Translate

ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है व Graphic Designer kaise bane : कोर्स, योग्यता , फीस, सैलरी


जैसा कि वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति ऑफलाइन कार्य करने से अधिक रुचि ऑनलाइन कार्य करने में रखते हैं। आज डिजिटल दुनिया में करियर को बनाने के लिए अनेक ऑप्शन खुल चुके हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति अपने करियर बना सकते हैं,


जैसा की अनेक सारे व्यक्ति डॉक्टर इंजीनियर तथा सरकारी नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं ठीक उसी प्रकार ऑनलाइन की दुनिया में करियर बनाने वाले व्यक्ति ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब आदि को करते हैं।


आज इस लेख के अंतर्गत हम ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है और ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने तथा इसके अतिरिक्त भी ग्राफिक डिजाइनिंग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जानने वाला है इन सभी जानकारी को जानने के लिए केवल और केवल आपको ध्यानपूर्वक इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है क्योंकि आज का यह विषय आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होने वाला है


वर्तमान समय में हम अनेक प्रकार के बैनर, इमेज, Logo आदि को देखते हैं तथा उपयोग में भी लेते हैं यह सभी चीज ग्राफिक डिजाइनिंग का ही हिस्सा है यानी कि ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत ही आते हैं। वर्तमान समय में अनेक ग्राफिक डिजाइनर की मांग है।


ऑनलाइन अनेक सारे कार्यों को सफल बनाने के लिए हमें इमेज, बैनर आदि की आवश्यकता पड़ती है और इन्हें एक ग्राफिक डिजाइनर ही बनाता है,


ऐसे में ग्राफिक डिजाइनर बना किसी भी व्यक्ति के लिए एक अच्छा विचार हो सकता है तो चलिए हम जानकारी को जानना शुरू करते हैं:



ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है और कैसे बने : कोर्स, योग्यता , फीस, सैलरी


ग्राफिक डिजाइन क्या होता है(Graphic Design kya hota hai)?


ग्राफिक डिजाइन एक कला होती है। जिसके अंतर्गत हम ग्राफिक्स तथा Text की मदद से आकर्षित संदेशों को बनाने का कार्य करते हैं जोकि न्यूज लेटर, बैनर, इमेज, पोस्ट, Logo आदि के किसी भी रूप में हो सकता है।


आज आप वर्तमान समय में अनेक अट्रैक्टिव लोगो को देखते हैं जैसे की अनेक कंपनियों का लोगो अस्पतालों तथा सड़कों पर लगे हुए बैनर, दुकानों के सामने लगे हुए बैनर, इन सभी को एक ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा बनाया जाता है। 


वर्तमान समय में बिजनेस, प्रमोशन, मार्केटिंग आदि के लिए एक ग्राफिक डिजाइनर काम करता है। वर्तमान समय में विभिन्न सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनकी सहायता के द्वारा एक ग्राफिक डिजाइनर ग्राफिक डिजाइन बनाता है। वर्तमान समय में अनेक कंपनियों में ग्राफिक इस का इस्तेमाल किया जाता है।


ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है?


ग्राफिक डिजाइनर वह प्रोफेशनल व्यक्ति होता है जो की कंप्यूटर के किसी सॉफ्टवेयर की मदद के द्वारा प्रोफेशनल इमेज, टाइपोग्राफी, बैनर, आदि को बनाने का कार्य करता है वह ग्राफिक डिजाइनर कहलाता है ग्राफिक डिजाइनर इमेज बनाए गए इमेज को इस प्रकार से बनता है कि उसके द्वारा सटीक संदेश आसानी से सही ऑडियंस तक पहुंच जाता है। अब आपने जान लिया है कि आखिर में ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है?


आसान भाषा में वर्ड, इमेज आदि का उपयोग करके किसी मैसेज को व्यक्त करने की प्रक्रिया है और इसे कम्युनिकेशन डिजाइनर के रूप में भी जाना जा सकता है, क्योंकि ग्राफिक डिजाइनर का मकसद लोगों तक अपनी बात को प्रस्तुत करना होता है।

ग्राफिक डिजाइनर वर्चुअल और फिजिकल दोनों रूप में होता है, जैसे अमेजन के प्रोडेक्ट की इमेज को तैयार करना यह वर्चुअल हुआ और कुछ ऐसे होते है जैसे बैनर, पोस्टर आदि जिन्हें फिजिकल कहा जाता है। वैसे ग्राफिक डिजाइन फंक्शन, राजनीति, संस्कृति आदि के लिये की जाती है यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप लोगों तक अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकते हो और यह वर्तमान के तकनीक के दौर में बहुत फेमस है।


ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?


क्योंकि आज जिस तरह प्रतिस्पर्धा का माहौल है उसे देखकर स्टूडेंट कन्फ्यूज हो जाता है कि किस लाइन में जाये, क्योंकि आप बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि आप जिस क्षेत्र में जाओगे तो आपको भीड़ की एक लम्बी कतार देखने को मिलेगी चाहे वो सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट । 

तो इसलिये आज हम आपको एक ऐसा क्षेत्र बता रहे है जिसमें आप अपना करियर चुन सकते है जिसका नाम है ग्राफिक डिजाइनर। क्योंकि आज हर क्षेत्र में ग्राफिक का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, इस बढ़ते स्कोप के कारण हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता होती है।

यदि आप क्रिएटिवीटी में रूचि रखते है और आपको कम्प्युटर की बेसिक समझ है तो आप इसमें अच्छा ग्रोथ कर सकते हो इसलिये आज हम आपको बतायेंगे कि ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने।

ग्राफिक डिजाइनर एक ऐसी जॉब है जिसमें हम किसी भी क्रिएटिवीटी का प्रयोग करके किसी भी चीज को आकर्षक बना सकते हैं, क्योंकि आज विजुअल का उपयोग ज्यादा हो रहा है इसलिये लोग इस फिल्ड में करियर बनाना पसंद करते हैं।

इस फिल्ड के लिये अलग अलग टूल्स, व सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना आना चाहिए और इसमें आपको सर्टिफिकेट से ज्यादा स्किल पर ध्यान देना होता है। वैसे तो इस क्षेत्र में फाउंडेशन कोर्स से लेकर 4 साल की डिग्री वाले कोर्स भी मौजूद है एवं यदि कोई ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते है कम से कम 12वीं  पास होना बहुत अनिवार्य है और फिर किसी भी संस्थान से यह कोर्स कर सकते है,

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने का short प्रोसेस -

  • ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं कक्षा को पास कर लेना है उसके बाद आप बेचलर, मास्टर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स आदि कर सकते हैं|

  • अब अनेक Universities के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है तो वहां पर आवेदन करना है जिसके बाद परीक्षा में सफल हो जाने पर आसानी से कॉलेज मिल जाता है।

  • अब डायरेक्ट भी फीस को जमा करके किसी भी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

  • आप कोई भी डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स करते हैं उसके लिए निर्धारित समय रहता है।

  • कोर्स के अंतर्गत आपको ग्राफिक डिजाइनिंग को लेकर संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी जाती है। ‌

  • इसी के साथ में आपको ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के बारे में भी संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाती है तथा आपको उन तोल के द्वारा ग्राफिक डिजाइन को सीखने की प्रैक्टिस करनी होती है।


वर्तमान समय में अनेक ऑनलाइन कोचिंग मौजूद है जो की ग्राफिक डिजाइनिंग सीखते हैं तो ऐसे में अगर आप चाहे तो डायरेक्ट वहां से भी ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं यहां से सीखने पर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग जरूर आ जाएगी। और आप विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य करके आसानी से पैसे कमा सकेंगे है तथा अपना कैरियर बना सकेंगे।


ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए जरूरी योग्यता और स्किल्स :


जो भी उम्मीदवार ग्राफिक डिजाइनर बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए कुछ योग्यता तथा स्किल की आवश्यकता पड़ती है इसके पश्चात ही वह एक सफल ग्राफिक डिजाइनर बन पाता हैं तो सबसे पहले तो किसी भी ग्राफिक डिजाइनर को टाइम का सबसे महत्वपूर्ण ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हमेशा जब भी कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो उसे ग्राफिक डिजाइनर को समय पर देना होता है।


वर्तमान समय में अनेक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए डिग्री तथा डिप्लोमा कोर्स मौजूद है जिन्हें आप अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद में कर सकते हैं अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा को 60% अंकों से पास किया हुआ है तो ऐसे में आप आसानी से ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए कोर्स कर सकते हैं। वही स्किल के अगर बात की जाए स्किल के अंतर्गत आपके पास टेक्निकल स्किल्स होनी चाहिए इसी के साथ में क्रिएटिविटी होनी चाहिए। ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण है।


ग्राफिक डिजाइनिंग के उपयोग


चलिए हम जानते हैं कि आज ग्राफिक डिजाइनिंग के उपयोग कहां-कहां पर किए जा सकते हैं क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है:-


  • विभिन्न कंपनियों के बैनर बनाने के लिए तथा Logo बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

  • ग्राफिक डिजाइनिंग के इस्तेमाल के द्वारा ही मैगजीन किताबें, बैनर, पोस्टर आदि को बनाया जाता है।

  • विभिन्न प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए ग्राफिक डिजाइन को उपयोग में लिया जाता है।

  • ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तेमाल विजिटिंग कार्ड को बनाने के लिए भी किया जाता है।

  • सोशल मीडिया पर आपने अनेक प्रकार के ग्राफिक्स देखे होंगे उन ग्राफिक को भी ग्राफिक डिजाइनिंग के द्वारा ही बनाया जाता है।

  • विभिन्न कंपनियों के लिए प्रमोशन के लिए बनाए गए

  • विज्ञापन फोटो आदि को बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग का उपयोग किया जाता है।

ग्राफिक डिजाइनर का क्या काम होता है?

ग्राफिक डिजाइनर कई माध्यमों से जैसे लोगो, एडवर्टाइजमेंट, पोस्टर, वेबसाइट के द्वारा टेक्स्ट, इमेज के माध्यम से पिक्चर का डिजाइन बनाते हैं, किसी कंपनी के ग्राहकों के अनुसार उनकी आवश्यकता को जानना और उसी तरह काम करना, इमेज आदि के माध्यम से ग्राहकों तक संदेश को पहूंचाना होता है।

यह बात ध्यान रखने वाली होती है कि किसी भी ग्राफिक डिजाइन को बनाने से पहले ग्राफिक डिजाइनर को डेटा को एनालिसिस करना होता है, उस पर रिसर्च करके पता लगाना होता है कि मार्केट में क्या ट्रेंडस चल रहा है, और क्लाइंट के अनुसार बदलाव करने को तैयार रहना होता है।


ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स(Graphic Design course in hindi)


चलिए अब हम ग्राफिक डिजाइनिंग के कुछ कोर्स के बारे में जानकारी जानते हैं वैसे तो वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए अनेक कोर्स हैं जिनमें से आप अपने मन पसंदीदा किसी भी कोर्स का चुनाव करके उसके साथ अपना कैरियर बना सकते हैं:-


(BFA) बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स:-  12वीं कक्षा को पास करने के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 4 वर्ष की है।

(MFA) मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स :- जब किसी भी विद्यार्थी के द्वारा बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स कोर्स कर लिया जाता है तो उसके बाद में यह कोर्स किया जा सकता है इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 2 वर्ष की है।

डिप्लोमा इन ग्राफिक 12वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा इन ग्राफिक कोर्स को 6 महीने से 1 साल में किया जा सकता है।

बेचलर या मास्टर करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसका नाम है -National Institute of design(NID)

Bachelor degree के लिए - Undergraduate common entrance Examination for design(UCEED),


Symbiosis Entrance exam for design(Seed),


Master degree के लिए- Common Entrance Examination for design(CEED) का एग्जाम देना होता है | फिर मार्क दस अनुसार कॉलेज मिलता है |


निम्न कोर्स जो ग्राफ़िक designing में होते हैं -

  • Bachelor's in Fine Arts
  • Bachelor of design in Graphic design
  • bachelor of science in Graphic design,
  • Bachelor of Arts in Graphic Design,
  • Master of Arts in Graphic Design,
  • Master of Design in Graphic design,
  • Diploma in Graphic design

हमने आपको कुछ कोर्स के नाम तथा उनके बारे में कुछ सामान्य जानकारी प्रदान कर दी है इनके अतिरिक्त भी अन्य कोर्स और मौजूद है जिनकी जानकारी को जानने के पश्चात आप उनके साथ भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।


ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है व Graphic Designer kaise bane : कोर्स, योग्यता , फीस, सैलरी


भारत के टॉप विश्वविद्यालय ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए


  • अर्क कॉलेज आफ डिजाइन एंड बिजनेस

  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन

  • राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान

  • राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

  • प्रशांत विद्यालय


ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के लिए फीस


वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स अनेक संस्थाओं के द्वारा करवाया जाता है। जिनकी फीस अलग-अलग होती है अनेक संस्थाओं के अंतर्गत ₹10000 से ₹50000 के बीच में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करवा दिया जाता है तथा वहीं दूसरी तरफ अनेक संस्थाओं के अंतर्गत ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स की फीस ₹100000 से भी अधिक है।


ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत जितने उच्च स्तर का कोर्स आप करते हैं उसी हिसाब से कोर्स को करने की फीस और भी अत्यधिक लगती है।


ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी


ग्राफिक डिजाइनर की शुरुआती सैलरी को अगर हम जाने तो किसी भी ग्राफिक डिजाइनर को शुरुआती समय में ₹20000 से लेकर ₹30000 प्रदान किए जाते हैं और यह बिल्कुल ही सामान्य सैलरी है,


ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स को करने के बाद किसी भी कंपनी में इस सामान्य सैलरी के साथ आसानी से अपने करियर की शुरुआत की जा सकती है ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसे हिसाब से कंपनी के द्वारा आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है। जो की लाखों में भी प्रदान की जाती है।


ग्राफिक डिजाइनिंग को लेकर आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जिसके अंतर्गत आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनिंग के द्वारा अनेक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करके लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों के अंतर्गत अगर आप काम करते हैं तो वहां पर आपको ₹600000 तक की सैलरी भी आराम से प्रदान की जाती है।



ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर


ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स को करने के बाद आपके सामने करियर बनाने के अनेक विकल्प मौजूद होते हैं जैसे कि आप छोटी बड़ी कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप सरकारी जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं। फ्रीलांसर बनाकर आप अपनी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं तथा वहां से डायरेक्ट क्लाइंट से पैसे भी कमा सकते हैं।


वेबसाइट डेवलपमेंट इंडस्ट्री, एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री, एनिमेशन इंडस्ट्री, न्यूजपेपर इंडस्ट्री, पैकिंग इंडस्ट्री, इन आदि इंडस्ट्री के लिए ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता पड़ती है ग्राफिक डिजाइनिंग के कार्य के बिना इन इंडस्ट्रियों का काम हो ही नहीं सकता है।


निष्कर्ष


ग्राफिक डिजाइन क्या है? तथा ग्राफिक डिजाइनिंग को कैसे करें से संबंधित जानकारी को विस्तार पूर्वक अपने आसान शब्दों के माध्यम से जान लिया है। अगर आप वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारीयो को जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को जरूर ध्यान में रखें हम इस वेबसाइट पर इसी प्रकार की जानकारियां विस्तार पूर्वक बताते लाते रहते हैं।


FAQs


Q. ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?


वैसे इसकी सैलरी फिक्स नहीं है लेकिन यह आपके स्किल, क्रिएटिवीटी पर निर्भर करता है कि आप कितनी सैलरी ले सकते हो, अनुमान के तौर पर भारत में औसर सैलरी 25-40 हजार हो सकती है।


Q. क्या मैं ग्राफिक डिजाइनर 6 माह में सीख सकता हूं?


हां आप इसमें डिप्लोमा करके अपने करियर को शुरू कर सकते हैं और अच्छी इनकम कमा सकते हो।


Q. ग्राफिक डिजाइन में क्या सीखते है?


इसमें बैनर, लोगो, पोस्टर, थंबनेल आदि को क्रिएटिवीटी के साथ बनाना सीखते हैं।


Q.ग्राफिक डिजाइन का कार्स कितने साल का होता है?


ग्राफिक डिजाइन का कोर्स फाउंडेशन से लेकर 4 साल का डिग्री कोर्स हो सकता है। जिसको आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सीख सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ