Translate

घर बैठे पैसे कैसे कमाए (30+ तरीके ) : paise kaise kamaye ghar baithe

इस डिजिटल युग में आप एक बार तो सोचते होंगे की काश मै भी घर बैठे पैसा कमा पाता, आप भी google कर चुके होंगे लेकिन आपको उसका सही रास्ता नहीं मिला हैं। तो घबराइए मत मेरे दोस्तों आज हम आपको बताइएंगे कैसे आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं,


दोस्तों आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं की घर बैठे पैसा कमाने के फायदे क्या हैं? इसका फायदा यह हैं की आप कभी भी घर से कर सकते, इसके लिए आपको कोई Fixed schedule पर उठकर काम करना नहीं होता हैं। घर में महिलाये और विद्यार्थियों के लिए काफ़ी सही हैं क्युकि वो आपने free time में काम करके घर बैठे पैसे कम सकते हैं और आपने छोटे मोटे खर्चे निकल सकते हैं।


Ghar baithe paise kaise kamaye:- 


आज के समय में मोबाइल फोन और इंटरनेट ने हमारे काम करने के तरीके को आसान और सुविधाजनक बना दिया है। वर्तमान में लगभग सभी तरह के कामों को करने के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें घर बैठे पैसे कमाने का तरीका भी शामिल है। 


जी हां! आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के भी बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसके जरिए लाखों लोग अपने घरों के माध्यम काफी अच्छा इनकम कमा रहे हैं। और आज के समय में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इन तरीकों के बारे में पता नहीं होगा। 


यदि आप भी Ghar baithe paise kaise kamaye mobile se विषय के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Ghar baithe paise kaise kamaye विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।



घर बैठे पैसे कैसे कमाए

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 :-

आज के इस बढ़ती हुई आधुनिकता के जमाने में पैसे कमाने का तरीका भी आधुनिक बन गया है। यदि बात करें कि Ghar par baithe paise kaise kamayeतो आज के समय में इसके लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिसकी शुरुआत आप ₹0 से भी कर सकते हैं और इसके अलावा आज के समय में कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनमें इन्वेस्ट करके भी आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।


वर्तमान समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी आपके पास एक स्मार्टफोन लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होने चाहिए इसके अलावा आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए तभी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं


वर्तमान समय में घर बैठे पैसे कमाने का तरीका स्टूडेंट महिलाएं और हाउसवाइफ जैसे लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि अक्सर स्टूडेंट्स महिलाएं या हाउसवाइफ बाहर जाकर कम आने में असमर्थ होती हैं जिसके कारण उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का तरीका एक बहुत ही अच्छा मौका साबित हो सकता है यदि आप Ladies ghar baithe paise kaise kamaye और Student ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने इसकी जानकारी नीचे दी है- 

घर बैठे पैसे कमाने के टॉप 35 तरीके :-


1. Youtube से पैसे कमाए


दोस्तों ये नाम आपसे अनजान नहीं होगा आपने बहुत लोगो से सुना होगा की youtube से पैसे कमा सकते हैं और ये भी सुने होंगे की Youtube पर वीडियो डालकर पैसे छाप सकते हैं लेकिन कैसे ये सवाल होगा आपका तो चलिए आपको बताते।


Youtube एक ऐसा platform है, जहाँ आप वीडियो डालकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको एक youtube channel बना लेना हैं और आपको रोचक videos upload करके आपने channel को grow करवा कर ज्यादा से ज्यादा views लेना हैं।


Youtube की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए कोई क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं हैं, आप किसी भी प्रकार की video पोस्ट कर सकते हैं जिसे लोगों को पसंद आये और यूट्यूब के Term policy को फॉलो करे।


अगर आप Youtube पर regularly videos publish करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में आपके videos पर views और subscriber आने लगेंगे। और एक बार आप Youtube Partner Program में registered हो जाते हैं।


Youtube आपके channel को approve कर देता हैं तो आप आपने videos पर चला कर घर बैठे कमा सकते हैं।


घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन :


2. Blogging से पैसे कमाए


Blog शब्द से बना हैं blogging, इस शब्द से कुछ लोगो परिचित होते तो कुछ नहीं। आपको blog एक तरह की वेबसाइट होती जहाँ लोग आपने blog में आर्टिकल लिखते हैं और किसी भी चीज पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।


आज Blogging सिर्फ blog लिखने तक नहीं रहा हैं। इससे लोगो न जाने कितने कमा रहे हैं।Blog से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखना होता हैं और उससे तरह तरह से पैसे कमाते हैं।


इसमें आप घर बैठे blog लिख सकते हैं और उस पर views लाकर आपने blog में google adsense के ads लगा कर पैसे बना सकते हैं, इसके अलावा और भी अलग तरह से कमा सकते हैं।


Blogging की सबसे खास बात यह हैं की आप सोते सोते भी कमाते हैं एक बार आपके blog ट्रैफिक आने लगे फिर आप आपने पुराने आर्टिकल से भी पैसे बना सकते हैं।


जैसे की आपने 1 साल पहले किसी dish के reciepe पर blog लिखा और वह dish आज किसी त्यौहार के मौक़े पर Search हो और आपके blog पर आये तो आपके blog पर आते ही उन्हें ads दिखेंगे जिससे आप पैसे कमाएंगे।


यानी आसान भाषा में Blogging घर बैठे पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके में शामिल है। यदि आप किसी filed में expert हैं, या आपको किसी फील्ड की काफी अच्छी नॉलेज है, तो आप blogging का काम शुरू कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आप अपने नॉलेज को text रूप में ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर करके लोगों को जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। इस काम की शुरुआत गूगल ब्लॉग स्पॉट पर फ्री में या फिर आप चाहे तो इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं।


3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए


पहले समझते हैं Affiliate Marketing के बारे में, इसमें हम किसी भी प्रोडक्ट का marketing करके sell करते हैं और उस Sell के बदले कुछ Commission मिलता हैं यही हैं Affiliate Marketing।


अगर आप भी चाहते हैं की आप भी Affiliate से कमा सके तो आपको सबसे पहले influencer बनना होगा क्युकि आपको किसी भी company के product का affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी एक platform अपनी पहचाना बनानी पड़ेगी तभी तो लोगो आपके पास आएंगे ज़ब लोगो आएंगे तभी तो आप product के बारे में जानकारी देंगे तभी आपके द्वारा लोगो खरीदेंगे और तब आप affiliate commission से पैसे कमा पाएंगे।


अभी पिछले कुछ समय से  Affiliate marketing काफी peak पर हैं क्युकि अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग काफ़ी करते हैं जिससे Affiliate marketer पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी Affiliate marketing करना चाहते हैं तो Amazon, Click Bank, CJ, या eBay जैसी कंपनी से एक affiliate marketer के रूप में जुड़ सकते हैं और  ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।


यानी  आज के समय में Affiliate Marketing घर बैठे पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका साबित हो रहा है,  वर्तमान समय में online shopping की काफी demand है, और Affiliate Marketing के अंतर्गत amazon, flipkart, meesho, myntra जैसे ही अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनी अपने product सेल करवाने के लिए Affiliate Marketing जैसे प्रोग्राम चलाती है, तो आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


4. Freelancing से पैसे कैसे कमाए


दोस्तों freelancing शब्द काफ़ी चलन में हैं लोगो freelancing से महीने के लाखो कमा रहे हैं और भी कमा सकते हैं लिए। Freelancing में हमें घर बैठे project लेना होता हैं और अपने मन से काम करना होता हैं और पैसे कमाना होता हैं।


freelancing में आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर भी काम कर सकते हैं इसमें बस आपको एक skill आना चाहिए और अच्छा internet connection के साथ laptop होना चाहिए। इसके बाद आपको किसी भी freelancing website पर registered हो कर project लेना होता हैं और बस काम करो और पैसे कमाओ।


Freelancing किसी भी student या गृहनी के लिए एकदम सही job हैं इसमें बस आपको एक अच्छी industry की skill को सीखना होता हैं जैसे: video editing, content writing, voice artist आदी।


आपको बता दे india में freelancing काफ़ी बड़े स्तर पर बढ़ा हैं, india में 46% तक freelancing बढ़ी हैं India में ₹10,000 से ₹1,00,000 तक आसानी से कमा रहे हैं।


india में freelancing करने के लिए Best freelancing website हैं :


  • Freelancing India

  • Upwork

  • Truelancer

  • Freelancer

  • People per hour


यानी Freelancing भी घर बैठे पैसे कमाने का काफी अच्छा मौका देता है। यदि आपके पास कोई skill जैसे कि- digital marketing, web designing, web development, logo designing, आदि तो आप अपने skill का इस्तेमाल करके freelancer के तौर पर online घर बैठे कुछ ही घंटे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में Upwork, Freelancer जैसे websites भी उपलब्ध है, जहां पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर Freelancing काम की तलाश कर सकते हैं।


5. Online Tutoring से पैसे कमाए


Online Tutoring महिलाओं और College students के लिए घर से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। आप सभी उम्र के लोगों को उन विषयों में पढ़ा सकते हैं जिनमें आपकी रुचि है। अब Tutor सिर्फ वही 10th से 12th तक के बच्चों को पढ़ाने तक सिमित नहीं रहा हैं।


आप किसी भी विषय को पढ़ा सकते हैं जैसी की Singing, Dancing और आजकल तो लोगो घर से ही Yoga और Gym Trainer बनकर Online Tuition देकर घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।


आप या तो एक ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफ़ॉर्म के लिए काम कर सकते हैं या अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं और सीधे छात्रों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफ़ॉर्म में Chegg, TutorMe और VIP Kid शामिल हैं।



6. Social media manager बनकर पैसे कमाए


आप social media manager बनकर भी पैसे कमा सकता है, आप किसी भी Celebrity के fan page के manager बनकर उनके page को संभाल कर पक़से कमा सकते हैं।इसमें आपको यह कार्य करना होता हैं की  स्ट्रेटेजी तैयार, मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग करना और Page के ट्रैफ़िक बढ़ाना, इत्यादि शामिल हैं।


इस तरह के काम को करने के लिए आपको कुछ अनुभव होना जरूरी होता हैं क्युकि ज़ब भी interview देगे तो आपसे जरूर पूछा जायेगा। विभिन्न स्तरों, प्रवेश पर full time या part time अवसर खोजने के लिए indeed.com जैसी साइटों पर अपना CV अपलोड करना होता हैं। मध्य-स्तर और वरिष्ठ स्तर और विभिन्न स्थानों के लिए। यह घरेलू नौकरियों में वैध कार्य का हिस्सा है।


7. Influencer बनकर पैसे कमाए


क्या आप जानते हैं कि आप Influencer बनकर भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आपको केवल सोशल मीडिया पर फ्लावर बनाने की आवश्यकता है आपकी प्रोफाइल पेज पर जितना ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपको प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा उतने अधिक पैसे दिए जाएंगे जिसके लिए आपको कोई सोशल मीडिया पोस्ट प्रमोशन करना होगा।


वर्तमान समय में इनफ्लुएंसर केवल 10 सेकंड का वीडियो प्रमोशन करके लाखों रुपए चार्ज करते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण विराट कोहली है जो एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ प्रोडक्ट के प्रमोशन भी करते हैं वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम का उपयोग करके वीडियो प्रमोशन करते हैं और एक वीडियो का करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दो कि विराट कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट में करीब 250 मिलियन से अधिक followers हो चुके हैं।


आपको जानकर शायद हैरान  होंगे कि Influencer द्वारा एक पोस्ट करने के लिए ₹80 लाख तक चार्ज किए जाते हैं। जाहिर है यदि आप भी Influencer  बनते हैं तो इससे आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।



8 . e Book बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए : 


सबसे पहले आपको ms word open करना है, इसको ओपन करने के बाद, फिर आपको Heading लिखना है, heading अपने अनुसार लिखना है(जैसे 10 tips for good sleep), फिर आपको पैराग्राफ के रूप में 10 tips लिखने हैं, फिर इस file को pdf में save करना है| 


उसके बाद आप Gumroad जैसी website पर जाना है, इस वेबसाइट पर फाइल को स्टोर करके रख सकते हो व इसमें sign up करने के बाद, आप इस ebook का प्राइस add कर सकते हो Paypal का अकाउंट add करना है और इसमें ध्यान रखना है, कि जो भी sale होगी इसका 10 प्रतिशत + 2% (paypal)  Gumroad रखेगा | 


फिर Gumroad की वेबसाइट पर product option पर आना है और उसकी डिटेल्स fill करनी है | फिर इस वेबसाइट पर अपनी फाइल uplaod करनी है और link generate करके, अपने audience को शेयर कर सकते है | 



09. डाटा Entry जॉब लेकर घर से कैसे काम करे : - 


Data entry का काम घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यह काम कोई भी स्टूडेंट या हाउसवाइफ अपने खाली समय में 2 से 3 घंटे काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। डाटा एंट्री के काम में मुख्य रूप से किसी भी कंपनी के डाटा को कंप्यूटर में फीड करना होता है, जो कि बहुत ही आसान काम है। आपको इस काम की शुरुआत करने के लिए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।


10. लिंक Short करके पैसा कमाए जा सकते हैं:- 


यदि आप बिना वेबसाइट के पैसा कमाना चाहते हो तो लिंक शॉर्ट के साथ पैसा कमा सकते हो। इसके लिये आप  earn2fly.in पर जाकर इस वेबसाइट पर सानइ अप करना है, इसमें रजिस्टर होने के बाद इसको साइन इन करना है।


फिर आपको किसी वीडियो या आर्टिकल का लिंक यहां शॉर्ट करना है, फिर इस लिंक को अपने सोशल मीडिया  पर शेयर करके पैसे कमा सकते हो।


11. OLX India द्वारा ऑनलाइन घर बैठे Earning करिए :- 


ओएलएक्स एप्लीकेशन 2006 में लांच हुआ था, इसमें हर तरह के पुरान और नये इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट बेचे जाते हैं, इस वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग का भी काम होता है। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात है कि इसमें फ्रॉड भी ज्यादा होने के ही संभावना रहती है, इसलिये इसका इस्तेमाल सतर्कता के साथ करें।


इसमें कई तरीके होते है कमाने के जैसे-


आप खुद सस्ते प्रोडेक्ट लाकर इस बेच सकते हो, 


दूसरो के प्रोडेक्ट को बेच सकते हो।


इसमें सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।



12 . इन्स्टाग्राम रील्स पर Work करके घर बैठे कमा सकते हैं :-


अब इंस्ट्राग्राम पर रील्स बोनस से पैसा कमाया जा सकता है इसके लिये आपके पास इंस्ट्राग्राम पर 5 हजार फॉलावर्स होने चाहिए, साथ आपका जो अकाउंट है वह बिजनेस अकाउंट होना चाहिए, और पब्लिक अकाउंट होना चाहिए।


यदि आपके अकाउंट पर Invalid Activities हो रही है, या Fake Followers है, तो आपके अकाउंट पर रील्स बोनस नहीं मिलने वाला है। यदि आप अपने आपके अकाउंट पर रोज रील्स डालते हो तो आपको रील्स बोनस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

13. Content writing करके 


Content writing का काम आज के समय में घर बैठे पैसे कमाने के सबसे अच्छे platforms में से एक है। वर्तमान समय में कांटेक्ट राइटर की मांग भी काफी अच्छी है, ऐसे में यदि आपको लिखना पसंद है या फिर आप को किसी filed की काफी अच्छी knowledge है, तो आप कंटेंट राइटिंग का काम शुरू करके काफी अच्छा income कमा सकते हैं। इस filed में freshers भी काम करके अच्छा खासा कमा सकते हैं।

14. Video editing के द्वारा 


Video editing एक बहुत ही अच्छा कील है जो कि घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है। वर्तमान समय में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि चीजों के लिए वीडियो एडिटर की काफी डिमांड है। तो ऐसे में यदि आपको video editing करना आता है, तो आप वीडियो एडिटिंग का काम शुरू करके घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।


15. Tuition(ट्यूशन) पढ़ाकर घर बैठे पैसा कमाए :- 


आज पढ़ाई का स्तर बहुत तेजी के साथ बढ़ा है, जिसमें पढ़ाई की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है, और भारतीय कल्चर में कम्पीटिशन में जीना सीखाया जाता है, इसलिये हर माता-पिता व खुद बच्चा भी यहीं चाहता है कि उसकी पढाई अच्छी हो, अच्छे नंबर मिले, जिसके लिये उस बच्चे को अलग-अलग जगहों पर पढ़ाई के लिये भेजा जाता है, जैसै- ऑनलाइन स्टडी, ट्यूशन, लाइव ट्यूशन आदि।


यदि आप भी ट्यूशन से पैसे कमाना चाहते हो तो पढ़ाना शुरू कर सकते हो शुरूआत में कम बच्चों को पढ़ाकर स्टार्ट कर सकते हो जैसे ही आपकी पहचान होने लगेगी तो आप इसको बड़े स्तर पर ले जा सकते हो। वैसे ट्यूशन शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी बहुत ज्यादा चलन में इसलिये आप इसको एक अवसर की तरह मानते हुए शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।


यदि शुरू में घर पर ही कुछ बच्चों को ट्युशन पढ़ाते हो तो आपको इसके लिये एक व्हाइट बोर्ड को खरीद कर या कम बच्चे हैं तो रफ काफी पर भी पढ़ा सकते हो और इस तरह धीरे-धीरे अपनी पहचान बना सकते हो जैसे ही आपकी पहचान बन जाती है तो आप इसे बड़े स्तर पर ले जा सकते हो और फिर यदि आपको लगता है कि ऑनलाइन का जमाना है तो आप इसको फिर ऑनलाइन ले जा सकते हो जहां आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हो।


यदि आपको शुरूआत में पहचान बनानी है तो इसके लिये कुछ उपाये अपनाने होंगे जैसे- 


शुरू में किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दे, जिससे होगा ये कि आपकी बच्चों के सामने पहचान बन जायेगी।


शुरूआत कम फीस पर पढ़ाकर, अच्छा रिजल्ट ला सकते हो।


पढ़ाई में अच्छे बच्चों को पढ़ाये ताकि उनका रिजल्ट अच्छा आयेगा तो और बच्चे इससे प्रभावित होंगे।

16. Network marketing करके 


आज किस समय में बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ते जा रहे हैं, क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग ऑनलाइन earning करने का एक बहुत अच्छा मौका दे रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग ने Housewife ghar baithe paise kaise kamaye का समाधान दिया है। नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए केवल दो-तीन घंटे ही घर बैठे काम करके काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। Network marketing work के अंतर्गत product sale और लोगों को जोड़ने का काम किया जाता है।

17. Social media page बनाकर 


आज के समय में social media का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति करते ही हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग social media के जरिए पैसे कमाने के बारे में जानते हैं। Social media लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का काफी अच्छा मौका देता है। 


इसके लिए बस आपको सोशल मीडिया जैसे कि- इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपना प्रोफाइल पेज बनाना होता है, और अपने अनुसार किसी भी टॉपिक पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना होता है। इसके बाद आप मोनेटाइज या स्पॉन्सरशिप पोस्ट के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं।


18. Youtube पर Content लिख कर  


Youtube आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला online platform है, जो कि लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का मौका भी देता है। यदि आप बिना investment के किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आप यूट्यूब चैनल पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको youtube के जरिए पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। 


19. फ्रीलांर्स बन कर  


आपके अन्दर जो भी टैलेंट है उसके द्वारा आप सर्विस प्रदान कर सकते हो, जैसे यदि आपसे राइटिंग आती है और आप किसी के लिये काम कर रहे हैं तो आपको सर्विस देनी होती है, यदि आप फ्रीलांर्स बन कर कई कम्पनियों को सर्विस दे सकते हो और ज्यादा पैसा कमा सकते है।


20. App और Web Developer बन सकते है 


आज वर्तमान जिस तरह से तकनीक का विस्तार हो रहा है, उसी तरह एप और वेब डेवलपर की डिमांड बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है, क्योंकि आप बहुत ज्यादा कम्पनी और बिजनेस खुल रहे है हर कोई अपनी एक एप और वेबसाइट बनाना चाहता है, इसलिये इनकी डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है।


कोरोना के बाद बहुत ज्यादा काम ऑनलाइन होने लगा है और बहुत सी वेबसाइट आ चुकी हैं और लगातार आ रही है इसलिये आप एप और वेब डेवलपर बन कर काफी पैसा कमा सकते हैं।


21. Editor बनकर - 


क्योंकि आज Social Media Influencer पर एडिटर की बहुत मांग होती है, यदि आप एक अच्छे एडिटर है तो आपकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी, क्योंकि Social Media Influencer व अन्य व्यक्तियों को एक अच्छा एडिटर नहीं मिल पाता है।


22. Product Review करके 


यदि आप पैसा नहीं कमा रहे हैं तो आप प्रोडक्ट का Review करके उन्हें मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते हैं। ब्रांड अपने परोडक्ट को लोगों के पास भेजते हैं ताकि सोशल मीडिया पर उसका Review हो सके। 


यदि प्रोडक्ट  आपकी एक्सपेक्टेशनस पर खरा नहीं उतरता या अपने वादे पर खरा नहीं उतरता तो आप कोई भी रिवयु पोस्ट नहीं कर सकते। यदि आप सच्चे बने रहना चाहते हैं और अपने फोल्लोवेर्स  को अपने प्रति Royal रखना चाहते हैं तो ऑथेंटिक होना Important है।

23. लाइव Tuition देकर घर पर Free कमाई करे :-


आज कल जिस तरह से ऑनलाई पढ़ाई का क्रेज बढ़ा है ऐसे में आप कई तरीको से पढ़ाई के माध्यम से पैसे कमा सकते हो, इसी में एक तरीका है ऑनलाइन लाइव ट्यूशन देकर।


आज कल बच्चे ऑनलाइन पढ़ना ज्यादा पसंद करते है, लाइव क्लास को ओर भी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि लाइव क्लास में कोई भी डाउट पूछा जा सकता है, जिससे पेरेंटस भी बच्चे को ऑनलाइन लाइव ट्यूशन दिलवाना पसंद करते है। इसलिये आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो।


24. अपने Product  या सेवाएँ बेचें


यदि आपके पास पहले से ही कोई बिज़नेस है या आप इसे शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को ऑनलाइन बेच सकते हैं। 


आप एक ई कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को डिसप्लेड कर सकते हैं। आप सीधे इंस्टाग्राम से भी बिजनेस कर सकते हैं दूसरे शब्दों में आप इंस्टाग्राम पर दुकान बना सकते हैं। 


आप अपने प्रोडक्ट  का Description अपलोड कर सकते हैं और लोगों से कह सकते हैं कि यदि वे उन्हें खरीदना चाहते हैं तो वे आपके बैंक अकाउंट में पेमैंट करें। फिर उसे उनके पते पर भेज दें। आप पैसे के बदले मास्टरक्लास (Masterclass) या ट्यूटोरियल (Tutorial) जैसी सेवाएं भी बेच सकते है।


25. Captcha Solve करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए:


:- आप trxsatoshi.xyz जैसी वेबसाइट पर जाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन करके, इसके डैशबोर्ड को जैसे ही ओपन करोगे तो इसमें faucet का option आएगा, फिर इसमें आपके सामने  कैप्चा आएगा, इसको solve करना होता है, इसको solve करके आप रिवॉर्ड पा सकते हो, फिर इसको withdraw कर सकते हो | 

इसके आलावा आप virtual Bee, Captcha 2 Cash, Captch Typers जैसी वेबसाइट पर जाकर कैप्चा सोल्वे करके पैसे कमा सकते हो | 

26. Online Games


आज के समय में ऐसे बहुत सारे applications और websites मौजूद हैं, जिनके जरिए online game खेल कर काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता है, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित और trustable होता हैं। तो आप अपने free time में घर बैठे कुछ ही घंटे ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।


इसमें ध्यान दे की इससे आपको आदत लग सकती है, इसलिए अपने risk पर खेले | 


27. Printing बिजनेस- 


इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे पेज मिल जायेंगे जो प्रिंट का काम करते हैं या हॉलसेलर से जुड़े होते है। जैसे किसी को टी शर्ट पर प्रिंट कराना हो या अपने बिजनेस के नाम का प्रिंट करवा सकते हो, या अन्य चीज का प्रिंट करवा सकते हो। इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है फोटो प्रिंटिंग का।



28. Social Media Management- 


आज बहुत सी ऐसी कंपनियां मार्केट में आ गयी है जिनको Influencer की जरूरत होती है, अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिये।


लोग सही फ्रीलांसर, सही एजेंसी नहीं खोज पाते इसलिये उनके अकाउंट को हैंडल करने के लिये लोगों की जरूरत होती है। तो आप उनके अकाउंट को हैंडल कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।


29. Instagram Marketing 


यह सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसा ही क्योंकि जो व्यक्ति आपसे अपना अकाउंट मैनेज करा रहा है, उसी तरह वह लोगों से अपने Ad लगाने, उनको Publish करने, या वीडियो भी बनवा सकता है। तथा जब प्रोडेक्ट का प्रोमोशन करते है तो इससे उस प्रोडेक्ट या सर्विस की डिमांड बढ़ती है तो सोशल मीडिया मैनेजमेंट के साथ इंस्टाग्राम मार्केटिंग कर सकते हो।


30. महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? :


आज जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही है तो ऐसे में औरतों को भी काम करने की जरूरत हो जाती है आज हम कुछ तरीके बतायेंगे जिससे औरते भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं-


क्योंकि जब कोई महिला पढ़ लिखने के बाद भी कहीं अच्छी जॉब नहीं मिलती है तो ऐसे आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती है, यदि इसके अलावा कोई ओर आपके पास स्किल है तो उसकी भी क्लास पढ़ा सकती है।


यदि कोई महिलाएं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन वे अपने काम में एक्सपर्ट है जैसे उनसे खाना बनाना अच्छा आता है तो ये महिलाएं ऑनलाइन कूकिंग की क्लास ले सकती हैं, क्योंकि बहुत से लोग चाहते हैं खाना बनाना सीखना जिससे आप पैसे कमा सकते हो।


इसके अलावा महिलाएं ब्लॉग बनाना, यूट्यूब बनाना आदि के द्वारा भी पैसे कमा सकती है।


यदि आपके आस पास बच्चों का हॉस्टल है या ऐसी स्थिति हैं जहां पर आप खाना बनाकर पहूंचा सकते हैं। तो इससे भी महिलाएं पैसा कमा सकती है।



31. ऑफलाइन तरीके से घर में रहकर पैसे कैसे कमाए – छात्र, लड़कियां और महिलाएं : -


आज जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए घर के खर्चे भी बढ़ गये हैं ऐसे में कमाने की जिम्मेदारी केवल एक व्यक्ति पर ना होकर परिवार के अन्य व्यक्तियों पर भी हो जाती है, जिनमें लड़कियां, महिलाएं भी शामिल हैं-


घर बैठकर ऑफलाइन पैसे कमाने के लिये छात्र, महिलाएं कुछ तरीको को अपना सकती हैं-


सिलाई करके और साथ में कोई डिजाइन कोर्स सीखकर पैसे कमाया जा सकता है, क्योंकि आजकल डिजाइन बहुत ज्यादा प्रचलन में हैं ऐसे में डिजाइन की स्किल लेकर पैसे कमाये जा सकत है।


घर पर ट्यूशन पढ़ा कर भी पैसे कमाये जा सकते है।


इसके अलावा अन्य कई तरीके है जिनकी मदद से महिलाएं, छात्र पैसे कमा सकती है।


32.  गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए :- 


आज के समय में business start करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उस business को एक सफल बिजनेस का रूप देना बहुत महत्वपूर्ण है। आमतौर पर देखा जाए तो ग्रामीण इलाकों में कृषि उद्योग को ही प्रमुखता दी जाती है, इसके अलावा ग्रामीण इलाके में फल, सब्जी, पशुपालन, जड़ी बूटियां, आदि जैसे बिजनेस भी देखने को मिलते हैं।


लेकिन इनके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी चीजों की मांग होती है, तो ऐसे में यदि ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं को समझते हुए किसी बिजनेस की शुरुआत किया जाए, तो वह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस की शुरुआत कम लागत के साथ किया जा सकता है।



33. स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए? :-


पैसा हर किसी के लिये जरूरत होता है चाहे आप बिजनेसमेंन हो या कोई स्कूल में जाने वाला बच्चा- वैसे आदमी  को पैसा कहीं ना कहीं से कमा ही लेता है, लेकिन जब बात आती है उन बच्चों की जो कहीं जॉब भी नहीं कर सकते केवल अभी पढ़ाई ही कर रहे हैं, लेकिन उनको पैसों की बहुत ज्यादा जरूर है तो ऐेसे में वे बच्चे किस तरह से पैसे कमाएंगे।


इसलिये आज हम बतायेंगे कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है, जैसे-

इस तकनीक के दौर में पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है 


Youtube बनाकर,


कंटेंट स्टोरी लिखकर,


कुछ बच्चे एडिटिंग में बहुत ज्यादा क्रिएटिव होते है और थोड़ी सी स्कील सीख कर ये बच्चे इससे पैसा कमा सकते है, 


साथ में बच्चे कुछ स्किल को सीखकर जैसे एससीओ करना सीखना, एफिलिएट मार्केटिंग करना सीखना, आदि ऐसे स्किल हैं जिनको सीखकर बच्चे पढ़ाई के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।



34. Shopping Page बनाकर  - 


आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत Reselling अकाउंट है जो प्रोडेक्ट को प्रमोट करते है, ये अपने प्रोडेक्ट या दूसरे के प्रोडेक्ट का अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है और ग्राहकों को Redirect कराते है जिससे ग्राहक उस प्रोडेक्ट पर पहूंचता है और खरीदता है। 


यदि प्रोडेक्ट आपका खुद का है तो आप ग्राहक को प्रदान करते है और यदि Wholesaler का है, Reselling अकाउंट वाला व्यक्ति हॉलसेलर को ग्राहक का नंबर दे देता है, फिर हॉलसेलर द्वारा ग्राहक को प्रोडेक्ट प्रदान किया जाता है इसे रिसेलिंग बिजनेस कहते हैं।



35.  AI की सहायता से घर बैठकर कमाए :-


अक्सर यह लोगों द्वारा यह बात की जाती है कि एआई का जमाना है, इसमें हम कैसे सफल हो पायेंगे, एआई से कैसे पैसे कमायेंगे। पहले तो हमें यह समझना पड़ेगा कि एआई जो आया है वह हमारे जीवन को परेशान करने नहीं बल्कि यह हमारे जीवन को आसान करने आया है और यह हमारे लिये एक अवसर है।


जैसे कोई यूट्यूबर है जो वीडियो एडिटिंग करता है जिसमें उसको बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और समय भी ज्यादा खर्च होता है तथा यही काम एआई बहुत जल्दी कर सकता है, ऐसे ही हम दूसरा उदाहरण लेते है जैसे हमें राइटिंग की जरूरत होती है या स्क्रिप्ट लिखना होता है तो हमें सर्च करना पड़ता है, जिसमें बहुत ज्यादा समय लगता है वहीं एआई थोड़े समय में ही राइटिंग व स्क्रिप्ट लिख सकता है।


एआई के दौर में हम एआई को सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो हम इससे पैसे भी कमा सकते हैं जैसे- आजकल आपने देखा होगा कि बहुत रील्स या शॉर्ट या वीडियो ऐसे होते है जो एआई की मदद से बनाये गये है, उनसे लोग पैसे कमा रहे है, कई तरीको से जैसे स्पोनर्सड से, एडसेंस से आदि।

इसलिये आप भी AI का सही ढंग से इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो।


महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023-


हमारे देश में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, सर्व के अनुसार इसमें से केवल 10प्रतिशत महिलाएं ही अर्थव्यवस्था में योगदान करती है, जो कि पुरूषों के सामने बहुत कम है इसमें से मात्र 1 प्रतिशत के पास ही अपनी प्रोपर्टी है और कुछ ही महिलाएं है जो अपने आपको प्राथमिकता दे पाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं की क्या स्थिति है।


आज हर कोई खुद को स्वतंत्र महसूस कराना चाहता है जिसमें महिलाएं भी चाहती है कि वे भी खुद स्वतंत्र होकर अपना काम करे, और अपने पैरों ना केवल खड़ी हो बल्कि दूसरों को भी सहारा दें, इसके लिये सरकार द्वारा भी काफी प्रयास किये जा रहे है  और कई सारी योजनाओ और केम्पेन के माध्यम महिलाओं के उत्थान की कोशिश की जा रही है, 


इसलिये आज हम कुछ टिप्स बता रहे हैं कि महिलाएं घर पर रहकर पैसे कैसे कमाये, इसके लिये महिलाओं को अपने अन्दर नयी स्किल विकसित करनी पड़ेगी, नयी स्किल को बढ़ाना पड़ेगा, अपने गोल के प्रति रूचि रखनी पड़ेगी, फैमिली का योगदान होना, फैमली के लिये सेट तैयार करना, अपनी खुद की पहचान करना, अपनी बेसिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।


आज वर्तमान के दौर में तकनीक इतनी तेजी के साथ बढ़ गयी है कि अब महिलाओं के पास ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन तरीके भी विकसित हो गये है, घर बैठे पैसे कमाने के। यदि हम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे पास लैपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट, स्किल आदि की जरूरत पडती है। यदि हम घर बैठे ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिये हमारे पास उस बिजनेस से संबंधित कच्चा माल होना चाहिए।


सरकार द्वारा कुछ योजनाएं व प्लान शुरू किये गये है, ताकि महिलाएं घर बैठे अपना बिजनेस शुरू कर सके जैसे- मुद्रा स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, भारतीय महिला बैंक बिजनेस, उग्योगिनी स्कीम, महिला उद्यम निधि स्कीम, WEP आदि इसी तरह योजनाएं व स्कीम भारत सरकार द्वारा महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिये शुरू की गयी हैं।


कूकिंग सर्विस -


महिलाएं यह सर्विस ऑनलाइन व ऑफलाइन भी शुरू कर सकती है, क्योंकि लोग बाहर या रेस्टोरेंट का कितना भी खाना खा ले, लेकिन जो स्वाद उनको घर के खाने में आता है वह बाहर के खाने में नहीं मिलेगा, इसलिये लोग घर का स्वादिष्ट खाना खाना पसंद करते है, यदि आप अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाते हो तो यह बिजनेस काफी चल सकता है, और इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है, और इसमें बेकरी के बने प्रोडेक्ट को भी एड कर सकते हो, इस तरह महिलाएं घर बैठे लाखों रूपये कमा सकती हैं।


यदि आपकी लोकेशन ऐसी जगह है जहां पर डेली आने जाने वाले लोग काफी रहते हो तो ऐसे में कूकिंग वाला बिजनेस काफी चलेगा, और साथ ही फेमस होने पर ऑनलाइन खाना डिलवरी करना महिलाओं के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको ज्याद निवेश भी नहीं करना पड़ेगा लेकिन इनकम बहुत ज्यादा कमाई जा सकती है, फेमस होने पर ओर भी ज्यादा इनकम कमाई जा सकती है। इसलिये महिलाओं के लिये यह बिजनेस बहुत ही परफेक्ट है।


अपनी हॉबी को अपन बिजनेस बनाना-


जो भी आपकी हॉबी हो उसमें थोड़ी स्किल विकसित करने के बाद आप इससे संबंधि ऑनलाइन क्लास या ऑफलाइन सीखा सकते हो, सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको क्लास लेने या सीखाने में मजा भी आयेगा, मजे के साथ आप इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो। 


इस तरह यदि आप शुरूआत में ज्यादा मेहनत करके अच्छा रिजल्ट दोगे तो आगे चलकर यह आपको बड़े स्तर पर लेकर जा सकता है, जिसके बाद बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो, इसको करना में आपको कोई बोरिंग वगैरा भी नहीं होगी, क्योंकि यह आपनी हॉबी से जुड़ी हुई है।


आचार पापड़ का बिजनेस-


भारतीय कल्चर की यह खास बात है कि इसमें लोग चटपटा व स्पाइसी खाना खाना बहुत पसंद करते हैं। जिसमें आचार बहुत फेमस है, इसमें आपको ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं है, और इससे आप घर बैठे बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो। यदि आपके आचार की क्वालिटी अच्छी रहेगी तो इससे आप आसपास के पर्चून की दुकानों पर सप्लाई कर सकते हो, या फेमस होने पर आस पास के रिटेल शॉप वाले आपसे खुद ही लेकर चले जायेंगे, जो कि आपके लिये एक प्रोफिटेवल बिजनेस बन सकता है। 


आप इसको बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो आप किसी को हायर करने के लिये आस पास के इलाको या रिटेल दुकानदारों को सप्लाई करा सकते हो, क्योंकि इसकी मांग भारती कल्चर में बहुत ज्यादा हे, यह शहर व ग्रामीण दोनों जगह समान रूप से बिकता है, खाने के साथ आचार व पापड़ खाना पसंद करते हैं।


मेकअप आर्टिस्ट-


भारतीय महिलाएं आज भी सजने संभरने में बहुत आगे है, यदि कोई महिला इसको एक बिजनेस के रूप में बदलना चाहती है तो बदल सकती है, क्योंकि आजकल महिलाएं नाटको में, फिल्मों वगैरा में देखती है, कि उसका मेकअप कितना अच्छा था, उसका मेकअप कितना अच्छा था, इसलिये यह बहुत ज्यादा प्रचलित होने वाला बिजनेस बन सकता है, यदि इस बिजनेस को किया जाये तो यह काफी चल सकता है।


इसको आप शुरू में छोटे व्यूटीपार्लर से शुरू कर सकते है, इसके बाद जैसे ही आपका बिजनेस चलने लगे, उसके बाद आप इसको बड़े स्तर पर बदल सकते हो।


ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग-


ऑफलाइन क्लास के लिये आप छोटे बच्चों को घर से ही पढ़ाना शुरू कर सकते हो, जैसे ही आपके पढ़ाये गये बच्चे सफल होते है तो आप इसको बड़े स्तर पर लेकर जा सकते हो, क्योंकि आजकल गांवों में भी हर बच्चा पढ़ने लगा है।


यदि आप ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हो तो इसके लिये आप किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाकर पढ़ा सकते हो, यह महिलाओं के लिये अच्छा ऑप्शन है पैसे कमाने का।


ऑनलाइन बिजनेस-


यदि आपके पास किसी भी तरह की स्किल है, या कोई सामान है तो उसे आप ऑनलाइन ले जा सकती है जैसे आप डिजाइनर है, इसको आपको ऑनलाइन सर्विस दे सकती है, इसके लिये आपको पास कोई पाबंदी भी नहीं है, आप इसको किसी भी समय कर सकती है, क्योंकि ऑनलाइन इतने सारे प्लेटफॉर्म है जहां पर जाकर आप अपनी सर्विस को बेच सकते हो, किसी किसी सामान को बेच सकते हो।


कन्सल्टेंट बनना-


यदि आपको किसी तरह की स्किल आती है तो आप कन्सल्टेंट बन सकते हो, इसमें किसी भी तरह की सलाह दे सकते हो ऑनलाइन इतने सारे प्लेट फॉर्म है जहां पर जाकर आप कन्सल्ट का काम कर सकते हो।


चाइल्ड केयर सर्विस-


क्योकि बड़े घर की जो महिलाएं होती है, उनको इतनी फूर्सत नहीं होती है, कि वे बच्चों की देखभाल कर सके, इसलिये वे महिलाओं को हायर करना पसंद करती है, साथ में आप पेट सिटर की भी जॉब कर सकती हो, जिसके लिये आप पर घण्टे का चार्ज ले सकते हो।



FAQs :


प्रश्न: क्या हम Social Media से पैसा कमा सकते हैं?


जी हाँ आप social media से भी पैसे कमा सकते हैं जैसी की आप Facebook, Instagram, Twitter, Telegram और Whatsapp।


प्रश्न: क्या घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?


जी हाँ आजकल के डिजिटल युग में घर से पैसे कमाना आसान हो गया इसके बहुत सकरे तरिके हैं।


प्रश्न: Mobile से free में पैसे कैसे कमाए?


मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप Reselling, Shorts video, Telegram channel तथा Fb Groups का इस्तेमाल कर सकते है।


निष्कर्ष :


आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Ghar baithe baithe paise kaise kamaye के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है। उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल के जरिए बताए गए तरीके आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ