Translate

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है? क्वालिफिकेशन, एग्जाम, कार्य

क्सर हम अखबारों में, news में देखते-सुनते हैं कि आज वहां income tax का छापा पड़ा, उसको इनकम टैक्स का नोटिस आया जिसके कारण हम Income tax का नाम सुनकर डर जाते हैं।

 (आयकर विभाग की जानकारी-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट)

Income tax का गठन कब हुआ  :- इनकम टैक्स का गठन 1960 में हुआ जो भारत सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाता है यह वित्त मंत्रालय के अधीन आता है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।  

इसका मुख्य काम होता है जो टैक्स की चोरी करते हैं उन पर नजर रखना व आय का Assessment करना आदि। 

हम यह भूल जाते हैं कि कर देना एक नागरिक का कर्तव्य है जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है।

Income tax कौन सा कर होता है :- Income tax एक प्रत्यक्ष कर होता है जो कि भारत सरकार के Revenue का एक महत्वपूर्ण Source है इनकम टैक्स हमारी आय पर लगाया जाता है इसके लिए हमारी आय का एक फिक्स अमाउंट केंद्र सरकार को देना होता है।

इसमें बहुत सी धाराएं हैं जो अलग-अलग आई पर लगती है तथा इसके नियम हर साल update होते हैं।

इनकम टैक्स कब देना होता है :-  Individual के स्तर पर किसी की इनकम 2.5 लाख से ज्यादा है तो उसको टैक्स का के दायरे में रखा गया है तथा कंपनी के मामले में उससे जितनी भी आय हो उस पर 30 % टैक्स देना होता है।


Income tax Officer kaise bane

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने:- इनकम टैक्स में 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक सभी के लिए job होती हैं जिसके लिए आप चपरासी से लेकर ऑफिसर तक Apply कर सकते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए UPSC(Union Public Service Commission) या SSC(Staff Selection Commission) का exam पास करना होता है 

लेकिन UPSC द्वारा पास करके Income tax में IRS(Indian Revenue Service) का पद मिलता है जबकि SSC के विभिन्न Exams SSC(CGL), SSC(Steno), SSC(MTS) को पास कर के प्रमोशन के द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

UPSC से इनकम टैक्स में अधिकारी कैसे बनते हैं :-  UPSC द्वारा IAS, IPS, IRS आदि स्तर का जो Exam कराया जाता है वह तीन चरणों में होता है:- 

  1. Prelims, 
  2. Mains, 
  3. Interview

Prelims :- इसमें 2 पेपर होते हैं -

    1. जनरल साइंसG.S( जिसमें जनरल साइंस से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं) 

    2. CSAT (इसमें Reasoning, Maths, Comprehensive से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं)

Prelims पेपर Objective होता है इसको पास करने के बाद Mains का Exam देना होता है।

Mains :- इसमें 9 पेपर होते हैं :-

  • 4 General Science के, 
  • 2 Optional Paper  के, 
  • 1 essay का,
  • 1 English,
  • 1 भारतीय भाषा का पेपर होता है | 

इसको पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है Interview देकर फिर जो Select होंगे उनकी final list निकलती है फिर Rank के आधार पर, Preference के आधार पर इनकम टैक्स में IRS मिलता है।

IRS की Training के बाद Income tax department में direct ACIT(Assistant Commissioner of Income tax) Rank का पद मिलता है|

क्वालिफिकेशन क्या है :- इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए।

SSC से इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है :- 

SSC(CGL) Exam 3 चरणों में होता है:- 

  1. Tier - I
  2. Tier- II
  3. Tier- III

Tier - I :-  इसमें 4 Subjects का Exam होता है जिसमें 100 questions होते हैं 200 marks के व जिसके लिए समय 1 घंटा होता है 

  1. Sub - 1 Reasoning
  2. Sub - 2 maths
  3. Sub - 3 General Science
  4. Sub - 4 English

प्रत्येक Subjects में 25-25 questions होते हैं जिनके Marks  50-50 के होते हैं।

Tier - II :- इसमें दो Subjects होते हैं :- 

  1. Maths 
  2. English 
Maths में 100 question होते हैं 200 Marks के  तथा English में 200 questions होते हैं 200 Marks है दोनों में समय 2 घंटे होता है | 

Sub-1       Maths    100 questions        200 marks          2 hours
Sub-2      English   200 questions        200 marks          2 hours

Tier-III :-  इसमें Essay/Precis/letter  का paper Subjective होता है जो 100 Number का होता है।

इसमें Pass होने के बाद यदि यदि कोई Inspector के लिए Qualify कर रहा है तो उसे Typing test और CET(Computer Eligibility Test) देना होता है और जो Inspector से कम Rank के लिए क्वालीफाई कर रहा है तो उसे केवल Typing Test देना होता है।

यदि कोई Typing Test और CET Pass करता है तो वह इनकम टैक्स  में Inspector बनता है और जो Typing पास करता है वह Tax Assistant(T.A.) बनता है।

क्वालिफिकेशन क्या है :- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए| 

जैसे ही ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आते हैं तो Inspector, Departmental Exam Pass करने के बाद Income tax Officer बनते हैं और T.A.  Departmental Exam के द्वारा Sr. T.A. बनते हैं फिर exam pass करके Inspector और फिर exam pass करके Income tax Officer बनते हैं।


Income tax Officer kaise bane

12 वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने :-

SSC(Stenographer) का Exam ग्रुप C&D के लिए दो चरणों में होता है:- 

  1. Written Exam (जिसमें English, G.K. Reasoning आते हैं)
  2. Skill Test (इसमें Short hand का Exam होता है)
इसे Pass करने के बाद ग्रुप D के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में Stenographer-II के पद पर आते हैं उसके बाद departmental Exam Pass करने के बाद Income tax Inspector बनते हैं और फिर Exam Pass कर इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं 

क्वालिफिकेशन क्या है :- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वां  किया हो।

SSC(MTS) Exam द्वारा MTS के पद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आते हैं उसके बाद Typing Test Pass करके Tax Assistant(TA) बनते हैं फिर डिपार्टमेंटल एग्जाम pass करने के बाद Sr. TA बनते हैं, फिर exam pass करके Income tax Inspector बनते हैं और फिर exam pass करके Income tax Officer बनते हैं।

Income tax Officer की Salary कितनी होती है ?:- इनकम टैक्स ऑफिसर  level 8 में आता है, जिसकी  salary (basic pay 47600 (grade pay 4800) ) basic pay+TA+DA +HRA को जोड़कर मिलती है | 

इनकम टैक्स ऑफिसर का क्या काम होता है :

  • सर्वे करना- जब कोई tax से बचने के लिए अपनी आय को छुपता है तो उसके सर्वे करना,
  • जब कोई लिमिट से ज्यादा transaction करता है तो उसको नोटिस भेजना,
  • इनकम टैक्स की धारा 144 के तहत यदि कोई assessee जवाब न दे तो addition करना,
  • appeal effect करना,
  • assessee की आय का मूल्यांकन करना,
  • जो टैक्स की चोरी करता है उस पर penalty लगाना | 


इनकम टैक्स से general Quries 1800 180 1961 (or) 1961 (Monday to Saturday)पर पूछ सकते हैं 

FAQs

Q. आईटीओ परीक्षा के लिये कौन सी परीक्षा देनी होती है

आईटीओ बनने के लिये दो ऑप्शन हैं एक एसएससी के द्वारा जिसमें इंस्पेक्टर, स्टैनो, कर सहायक आदि बनते है, जिसके बाद आप विभाग के एग्जाम देने के बाद आईटीओ बनते है।
दूसरा ऑप्शन है यूपीएससी के द्वारा डायरेक्ट सहायक आयकर आयुक्त के रूप में नियुक्त होते हैं।

Q. इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में करियर के क्या फायदे हैं

यह एक केन्द्रीय सिविल जॉब है जहां पर आपको कुछ मंहगाई भत्ता, घर किराया भत्ता आदि की सुविधा मिलती है। इसमें आप अपने काम को आसानी से पूरा कर लेते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ