Translate

जानिये क्या है Kanya Sumangala Yojana (कन्या सुमंगल योजना) जिसके तहत आप अपने बेटी के भविष्य उज्जवल बना सकते हैं?


जानिये क्या है Kanya Sumangala Yojna (कन्या सुमंगल योजना) जिसके तहत आप अपने बेटी के भविष्य उज्जवल बना सकते हैं?



यह योजना लगभग 2020 में शुरू हुई थी, इस योजना का  उद्देश्य बेटी को जन्म से लेकर पढ़ाई तक का पूरा खर्चा सरकार प्रदान करेगी।  जिन लोगों के परिवारों की वार्षिक Income(आये) आए तीन लाख या उससे कम है यह योजना का लाभ ले सकता है।  

इस योजना से बालिकाओं को 6 समान किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी।  ₹15000 आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार प्रदान करेगी l चलिए इस योजना के बारे में हम और अच्छे से जानते हैं l

कैसे MKSY ( कन्या सुमंगला  योजना ) मै आवेदन कर सकते है?

इस योजना से जुड़ने के लिए आपके परिवारों में अधिकतम दो लड़कियों को इस योजना का पात्र माना जा सकता है। राज्य के जो लोग इस योजना के इक्छुक बनना चाहते हैं वह ऑनलाइन (official website) ऑफिशल वेबसाइट कन्या सुमंगला योजना पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में लाभार्थियों के परिवार की इनकम तीन लाख या उससे कम होनी चाहिए।

 

     अगर आपकी कोई गोद ली हुई बेटी है तो भी आप इस योजना का लाभ लेसकते  है l

    इस योजना के तहत सरकार  द्वारा दी जाने वाली 6 किस्तों मै धनराशि को प्राप्त कर के अपने बेटी का उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैंl

    इस योजना में 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद जन्म  लेती है, तो उसको सरकार द्वारा 6 महीने क़े अंदर ₹2000 रुपए दिए जायेगे l

   साथ ही अगर कन्या के 1 वर्ष के पूर्ण टीकाकरण  पर ₹1000 रुपए की धनरासी  दी जायेगे l

  इस योजना के आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे, बेटी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक माइनर बैंक अकाउंट जो माता - पिता के अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए।

 उसके बाद आप का आय प्रमाण पत्र, और गार्डियन के आधार कार्ड और पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो रहना चाहिए।

  उसके बाद MKSY ( कन्या सुमंगला  योजनाके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फॉर्म को अप्लाई कर दीजिये।

फॉर्म भरने के बाद अधिक जानकारी आपको कॉल के द्वारा और मैसेज के द्वारा प्राप्त होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ