प्रतिवर्ष साइंस स्ट्रीम से अनेक स्टूडेंट 12वीं कक्षा को पास करते हैं। और 12वीं कक्षा को पास करने के तुरंत बाद में उनका सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह होता है कि आखिर में 12th Ke Baad Kya Kare Science Student अगर आपने भी साइंस सिस्टम से 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आपके मन में भी जरूर यह सवाल आया होगा अगर यह सवाल आपके मन में आया है और आप इस सवाल के जवाब को जानना चाहते हैं तो आज इस लेख में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा।
आज इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर में साइंस स्टूडेंट आगे भविष्य के अंतर्गत क्या कर सकते हैं और कौनसे विकल्प उनके लिए बेहतर रहेंगे। इसलिए के अंतर्गत विस्तार पूर्वक आसान शब्दों में 12 के बाद क्या करें साइंस स्टूडेंट की जानकारी बताई गई है तो ध्यानपूर्वक इस लेख में उपलब्ध प्रत्येक जानकारी को जाने ताकि किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन आपके मन में बाद में ना बचे।
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट :
12th के बाद में साइंस स्टूडेंट के पास आगे अपने बेहतर करियर को बनाने के लिए अनेक विकल्प मौजूद रहते है लेकिन जैसा की एक स्टूडेंट सभी कोर्स तो कर नहीं सकता है तो स्टूडेंट्स को अपने मन पसंदीदा किसी भी कोर्स का चुनाव करना होता है और उस कोर्स को करके स्टूडेंट उस कोर्स से संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है उस क्षेत्र के अंतर्गत अपना भविष्य बना सकता है।
12वीं कक्षा के बाद साइंस स्टूडेंट अनेक प्रकार के बैचलर कोर्स कर सकते हैं जहां पर उन्हे डिग्री हासिल हो सकती है इसके अतिरिक्त डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा अनेक कंप्यूटर कोर्स मौजूद है तो कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं वहीं अनेक सरकारी नौकरियों के लिए भी विकल्प मौजूद है तो अनेक सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट PCM वाले
जिन भी स्टूडेंट के द्वारा 12वीं कक्षा में PCM की पढ़ाई की गई है उनके लिए भविष्य के अंतर्गत दो सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहते है। पहला इंजीनियरिंग का तथा दूसरा एग्रीकल्चर का तो PCM की पढ़ाई पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स दोनों में से किसी भी विकल्प पर चुनाव कर सकते हैं। यहीं पर आगे हम आपके लिए कोर्सेज की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको अनेक कोर्स के बारे में जानकारी मिलेगी तो उनमें से आप किसी भी कोर्स का चुनाव करके उस कोर्स को कर सकेंगे।
B.E / B.Tech (Engineering)
B.Arch (Bachelor Of Architecture)
Integrated M.Sc (Integrated Master of Science)
BCA (Bachelors’s in Computer Application)
B.Com (Bachelor of Commerce)
Environmental Science
Defence (Navy, Army, Air force)
B.Sc. Degree
B.Des (Bachelor of Design)
BA (Bachelor of Art)
LLB (Bachelor of Law)
Fashion Technology
Hotel Management
CA Program
CWA Program (Cost and Works Accountancy)
Designing Courses
Media/ Journalism Courses
Film/ Television Courses
Education/ Teaching
Travel & Tourism Courses
जितने भी कोर्स आपको बताए गए हैं यह सारे के सारे PCM से जुड़े हुए कोर्स है तो अगर आपने 12वीं कक्षा PCM से की है तो ऐसी स्थिति में आप किसी भी कोर्स का चुनाव करके उसे कर सकते हैं।
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट PCB वाले
वहीं अगर आपने 12वीं कक्षा के अंतर्गत साइंस में बायोलॉजी ली है तो ऐसी स्थिति में मेडिकल आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है तो आप मेडिकल से जुड़े हुए कोर्स भी कर सकते हैं और अगर आप अन्य प्रकार के कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी आपके लिए उपलब्ध है उन्हें भी आप कर सकते हैं। तो उन कोर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :-
MBBS
BAMS (Ayurvedic)
BHMS (Homoeopathy)
BUMS (Unani)
BDS
B.VSc AH (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry)
BNYS (Bachelor of Naturopathy & Yogic Science)
Bachelor of Physiotherapy
CA Program
B.Sc. Dairy Technology
Media/ Journalism Courses
Integrated M.Sc
B.Sc. Nursing
General Nursing
BMLT (Medical Lab Technology)
Paramedical Courses
B.Sc. Degree
BA
LLB (Bachelor of Law)
Education/ Teaching
Travel & Tourism Courses
Environmental Science
Fashion Technology
Hotel Management
Designing Courses
Film/ Television Courses
ICWA Program
B.Sc. Home Science
Bachelor of Pharmacy
Biotechnology
BOT (Occupational Therapy)
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट डिप्लोमा कोर्स में
जो 12वीं कक्षा पास साइंस स्टूडेंट डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए अनेक डिप्लोमा कोर्स मौजूद है अनेक साइंस स्टूडेंट ऑन डिप्लोमा कोर्स को करके अपना एक बेहतर करियर बना रहे हैं ऐसे में उन सभी डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट आपको आगे दी गई है जैसे ही आप डिप्लोमा कोर्स को जानेंगे उसके बाद में आप उनमें से किसी भी डिप्लोमा कोर्स का चुनाव करके किसी को भी आसानी से कर सकेंगे।
अधिकतम बार डिप्लोमा कोर्स ऐसे स्टूडेंटस के द्वारा चुना जाता है जो कि जल्दी जॉब पाना चाहते हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आप बिना किसी झंझट के जल्दी जॉब का ले तो ऐसे में आपको जरूर डिप्लोमा कोर्स का ही चुनाव करना चाहिए क्योंकि अनेक शॉर्ट डिप्लोमा कोर्स मौजूद है जिन्हें करके एक बेहतर करियर बनाया जा सकता है। तो शॉर्ट डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :-
ब्यूटी कल्चर एवं हेयर ड्रेसिंग में डिप्लोमा
कंप्यूटर हार्डवेयर
फैशन डिजाइनिंग - डीएफडी
ड्रेस डिजाइनिंग - डीडीडी
चित्रांकन और रंगाई
कटाई और सिलाई
वेब डिजाइनिंग
ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग
सूचान प्रौद्योगिकी
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट - डीएएसडी
टेक्सटाइल डिजाइनिंग - डीटीडी
अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन
शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास
फ़िल्म कला एवं ए/वी संपादन
एनिमेशन और मल्टीमीडिया
प्रिंट मीडिया पत्रकारिता एवं संचार
फिल्म निर्माण एवं डिजिटल वीडियो निर्माण
जन संचार
मास मीडिया और रचनात्मक लेखन
एनीमेशन फिल्म निर्माण
एयर होस्टेस
हवा चालक दल
इवेंट मैनेजमेंट
विदेशी भाषा पाठ्यक्रम
12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट पीसीएमबी वाले
अनेक स्टूडेंट अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पीसीएमबी से भी करते हैं अगर आप भी उन्ही स्टूडेंट के अंतर्गत शामिल है तो आपके लिए PCB और PCM दोनों कोर्स में से किसी भी कोर्स को करने वाले स्टूडेंट से अत्यधिक कोर्स को लेकर विकल्प मौजूद रहते हैं। आप चाहे तो आप चाहे PCB और PCM दोनों के स्टूडेंट्स के लिए जो भी कोर्स उपलब्ध करवाए गए हैं उनमें से किसी भी कोर्स को चुनकर उसे कर सकते हैं।
वहीं अगर आप साइंस से जुड़ा हुआ कोई भी कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपके पास विकल्प रहता है आप आर्ट और कॉमर्स वाले कोर्स में से भी किसी भी कोर्स का चुनाव करके उसे कोर्स को कर सकते हैं इसके अतिरिक्त भी आपके पास अनेक विकल्प मौजूद रहते हैं।
12th साइंस के बाद कौनसी गवर्नमेंट जॉब मिलती है?
अच्छी सरकारी नौकरी के लिए हमें ग्रेजुएशन को कंप्लीट करना होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको 12वीं साइंस के बाद ही गवर्नमेंट जॉब मिले तो अनेक गवर्नमेंट जॉब के विकल्प आपके लिए 12वीं कक्षा के बाद में उपलब्ध रहते हैं जिनमें से किसी के लिए भी आप तैयारी करके जो आपको प्राप्त कर सकता है अगर 12वीं में विज्ञान के विषय का चुनाव करने के बाद में सरकारी नौकरियों की बात करें तो वह निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है: -
एयरफोर्स
रेलवे कांस्टेबल
आर्मी
जूनियर सेकेंडरी असिस्टेंट
रेलवे क्लर्क
मल्टी टास्किंग स्टाफ
टेक्निकल असिस्टेंट
नेवी
असिस्टेंट लोको पायलट
लोअर डिवीजन क्लर्क
स्टेनोग्राफर
12th साइंस के बाद कंप्यूटर कोर्स
वर्तमान समय में अनेक विद्यार्थियों की सबसे अधिक रुचि कंप्यूटर क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिल रही है अनेक विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कंप्यूटर के क्षेत्र के कोर्स को देखे तो वह इस प्रकार है:
बैचलर कंप्यूटर साइंस
बीई या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस
डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)
डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल
सर्टिफिकेट इन C, C++ या Java
कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग (CAD)
साइबर सिक्योरिटी
FAQ
Q. क्या में 12वी साइंस के बाद में डिप्लोमा कोर्स कर सकता हूं?
जी हां आप किसी भी डिप्लोमा कोर्स का चुनाव करके अपने पसंदीदा क्षेत्र के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
Q. 12वीं साइंस के बाद हाई सैलेरी कोर्सेज कौनसे हैं?
हाई सैलेरी कोर्सेज को अगर हम जानें तो वह एमबीबीएस, फार्मेसी, फॉरेंसिक साइंस, होम्योपैथी, बीएससी नर्सिंग यह सभी 12वीं साइंस के बाद में हाई सैलेरी कोर्सेज है इसके अतिरिक्त भी अन्य कोर्स और भी है।
Q. 12वीं साइंस के बाद में स्टूडेंट किस कोर्स को करते हैं?
12वीं साइंस के बाद में सबसे अधिक स्टूडेंट्स बीटेक एमबीबीएस बीएससी जैसे कोर्स को करना पसंद करते हैं।
निष्कर्ष
12th Ke Baad Kya Kare Science Student को लेकर जो कोर्स आपके ऊपर बताए गए हैं उनमें से आप किसी भी कोर्स का चयन करें और फिर उसे कोर्स को करें या फिर अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करके तो उसे भी प्राप्त कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी इस लेख के अंतर्गत आपको बता दी गई है।
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर आज की महत्वपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी अन्य इसी विषय से जुड़े सवालों के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स के अंतर्गत अपना सवाल पूछ सकते हैं। अत्यधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर और भी जानकारी को खोजें आपको इस विषय से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ