Translate

भारत में फसल उत्पादन कैसे बढ़ाए

हमारे भारत देश में अधिकतम व्यक्ति खेती करके ही अपने जीवन को व्यतीत कर रहे हैं। अगर आप भी एक किसान है या फिर आप फसल उत्पादन कैसे बढ़ाए को लेकर जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज हम आपको यही जानकारी बताने वाले हैं। अगर खेती करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी स्थिति में फसल उत्पादन बढ़ सकता है।


देश में अलग-अलग तरीके को अपनाकर व्यक्ति के द्वारा खेती की जाती है तथा अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार की फसलों को ज्यादा उगाया जाता है। हमारे देश में तैयार किए जाने वाले अनेक उत्पाद दूसरे देशों में तक एक्सपोर्ट किए जाते हैं तो चलिए हम भारत में फसल उत्पादन कैसे बढ़ाएं कि इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं। संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आप इस लेख को शुरू से अंतिम शब्द तक जरूर पढ़ें।


भारत में फसल उत्पादन कैसे बढ़ाए

भारत में फसल उत्पादन कैसे बढ़ाएं


बीज, मिट्टी, सिंचाई, कीटनाशक, फसल चक्रीकरण, कृषि विज्ञान केंद्र की शिक्षा, इन पर ध्यान देकर अच्छे से खेती करने पर फसल के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। चलिए हम एक-एक करके संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक हासिल करते हैं ताकि आपको अच्छे से जानकारी समझ आ सके।


बीज


खेती करके अधिक उत्पादन और क्वालिटी उत्पादन प्राप्त करने के लिए आपको मौसम और जगह के हिसाब से अच्छे स्वस्थ बीजों को उपयोग में लेना चाहिए। ऐसा करने पर फसल उत्पादन कुछ हद तक अवश्य बढ़ सकता है। बीजों का इस्तेमाल करने से पहले उन्हें अवश्य चेक कर ले और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी को जरुर हासिल करें कि वह किस प्रकार के बीज है।


अनेक किसान बिना इस जानकारी को जाने ही बीच का चयन करके खेती करने लगते है और इस गलती की वजह से भी उनके उत्पादन में उन्हें कमी देखने को मिलती है तो आपको यह गलती नहीं करनी है और इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है।


मिट्टी 


मिट्टी में बीज डालने से पहले आपको मिट्टी की जांच अवश्य करवा लेनी है की पर्याप्त मात्रा में मिट्टी में पोषक तत्व मौजूद है या नहीं। अगर पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद नहीं रहेंगे तो ऐसी स्थिति में उस मिट्टी से अच्छा उत्पादन प्राप्त नहीं किया जा सकेगा वही उत्पादन भी कम प्राप्त होगा। सबसे पहले आपको मिट्टी की जांच करवा लेनी है और फिर उस अनुसार ही आवश्यक बीजों को उपयोग में लेना है। मिट्टी में अगर पोषक तत्वों की कमी है तो ऐसी स्थिति में आप जो भी फार्मूला है उन्हें अपनाकर उनमें पोषक तत्व बढ़ाने की कोशिश करें। 


सिंचाई


फसल उत्पादन को बढ़ाने में सिंचाई भी महत्वपूर्ण है जब भी आवश्यकता पड़े आप समय-समय पर फसल की सिंचाई अवश्य करें। विभिन्न आधुनिक सिंचाई के तरीके को भी आप अपना सकते हैं। पहले ही सिंचाई को लेकर उचित व्यवस्था जरूर करनी और जो भी तरीके से आप सिंचाई करना चाहते हैं उस तरीके को लेकर पूरी प्लानिंग करें लेकिन ध्यान रहे आपको पर्याप्त मात्रा में सिंचाई करनी होगी।


फसल को जीवित रखने के लिए आपको सिंचाई करनी जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में आपको सिंचाई करनी है और जल भराव जैसी समस्या ना देखने को मिले इसके लिए पहले ही प्रबंधन करना है।


कृषि से संबंधित शिक्षा हासिल करें


कृषि जागरूकता के लिए या फसल उत्पादन बढ़ाने को लेकर जब भी भारत सरकार के द्वारा या चल रहे संगठनों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए आप उनमें अवश्य भाग ले वहां से आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य जानने को मिलेगी जो कि कहीं ना कहीं फसल उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगी। अनेक किसान इन सभी पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है तो आप इन्हें भी अवश्य ध्यान में रखें।


उचित समय पर बुवाई करें


उचित समय पर बुवाई करना भी बहुत ही जरूरी है विभिन्न फसलों के लिए बुवाई करने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। कुछ फसलों के लिए जून के महीने में बुवाई की जाती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ के लिए अगस्त से नवंबर तक बुवाई की जाती है तो समय से संबंधित जानकारी को हासिल करके ही आप उस अनुसार बुवाई करें।


कीट और खपतवार


कीट और खपतवार के चलते फसल को सही तरीके से पोषक तत्व नहीं मिल पाते है इसके अलावा कीट की वजह से अनेक प्रकार का संक्रमण फसल में होने लगता है। ‌तो ऐसे में समय पर किट और खपतवार पर नियंत्रण अवश्यक किया जाना चाहिए। कीटनाशक के लिए उचित दवाइयो का उपयोग करें तथा प्राकृतिक फार्मूलो को भी आप उपयोग में ले सकते हैं। लेकिन समय पर इन आवश्यक कार्यों को आपको जरूर करना है।


खपतवार की रोकथाम के लिए आप निराई गुड़ाई कर सकते हैं उसके अलावा रासायनिक दवाईयो का छिड़काव भी कर सकते हैं। पर्याप्त मात्रा में फसल का उत्पादन न हो पाना उनके लिए यह भी जिम्मेदार है तो आपको अपनी फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए छोटी बातों से लेकर बड़ी बातों तक सभी को ध्यान में रखना होगा और आवश्यक कार्य को करना होगा तभी आप फसल के उत्पादन को बढ़ा सकेंगे।


फसल उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु


नीचे हमने कुछ फसल उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए महत्वपूर्ण बिंदु बताएं हैं इन पर भी आप अवश्य ध्यान दें: -


  • उचित समय पर बुवाई करें

  • आवश्यकता पड़ने पर अच्छे से गहरी जुताई करें

  • बीज की बुवाई करने से पहले अच्छे से उनका परीक्षण जरूर कर ले।

  • बीजो की बुवाई सही तरीके से करें और उचित दूरी पर बुवाई करें।

  • खाद बीज और कीटनाशक दवाई का उपयोग उचित मात्रा में करें।

  • फसल का बीमा भी करवा ले ताकि फसल बर्बाद होने पर आपको अत्यधिक नुकसान

  • ना हो।

  • जल निकासी का उचित प्रबंधन करें।


निष्कर्ष


फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए आपको सभी कार्यों को समय पर और उचित तरीके से करना होगा तथा जरूरी सभी कार्यों को भी करना होगा ऐसा करने पर ही आप फसल में उत्पादन को बढ़ा सकेंगे। वही बुवाई करने से पहले आप उचित प्लानिंग जरूर करें। और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही करके रखें।


अगर आप फसल के उत्पादन को बढ़ाने को लेकर अपना कोई अन्य सवाल भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। वहीं अगर आप एक किसान है तो इस लेख को शेयर अवश्य करें इससे अन्य किसानों को भी यह जानकारी हासिल होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ