IT Course And Study in India in Hindi : 12वीं के बाद अक्सर विद्यार्थियों के मन में यही प्रश्न होता है कि 12वीं पास करने के बाद उन्हें कौन सा IT कोर्स करना चाहिए और अक्सर इसी सोच में विद्यार्थी रह जाते हैं और वह सही कैरियर नहीं चुन पाते। यदि आप भी अपना करियर आईटी में बनाना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए ऐसे कुछ कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
पिछले आर्टिकल में हमने आईटी क्या है के बारे में बताया जिसके बारे में आप निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है और आज हम जानेंगे इसके कोर्सेस के बारे में।
जिनसे आप IT courses कर सकते हैं और यह कोर्स करने के बाद आपका कैरियर भी बहुत अच्छा बन जाएगा हमने यहां पर उन सभी कोर्सेज की बात कही है जिन्हें करने के बाद आप लाखों में पैकेज उठा सकते हैं।
हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको कभी भी किसी भी कोर्स में ज्वाइन होने से पहले एक बार उसकी मार्केट में demand के बारे में जरूर पता करिए यदि आप कोई भी कोर्स करते हैं और उसकी आगे चलकर आपको नौकरी नहीं मिलती है तो वह कोर्स करना व्यर्थ होगा।
नीचे बताए गए सभी IT Courses के बारे में आप नौकरी की किसी भी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कि इस कोर्स की नौकरी कितनी निकलती है और इन सभी का महीने या फिर साल का पैकेज कितना होता है इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा और आपको पता चलेगा कि इस कोर्स की कितनी अहमियत है।
Top 5 IT courses in india
यदि आप 12वीं में है या फिर 12वीं पास कर चुके हैं और आप सोच रहे हैं कि 12वीं के बाद आपको IT में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। जिससे आप आपके करियर में अच्छी सफलता मिले और आपका किसी भी कंपनी में अच्छा पैकेज लगे।
तो आपको इनमें से कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं और उसमें महारत हासिल करने के बाद आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। नीचे दिए गए किसी भी कोर्स में आप ज्वाइन करके अपने करियर का कम पहला कदम रख सकते हैं।
Cyber Security
Digital Marketing
Data Science courses
Graphic Designing
Web Developer
अगर आप साइबर सिक्योरिटी (Cyber security) में जाना चाहते हैं और आप एकदम beginner हैं तो आपको सबसे पहले Linux से शुरुआत करनी होगी आपको लाइनेक्स के basic fundamental और इसके सभी basics को सिखाना होगा।
इसके बाद आपको Network learning की नॉलेज भी होनी चाहिए यह दोनों चीज आप ऑनलाइन YouTube से आसानी से सीख सकते हैं इसे सीखने के लिए आपको दो से तीन महीने का समय लगेगा इसके बाद आपको eJPTv2 का exam देना होगा जिसके बाद आप cyber security के लिए enroll कर सकते हो।
आपको बता दें कि Cyber security के कोर्स को किसी भी stream के विद्यार्थी कर सकते हैं यदि आप Commerce से हैं या फिर आप Arts से हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं परंतु इस कोर्स को करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी कंप्यूटर साइंस वाले विद्यार्थी भारत को आसानी से समझ सकते हैं।
अगर बात की जाए तो इस कोर्स को करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी कम से कम सैलरी का पैकेज 7 Lakh रुपए सालाना होगा।
Digital Marketing
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से फैल रहा है अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में आपको Ads चलाना, जैसे की Facebook Ad, Google Ad, SEO, Social Media Marketing, Article writing आदि बहुत सारी skills आती हैं यदि आप इनमें से किसी भी एक में अपनी अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप महीने का 30 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कोर्स कर सकते हैं और दोनों में ही आपको सर्टिफिकेट मिलेगा यदि आप फ्री में ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हैं। तो आप Learn Vearn से यह कोर्स फ्री में सीख सकते हैं या फिर आप फ्री में और सीखने के लिए Youtube पर भी जा सकते हैं।
2022-2023 के समय में इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिला है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा हो रही है। यदि आप किसी नौकरी की वेबसाइट पर डिजिटल मार्केटिंग जॉब के बारे में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वैकेंसी देखने को मिलेंगे यदि आप डिजिटल मार्केटिंग सीख लेते हैं। तो आप कभी भी घर पर खाली नहीं बैठेंगे और आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Data Science courses
अगर आप 12वीं के बाद डाटा साइंस का कोर्स करना चाहते हैं और डाटा साइंस कोर्स में क्या-क्या होता है और डाटा साइंस कोर्स होता क्या है और इसे आप कैसे कर सकते हैं इसे करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना होगा तो आज हम इन सभी प्रश्न के उत्तर आपको देने वाले हैं।
डाटा साइंस कोर्स होता क्या है?
डाटा साइंस को समझने के लिए हम आपको एक example देते हैं, जैसे कि आप फेसबुक पर कभी वीडियो देखते हैं या फिर आप अपने मोबाइल में टाइपिंग करते हैं, टाइपिंग करते समय आपके सामने ऊपर वह शब्द के सही स्पेलिंग लिखी आती हैं जिन्हें आप टाइप कर रहे हैं या फिर आप फेसबुक पर कोई वीडियो देख रहे हैं उसके बाद आपके सामने अगली वीडियो पहली वीडियो से Related आएगी जो वीडियो आप curentlly देख रहे हैं।
इन सभी के पीछे Data Science होता है यानी कि डाटा को Analysis किया जाता है और यह predict किया जाता है कि user को अगली कौन सी वीडियो या क्या सजेस्ट किया जाए जिसे वह पसंद आए।
डाटा साइंस सीखने के लिए आपको दो Language जरूर आनी चाहिए Python और R, Python में बेसिक नॉलेज होनी चाहिए और इसे सीखना भी आसान है इसे आप कुछ ही समय में सीख सकते हैं।
डाटा साइंस की आज के समय में बहुत अधिक डिमांड है क्योंकि इसके skilled लोग बहुत ही काम है यदि आप डाटा साइंस सीख लेते हैं तो आप सालाना 10 लाख से 12 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Graphic Designing
ग्राफ़िक डिज़ाइन कि बात करे तो आपके आस पास आप जितनी भी फोटो या फिर flex board देखते हो ये सभी ग्राफ़िक डिज़ाइन के उदाहरण है, किसी किताब पर लिखा कवर, कोल्ड ड्रिंक की बोतल का रैपर या किसी प्रोडक्ट की पैकेजिंग, ये सभी ग्राफिक डिजाइन के जरिए डिजाइन किए जाते हैं।
ग्राफिक डिजाइन कोर्स को आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं यदि आपके अंदर क्रिएटिविटी है और आप कुछ नया डिजाइन कर सकते हैं तो आपके लिए यह कोर्स सबसे बेहतर हो सकता है ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप महीने के 40 से ₹50000 घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं
ग्राफिक डिजाइनिंग का काम सीखने के बाद आप फ्रीलांस का काम अपने घर बैठे आराम से ले सकते हैं आज के समय में लोग यह काम सीखने के बाद अपने घर से ही काम कर रहे हैं
Web Developer
यदि आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो आप Web Developer का कोर्स 12वीं के बाद आसानी से किसी भी आईटी इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं वेब डेवलपर बनने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि Web Developer पर क्या होता है।
Web Developer kya hai
वेब डेवलपमेंट में तीन parts होते हैं Frontend, Backend और Database, वेब डेवलपमेंट कि अगर बात की जाए तो आप जब भी अपना मोबाइल चलाते हैं या फिर आप अपना कंप्यूटर चलाते हैं तो आपके सामने जो स्क्रीन दिख रही होती है उसे Frontend कहते हैं।
जैसे कि आप फोन पर या पेटीएम चल रहे हैं तो आपके सामने जो स्क्रीन दिखाई दे रही है वह सब फ्रंट एंड के अंदर आती है फ्रंट एंड में आप किसी भी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करते हैं और आपके सामने जो भी रिजल्ट आता है वह सब फ्रंट एंड का काम होता है।
इसी के साथ-साथ बैकऐंड का काम होता है जो आपको कभी भी दिखाई नहीं देता परंतु बैकऐंड में वह काम हो रहा होता है जैसे कि आप अपना बैलेंस चेक करते हैं तो बैकऐंड में वह सभी काम कैसे हो रहा है कैसे आपका बैलेंस सर्च किया जा रहा है कहां से डाटा उठाया जा रहा है यह सब बैकऐंड का काम होता है।
हम आपको एक example से समझते हैं Backend का काम कैसा होता है जैसे कि आप किसी भी फॉर्म को भरते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है आप उसमें अभी अपनी सभी डिटेल भर देते हैं और वह सभी डिटेल कहीं ना कहीं जाकर store होती है।
वह सभी डाटा कहां पर store हो रहा है और वह किस तरीके से Excel sheet में निकाला जा रहा है या उसे किसी Document Format में लिया जा रहा है वह सभी Backend का काम होता है।
Database का काम होता है किसी भी डाटा को स्टोर करके रखना, जैसे कि आप व्हाट्सएप पर अपने मैसेज सेंड करते हो फोटो सेंड करते हो यूट्यूब पर आप वीडियो देखते हो वीडियो में सभी कहां पर स्टोर हो रहे हैं और किस तरीके से स्टोर किए जा रहे हैं यह सभी Database के अंदर आता है।
वेब डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद आप आराम से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं वेब डेवलपमेंट में आप Website भी बना सकते हैं और आप इसमें कोई App भी बना सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ