Translate

JEE Mains 2025: जेईई मेन 2025 की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह काम जरुर करे I

JEE Mains 2025: जैसा की सभी लोग जानते है की बीटेक ,बीई , बी आर्क , बी प्लानिंग जैसे कोर्स में दाखिले के लिए सभी विद्यार्थियों को जेईई मेन परीक्षा पास करना आवश्यक है I जिन उम्मीदवारों को यह नही पता है की JEE MAIN 2025 की मेन सेशन 2 की परीक्षा 2 April  2025 से शुरू हो रही है I  NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 2 के परीक्षा के यानि बीई और बीटेक की सिटी सिटी इंटीमेसन स्लीप जारी कर दी है सभी परीक्षार्थियों को यह स्लीप ऑफिसियल वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in  से डाउनलोड करनी होगी I

jee-mains-2025



JEE MAINS 2025 परीक्षा के समय क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है 


JEE MAIN 2025 सेशन 2 के परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को सिटी इंटीमेशन स्लिप के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी एडमिट कार्ड की भी जरुरत है I बीना एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के परीक्षा में बैठने में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है I इसमे किसी भी तरीके की कोताही नही बारती जानी चाहिए तो आप सभी सावधानी के साथ अपना डॉक्यूमेंट तैयार कर ले I

JEE मेन 2025 पेपर 2 की  सिटी इंटीमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करे 

  1. सबसे पहले आप NTA की JEE मेन की ऑफिशियल वेबसाईट www.jeemain.nta.nic.in पर जाए I
  2. इसके होम पेज पर आपने के बाद  JEE Mains Exams 2024 एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप के लिंक पर क्लीक करे I
  3. स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा वहा पर लॉग इन के लिए विशेष crediants को इंटर करे I
  4. सबमिट पर क्लिक करने पर एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखाई देगी I
  5. आप अपने हिसाब से उसे चेक करके डाउनलोड कर सकते है I
  6. अब सभी को पता है की एक कॉपी प्रिंट करके आपको अपने पास रखनी है I

जेईई मेन 2025  बीई बीटेक का एग्जाम कब होगा 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने जेईई मेन 2025 एग्जाम का  प्रोग्राम जारी कर दिया है I  NTA के अनुसार बीटेक और  बीई की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को करायी जाएँगी I यह पेपर दो शिफ्ट में होगा जो इस प्रकार है –

  • पहली शिफ्ट- 9 से 12 बजे तक 
  • दूसरी शिफ्ट – 3 से शाम 6 बजे तक  

सभी विद्यार्थी यह बात भली -भाति जान ले की परीक्षा में एडमिट कार्ड के अलावा एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप भी परीक्षा केंद्र पर ले जानी है I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ