Translate

CA बनने का सबसे आसान रास्ता! जानिए CA Banane Ke Liye Kya Pade


CA चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए सही तरीके से योजना बनाकर पढ़ाई करनी बहुत ही जरूरी है शुरुआती समय में CA फाउंडेशन के लिए अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, मैथमेटिक्स और इकोनॉमिक्स जैसे विषय पर आपको ध्यान देकर पढ़ाई करनी होगी। और इन सभी के लिए अभी के समय में अनेक नोट्स और किताबें उपलब्ध करवाई गई है। 

सीए इंटरमीडिएट के लिए आपको एडवांस अकाउंटिंग टैक्सेशन, और फाइनेंशली मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट को लेकर गहराई से जानकारी जाननी होगी। वर्तमान समय में बहुत सारे युवा CA बनना चाहते हैं क्योंकि यह एक ऊंची पोस्ट वाली जॉब है और इसमें अच्छा नाम होता है इसी के साथ में बहुत सारे फायदे इस जॉब में देखने को मिलते है। यदि आप CA बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर में CA Banane Ke Liye Kya Pade तो इसकी जानकारी को जानने के लिए ध्यान से इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 

CA बनने के लिए क्या पढ़े ( CA Banane Ke Liye Kya Pade ) 


सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम लेनी चाहिए और 11वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की पढ़ाई करके 12वीं कक्षा को पास करने के बाद से फाउंडेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करवा लेना चाहिए। 

इतना काम पूरा करवाने के बाद में CA फाउंडेशन में आपको चार सब्जेक्ट पढ़ने होंगे और यह चार सब्जेक्ट इस प्रकार है: - 
  • Accounts 
  • Business laws 
  • Quantitative Aptitude
  • Business Economics 

इन चार सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी करने के बाद में आपको CA फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और परीक्षा को पास करना होगा परीक्षा को पास करने के लिए आपको इन चार सब्जेक्ट में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। 

अच्छे से तैयारी करने के बाद में जब आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास कर लेंगे तो फिर आपको सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। और फिर सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी पास करना होगा। 

सीए इंटरमीडिएट में 6 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे सब्जेक्ट को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है ऐसे में आपको एक ग्रुप के तीन सब्जेक्ट और फिर दूसरे ग्रुप के भी तीन सब्जेक्ट पढ़ने होंगे यानी की कुल मिलाकर आपको 6 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे।

पहले ग्रुप के सब्जेक्ट Advance Accounting, Corporate And Other Laws, Taxation वही Taxation में Income Tax Law, Goods And Service Tax शामिल है वहीं दूसरी तरफ दूसरे ग्रुप के सब्जेक्ट में भी इसी प्रकार अलग-अलग सब्जेक्ट शामिल है जो कि कुछ इस प्रकार है Cost And Management Accounting, Auditing and Ethics, Financial Management And Strategic Management 

CA बनने की प्रक्रिया में सबसे पहले तो आपको इन सभी सब्जेक्ट को लेकर अच्छे से पढ़ाई करनी होगी और उनके पेपर में पास होना पड़ेगा। जब आप का फाउंडेशन की परीक्षा और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनों को पास कर लेंगे तो उसके बाद में आपको Articleship Training में सम्मिलित होना पड़ेगा। ट्रेनिंग के बाद में आपको सीए की फाइनल परीक्षा का आयोजन किए जाने पर फाइनल परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

वही सीए की फाइनल परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा सीएम की फाइनल परीक्षा में भी 6 सब्जेक्ट्स है जिन्हें भी इंटरमीडिएट की तरह ही दो अलग-अलग ग्रुप में बांटे गए हैं। ऐसे में दोनों ग्रुप के तीन-तीन सब्जेक्ट आपको पढ़ने होंगे। 

सब्जेक्ट में ग्रुप एक के सब्जेक्ट financial reporting, advance financial management, advance Auditing, Assurance and professional ethics इसी प्रकार दूसरे ग्रुप में सब्जेक्ट direct tax law and international taxation, indirect tax law, integrated business solutions तो फाइनल परीक्षा के लिए यह 6 सब्जेक्ट है। 

अब आपने जानकारी को जान लिया है कि आखिर में सीए बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए। जो भी विद्यार्थी CA बनने की तैयारी करते हैं उनके लिए ICAI के द्वारा सिलेबस जारी किया जाता है सिलेबस के आधार पर ही सभी विद्यार्थियों को तैयारी करनी होती है और सभी परीक्षाओं को पास करना होता है।

CA बनने के लिए इतने पेपर में लाने होंगे इतने अंक 


सबसे पहले राउंड में CA फाउंडेशन की परीक्षा में होने वाले 4 पेपर 3-3 घंटे के होते हैं ऐसे में प्रत्येक 3 घंटे में उम्मीदवार को पेपर को पूरा करना होता है। प्रत्येक पेपर में आपको 40% अंक लाने होंगे तभी आप इस परीक्षा में पास माने जाएंगे सभी पेपर को मिलाकर बात की जाए तो 50% अंक आपको लाने होंगे। 

पहले राउंड के समापन के बाद में दूसरे राउंड में CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल आठ पेपर में आपको शामिल होना होगा और प्रत्येक पेपर 100 अंक का रहेगा है। इस परीक्षा में पास होने के लिए भी 40% अंक प्राप्त करने होते हैं वहीं सभी पेपर को मिलाकर 50% अंक लाने होते हैं। 

दूसरे राउंड के समापन में तीसरे राउंड में भी 8 पेपर होते हैं। विषय आपको ऊपर बता दिए गए हैं। तीसरे राउंड के CA फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को तय किया गया है यह रजिस्ट्रेशन फीस ₹32300 है। ऐसे में इस राशि का भुगतान करके आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा वही ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन केवल 5 वर्ष के लिए मान्य रहेगा यदि 5 साल में आप इस परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे तो आपको फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

जब आप इस परीक्षा को भी पास कर लेंगे तो उसके बाद में ICAI में स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा और जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन वहां पर हो जाता है उसके बाद में आप CA बन जायेंगे। एक बार CA बनने के बाद में आप आसानी से CA जो भी काम करते हैं सभी काम कर सकेंगे। 

CA क्या होता है? 


चलिए अब हम यह जानकारी भी जान लेते हैं कि आखिर में CA Kya Hota Hai तो CA को चार्टर्ड अकाउंटेट कहा जाता है यह फाइनेंशियल सलाहकार होते है। ‌इन्हें टैक्सेशन एकाउंटिंग ऑडिटिंग तथा फाइनेंस से जुड़ी जानकारी देनी होती है। अलग-अलग कंपनिया तथा संस्थाएं चार्टर्ड अकाउंटेट को जॉब देते हैं ताकि कंपनी और संस्थान की फाइनेंशली स्थिति सही बनी रहे। चार्टर्ड अकाउंट को हिंदी भाषा में सनदी लेखाकार भी कहा जाता है। 

लगभग सभी कंपनी CA को रखती है। जब भी CA की परीक्षा का आयोजन किया जाता है बड़ी संख्या में उम्मीदवार सीए बनने के उद्देश्य से परीक्षा में शामिल होते हैं। CA की परीक्षा एक कठिन परीक्षा मानी जाती है लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार अच्छे तरीके से पढ़ाई करते हैं ताकि वह परीक्षा में पास हो सके। ठीक उसी प्रकार अगर आपका भी सपना CA बनने का है तो आपको भी अच्छे तरीके से अनुशासन के साथ पढ़ाई करनी होगी। 

CA बनने के लिए योग्यता 


  • CA बनने के लिए आपने अपनी 12वीं कक्षा जरूर पास की हुई होनी चाहिए। 
  • स्नातक के बाद में CA बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम से आपको कम से कम 55% अंक जरूर प्राप्त होने चाहिए वहीं अगर विज्ञान स्ट्रीम है तो इसमें कम से कम 60% अंक जरूर प्राप्त होने चाहिए। 

CA Course कितने साल का होता है? 


12वीं कक्षा के बाद में अगर CA का कोर्स किया जाए तो ऐसे में CA का कोर्स लगभग 5 साल का होता है वहीं अगर स्नातक के बाद में CA का कोर्स किया जाए तो कोर्स का समय 4.5 वर्ष का होता है। कुल मिलाकर आपको 5 साल CA बनने के लिए देने होंगे। वहीं अगर आप CA बनने के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं को पास करने में ज्यादा अटेम्प्ट देते हैं तो ऐसे में समय 5 साल से ज्यादा लगेगा। 

CA Course को करने के लिए लगने वाली फीस 


CA के कोर्स की फीस तीन भाग में डिवाइड है। सबसे पहले CA फाउंडेशन की फीस लगती है जो की कुल मिलाकर लगभग 9600 तक की है उसके बाद में का इंटरमीडिएट की फीस लगती है जो की कुल मिलाकर लगभग 18000 रुपए तक की है वही का फाइनल की फीस लगभग ₹22000 तक की है। 

इसके अलावा आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की भी फीस जमा करनी होती है यह फीस ₹2000 तक की होती है। यह फीस भारतीय छात्रों के लिए है विदेशी छात्रों के लिए फीस अलग होती है। 

CA Course क्यों करना चाहिए 


अभी के समय में CA कोर्स को सभी विद्यार्थी अलग-अलग उद्देश्य की वजह से करते हैं ऐसे में आप भी अपने किसी भी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस कोर्स को कर सकते हैं वैसे अधिकतम विद्यार्थी इस कोर्स को इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की जॉब मौजूद है और अलग-अलग प्रकार के पद पर जॉब मिल जाती है। वही अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है और CA को एक उच्च पोस्ट वाला पद माना जाता है। 

इसके अलावा भी अनेक ऐसे कारण है जिसकी वजह से CA कोर्स किया जाता है। अगर आप भी अच्छी सैलरी वाली और बड़े पद वाली नौकरी करना चाहते हैं तो ऐसे में CA बनना आपके लिए सबसे बढ़िया हो सकता है और इसीलिए आपको CA का कोर्स कर लेना चाहिए हालांकि ध्यान रहे यह एक कठिन परीक्षा है इसलिए अच्छे से पहले योजना जरूर बनाएं और अपनी रुचि को देखते हुए उसके अनुसार ही एक सही निर्णय ले। 

CA की सैलरी 


CA की पोस्ट एक उच्च स्तर की पोस्ट होती है इस वजह से इसमें एक अच्छी सैलरी मिलती है CA की औसतन सालाना सैलरी ₹6 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक होती है। CA को मिलने वाली सैलरी अनेक बातों पर निर्भर करती है जैसे कि उनका अनुभव कितना है उनकी जॉब प्रोफाइल क्या है इसके अलावा उनके सीए फाइनल अंक क्या है इस प्रकार के अनेक कारक के आधार पर सैलरी मिलती है। हालांकि औसतन सैलरी हमने ऊपर आपको बता दी है। 

CA बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स 


  • CA बनने के लिए योजना बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें। 
  • ICAI के द्वारा जो सब्जेक्ट जारी किए जाते हैं उनका अच्छे तरीके से अध्ययन करें। 
  • पिछले वर्षों के CA के पेपर को हल करने की कोशिश करें। 
  • ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करें जो कि वर्तमान समय में CA बन चुके है और उनसे जानकारी को हासिल करें। 

भारत के टॉप CA कॉलेजेस 


  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स दिल्ली 
  • स्टेला मारी कॉलेज चेन्नई 
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई 
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई 
  • लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ़ वीमेन नई दिल्ली 
  • हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय नई दिल्ली 
  • संत जेवियर्स कॉलेज मुंबई 
  • नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स महाराष्ट्र
  • हंसराज कॉलेज दिल्ली 

CA कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन 


जब आप CA कोर्स को पूरा कर लेंगे तो आपके पास करियर के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद रहेंगे जिसमें से कुछ ऑप्शन इस प्रकार हैं: - 

  • आप किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी में अकाउंट्स या टैक्स डिपार्टमेंट या फाइनेंस की जॉब के लिए आवेदन करके इस जॉब को कर सकते हैं। 
  • प्राइवेट नौकरी के अलावा सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके सरकारी नौकरी को कर सकते हैं। 
  • लगभग सभी इंडस्ट्री में वर्तमान समय में CA की आवश्यकता होती है ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में आसानी से इसकी नौकरी पाई जा सकती है। 
  • आप अकाउंट्स मैनेजर की इंटरनल ऑडिटर फाइनेंशली बिजनेस एनालिस्ट के अकाउंटेंट फाइनेंस डायरेक्टर फाइनेंशली कंट्रोलर जैसे आदि विभिन्न पद पर काम कर सकते है। 

CA का क्या काम होता है 


CA को अकाउंटस लिखना होता है फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार करना होता है व्यक्तियों और संगठनों के लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट की समीक्षा करनी होती है इसके अलावा ग्राहकों को टैक्स से संबंधित जानकारी देनी होती है प्रोडक्ट और प्रक्रियाओं से जुड़ी लागत को लेकर जानकारी तय करनी होती है। तथा और भी इससे संबंधित लगभग सभी काम करने होते है। 

FAQ 


Q.1 CA का कोर्स कितने साल का होता है? 

ANS. CA का कोर्स 12वीं कक्षा के बाद में 5 साल तक का होता है वहीं ग्रेजुएशन के बाद में 4.5 साल तक का होता है। 

Q.2 क्या मैं बिना कोचिंग के CA बन सकता हूं? 

ANS. जी हां अगर आप अच्छे से घर से ही तैयारी करते हैं तो ऐसे में भी आप CA बन सकते है। 

Q.3 CA के लिए कितनी परीक्षा देनी होती है? 

ANS. CA बनने के लिए फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा देनी होती है। इन परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है तभी आप CA बन सकेंगे। 

निष्कर्ष 


तो CA Banne Ke Liye Kya Pade से लेकर लगभग आपको CA से संबंधित संपूर्ण जानकारी बता दी गई है। अब हम उम्मीद करते हैं कि जरूर आपको CA से संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर आज की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो जरूर आप इस लेख को शेयर करें। वही इस विषय से संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में भी बता सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ