Translate

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कैसे ले?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सालाना प्रीमियम 12  से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया है 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : इस योजना का ऐलान तात्कालीन(Former) वित मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2015 को किया था जिसे 8 मई 2015 को औपचारिक रूप से शुरू किया गया है।

जिसको देश के गरीब, निर्धन, पिछड़े लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा दुर्घटना बीमा(Accident Insurance) उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिये सालाना भुगतान 20  रूपये करना होता है।

ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर, निर्धन, पिछड़े हैं, जिनके पास बीमा(Insurance) कराने के पैसे नहीं होते हैं एवं इनके साथ हादसा(दुर्घटना) हो जाता है या वह व्यक्ति जो हादसे के कारण पूर्ण रूप से विकलांग हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में ये लोग कुछ नहीं कर पातें,

जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो जाती है तो ऐसे व्यक्ति सुरक्षा बीमा कराना चाहते हैं तो वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20  रूपये सालाना प्रीमियम देकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

जिससे यदि बीमाधारक(Insured) की Future को कोई दुर्घटना होती है तो बैंक Nominee को बीमा Cover देता है। 

इस योजना का लाभ 70 वर्ष की उम्र तक उठाया जा सकता है एवं उम्र 70 वर्ष से ज्यादा होने पर बीमा समाप्त हो जाता है।

जो इस बीमा का लाभ ले रहा है यदि उसका बैंक Account बंद होने पर बीमा योजना समाप्त कर दी जायेगी तथा बैंक Account में पर्याप्त balance ना होने पर Account समाप्त कर दिया जायेगा।


Pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता(Eligibility)

  • जो इस योजना के लिये आवेदन कर रहा है वह भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास एक Active बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले को पॉलिसी प्रीमियम के Auto debit के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। जिससे 20  रूपये प्रीमियम राशि हर साल 31 मई को कट जायेगी।
  • बैंक Account बन्द होने पर पॉलिसी खत्म हो जायेगी। प्रीमियम जमा नहीं करने पर Policy को Renew नहीं किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के रिस्क कवरेज- 

  • दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये मिलेंगे।
  • एक आंख, एक पैर या एक हाथ का Loss होने पर 1 लाख रूपये मिलेंगे।
  • दोनों आंखें, दोनों पैर, दोनों हाथ या(एक आंख और एक हाथ/पैर) का Loss होने पर 2 लाख मिलेंगे।
  • यह Mediclaim नहीं है यानी मृत्यु या disability में अस्पताल के जो खर्चें होते हैं उनका Reimbursement(भरपाई) का प्रावधान नहीं है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कैसे उठायें?- इस योजना में हिस्सा बनने के लिये आवेदक(Applicant) को सबसे पहले आधार को बैंक से Link करना होगा फिर हर साल 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा। उसके बाद बैंक 20  रूपये प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी। इस process से आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

दूसरा Option है 2 से 4 साल का लम्बे समय का कवरेज(Coverage) यदि आवेदक इसको चुनता है तो प्रीमियम राशि हर साल अपने आप बैंक खाते से काट ली जायेगी।

इस योजना में सरकार द्वारा योगदान- इस सुरक्षा बीमा योजना की राशि पब्लिक वैलफेयर फण्ड द्वारा दी जायेगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये कर की सुविधा- 80 C के तहत यह योजना अभी टैक्स फ्री है। यदि बीमा पॉलिसी से 1 लाख रूपये दिये गये हैं, लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H  Submit नहीं किया है तो कुल आय से 2 प्रतिशत TDS काट लिया जायेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्या लाभ हैं?

  • इस योजना के तहत धारक को 2 लाख का हादसे में मृत्यु हो जाने या पूर्ण विकलांगता होने पर जीवन बीमा बीमा दिया जायेगा।
  • इस बीमा राशि के लिये धारक(holder) को 1 रूपये प्रति माह के हिसाब से प्रति वर्ष 12 रूपये प्रीमियम देना होता है।
  • यह योजना खाते से Link होने के कारण प्रीमियम की राशि सीधे खाते से काट ली जायेगी इसलिये धारक को चिंता करने की जरूरत नहीं होती।
  • यह योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, जिसके बाद आपके सामने Home page Open होगा।


फिर home page के forms के Option पर Click करें-




उसके बाद 3 Options होंगे इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर Click करें।


फिर आपके सामने Application Forms Open होगा उस पर Click करें।

फिर इस Application Forms को अपने अनुसार(हिन्दी व अंग्रेजी) में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस Form का प्रिंट निकालकर इसमें पूछी गयी सभी जानकारी( जैसे बचत खाता नम्बर, अपना नाम, आदि) को भरें। फिर इस Form में आवश्यक Documents लगाकर बैंक में जाकर जमा करना होगा, लेकिन ध्यान रहे आपको Form उस उस बैंक में जमा कराना है जहां आपका बचत खाता हो।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये क्लेम कैसे करें-

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आधिकारिक वेबसाइट के home page के Forms पर Click कर Claim Forms का Option खुल जायेगा इस पर Click करके पीडीएफ में डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।




इस Form(फॉर्म) में पूछी गयी जानकारी को भरकर(आवेदन Form Nominee(नॉमिनी) या बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाये) उसके साथ आवश्यक Documents(दस्तावेज) लगाकर बैंक में जमा करवा दें फिर इन Documents के सत्यापन के बाद Claim(क्लेम) राशि प्रदान कर दी जायेगी।

Questions and Answer

Q.12 रुपए वाली कौन सी योजना है ?- 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये सालाना प्रीमियम देकर इसका लाभ उठा सकते थे, लेकिन अब सालाना प्रीमियम 20 रुपए देना होगा| 

Q.बैंक में बीमा कैसे कराएं ? :- 

इस योजना में हिस्सा बनने के लिये आवेदक(Applicant) को सबसे पहले आधार को बैंक से Link करना होगा फिर हर साल 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा। उसके बाद बैंक 20  रूपये प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी। इस process से आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Q. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्या अंतर है? :- 

केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की गयी,  इस योजना की शुरुआत में 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता था. लेकिन अब प्रीमियम को बढ़ाकर 436 रुपये किया गया है

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान तात्कालीन(Former) वित मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2015 को किया था जिसे 8 मई 2015 को औपचारिक रूप से शुरू किया गया है।

जिसको देश के गरीब, निर्धन, पिछड़े लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा दुर्घटना बीमा(Accident Insurance) उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिये सालाना भुगतान 20  रूपये करना होता है।

Q.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को किसने offer किया है  ? :- 

इसको Public Sector General Insurance Companies(PSGICs) and other General Insurance Companies द्वारा offer किया गया है | 

Q.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ? :- 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Ministry of Finance के अंतर्गत आती है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ