Translate

5G क्या है और यह कैसे काम करती है : 5G technology के फायदे और नुकसान

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो internet का उपयोग ना करता हो। आज के समय में बढ़ती हुई Technology के साथ-साथ Internet की उपयोगिता भी काफी तेजी के साथ बढ़ी जा रही है। 


और internet ने भी लोगों के जीवन को काफी सुविधाजनक बनाया है। आजकल हर जगह पर अपने छोटे बड़े काम को करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है।


हमारे भारत देश में पहले के मुकाबले अभी के समय में छोटे से छोटे गांव में भी Internet की सुविधा मौजूद है, और इसी कारण से हमारे देश के सरकार द्वारा भारत देश को digital India का नाम दिया गया है। 


पहले के समय में Internet को केवल और केवल communication के उद्देश्य से develop किया गया था, परंतु आज के समय में internet हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है।


Internet की speed दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। 1G, 2G, 3G और 4G network के बाद अब भारत में भी 5G network का चलन आ गया है। 


वर्तमान समय में तो 4G technology का इस्तेमाल हर कोई कर ही रहा है, लेकिन धीरे-धीरे 5G technology को भी उपयोग में लिया जा रहा है। तो चलिए 5G Technology से जुड़े हुए और अधिक जानकारियों के बारे में जानते हैं।


    5g technology ppt - Click here 


5G Technology : 5G क्या है और यह कैसे काम करती है :  5G  technology के फायदे और नुकसान : 5g Speed


5G Technology क्या है:- 


साल 1982 के आसपास 1जी आया था जिसमें व्यक्ति वॉयस कॉल कर सकता था, फिर 1992 के आसपास 2जी आ गया था जिसमें आदमी वॉयस कॉल के साथ मैसेज भी भेज सकता था, फिर 2000 के आसपास 3जी को लाया गया गया, इसमें वॉयस, मैसेज के साथ मल्टीमीडिया जैसे पिक्चर को ट्रांसफर भी कर सकता था। speed


2010 में 4जी को लाया गया था इसमें इसमें आप वीडियो कॉल, इमेज वगेरा को ट्रांसफर किया जा सकता था, लेकिन 2021 में 5जी को लाया गया जिसमें ओटोमेटिक सिस्टम का यूज होने लगा, यानी आप दूर बैठकर भी किसी चीज को कंट्रोल कर सकते हो।


5G का मतलब 5th Generation होता है, जो कि Wireless mobile network system की 5वी जनरेशन है। 5G Technology, 4G नेटवर्क के बाद इस्तेमाल किया जाने वाला एक नया Global Wireless standard system है, जोकि Wireless connectivity पर आधारित होता हैं।


5G Technology कम दूरी में ज्यादा data Transmitting करने में सक्षम होता है। यह technology बाकी जनरेशन के मुकाबले काफी तेज network है, जिसे बेहतर communication करने के साथ-साथ मशीन, टेक्नोलॉजी और अन्य उपकरणों को जोड़े रखने के लिए design किया गया है। 


5G नेटवर्क मुख्य तौर पर क्षमता और speed दोनों पर आधारित होता है, जिसकी मदद से हम आसानी से high multi Gbps data transfer rate प्राप्त कर सकते हैं।


5G network की speed बाकी जनरेशन के मुकाबले काफी अच्छी है, जोकि करीबन 20 Gigabits per second (Gbps) की speed से डाटा को transmitte करने में सक्षम होगा। 


5G technology की अच्छी स्पीड के कारण आने वाले समय में Virtual reality, cloud gaming, Wireless car, जैसे बहुत सारे technologies और भी सक्षम बन पाएंगे। 


यानी 5जी 5वीं पीढ़ी की सेलुलर तकनीक है, इस नेटवर्क में मशीनों, वस्तुओं और उपकरणों सहित लगभग सहित सभी कुछ एक साथ जोड़ने हेतु डिजाइन किया गया है और यह Gbps, अल्ट्र लो लेटेंसी के साथ तेज व अधिक विश्वसनीय संचार सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। 


लेटेंसी का मतलब है एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में पहूंचने में जो समय लगता है उसे लेटेंसी कहते है।


5G Technology कैसे काम करता है:- 


5G technology एक wireless network system है,  जो कि new radio frequencies पर काम करता है।

क्योकि जिस वेव की frequencies जितनी तेज होंगी, उसकी उतनी ही डेटा transfer करने की capacity होती है |


5G Technology के जरिए data को transmitte करने के लिए electromagnetic spectrum का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि Cellular नेटवर्क की एक technology होती है।  


Wireless network तैयार करने के लिए अलग-अलग sector में छोटे-छोटे cell sites को install किया जाता है। 5G technology को तैयार करने के लिए मुख्य रूप से 4G Long term evolution (LTE) technology का इस्तेमाल किया जाता है,  जोकि तीन band पर आधारित होता है। 


पहला low-band network, दुसरा mid-band network और तीसरा high-band network होता है, और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 5G टेक्नोलॉजी high band network पर काम करता है,  जो की high speed पैदा करने के लिए bandwidth वाले तकनीक जैसे MMWave और Sub-6 GHz बैंड्स पर निर्भर करेगा। 


MM Wave spectrum केवल कम दूरी तक ही data को transmite करने में सक्षम होता है, इसलिए अलग-अलग sectors में छोटे-छोटे cell sites का ईस्तेमाल किया जाएगा और यह 5G नेटवर्क के लिए बहुत जरूरी भी है, ताकि किसी भी तरह के मौसम या physical रुकावट के चलते speed की समस्या ना हो।


5G Technology में Wireless signal को transmite करने के लिए बहुत सारे cell sites का इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हें अलग-अलग sector में divide करके इमारतों पर, लाइट पोल पर, छतों पर install किया जा सकता है।


5G technology in India in hindi :-


भारत सरकार 5ट्रिलियन इकॉनोमी बनाना चाहती है, इसके लिये तकनीक को एडवांस करना पड़ेगा। इसी दिशा में भारत सरकार डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा दे रही है जिसमें 5जी को लांच करने की बात की गयी है। जिसमें जीओ और ऐरटेल 5जी तकनीक उपलब्ध करा रहे हैं। 


आने वाला समय 5जी का है, हां 4जी ने इंटरनेट की दुनिया में स्पीड दी, लेकिन 5जी एक अलग दुनिया है, इसमें मशीने एक दूसरे से बाते करेंगी। आपसे बातें करेंगी,  लेकिन इसके लिये कई एन्टीने लगाने होंगे ऐसा इसलिये क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में डिवाइस बढ़ेगे।


और इससे जिन्दगी ओर आसान हो जायेगी, 5जी के आने से जिन्दगी इतनी आसान हो जायेगी जितना आप सोच भी नहीं सकते है जैसे -यह आपकी बिजली की खपत कम करने में मदद करेगा, इसमें आपका फ्रिज आपको यह ऑडर करने में मदद करेगा कि कब सब्जी मंगवानी है, कपड़े कब धोन है यह भी कपड़े धोने की मशीन खुद से समझ जायेगी।


5जी की दुनिया में मशीने आपसे राय लेंगी या खुद ही फैसला ले सकती हैं। जब मशीने इस तरह हो जायेगी तो काम आसानी से होने लगेंगे, जो आप कार चलाओगे वह इस तरह सेंसर से कनेक्ट होगी, कि वह सब कुछ देख सकेगी कि उसके आसपास क्या है, और लाइट कहां है, यानी जिन्दगी में बहुत कुछ बहुत आसान हो जायेगा।


यह सब इसलिये होगा क्योंकि जी आपको बहुत तेज स्पीड देगा, लेकिन खासतौर पर जब आप बहुत तेज स्पीड पर होंगे तो इसमें स्पीड के साथ कनेक्शन की स्थिरता भी बहुत जरूरी है, क्योंकि ये डिवाइस अलग-अलग एन्टीने से अलग-अलग कनेक्ट होंगे।


5G Technology के features: 


5G technology के बहुत सारे features देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ features निम्नलिखित है- 


1. 5G technology में latency time काफी हद तक कम हो जाएगा। इस नेटवर्क में latency time 1 millisecond तक हो सकती है, जोकि technology के इस्तेमाल में real time का अनुभव देगा। 


2. 5G network में  4G network के मुकाबले 10 से 100 गुना ज्यादा network speed की सुविधा मिलेगी, जोकि 1 से 10 Gbps की स्पीड हो सकती है।


3. 5G technology के आ जाने से 90% तक network energy का use कम हो जाएगा,  जोकि energy सेव करने का मुख्य कारण बनेगा।


4. 4G की तुलना में 5G technology में 1000x bandwidth per unit area होगा, जोकि ज्यादा से ज्यादा डिवाइसों को connect करने में सक्षम होगा।


5. 5G इस technology में आपको हर समय 99.999% तक नेटवर्क Availability की सुविधा मिलेगी।


6. 5G technology के इस्तेमाल में High increased peak bit rate की भी सुविधा होगी।


7. 5G technology के इस्तेमाल में अपने मोबाइल फोन के जरिए कंप्यूटर को control करने का भी फीचर्स मिलेंगा। 


8. 5G users को इस नेटवर्क के इस्तेमाल से 100% coverage की भी सुविधा प्राप्त होगी। 


9. 5G technology में IPv6 technology का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण ये Mobile की IP Address के Geographical Position के हिसाब से बेहतर Connected Network की सुविधा प्रदान करेगी।


10. Higer altitude area पर रहने वाले लोग 5G नेटवर्क के माध्यम से आसानी से connectivity network की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।


11. 5G नेटवर्क मे एक नई air interface technology की भी सुविधा मिलेगी,  जिसका नाम IMT-2020 हैl 


5G Technology के फायदे:  


5G Technology के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं- 


1. 5G टेक्नोलॉजी का सबसे पहला फायदा यह है कि यह टेक्नोलॉजी बाकी generation के मुकाबले अधिक सुरक्षित और तेज है।


2. 4G network के मुकाबले 5G network की स्पीड काफी अच्छी होगी, जिसके जरिए high quality वाले वीडियो को भी आसानी से stream किया जा सकता है। 


3. 5G Technology, 4G network की तुलना मे  मोबाइल डिवाइस की कम बैटरी consume करेगी।


4. 5G मे 10 गुना अधिक speed के साथ uploading और downloading speed मिलेगी, जिसके चलते इस नेटवर्क में कम लेटेंसी टाइम देखने को मिलेगी।


5. 5G network आने से बहुत सारे future oriented technology के लिए फायदेमंद साबित होगा। 


6. 5G network पर एक साथ कई सारे devices को connect करने पर भी बिना buffering के same speed पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।


7. 5G network के इस्तेमाल से आने वाले किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे कि- भूकंप, तूफान, बाढ़, आदि को पहले से ही detect किया जा सकेगा।


8. 5G Technology के कारण इंटरनेट से जुड़ी हुई किसी भी तरह के ऑनलाइन चीजों का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा सरल और बेहतर हो जाएगा।


9. 5G network के जरिए online gaming, High Definition 4k वीडियो स्ट्रीमिंग, online meeting, communication, आदि चीजें बिना रुकावट के smoothly use कर पाएंगे।


10. 5G technology, 4G technology की तुलना में ज्यादा effective और efficient होगी, जिसके इस्तेमाल से smart traffic management, online businesses, scientific काम, आदि चीजे बहुत ही आसान हो जाएगी। 


11. 5G नेटवर्क के आ जाने के बाद इंडिया digitalization की दौड़ में और तेजी से आगे बढ़ेगा। 


12. latency कम हो जाएगी, 1 ms हो गया जो कि 4G में 10 ms था , जिससे हाई स्पीड मिलेगी व connection में stability आ जाएगी |


13 . IoT internet of things में तेजी आएगी, क्योकि स्पीड तेज होगी, तो IoT में तेजी आएगी|


14. 5जी का प्रयोग क्लाउड कम्प्यूटिंग व स्मार्ट सिटीज बनाने में इसका प्रयोगा हो सकता है ताकि यातायात में तेजी आ सके, और रूकावटे कम हो।


15. स्मार्ट फार्मिंग में 5जी का प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि खेती में जिस तरह से तकनीक का विकास हुआ है, उसमें 5जी की भूमिका बहुत अहम हो जाती है।


16. 5G का प्रयोग telemedicines, tele. Education आदि में प्रयोग हो सकता है जैसे कोई इंडिया में बैठ कर सिंगापूर में पढ़ा सकता है |


17. 5जी का उद्योग के क्षेत्र में प्रयोग हो सकता है, जिससे रोजगार बढ़ने की संभावना रहती है।



5G Technology के नुकसान: 


5G technology भारत को आधुनिकता की ओर लगातार बिना रुकावट के बढ़ते चले जाने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। लेकिन 5G टेक्नोलॉजी के ईस्तेमाल से फायदो के साथ-साथ कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं- 


1. 5G network के infrastructure को develop करना काफी महंगा है, इसीलिए भारत में 5G network की कीमत भी काफी अधिक हो सकती है, जिसके कारण भारत के आम लोगों का 5G Technology इस्तेमाल करना संभव नहीं होगा। 


2. Technical support की कमी के कारण 5G नेटवर्क के जिस speed को भारत में लाने की बात चल रही है, उसकी संभावना भी कम हो सकती है।


3. वर्तमान समय में 5G टेक्नोलॉजी भारत के बहुत कम क्षेत्रों में उपलब्ध है, जिसके कारण सभी लोगों का 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है।


4. 5G नेटवर्क सभी डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए 5G मोबाइल की जरूरत पड़ेगी, जोकि आम लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।


5. 5G नेटवर्क अभी पूरी तरह से पूरे देश में नहीं फैला है और इस नेटवर्क को पुरे देश में अपग्रेड करने में कंपनी को अरबों खरबों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। तो ऐसे में यदि कंपनी इस नेटवर्क पर अधिक पैसा लगाएगी तो वे 5G नेटवर्क को अधिक दामों में भी बेचेगी।


6. 5G network अभी एक under process technology है, जिसमें अभी भी कई तरह के security issues देखने को मिल रहे हैं। जोकि 5G users के लिए सही नहीं है। 


7. 5जी के आने से जो पुराने उपकरण है, उनका यूज नहीं होगा, जिसके कारण ई-वेस्ट कचरा इकट्ठा होगा जो कि हमारे वातारण के लिये काफी नुकसानदायक होगा, जो कि आने वाले समय में पर्यावरण का मुद्दा बहुत खतरनाक होगा, क्योंकि वर्तमान में भी यह बहुत बढ़ा मुददा है।

8. 5जी के यूज के लिये Infrastructure की जरूरत होगी, क्योंकि इसके यूज के लिये आप्टिकल फाइबर की जरूरत होती है, यदि हमें 5जी के इस्तेमाल को सही ढंग से करना है, तो हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करना पड़ेगा।

9. टेलीकॉम जो कम्पनियां है वे फाइनेंसियल रूप से ज्यादा मजबूत नहीं है, उनको हमें मजबूत करना पड़ेगा।


5जी आने से चुनौतियां  :-

5जी तकनीक का प्रयोग केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित ना रह जाये, बल्कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान रखना है।

5जी तकनीक के आने से मानव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि यह देखा गया है कि जो मोबाइल टावर में तकनीकी काम करते है रेडिएशन की वजह से उनके शरीर व दिमाग पर काफी प्रभाव देखने को मिला है इसलिये हमें Perfect Study के बाद ही इसको लाना चाहिए, क्योंकि जानकार मान रहे है कि अभी इस पर ज्यादा स्टडी नहीं हुई है, कि यह मानव के लिये कितना खतरनाक है।

अभी भारत के पास इतने स्मार्ट उपकरण नहीं है कि वे आसानी से 5जी का इस्तेमाल कर सके, क्योंकि जो पुराने स्मार्टफोन है उनपर 5जी तकनीक काम नहीं कर सकेगी।


टेलीकॉम क्षेत्र में अभी तक सही से विनियमित नहीं हो पाया है, सही से कानून नहीं बन पाया है, जिससे आवश्यक बदलाव हो अपना सके तथा सरकार को भी इस संबंध में बढ़ावा देना पड़ेगा।

5जी तकनीक को सही तरह से अमल करने के लिये हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर सही करना पडेगा

5जी तकनीक बढ़ी तेजी के साथ तो बढ़ रही है साथ ही हमें इसकी चुनौतियों से भी निपटने की जरूरत है।

5G technology in India:

5जी कितना खतरनाक है : 5जी को लाने में सबसे आगे चीन की कंपनी Huawei रही है, लेकिन चीन की कंपनी के कदम से कई सरकारे डरी हुई हैं, जिसके लिये कई स्टडीज हुई कि 5जी तकनीक से कितना खतरा है, इसके जानकारों का मानना है कि सब कुछ इन्क्रिप्टेड होना चाहिए, फोन की बातचीत भी इन्क्रिप्टेड होनी चाहिए, क्योंकि आप किसी वाई-फाई नेटवर्क पर भरोसा नहीं कर सकते ।

ये भी अनुमान लगाये जा रहे है कि आने वाले समय में जंग हथियारों की ना होकर 5जी के सहारे लड़ी जायेगी।
ऐसा भी माना जा रहा है कि चीन 5जी को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है, यदि ऐसा होता है कि इससे कई देश इसकी लपेट में आ जायेंगे, जो कि बहुत खतरनाक हो सकता है।

भविष्य में आने वाले समय में जब हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी 5जी पर ही काम करना शुरू कर देगी और जब इसको बन्द किया जायेगा तो इससे बहुत ज्यादा परेशानी होगी।

6G कब आ रहा है- 

वैज्ञानिकों का मानना है कि 6जी के द्वारा यह संभव हो सकता है कि तकनीक और इंसानों का दिमाग कनेक्ट होगा। इसके लिये नये मानक को तैयार करने के लिये नये ढांचे की नींव रखी जा रही है। और ऐसा माना जा रहा है कि 2030 तक 6जी नेटवर्क, 5जी नेटवर्क की जगह लेगा। 6जी में 5जी के मुकाबाले 50 गुना तेजी से डेटा ट्रांसफर हो सकेगा।

TRAI(Telecom Regulatory Authority of India): - इसका हिन्दी अर्थ "भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण" है ट्राई का गठन अधिनियम 1997 के तहत हुआ। यह एक सांविधिक निकाय है।
इसका उद्देश्य-
दूरसंचार सेवाओं और टरिफ का विनियमित करना।

देश में दूरसंचार सेवाओं के विकास के अनुकूल जो परिस्थितियां है उसके लिये काम करना। 

उचित व पारदर्शी वातावरण प्रदान किया जाये ताकि बाजार में समुचित प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाया जाये। 

राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018-

इसमें भारत को डिजिटल रूप से सशक्त अर्थव्यवस्था और समाज के रूप में स्थापित करना है।

इसका उद्दश्य-

सभी के लिये ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराना।

डिजिटल संप्रभुता सुनिश्चित करना, यानी देश में जो डिजिटल नीति बने उसमें बाहरी प्रभाव ना हो, बल्कि ये पॉलिसी हमारे अनुसार बननी चाहिए।

वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भारत का योगदान बढ़ाना। 

 5g की स्पीड क्या है :-  

5G technology के इस्तेमाल में High increased peak bit rate की भी सुविधा होगी। 5G network की speed बाकी जनरेशन के मुकाबले काफी अच्छी है, जोकि करीबन 20 Gigabits per second (Gbps) की speed से डाटा को transmitte करने में सक्षम होगा। 

भारत में 5G कब लांच हुआ :- 

भारत में 1 अक्टूबर, 2022 को 5g लांच हुआ और साल 2023 में देश के सभी शहरों में लांच होने की संभावना है, इसकी स्पीड 4g से 20 से 25 गुना ज्यादा होगी | 

भारत के कौन से शहर में 5G उपलब्ध है :-

jio ने सबसे पहले दिल्ली, वाराणसी,मुंबई, कलकत्ता में लांच किया था,  जोकि अब लगभग 75 शहरो में उपलब्ध है | 

Conclusion:- 


वर्तमान समय में बढ़ती हुई internet की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए, आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए 5G Technology से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी देने का प्रयास किया है। 


उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और हमारे इस आर्टिकल के जरिए आपको 5G Technology के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।


FAQ

 

Q. क्या भारत में 5जी प्रतिबंधित है


नहीं, भारत में 5जी प्रतिबंधित नहीं है, भारत का लक्ष्य है कि 5जी पूरे देश में लागू करना।

तथा भारत में 5जी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो चुका है।


Q. क्या भारत में 5जी फोन लेना चाहिए


भारत में 5जी के लिये काफी ऑप्शन उपलब्ध हैं, इसलिये 5जी इंटरनेट सस्ता रहने की संभावना है।


Q. 5जी किसने बनाया


5जी बनाने में कई कम्पनियों का योगदान है


Q. 5जी अनलिमिटेड डेटा कब तक समाप्त होगा


अभी तक यह स्पष्ट रूप से नहीं है कि 5जी अनलिमिटेड डेटा कब तक समाप्त होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ