Translate

यूपी सरकार छात्रों को बाट रही टैबलेट और मोबाइल, जानिये कैसे आप भी प्राप्त कर सकते हैं?


यूपी सरकार छात्रों को बाट रही टैबलेट और मोबाइल, जानिये कैसे आप भी प्राप्त कर सकते हैं?


UP मै free टेबलेट / स्मार्टफोन  योजना 2023: 


आज से लगभग 1 साल पहले 19 August 2021 को  UP के मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसका शुभारंभ किया था। इस योजना का मूल मंत्र प्रदेश के सभी युवाओं और छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने का था। 


इस योजना को चालू इसलिए किया गया था, जिससे कोई युवा और छात्र अपनी शिक्षा से ना चुके। लगभग UP में एक करोड़ से भी ज्यादा युवाओं को इस योजना से लाभवनती किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार 3000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। तो आइए इस योजना से सभी जुड़े अधिक से अधिक जानकारियों को आप से साझा करते हैं। 

UP free टेबलेट और स्मार्टफोन योजना से किसे मिलेगा लाभ ? 

आप सभी जानते हैं.कि आज के समय में छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने  क़े लिए टेबलेट स्मार्टफोन कितना आवश्यक हो गया है। इसके साथ  कई महत्वपूर्ण कार्य भी अब लैपटॉप से ऑनलाइन किये जाने लगे है। छात्र लैपटॉप  स्मार्टफोन क़े जरिये ऑनलाइन जॉब भी देख  सकते है। 


हम आप को बताना चाहते है UP सरकार ने अभी तक लैपटॉप योजना का शुभारभ नहीं किया है। ये सिर्फ अफवाह है की सरकार ने सिर्फ Tablet / Smartphone योजना का शुभारम्भ किया है। जिसके द्वारा UP सरकार प्रदेश भर  मै टैबलेट / स्मार्टफोन छात्रों को मुहाइया कराए जाएंगे l लेकिन जल्द इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। 

UP Free Tablet / Smartphone योजना  योजना के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन?


इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन  प्रक्रिया से गुजरना  होगा. जिसके तेहत  लोग इस योजना का लाभ  प्राप्त कर सकते है। इस योजना की जानकारी सभी ऑनलाइन ऑफलाइन सूत्रों से फैलाई जा रही है। इसका अनावरण UP Sarkar द्वारा  UP free टैबलेट योजना  से किया गया है। 


इस योजना का लाभ लेने के लिए 10वीं व 12वीं छात्रों को 65% - 70%अंक प्राप्त होने चाहिए जिन छात्रों के 65% -70%अंक प्राप्त होंगे। वही इस फ्री टैबलेट योजना को प्राप्त कर सकता है। इस योजना से छात्रों में शिक्षा के प्रति और रुचि बढ़ेगी l

UP Free Tablet / Smartphone योजना की योग्यता क्या है?


  • आवेदन कर्ता के पास अपनी आयप्रमाण होनी चाहिए। 

  • आवेदन कर्ता के पास निवास प्रमाण होना चाहिए। 

  • आवेदन  कर्ता  के पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

  • आवेदन  कर्ता  के पास अपनी दो फोटो होनी चाहिए। 

  • आवेदन  कर्ता उत्तर प्रदेश के नागरिक होने चाहिए। 

  • जो भी आवेदन करता है उसके 10वीं 12वीं में 65% अंक  प्राप्त होने चाहिए। 

  • इस योजना में पॉलिटेक्निक और आईटीआई वाले स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। 

  • जो छात्र अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है वह भी इस योजना क़े लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • आवेदन करने के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ