Translate

The State of World Population Report, 2022 in hindi

यह रिपोर्ट united Nations Population Fund(UNFPA) द्वारा जारी की गई। इसका formal Name - "Seeing The unseen: The Case for Action in the Neglected Crises of Unintended Pregnancy"

इस रिपोर्ट की प्रमुख बातें- 

  • वर्ष 2015 से 2019 के मध्य वैश्विक स्तर पर हर साल लगभग 121 मिलियन अनपेक्षित गर्भधारण(Unintended Pregnancy) हुए हैं(लगभग 121 मिलियन गर्भधारण बिना Family Planning, बिना सोचे समझे आदि के होते हैं)
  • लगभग 257 मिलियन महिलाएं वैश्विक स्तर पर जो गर्भावस्था(Pregnancy) से बचना चाहती हैं एवं वे गर्भनिरोधक(Contraception) के सुरक्षित आधुनिक तरीकों का उपयोग नहीं कर रही है। 
  • लगभग एक-चौथाई महिलाओं को उनकी इच्छा के बिना यौन क्रियाओं के लिये मजबूर किया जाता है।
  • यौन क्रिया(Sexual Act) के समय हिंसा का अनुभव करने वाली महिलाओं में गर्भनिरोधक का उपयोग 53 प्रतिशत कम है। 
  • सहमति  से यौन संबंध से गर्भधारण(Pregnancy) की तुलना में बलात्कार से संबंधित गर्भधारण समान रूप से है या अधिक होने की संभावना है।
  • वैश्विक स्तर पर किये जाने वाले सभी गर्भपात में से 45 प्रतिशत असुरक्षित हैं।
  • विकासशील देशों में अकेले इलाज की लागत में असुरक्षित गर्भपात(Unsafe Abortion) पर हर साल अनुमानित 553 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आता है।
  • मानवीय आपात स्थितियों(जैसे रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्व) के कारण महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक उपायों तक पहूंच मुश्किल हो रही है या महिलाओं द्वारा यौन हिंसा का सामना किया जा रहा हैं
  • लगभग 20 प्रतिशत से अधिक शरणार्थी महिलाओं और लड़कियों को यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है।

भारत की स्थिति- रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 2004-2020 के बीच, 15 से 19 वर्ष की उम्र की लड़कियों में प्रति 1000 में से 12 लड़कियां मां बन जाती हैं। जो कि भारत की बाल विवाह दर 27 फीसदी है एवं भारत का स्थान यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज इंडेक्स में 61 वां स्थान है।


The State of World Population Report, 2022 in hindi


अनचाहे गर्भ(Unwanted Pregnancy) को बढ़ाने वाले Factor 

  • प्रजनन स्वास्थ्य(Reproductive Health) और यौन स्वास्थ्य की देखभाली और जानकारी की कमी।
  • यौन हिंसा एवं एैच्छिक प्रजनन।
  • गरीबी, आर्थिक विकास का अभाव।
  • बेरोजगारी का होना।
  • लिंग असमानता।
  • स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्वधारणा(Preconception)।
  • महिलाओं को अपनी प्रजनन क्षमता और शरीर को बवदजतवस करने वाले हानिकारक मानदंड तथा कुरीतियां।

अनचाहे गर्भ से समस्याएं-

जब अनचाहा गर्भ होता है तो उससे कुछ स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है जो कि मां और बच्चे के लिये प्रतिकूल स्थिति हो सकती है। इससे उच्च दर होना और जन्म के समय कम वजन होना।

यदि हम Planning  से हुए बच्चे की तुलना बिना Planning से करते हैं तो बिना Planning बच्चे का स्कूली Performance, भावनात्मक विकास, सामाजिक विकास, सफलता के Performance में कमी की संभावना अधिक हो सकती है।

अनचाहे गर्भ से शैक्षिक लक्ष्यों में बाधा आ सकती है और Future  की कार्य क्षमता, परिवार के वित्तीय कल्याण प्रभावित हो सकता है।

इसलिये हमें महिलाओं और लड़कियों के मूल्यों को पहचानने वाले समाज को बढ़ावा देना चाहिए ताकि महिलाएं और लड़कियां समाज में पूरी तरह से योगदान करने में सक्षम हो और जिससे उनके पास बच्चे पैदा करने या  ना करने के विकल्प मौजूद हों।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष-

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष संयुक्त राष्ट्र महासभा का एक सहायक अंग है जो यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी के रूप् में काम करता है।

UNFPA का जनादेश Economic and Social Council-ECOSC द्वारा स्थापित दिया गया हैं

इसकी स्थापना 1967 में Trust Fund के रूप में की गई थी, लेकिन इसका परिचालन वर्ष 1969 में शुरू हुआ और इसे वर्ष 1987 में Officially संयुक्त राष्ट्र कोष‘ नाम दिया गया और इसके Short नाम UNFPA(जनसंख्या गतिविधियों के लिये संयुक्त राष्ट्र कोष) को भी कायम रखा गया है।

UNFPA का उददेश्य directly SDG-2(Ziro Hunger), SDG-4(Quality Education), SDG-5(Gender Equality) के संबंध में कार्य करना है।

UNFPA का वित्तपोषण संयुक्त राष्ट्र के बजट द्वारा समर्थित नहीं है, बल्कि यह सरकारों, अंतर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र और आम लोग द्वारा स्वैच्छिक योगदान के लिये समर्थित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ