Translate

गांव क्षेत्र में पलायन कैसे रोके

हमारे भारत देश में पहले अनेक व्यक्ति गांव में रहकरी अपना जीवन व्यतीत करते थे लेकिन कुछ सालों से लगातार गांव में रहने वाले व्यक्ति शहरों में रहने के लिए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया अभी भी चालू है। भारत सरकार के द्वारा तथा अनेक संगठनों के द्वारा गांव क्षेत्र में पलायन को रोकने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं तथा अभी भी उठाए जा रहे हैं। गांव क्षेत्र में पलायन के पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो लगातार आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 


अनेक ऐसे कारण है जिनके चलते गांव के व्यक्तियों को ऐसा करना पड़ रहा है गांव से शहर की ओर जाने का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि गांव में कृषि भूमि लगातार कम होती जा रही है, प्राकृतिक आपदाओं के कारण गांव के व्यक्तियों को नए प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके चलते हैं उन्हें कमाई करने के लिए शहरो की ओर जाना ही पड़ता है।


इसके अलावा गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होने की वजह से तथा अनेक प्रकार की कमियां होने की वजह से शहरों में जाना पड़ता है। चलिए हम गांव क्षेत्र में पलायन कैसे रोके को लेकर जानकारी को हासिल करते हैं और प्रत्येक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब जानते हैं। 


गांव क्षेत्र में पलायन कैसे रोके

गांव क्षेत्र में पलायन कैसे रोके


गांव क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा तथा उन पर काम करना होगा इसमें विशेष रूप से सरकार को काम करना होगा तभी गांव क्षेत्र में पलायन को रोका जा सकता है वैसे पहले अनेक बार सरकार के द्वारा गांव क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए कार्य किया जा चुका है लेकिन अभी और भी कार्य करने की जरूरत है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि गांव में रोजगार के अवसर होना चाहिए और जो अवसर है उनमें बढ़ोतरी की जानी चाहिए। अगर यह कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में गांव क्षेत्र में पलायन को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। 


रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए 


गांव क्षेत्र को छोड़कर जो सबसे अधिक व्यक्ति शहर की ओर जाते हैं वह ऐसे ही व्यक्ति जाते हैं जो कि गांव में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे होते सबसे पहले तो इस समस्या का निवारण होना चाहिए। अनेक संगठनों को आगे आकर अपना सहयोग गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में करना चाहिए। इसके अलावा गांव के आसपास ऐसे पर्यटन स्थान का निर्माण करवाना चाहिए जहां पर दूर-दूर से व्यक्ति गुमने के लिए आए लघु उद्योग बनाने चाहिए, ऐसा करने पर गांव में ही रोजगार प्राप्त होने लगेगा और व्यक्तियों को शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। 


गांव में खेती करने वाले किसानों तक सिंचाई की सुविधा तथा बेहतर तकनीकी तथा बेहतर क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने चाहिए तथा बाजारों तक पहुंचाने के लिए सही रास्तों का निर्माण करवाया जाना चाहिए। गांव में इंटरनेट और दूर संचार की सुविधाओं को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि शहरों की तरह ही गांव में भी आसानी से उपयोग में लिया जा सके।   


महत्वपूर्ण आवश्यक अन्य जानकारी 


  • ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए जिससे कि वह आवश्यकता पड़ने पर आसानी से स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा सके। 

  • एक अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालय गांव के अंतर्गत बने हुए होने चाहिए। तथा अच्छे अध्यापक उन्हे पढ़ाने वाले होने चाहिए जिससे कि विद्यार्थी पढ़कर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर सके। और उन्हें पढ़ाई करने के लिए दूर शहर में नहीं जाना पड़े। 

  • महत्वपूर्ण आवश्यक सभी सुविधाएं ग्रामीण में रहने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करवाई जानी चाहिए इससे आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को उपयोग में लिया जा सकेगा जैसे कि जल की सुविधा, बिजली की सुविधा इसके अलावा भी अन्य जो जरूरी है वह सुविधाएं जरूर होनी चाहिए।

  • शहर जैसी सुविधाएं अगर व्यक्तियों को गांव में ही मिल जाती है तो ऐसी स्थिति में पलायन रुक जाएगा तो कोशिश यह की जानी चाहिए कि शहर जैसी सुविधाएं गांव में ही व्यक्तियों को मिल जाए। 


गांव क्षेत्र में पलायन रोकने के फायदे 


गांव में पलायन रोकने के अनेक फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं: - 


  • गांव के व्यक्ति एकता बनाकर रहते है और आने वाली सभी समस्याओं का सामना एकता बनाकर ही करते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहरों में इसकी विपरीत होता है ऐसे में गांव में रहने का सबसे बड़ा फायदा यह है की एकता होने की वजह से अनेक समस्याओं का सामना किया जा सकेगा इससे समाज भी मजबूत बनेगा। 

  • बेहतर सुविधाएं तथा आय का सोर्स गांव में ही बन जाने की वजह से जब व्यक्ति दूसरे किसी शहर में नहीं जाएंगे तो उन्हे अपने स्वयं के घर को नहीं छोड़ना पड़ेगा क्योंकि अनेक  ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि अपने घर को नहीं छोड़ना चाहते हैं लेकिन मजबूरीयो को देखते हुए उन्हे अपने घर को छोड़ना ही पड़ता है। 

  • शहरो की तुलना में गांव में प्रदूषण कम होता है तथा पेड़ पौधे भी गांव में ज्यादा होते हैं जिससे कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना व्यक्तियों को नहीं करना पड़ता है तथा और भी अनेक लाभ गांव में रहने से मिलते हैं। 

  • गांव से पलायन करके जब व्यक्ति शहर में चले जाते हैं तो वहां पर भीड़भाड़ और अत्यधिक प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ जाती है तो पलायन रुकने की वजह से यह सभी समस्याएं देखने को नहीं मिलेगी। 


गांव क्षेत्र में पलायन नहीं रोका गया तो क्या होगा 


  • अगर गांव में पलायन नहीं रोका गया तो ऐसी स्थिति में गांव में जनसंख्या की दर बहुत ही कम हो जाएगी जिससे गांव में मिलने वाली अनेक सुविधाएं प्रभावित होगी। 

  • ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा कृषि की जाती है लेकिन अगर ग्रामीण इलाकों से ही किसान शहरों में चले गए तो ऐसे में आवश्यकता अनुसार भोजन की सामग्रियां खत्म हो सकती है जिससे की भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 

  • शहरी इलाकों मे बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिलेगी तथा प्रदूषण भी काफी ज्यादा बढ़ेगा और शहरों में अत्यधिक सुविधाओं को लेकर सुविधा करनी होगी।  

निष्कर्ष 


गांव क्षेत्र में पलायन कैसे रोके कि आज की यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में जितना हो सके इस लेख को जरुर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक नागरिकों तक यह जानकारी पहुंचे। गांव क्षेत्र में पलायन रोकना बहुत जरूरी है अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ