हमारे भारत देश में अनेक ग्राम पंचायते बनी हुई है और यह भी लोकतांत्रिक शासन की एक इकाई है। ग्राम पंचायत में समय-समय पर अनेक कार्य करवाए जाते हैं। वर्तमान समय में अनेक नागरिक यह जानकारी नहीं जानते हैं कि आखिर में ग्राम पंचायत में कौन-कौन से कार्य किए जाते हैं। गांव में उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ग्राम पंचायत के द्वारा ही उपलब्ध करवाने में मदद करती है।
गांव मे पानी की व्यवस्था करवानी हो या फिर सड़क को सही करवाना हो सड़क बनवानी हो इन सभी कार्यो को पूरा करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है। तथा इसके अलावा अभी और भी अनेक कार्य है जिन्हें लेकर आज हम इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी को जानेंगे। वर्तमान समय में सभी गांव तथा ग्राम समूह में पंचायत बनाई गई है वहीं पंचायत के जितने भी सदस्यों का चयन करना होता है उनका चयन वोट के द्वारा किया जाता है।
ग्राम पंचायत के कार्य
ग्राम पंचायत के कार्य सड़कों का निर्माण, कुओं की सफाई शमशान और कब्रिस्तान का निर्माण तथा उनकी देखभाल, ग्राम पंचायत में स्वच्छता, पानी की उचित व्यवस्था करवाना वृक्षारोपण स्कूल और अस्पतालों में सुधार करवाना, अकाल पड़ने पर पीड़ितों की सहायता करना, पशु चरागाहों की व्यवस्था करना आदि यह कुछ ही कार्य आपको बताए गए हैं इसके अलावा अभी और भी कार्य है जो की ग्राम पंचायत में किए जाते हैं और ग्राम पंचायत के सदस्यों को इन्हें करवाने में मदद करनी होती है।
आगे से सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए जो भी राशि भेजी जाती है उस विकास राशि के उपयोग के जरिए ग्राम पंचायत के सदस्यों को सभी कार्यों को पूरा करवाना होता है। ग्राम पंचायत में कार्य करवाने से गांव में रहने वाले व्यक्तियों को अनेक फायदा मिलता है उन्हें उचित सुविधाए उपलब्ध हो पाती है ग्राम पंचायत के कार्यों के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो पता है।
ग्राम पंचायत के कार्य को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी
चलिए अब हम कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी को जानते हैं ताकि आपको अच्छे से ग्राम पंचायत के कार्य को लेकर जानकारी समझ में आ जाए :-
योजनाओं का लाभ पहुंचाना :-
भारत सरकार द्वारा ग्रामवासियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों तक पहुंचाना। भारत सरकार समय-समय पर अनेक योजनाओं का संचालन करती है तथा अभी भी अनेक योजनाएं भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है ग्राम पंचायत के सदस्यों का यह कार्य होता है कि वह इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामवासियों तक पहुंचवाने में उनकी सहायता करें।
विकास के लिए धन की व्यवस्था करवाई :-
वैसे तो भारत सरकार के द्वारा आगे से ग्राम पंचायत के विकास के लिए राशि जरूर भेजी जाती है लेकिन फिर भी अगर आवश्यकता पड़े तो ऐसी स्थिति में धन की व्यवस्था करवाना भी ग्राम पंचायत के मुख्य सदस्यों का ही कार्य है।
ईमानदारी से कार्य करना :-
ग्रामीण में होने वाले विकास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण आधार ग्राम पंचायत को ही माना गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को ईमानदारी के साथ अपने सभी कर्तव्य के अनुसार कार्य करना चाहिए। वही जो नियम तथा कायदे कानून बनाए गए हैं उन सभी की पालना भी अवश्य करनी चाहिए।
ग्राम के विकास के लिए उचित योजना बनाकर कार्य करना
अगर गांव में सड़क के निर्माण की आवश्यकता है या पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवानी है या फिर उचित स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवानी है तो ऐसी स्थिति में इन सभी को लेकर ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को उचित निर्णय लेकर समय पर सभी कार्यों को पूरा करवाना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
ग्राम की स्वच्छता का कार्य
समय-समय पर ग्राम की स्वच्छता का कार्य भी पूरा करवाना चाहिए जैसे कि कूड़े कचरे को डालने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था करवाना नालियों को बनवाना शौचालय का निर्माण करवाना यह सभी स्वच्छता के कार्य के अंतर्गत आते हैं तो इन सभी कार्यों को भी अवश्य पूरा किया जाना चाहिए।
पंचायत के कार्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
पंचायत के कुछ कार्य से जुड़ी जानकारी आपको ऊपर बताई गई है इन कार्यों के अलावा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार और भी कार्य महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें पूरा करवाना जरूरी होता है। तथा भविष्य में और भी आवश्यकताओं के अनुसार नए-नए महत्वपूर्ण कार्य निकलकर आ सकते हैं जिन्हें भी पूरा करवाने का कार्य ग्राम पंचायत का होता है। गांव में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन स्तर को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत द्वारा कार्य किए जाने वाले सभी कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ग्राम पंचायत कार्य रिपोर्ट कैसे देखें?
ग्राम पंचायत कार्य रिपोर्ट को भी देखा जा सकता है। जिसकी जानकारी निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप कुछ इस प्रकार है:-
- इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर चले जाना है।
- अब रिपोर्ट्स वाले सेक्शन में आपको प्लानिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक कर देना है।
- अब कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन आपके सामने खुलकर आयेंगे तो उनमें से आपको फिर से प्लानिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको देखने को मिलेगा कि आखिर में कौन-कौन से काम अप्रूव हो चुके हैं तथा कौन-कौन से काम अभी भी पेंडिंग पढ़े हुए हैं।
- कुछ इस प्रकार आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को उपयोग में लेकर या फिर जो भी आपके पास डिवाइस मौजूद है उसे उपयोग में लेकर ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य की रिपोर्ट को देख सकेंगे।
- इस पोर्टल पर और भी महत्वपूर्ण आप्शन उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप अन्य जानकारियां भी जान सकेंगे। तो अवश्य पोर्टल पर जाएं और जानकारीयो को हासिल करें।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको Gram Panchayat Ke Karya से जुड़ी जानकारी जरूर समझ में आ गई होगी। आज भी गांव में रहने वाले अनेक व्यक्तियों को यह जानकारी हासिल नहीं है जो की महत्वपूर्ण है ऐसे में आप इस लेख को शेयर जरूर करें इससे सभी तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचेगी। और उन्हें भी पता चलेगा कि आखिर में ग्राम पंचायत के क्या कार्य है?
0 टिप्पणियाँ