Translate

WhatsApp को ऐसे करे Lock, नहीं तो हो सकता है हैक

आपके स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा चलने वाले ऐप का नाम आता है तो यक़ीनन WhatsApp पहले नंबर पर आयेगा क्योकि दुनिया में इस ऐप को Use करने वालो की संख्या लगभग 10 लाख/महीने की है I पर कुछ ही उपयोगकर्ता अपने WhatsApp को पूरी तरह से सुरक्षित प्रयोग कर पाते है यह ऐप आपको बहुत सारे Features को प्रयोग करने की अनुमति देता है जैसे : विडियो calling , ऑडियो calling तथा सभी फॉर्मेट में वीडियोस और तस्वीर को HD फॉर्म में शेयर करने की Permission देता है  पर कुछ ही लोग है जो इस में  लॉक का प्रयोग सुरक्षा की दृष्टि से कर पाते है इस लिए यह आर्टिकल आपको मदद करेगा की ” WhatsApp par Lock kaise Lagaye” तो आईये जानते है –

whatsapp lock hack news


 ऐसे लगाए Whatsapp Lock

Step-1)   सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लेना है
Step-2)   उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक कर सेटिंग पर क्लिक कर देना है
Step-4)   Scroll Down करके Fingerprint लॉक पर Disabled दिखेगा
Step-5)   Unlock with Fingerprint को Drag करके सेलेक्ट करना है
Step-6)   इसके बाद कन्फर्म फिंगर प्रिंट का आप्शन खुलेगा वह अपनी फिंगर को Sensor पर लगाकर कन्फर्म करेंगे
Step-7)   अंत में आपको Automatically lock में Immediately  सेलेक्ट करके लॉक को लगा देना है

आपका WhatsApp पूरी तरह से सुरक्षित हैI

App Lock के माध्यम से लॉक लगाना


बात आती है यदि यदि आपके फ़ोन में Sensor अर्थात Fingerprint नही है तो लॉक कैसे लगाये ये सभी फोंस के लिए अलग जगह हो सकता है होता जरुर है

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की setting में जांए I
  • इसके बाद app के सेक्शन में जाकर ओपन करे I
  • यहाँ आपको App Lock का Option प्राप्त होगा उस पर Click करे I
  • यदि ऐसा होता है की App लॉक का आप्शन आपको आसानी से नही मिलाता है तो मेन setting में जाकर सर्च बॉक्स में Apps lock लिखकर टाइप करेंगे तो यह आप्शन मिल जायेगा I
  • इसके बाद वहा अपने मन का Password आप लगाकर

Whatsapp की कुछ विशेष बाते -:

  1. WhatsApp का अविष्कार जान कौम और ब्रेन एक्टन ने 2009 में कलिफ़ोर्निया , अमेरिका में किया था I
  2. इससे पहले ये दोनों याहू कंपनी में लगभग 20 वर्ष तक काम करते थे I
  3. अब इस app के मालिक है मार्क जुकबर्ग है I
  4. मार्क जुकरबर्ग दुनिया में massage और विडियो calling जैसी सुविधा फ्री करना चाहते थे I
  5. अब इस app में payment का मेथड भी add कर दिया गया है I
  6. जिससे आप पैसे को आप एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है I
  7. लॉक बटन को चालू कर सकते है I

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी अब भी Doubt है तो Comment सेक्शन में पूछ सकते हो साथ ऐसे ही मजेदार और इनफार्मेशन Related सुझाव जानने के लिए हमरे इस पेज को Follow कर अपने मित्रगण के साथ साझा अवश्य करे धन्यवाद I

WhatsApp App के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQs)

 

1. WhatsApp कितने देशो में चलता है ?
WhatsApp लगभग 180 देशो में 2 बिलियन लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है I

2. WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर किस देश में है ?
WhatsApp के सबसे ज्यादा उपयोग करता भारत देश में है इसको 487 मिलियन लोगो द्वारा भारत में प्रयोग किया जाता है I

3. गूगल ,फेसबुक ,WhatsApp इनका मुख्य कार्यालय कहा है I
इन सभी के मुख्य कार्यालय सिलिकोन वैली कलिफ़ोर्निया में है I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ