Translate

जीवन का उद्देश्य क्या है : How to find purpose of life in hindi


 जीवन का उद्देश्य सुनने में आसान लगता है, लेकिन जब इसका मतलब जानने की कोशिश करते है तो ज्यादातर लोग इसका उत्तर तुरंत और बिना सोचे समझे दे देते है, 

जबकि Purpose of life के उत्तर के लिए शांत माहौल में खुद का मुल्यांकन कर, फुर्सत में सोचने की जरूरत होती है क्योंकि जीवन का उद्देश्य पहले तय नहीं होता बल्कि हमें जीवन का उद्देश्य खोजना होता है

जीवन का उद्देश्य क्या है  : How to find purpose of life in hindi

Most Important 

जीवन का उद्देश्य कैसे तय करें -

 यदि आपके पास कोई उद्देश्य नहीं है तो इस पर विचार करना बहुत जरूरी है] क्योंकि जीवन जीने के लिए उद्देश्य का होना बहुत जरूरी है जीवन का उद्देश्य कई रूप में हो सकता जैसे:-

                  

धार्मिक

                             

 

 भोतिक --       जीवन का उद्देश्य  --     आर्थिक

             

   सामजिक

 

 

 













आदि लेकिन जीवन के उद्देश्य को तय करने का काई भी रूप हो] लेकिन उसमें निम्न बातों का रहना बहुत जरूरी है:--

  1. आप जो भी उद्देश्य निर्धारित करो उसमें आपकी निर्भरता नहीं होनी चाहिए यानी आपके जीवन का उद्देश्य आपकी जरूरत नहीं होना चाहिए यदि आपका जीवन का उद्देश्य आपकी जरूरत है तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है।
  1. जो भी मकसद हो वह Time limited नहीं होना चाहिए आप किसी कार्य, Project आदि को Time limited कर सकते है लेकिन एक ऐसा मकसद जिसमें आपकी पूरी जिन्दगी घिरी हो उसमें Time की पाबंदी नहीं होनी चाहिए।
  1. आपके मकसद में श्रेष्ठता होनी चाहिए यानी आपके के मकसद से ओर लोगों को  भी फायदा मिलना चाहिए
  1. ऐसा मकसद जिसमें आपकी रूचि हो] परिश्रम करने की चाहत हो

उक्त बातों को ध्यान में रखकर आप अपने मकसद पुरा करते है तो आपको बहुत खुशी, संतुष्टी मिलेगी और यह एक ऐसा मकसद होगा जो आपके जाने के बाद आपकी यादे छोड़ कर जायेगा जैसे- किताब का लिखना..............................................


जीवन के उद्देश्य को कैसे समझे :-  आपके जीवन का उद्देश्य क्या है यह आपके अलावा कोई दूसरा नहीं बता सकता, क्योंकि आप के बारे में आपसे ज्यादा कोई दूसरा नहीं जान सकता इसलिये आपको जीवन का उद्देश्य खुद ही खोजना पड़ेगा

आप किसी भी क्षेत्र में जाओगे तो आपको समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको जीवन का अर्थ समझना, जीवन में खुशी लाना, संतुष्टी लाना है तो स्वयं का मूल्यांकन समय, रूचि, अपने सामर्थ्य के अनुसार करना होगा।

जीवन के मकसद का सही सिद्धांत :- जो आप चाहते हो वैसा जीवन चल रहा है तो आपके जीवन का उद्देश्य सफल हो रहा है यानी आपके जीवन का जितना समय है उसमें से जो समय आपके अनुसार गुजर रहा है उस समय का मकसद सफल रहा इसलिये जीवन में ऐसा काम करना चाहिए जिससे आपको खुशी मिलती हो।

इंसान के आने से फर्क पड़ता है तो जाने से भी फर्क पड़ता है|