Translate

Referral Code Kya Hota Hai : रेफरल कोड कैसे बनाए, इसके फायदे

रेफरल कोड शब्द अधिकतम बार सोशल मीडिया पर ही सुनने को मिलता है अनेक बार हमारे अपने ही दोस्त हमारे व्हाट्सएप पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक भेजते हैं और ऐप को डाउनलोड करने के लिए बोलते है ऐसा आपके साथ जरूर अनेक बार हुआ होगा लगभग सभी व्यक्तियों के साथ होता है। ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही वह उसके फायदे के बारे में भी बताते हैं जैसे कि उस ऐप को डाउनलोड करने से आपको यह फायदा मिलेगा।


सबसे अधिक बार यही बताया जाता है कि आपको इस ऐप को डाउनलोड करने से इतने पैसे मिलेंगे। अगर आपको भी आपके दोस्तों के द्वारा कोई लिंक भेजा गया है तो आपको भी रेफरल कोड से जुड़ी हुई जानकारी जरूर जाननी चाहिए कि आखिर में Referral Code Kya Hota Hai जैसे ही आज आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ेंगे उसके बाद में आप इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान जाएंगे।


Referral Code Kya Hota Hai : रेफरल कोड कैसे बनाए, इसके फायदे


रेफरल कोड क्या होता है :


रेफरल कोड को अगर हम आसान शब्दों में जाने तो एक प्रकार का कोड रहता है। जिसका उपयोग किसी भी नए ऐप के अंतर्गत अकाउंट बनाते समय जाता किया है। अनेक एप्लीकेशन कंपनियां प्रोडक्ट और सर्विस कंपनियां अधिक से अधिक व्यक्तियों तक अपने ऐप की जानकारी पहुंचाने के लिए या अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचाने के लिए या अपनी सर्विस की जानकारी पहुंचाने के लिए रेफरल कोड का सिस्टम रखती है।


चलिए अब हम आपको बिल्कुल ही आसान शब्दों में रेफरल कोड से जुड़ी जानकारी बताते हैं। रेफरल कोड को हम एक ट्रैकिंग कोड समझ सकते हैं जिससे कि यह पता लगाया जाता है कि आखिर में किस व्यक्ति के रेफरल लिंक के द्वारा कितने एप्लीकेशन डाउनलोड किए गए हैं तथा सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बनाया गया है।


हमारे व्हाट्सएप पर भी अनेक दोस्तों के द्वारा ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक को भेजा जाता है तो जब हम उस ऐप को डाउनलोड करते हैं और वहां पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर एक रेफरल कोड को लेकर ऑप्शन रहता है जहां पर हम दिए जाने वाले रेफरल कोड को दर्ज करते हैं। रेफरल कोड के अंतर्गत संख्या शब्द कुछ भी हो सकता है।


रेफरल कोड के प्रकार


रेफरल कोड मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं एक प्रकार में कोड रहता है तथा वहीं दूसरी तरफ दूसरे प्रकार के अंतर्गत रिफेरल लिंक रहता है। रेफरल कोड के पहले प्रकार के अंतर्गत जो कोड रहता है उसमें संख्या तथा वर्ड रहते हैं जैसे की GH567AR‌ वहीं रेफरल कोड के दूसरे प्रकार के अंतर्गत लिंक रहती है जो कि कुछ इस प्रकार दिखाई देती है https://g.co/payinvite/1b5kr9r . इस प्रकार टेक्स्ट और लिंक दो प्रकार के रेफरल कोड रहते है।


आपने जरूर देखा होगा कि अनेक बार आपके दोस्त आपको डायरेक्टली लिंक शेयर करके ऐप को डाउनलोड करने की बोल देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आपको अनेक बार ऐप को डाउनलोड करने के बाद में कोड डालने के लिए भी बोलते हैं। तो ऐप के अंतर्गत जिस भी रेफरल के प्रकार को रखा जाता है उसी प्रकार से कार्य को करना होता है तब जाकर रेफरल कोड से फायदा मिलता है।


Referral Code से मिलने वाले फायदे


  • Referral प्रोग्राम एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है जिसकी सहायता से कोई भी एप्लीकेशन या कोई भी सर्विस प्रोडक्ट बहुत ही तेजी से व्यक्तियों के बीच में पहुंच जाती है यानी कि उसकी जानकारी पहुंच जाती है।

  • हमारे भारत देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आज रेफरल कोड का उपयोग कर रही है जिससे कि दिन प्रतिदिन उनसे अनेक नए यूजर जुड़ते हैं। कंपनियों के अंतर्गत पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, गेमिंग एप्लिकेशन जैसी और भी कंपनियां है।

  • रेफरल कोड के चलते कंपनिया बहुत ही कम समय में अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस की जानकारी या एप्लीकेशन की जानकारी व्यक्तियों तक पहुंचा देती है।

  • रेफरल कोड मार्केटिंग करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

  • Refer and earn वाले एप्लीकेशन के द्वारा आज अनेक व्यक्ति अच्छी खासी अर्निंग कर रहे हैं।

  • रेफरल कोड से कंपनी को भी अच्छा फायदा होता है और कंपनी के अतिरिक्त एप्लीकेशन सर्विस या किसी अन्य प्रकार के प्रोडक्ट को शेयर करने वाले व्यक्ति को भी फायदा पहुंचता है।

  • रेफरल कोड के चलते लोगों को जोड़ने से पैसे मिलने के कारण अनेक व्यक्ति अपने दोस्तों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा देते हैं या फिर किसी प्रकार के प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा देते हैं।


Referral Code कैसे बनाए


अगर आप रेफरल कोड बनाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत सबसे पहले उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसका आप रेफरल कोड बनाना चाहते हैं। नीचे आपको निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप रेफरल कोड बनाने की संपूर्ण जानकारी दी गई है तो इसे आप फॉलो करें आप कुछ ही मिनटो के अंतर्गत रेफरल कोड बना सकेंगे।


  • रेफरल कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के द्वारा या फिर किसी अन्य ऐप डाउनलोड करने वाले प्लेटफार्म से उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंतर्गत डाउनलोड कर लेना है जिसका आप रेफरल कोड बनाना चाहते हैं।

  • अब उस ऐप के अंतर्गत आपको अपना अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के लिए आपको जीमेल या मोबाइल नंबर को उपयोग में लेना होगा फिर आप आसानी से वहां पर अपना अकाउंट बना सकेंगे।

  • जब सफलतापूर्वक आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा तो उसके बाद में आपको रेफरल कोड या रेफरल लिंक का ऑप्शन ऐप के अंतर्गत देखने को मिल जाएगा।

  • अब आप रेफरल कोड को कॉपी करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकेगे वहीं अगर रेफरल लिंक शेयर करने का ऑप्शन है तो ऐसी स्थिति में आप रेफरल लिंक को डायरेक्ट शेयर कर सकेंगे।


रेफरल कोड तथा रेफरल लिंक का सबसे ज्यादा नाम सुनने को इसलिए मिलता है क्योंकि एप्लीकेशन व्यक्ति को रेफर करने पर पैसा देता है या फिर कुछ पॉइंट देता है। जैसे कि अगर हम गूगल पे को लेकर बात करें तो जब भी हम कभी गूगल पे की लिंक अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करते हैं और अगर हमारा दोस्त उस लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेता है और वहां पर अपना अकाउंट बना लेता है तो ऐसी स्थिति में हमें ₹100 या ₹200 जितना भी रेफर पर पर अमाउंट रहता है वो दिया जाता है।


रेफरल कोड से पैसे कमाने वाले ऐप 


वर्तमान समय में अनेक ऐप मौजूद है जिनके अंतर्गत रेफरल प्रोग्राम मौजूद है जो की रेफरल पर पैसा देते हैं जिनके नाम अगर हम जानें तो वह कुछ इस प्रकार है।


  1. Phone pe  App

  2. Google pay App

  3. Paytm App

  4. Airtel App

  5. Amazon Pay App


रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए?


रेफरल कोड क्या है की जानकारी के अंतर्गत लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारियां है इसलिए आपको बताई जा रही है। रेफरल कोड से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन या वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होता है।


जब सफलतापूर्वक आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद में आपको रेफरल कोड प्रदान कर दिया जाता है या रेफरल लिंक प्रदान कर दी जाती है। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके ऐप को डाउनलोड करवाकर पैसे कमा सकते है।


वही अगर रेफरल कोड App का ना होकर अन्य प्रकार का है जैसे की किसी प्रॉडक्ट का तो ऐसे में आप उसका लिंक भी शेयर कर सकते टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार शॉपिंग करने पर अकाउंट बनाने पर कमीशन प्रदान किया जाएगा।


ऐप के उदाहरण को लेकर अगर हम चले तो जैसा की Phone pe ऐप के अंतर्गत आपको रेफरल कोड का ऑप्शन दिया गया है। तो ऐसे में आपके पास फोन पे अकाउंट जरूर होगा अगर नहीं है तो आप बना सकते हैं और फिर फोन पे अकाउंट के अंतर्गत आपको रेफर लिंक अपने दोस्त के साथ शेयर कर देनी है जैसे ही आपका दोस्त फोन पे ऐप को डाउनलोड कर करके उस पर अपना अकाउंट बनाएगा और टर्म्स एंड कंडीशन के हिसाब से पहला ट्रांजैक्शन करेगा उस हिसाब से आपको रेफरल अमाउंट प्रदान किया जाएगा। अलग-अलग ऐप पर इसी प्रकार अलग-अलग राशि दी जाती है।


FAQ


Q.1 मेरा रेफरल कोड क्या है?


Ans. अगर आपका किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन के अंतर्गत अकाउंट है और आप रेफरल कोड जानना चाहते हैं तो इसके लिए माय सेटिंग वाले ऑप्शन में आपको रेफरल कोड या इनवाइट कोड या रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर रेफरल कोड देखने को मिल जाएगा।


Q.2. रेफरल कोड कितने अंक का होता है?


Ans. रेफरल कोड के अंतर्गत कोई फिक्स नंबर नहीं होता है लेकिन 4 से 10 अक्षर तक का रेफरल कोड रह सकता है। यह एक प्रकार का यूनिक कोड रहता है। जो रेफरल कोड आपको दे दिया जाता है वह किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिया जाता है बल्कि अन्य प्रकार का रेफरल कोड अन्य व्यक्ति को दिया जाता है।


Q.3. रेफरल कोड का उदाहरण क्या है?


Ans. अगर हम रेफरल कोड के उदाहरण को जाने तो 1b5kr9r यह एक रेफरल कोड है जो की गूगल पे का रेफरल कोड है इसी प्रकार अन्य रेफरल कोड रहते है।


निष्कर्ष


अब आप बिल्कुल ही आसान शब्दों में जान चुके हैं विस्तार पूर्वक आपको जानकारी बताई गई है ताकि किसी प्रकार की जानकारी न छूटे और आपको आसान शब्दों में रेफरल कोड से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाए अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि आपको संपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी।


रेफरल कोड से जुड़ी जानकारी आज भी अनेक व्यक्ति नहीं जानते हैं अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करते हैं तो उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होगी। वहीं रेफरल कोड से जुड़ा हुआ आज का लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही कम से कम अपने 1 दोस्त के साथ तो इस लेख को जरुर शेयर करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ