपने मनपसंद की किसी भी विषय को चुने क्योंकि PHD  करने के लिए आपको किसी एक विषय को चुनना होता है। इसीलिए आप अभी से ही किसी एक विषय पर फोकस करना शुरू कर दें।


2. दोस्तो, अब आप ग्रेजुएशन पूरी कर ले अब जिस भी विषय के अंदर PHD  करने की सोचते है। उस विषय को अपने ग्रेजुएशन में मुख्य सब्जेक्ट रखें। और उससे अपनी अच्छी पकड़ बनाएं और अच्छे नंबर लाए ।


3. Graduation पूरी करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन में अपना दाखिला लें । और अपने मुख्य सब्जेक्ट के साथ मास्टर्स में भी अच्छे नंबर लाएं। 


4. दोस्तों, अब इसके बाद आपको UCG NET टेस्ट पास करना होगा इस टेस्ट परीक्षा को पास करने के बाद आप पीएचडी कोर्स करने के लिए पूरी तरह से पात्र हो जाते है। और अब आप PHD में अपना एडमिशन ले सकते हैं। 


5. दोस्तो, 4 स्टेप तक आते-आते आप पीएचडी करने के पात्र तो हो जाते है। लेकिन पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए कई यूनिवर्सिटी entrance exam भी करवाती है। और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम पास हो जाने के बाद यूनिवर्सिटी में आपको पीएचडी करने के लिए दाखिला मिल जाता है। 


6. अब आप अपने PHD की पढ़ाई को पूरा करें और अपने मुख्य विषय पर रिसर्च और thesis (निबंध) लिखना होता है। वैसे तो पीएचडी की पढ़ाई 3 साल तक होती है। लेकिन आपके पास 6 साल तक का समय होता है। 


PHD डॉक्टरेट डिग्री होती है। इसे करने के लिए आप किसी भी यूनिवर्सिटी मैं प्रोफेसर बनने के लिए Research और Thesis का क्षेत्र चुनाव करना होता हैं। इसके लिए Student को PHD करना जरूरी है । PHD करने के बाद Student अपने नाम के आगे Dr.लिख सकते हैं ।


आप जिस विषय में PHD करते हैं। आप को उस Subject का बहुत ज्यादा Knowladge हो जाता है । और उस विषय के आप Spaslist हो जाते हैं।


PHD करने के बाद आप कॉलेज में Professors  के पद पर Job पा सकते हैं। और् आप दुसरे भी कई क्षेत्रों में अच्छे पद पर Job कर सकते हैं ।


Ph.D मे एडमिशन लेने की प्रक्रिया


Phd की एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आप यूनिवर्सिटी के वेबसाइट या एडमिशन डिपार्टमेंट से और जानकारी प्राप्त करें।


प्रारंभिक परीक्षण: आपके पास एक मास्टर डिग्री होनी चाहिए इसके साथ आपको रिसर्च का भी एक्सपीरियंस होना चाहिए।


प्रवेश परीक्षा: कुछ संस्था प्रवेश परीक्षा भी कंडक्ट करवाती है इसमें आपको अपने विषय से संबंधित सवालों का जवाब देना होता है।


इंटरव्यू: कुछ संस्था इंटरव्यू भी कंडक्ट करती है जिसमें आपको आपके रिसर्च के बारे में और आपके एकेडमिक बैकग्राउंड के बारे में पूछा जाता है।


एप्लीकेशन सबमिट: आपको यूनिवर्सिट मे एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी। जिसमें आपको अपने एकेडमिक डॉक्यूमेंट रिसर्च प्रपोजल और भी जानकारी देनी होगी।


पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा


पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दे रखी है।


  • UGC NET

  • IIT JAM

  • DUET

  • ICMR

  • AIIMS PhD Entrance Exam

  • UGC JRF

  • CSIR- UGC NET

  • BHU RET

  • TISS-RAT

  • JNU Entrance Exam


पीएचडी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज


  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र


  • पासपोर्ट साइज फोटो


  • पिछले शिक्षा संस्थानों से प्राप्त शैक्षिक रिकार्ड


  •  लेटर ऑफ़ रिकमेंडेशन (LOR)


  • आवेदन फीस के लिए भुगतान की प्रमाणित प्रतिलिपि


भारत मे PhD के लिए आवेदन कैसे करें


भारत में पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रश्नों का पालन करना होगा।


  • जिस यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाएं।


  • वहां आपको पीएचडी एडमिशन सेक्शन मिल जाएगा।


  • पीएचडी एडमिशन सेक्शन में आवेदन करने के लिए सारी जरूरी जानकारी दी गई होंगी।


  • आपके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जो भी दस्तावेज मांग रहे हैं उसे सबमिट करें।


विदेश में पीएचडी के लिए आवेदन कैसे करें


विदेश में पीएचडी करने के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित शब्दों का पालन करना होगा।


  • विदेशी विश्वविद्यालय या संस्थान की वेबसाइट पर जाएं।


  • आवेदन प्रक्रिया और अवधारणाओं को समझे और जैसे।


  • आवेदन पत्र डाउनलोड करके भरे।


  • आवश्यक दस्तावेज जैसे की शिक्षा गति योग्यता संदर्भ पत्र इत्यादि संगलन करें।


  • आवेदन शुल्क और अंकों की जांच करें और भुगतान करें।


  • अब आवेदन को समय पर जमा करें।


PhD करने में कितनी फीस लगता है :


यह भी विद्यार्थियों के मन में सबसे भारी सवाल होता है। लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें की सरकारी यूनिवर्सिटी में ₹15000 से लेकर ₹20000 प्रति वर्ष लगता है। लेकिन वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं तो वहां पर आपको ₹20000 से लेकर ₹50000 प्रति वर्ष तक लग सकता है।


 पीएचडी करने के क्या फायदे हैं 


दोस्तों हर एक विद्यार्थी जो भविष्य में PHD करना चाहता है उसे पीएचडी करने के फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिए जो इस प्रकार से है। 


1. दोस्तो, PHD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या लेक्चरर के पद पर कार्य कर सकते हैं ।


2. और आप अपने रुचि के विषय में उच्च स्तर डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और उस विषय में अपना कैरियर भी बना सकते हैं।


3.PHD डॉक्टरेट डिग्री कोर्स है इसको करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं और समाज में प्रतिष्ठा पा सकते हैं।


4. रिसर्च करने के दौरान आप कई नई नई जगहों पर जाते हैं और लोगों से मिलते हैं इसलिए आपको कई रोमांचित अनुभवी भी प्राप्त होते हैं।


5. जिस Vishay में आपकी रुचि है आप उसमें  रिसर्च करते हैं। और उस विषय के बारे में कई नई चीज जानते हैं और उस विषय में अपना भी कुछ योगदान दे पाते हैं।


पीएचडी में कितने विषय होते हैं


दोस्तों, हमने आपको शुरुआत में ही बताया कि आप अपने मनपसंद विषयों में PHD कोर्स कर सकते है. यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है. और आप PHD करने के बाद अपने मनपसंद के विषय में विशेषज्ञ बन जाते है। 


लेकिन फिर भी हम आपको कुछ विषय की सूची आपको बता रहे हैं इन विषयों में आप PHD कर सकते हैं।


1. हिंदी 


2. इतिहास 


3. मनोविज्ञान 


4. अंग्रेजी 


5. रसायन विज्ञान 


6. भौतिक विज्ञान 


7. बायोलॉजी 


8. वाणिज्य प्रबंधन 


9. व्यापार प्रबंधन 


10. गणित 


10. सामाजिक कार्य में  


11. कानून 


इत्यादि विषयों में आप पीएचडी कोर्स कर सकते है। 


PhD के बाद क्या करें 


दोस्तों PHD कर लेने के बाद बहुत से रोजगार के ऑप्शन होते हैं जिसमें आप अपना कैरियर बना सकते है हम आपको कुछ रोजगार के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार से हैं। 


1. डेवलपमेंट सेंटर तथा मेडिकल रिसर्च के क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।


2. आप किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर पद पर नियुक्ति पा सकते है। 


3. न्यूट्रीशन में PHD  करके साइंटिफिक एडवाइजर के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। 


4. अगर आप सरकारी विभाग में एडवाइजरी पद पर नियुक्ति पाना चाहते हैं तो आप कानून में PHD कर सकते हैं।


5. केमिस्ट्री में पीएचडी करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर या लैबोरेट्रीज एनालिस्ट में नौकरी कर सकते हैं।


इत्यादि इसके अलावा और भी बहुत सारे कैरियर ऑप्शन पीएचडी करने के बाद युवाओं को मिलते हैं और अच्छे पैकेज पर नियुक्तियां मिल जाती है। 

FAQs


Q. पीएचडी को हिन्दी में क्या कहते हैं


इंग्लिश में पीएचडी को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसॉफी कहते हैं, वही हिन्दी में इसको ‘विद्या वाचस्पति‘ उपाधि के रूप में जाना जाता है।

Q. पीएचडी का कोर्स क्या है


पीएचडी का कोर्स किसी एक विषय में होता है और कोर्स करने के बाद प्रोफेसर, लेक्चरर बनते है।

Q. पीएचडी करने में कितना खर्चा आता है

पीएचडी करने के लिये जो खर्चा आता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कर रहे हो, यदि आप सरकारी कॉलेज से कर रहे हो तो इसका खर्चा कम आता है जो औसत 20 हजार से लेकर 50 हजार हो सकता है, वहीं यदि आप प्राइवेट से कर रहे हो तो यह खर्चा 1 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकता है।


Q. पीएचडी किन विषयों पर कर सकते हैं

पीएचडी लगभग सभी विषयों पर कर सकते हैं।


Q. पीएचडी के लिये योग्यता क्या है

सामान्यतः पीएचडी करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए।


Q. पीएचडी कितने साल का होता है

वैसे तो पीएचडी 3 से 5 साल का होता है, लेकिन यह विषय और उसके रिसर्च के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है।


Q. पीएचडी करने के क्या नुकसान है

यह कोर्स लम्बी अवधि का होता है जिससे इसमें समय के साथ आर्थिक बोझ भी होता है, इसमें बहुत कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।


Q. पीएचडी के अलावा ओर किस क्षेत्र में रिचर्स कर सकते हैं

पीएचडी के अलावा ओर भी रिसर्च के ऑप्शन है जैसे पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च, फैलोशिप प्रोग्राम, स्वतंत्र शोध आदि।


Q. पीएचडी करते समय आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटें

इसमें लम्बा समय लगता है इसलिये सकारात्मक बने रहो, मार्गदर्शक से सलाह लें, लक्ष्य को याद रखें व कठिन परिश्रम करते रहें।


Q. क्या पीएचडी ऑनलाइन भी होती है

हां पीएचडी ऑनलाइन भी होती है, क्योंकि कई विश्व विद्यालय ऐसे है जो ऑनलाइन पीएचडी करवाते हैं


Conclusion 


आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में बहुत सारे जानकारियों को आपने जाना हैं। हमें उम्मीद है कि यह विस्तृत जानकारी आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। दोस्तों PHD करने के बाद रोजगार पाने के बहुत से ऑप्शन होते हैं।


और PHD कर लेने के बाद समाज में भी बहुत प्रतिष्ठा मिलता हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि विद्यार्थी जिस विषय को पसंद करता है उस विषय पर रिसर्च करके अपना भी कुछ योगदान देता है। यह किसी भी विद्यार्थियों के लिए बहुत गर्व की बात है।


अगर आपके मन में PHD करने को लेकर कोई और भी सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। और हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ