Translate

CEO kaise bane : जानिए CEO क्या होता है, CEO की योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी

CEO kaise bane : जानिए CEO क्या होता है, CEO की योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी : CEO full form in hindi


आप लोगों ने भी कभी ना कभी CEO के बारे में जरूर सुना होगा खास तौर पर तो सभी लोग जानते हैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक कंपनियों में ज्यादातर सीईओ भारतीय ही हैं। जैसे गूगल के CEO सुंदर पिचाई, के बारे में तो सभी लोग जानते ही हैं। लेकिन CEO क्या होता है। इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते ज्यादातर लोग बस मैनेजर, कैशियर, अकाउंटेंट, के बारे में ही जानते हैं। 


क्योंकि इनके बारे में बहुत ज्यादा बातें लोग आपस में करते हैं लेकिन CEO के बारे में आपने अखबारों और न्यूज़ में या  यूट्यूब के माध्यम से जाने होंगे। और तब आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा और आपके इस सवाल के बारे में हम इस विशेष पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। की CEO क्या होता है। इसलिए इस शानदार पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। और CEO के बारे में पूरी जानकारी जाने ।


CEO full form in hindi: 


CEO kaise bane जानने से पहले CEO का फुल फॉर्म के बारे में जानना जरूरी है ।


CEO का फुल फॉर्म "Chief Executive Office" होता है, सीईओ को हिंदी में 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी' कहते हैं। 


मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी की सीईओ कंपनी के प्रबंधन दल का नेता होता है। और दोस्तों इस पद को विभिन्न नाम से भी जाना जाता है। और आप लोगों ने इन नामों को जरूर सुना होगा। जैसे जनरल मैनेजर, महाप्रबंधक, अध्यक्ष, यह संचालन मंडल के  नियंत्रण मे कम करते है। 


सीईओ क्या होता है :


यह भी जान लेना बहुत हि महत्वपूर्ण है तो दोस्तो किसी भी कंपनी या संस्था का सीईओ का पोस्ट बहुत हि बड़ा और जिम्मेदारी वाला पोस्ट होता है और इस पोस्ट पर बहुत हि जिम्मेदार और धैर्यवान व्यक्ति के साथ साथ बहुत से विशिष्ट गुण से भी यक्त होता है।


सीईओ कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है और सीईओ के ऊपर ही कंपनी का सारा भार होता है क्योकि दोस्तों किसी भी कंपनी का ग्रोथ भी सीईओ के ऊपर ही होता है। 


और कंपनी के बारे मे सारा मुख्य निर्णय सीईओ के पास ही होता है। और सभी दूसरे कर्मचारियों को दिशा निर्देश देना और अगर कोई कर्मचारी अपना काम सही ढंग से नहीं करता है तो उसके जगह पर दूसरे कर्मचारियों को नियुक्त करना भी सीईओ का ही मुख्य कार्य होता है । 


और इसके साथ-साथ कंपनी की सुचारू रूप संचालन करने का योजना भी बनाना सीईओ का ही  कार्य होता है और बनाई गई योजना को प्रभावपूर्ण ढंग से लागू करना भी कंपनी के सीईओ के मुख्य कार्य के अंतर्गत ही आता है और दोस्तों कंपनी की ग्रोथ में सभी निर्णय लेने का अधिकार भी सीईओ का ही होता हैं।


CEO का क्या कम होता है :


आम तौर पर CEO एक पोस्ट होता है जो सीधे संस्था के प्रमुख से जुड़ा होता है। दोस्तों इसको कंपनी का  सबसे प्रमुख व्यक्ति भी यह होता है।  कंपनी के निदेशक मंडल को रिपोर्ट करना जो कंपनी के मालिक के प्रति जवाबदेह होता है। इसके अलावा भी CEO अन्य प्रबंध की अधिकारी को नामित करने का कार्य भी  करता है। CEO सीईओ के पास अध्यक्ष  की भी उपाधि हो सकती है ।


CEO कंपनी का प्रमुख व्यक्ति होता है और उसके साथ साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान का भी मुख्य चेहरा होता है।  सीईओ का करियर चार्ट और उसके कार्य  और पृष्ठभूमि किसी भी कंपनी के लिए इसके मूल्य के एक विशेष महत्वपूर्ण पैरामीटर का प्रतिनिधित्व करती है। दोस्तों हम आपको सीईओ का मुख्य कार्य स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार से। 

1. कंपनी की सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेना जो कंपनी के हित में हो।


2. कंपनी में प्रभावशाली समन्वय की स्थापना करना।


3. संचालन मंडल के द्वारा निर्धारित की गई सभी नीतियों को लागू करना।


4. कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी दल का निर्माण करना और इसका नेतृत्व करना।


5. निर्धारित की गई तथ्य की जानकारी करना कि कंपनी के अधीनस्थ कर्मचारी नीतियों के प्रभाव से अवगत है कि नहीं।


6. कंपनी की मूल्य एवं व्यवहार के मॉडलिंग को सेट करना।


7. कंपनी की सभी प्राथमिकता  के लिए पूंजी का आवंटन करना।


आप लोगों ने जाना की किसी भी कंपनी के सीईओ के द्वारा कार्य क्या होता है और हमें उम्मीद है की आप लोगों को सीईओ के काम के बारे में जानकारी जान के बहुत ही अच्छा लगा होगा आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको सोईओ के बारे मे और भी जानकारी देने वाले है।



सीईओ कैसे बने 


किसी भी कंपनी का सीईओ बनना है एक बहुत ही उच्च पद होता है और बहुत से लोगों का सपना भी होता है कि वह किसी कंपनी का सीईओ बने लेकिन दोस्तों हम आपको इस लेकिन यह भी बताने जा रहे हैं कि किसी कंपनी का सीईओ कैसे बने जाता हैं। 


आज हर छोटी से लेकर बड़ी कम्पनी के पास सीईओ होता है, और कम्पनी को चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के पास होती है, तो यदि आप सीईओ बनना चाहते हो, तो हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे रहे है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे-


किसी कंपनी के शीर्ष स्तरीय प्रबंधकीय पद में से सबसे उच्च पद सीईओ का होता है लेकिन इसके लिए कोई शैक्षणिक पोर्टफोलियो की जरूरत नहीं होती लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण योग्यता के बारे में जानकारी दे रहे है। जिसके माध्यम से आप कंपनी या संस्था मैं उच्च पद तक पहुंच सकते हैं और उसके बाद सीईओ बनाना आसान हो जाएगा ।


हम आपको Step by Step शैक्षणिक योग्यता के बारे में बता रहे जा रहे हैं जिससे आप किसी कंपनी के शीर्ष पद तक अपनी पहुंच बना सकते हैं वह इस प्रकार से है ।


आप सीईओ बनना चाहते है तो कम से कम आप 12वीं होने चाहिए, 12वां आप किसी भी स्ट्रीम(Arts, कॉमर्स, सांइस) से होना चाहिए और यदि आप कॉमर्स से करते हो तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि जो स्टूडेंट सीईओ बनते हैं वे आगे चलकर मेनेजमेंट का कोर्स करते हैं, जो कि कॉमर्स वालों के लिये ज्यादा फायदेमंद होता है, 


1. अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ले, किसी भी कंपनी मैं शीर्ष तक पहुंचने के लिए स्नातक की पढ़ाई होना जरूरी है यह डिग्री इस बात की भी प्रमाणिकता साबित करती है कि आप औपचारिक उच्च शिक्षा से परिचित है ।


2. इसके बाद एमबीए की डिग्री भी होनी चाहिए , प्रबंधन में एमबीए की डिग्री को बहुत प्राथमिकता दी जाती हैं। जब कोई कंपनी अपने योग्य और कुशल कर्मचारियों की तलाश करती है तब व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि के अलावा प्रबंधन कार्य में औपचारिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति को प्रबंध की समस्याओं के बारे में अधिक कुशलता से समझने और उसे हल करने में बहुत मदद करती हैं। 


3. किसी भी महत्वपूर्ण विषय मे डिप्लोमा, जब आप किसी विशेष विषय मे डिप्लोमा की डिग्री हासील कर लेते हैं। तो इससे आप किसी कंपनी के कम काज को और भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। और आप अपने कुशलता से संगठन मे अपनी  दछता से सुधार भी कर सकते हैं। 


हमने आप को सीईओ बनने के बारे मे उचित योग्यता के बारे मे बताया है Step by step इन सभी योग्यता से आप किसी संस्था और कंपनी मे आप उच्च पोस्ट तक तो जा सकते है लेकिन कंपनी के सीईओ बनने के लिए आप के अंडर विशेष गुड़ भी होना जरूरी है जिसके बारे मे हमने आप को ऊपर हि बताया है ।


CEO कैसे बने (Summery) -


12th पास करे किसी भी Stream से,


Graduation पूरा होना चाहिए, किसी भी सब्जेक्ट से, 


एमबीए कोर्स में एडमिशन लें, फिर उसके बाद एमबीए कोर्स की डिग्री मिलने के बाद किसी कम्पनी में जॉब के लिये आवेदन करें, फिर उसके बाद आपके अनुभव और स्किल के अनुसार प्रमोशन करके सीईओ बना दिया जाता है।


यहां एक बात ध्यान रखना कि कम्पनी में डायरेक्ट सीईओ नहीं बनाया जाता है, बल्कि प्रमोशन करके बनाया जाता है।


Important Table


Steps 

CEO कैसे बने (जानकारी)

Education 

CEO बनने के लिए आपकी शिक्षा पूरी होनी चाहिए आपको एक बैचलर या मास्टर्स डिग्री की आवश्यकता होती है।

Networking 

CEO बनने के लिए नेटवर्किंग ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण होता है। नेटवर्किंग एक महत्वपूर्ण रणनीति है जो व्यापार कैरियर और सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देती है। इसके माध्यम से लोग अपने नेटवर्क को बढ़ा सकते हैं और संबंध बना सकते हैं।

Working Experience 

CEO बनने के लिए आपके कार्य अनुभव होनी चाहिए। सारे अनुभव एक अच्छे सीईओ बनने में अहम भूमिका प्रदान करती है।

यदि आप एक स्टार्टअप कंपनी का सीईओ बनना चाहते हैं तो आपको पहले छोटी कंपनियों में काम करना होगा ताकि आपके कार्यों का अनुभव और आप अपनी कंपनी को अच्छे से संचालित कर सके।

Leadership Quality 

आपमें लीडरशिप क्वालिटी झलकनी चाहिए क्योंकि आपको लोगों को मोटिवेट करना होगा और अधिक सफलता पाने के लिए लोगों को आगे ले जाने की आप में क्षमता होनी चाहिए।

Communication Skill 

सीईओ बनने के लिए अच्छे से सुनने की क्षमता, स्पष्ट और प्रभाविशाली भाषा, टीम के साथ सहयोग करने की क्षमता और संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए एक अच्छी संचार कौशलों की आवश्यकता होती है।


यह मदद करता है कि वह अपने विचारों और दिशा निर्देशों को स्पष्ट और सही ढंग से समझ सके और अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ संबंध बना सके।

Possession

CEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति उनकी योग्यता नेतृत्व कौशल और विचार शक्ति होती है।  इसके अलावा उन्हें अपना अधिकार दिखाना भी आना चाहिए।

Strategy 

CEO की Strategy उनकी कंपनी के विकास और सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित की जाती है।

यह विभिन्न क्षेत्र में कार्यवाही को निर्देशित करती है और लक्षण को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्धता प्रदान करती है।

CEO की वेतन (CEO Salary)

CEO की सैलरी काफी होती हैं। जितनी अच्छी आपकी कंपनी होगी, आपको उतना ही अच्छा सैलरी भी प्राप्त होगा। सैलरी कंपनी के आकार, सेक्टर अनुभव और स्थानांतरण के आधार पर अलग भी हो सकती है।


Salary Table Indian Company 


Company

Salary (Approx)

CEO

LIC

19 Crore

सुरेश नारायण

Tata Steel 

23 Crore

नटराज चंद्रशेकरन 

H.D.F.C Bank 

1.5 Crore

सुनील गुप्ता

Indian Oil 

2.5 Crore

शशि शंकर 

Tata Motors

30 Crore

गुणेश वाखरे 


Salary Table Foreign Company


Company 

Salary (Approx)

CEO

Google 

$280 Million 

सुंदर पिचाई

J.P Morgan Chess 

$31.5 Million 

जेमी डायमन 

Apple 

$14.8 Million 

टीम कुक 

Facebook 

$1 Million 

मार्क जुकरबर्ग 

Amazon

$1.7 Million 

एंडी जेसी 


पहली तालिका भारतीय कंपनियों के सीईओ के बारे के वेतन में है। और दूसरी तालिका विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के सीईओ के वेतन के बारे में है। को का वेतन राशि कंपनी के आकार सेक्टर कार्यकाल अनुभव और स्थानांतरण के आधार पर अलग भी हो सकता है।



CEO kaise bane : जानिए CEO क्या होता है, CEO की योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी : CEO full form in hindi



सीईओ बनने के लिये कौन सी Quality होनी चाहिए (Qualities of CEO in hindi ) -


सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किसी कम्पनी को कैसे चलाते हैं, क्योंकि सीईओ कम्पनी का सबसे जिम्मेदार व्यक्ति होता है और कम्पनी का बागडोर उसी के हाथ में होती है, इसलिये आपको कम्पनी चलाने के सभी तौर तरीके आने चाहिए।


कम्पनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को एकजुट रखने की क्वालिटी होनी चाहिए, साथ ही कम्पनी या जिसमें आप काम कर रहे हैं उस संस्था में किस तरह से फैसले लेने है, निर्णय लेने है, आदि की क्वालिटी होनी चाहिए।


इसमें नेचर विनम्र मिजाज का होना चाहिए।


बातचीत करने का तरीका अच्छा होना चाहिए, ताकि आप दूसरो का प्रेरित कर सकें।


दूसरे लोगों को मोटिवेट करना आना चाहिए।



CEO का वेतन कितना होता है :-


अगर बात सीईओ के वेतन की किया जाए तो सीईओ का सैलरी annual पैकेज के हिसाब से मिलती है सीईओ को यह वेतन ग्रोथ उस कंपनी पर निर्भर करता है और उसे कंपनी के प्रोग्रेस पर निर्भर करता है। 


सीईओ की सैलरी के बारे में अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि सीईओ का सैलरी उस कंपनी की ग्रोथ और उसकी योग्यता और उसकी कंपनी के ऊपर भी निर्भर करता है उदाहरण के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को 13 अरब रुपए का वार्षिक पैकेज मिला था यह उनके 2015 की वेतन से 2 गुना है। 


हमें उम्मीद है कि आप लोगों ने सीईओ के वेतन के भी बारे में अच्छे से समझ गए होंगेे। किसी सीईओ का वेतन कंपनी की ग्रोथ के ऊपर निर्भर करती है। आप इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहें। हम आपको इसके बारे में और भी बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। 

सफल CEO  बनने के लिये टिप्स-

सफल सीईआ बनने के लिये निम्न टिप्स जो आपको जरूर फोलो करने चाहिए-

  • अच्छा लीडर होना चाहिए - क्योंकि कम्पनी में अच्छे लीडर को होना बहुत जरूरी होता है, ताकि वह कम्पनी के कर्मचारियों को संतुलित बनाये रखे, ताकि आपको हर कार्य सही ढंग से सके, और कम्पनी के कर्मचारियों में डिसिपिलीन बना रहे।
  • खुद को विश्वसनीय बनाये- किसी भी कम्पनी का सीईओ बहुत महत्वपूर्ण होता है ऐसे में यदि आप विश्वसनीय होंगे तो उस कम्पनी का विश्वास लोगों को दिखायी देता है, यदि आप ही विश्वसनीय नहीं होंगे तो कोई भी आपकी कम्पनी में रूचि नहीं रखेगा।
  • कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना - यदि आपके बातचीत करने का तरीका सही होगा तो आप अपने कर्मचारियों सही से गाइड कर पाओगे, जो कि कम्पनी के सकारात्मक रूप से काम करेगा।
  • आपकी सोच कम्पनी के फायदे के लिये होना चाहिए- आपका हर एक फैसला कम्पनी के हित को ध्यान में रखकर होना चाहिए, और आपको इस जिम्मेदारी को सही से समझना होगा।
  • नया सीखने की सोच रखे- यदि आपको कम्पनी की ग्रोथ को बढ़ाना है, तो आपको कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए, और खुद को अपडेट करते रहना चाहिए।
  • एक्टिव बने रहे- आपको हर एक फैसला ऐसा लेना चाहिए जिससे आप एक्टिव बने रहे, ताकि आप कर्मचारियों के साथ मिलकर यह टास्क आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • Confidence बनाये रखना- यदि आप टीम के सामने कानफिडेंस के साथ रहोगे तो इससे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
  • सहायता करने वाला नेचर बनाये- आप इस पर भी विचार करें कि आप किस तरह से अपने टीम की, अपने ग्राहकों की किस तरह से सहायता कर सकते हैं।
  • तनाव को हैंडल करना सीखें- क्योंकि आप एक ऐसी स्थिति पर खड़े हैं जहां पर उतार चढ़ाव बहुत ज्यादा होता रहता है, जिससे आपको तनाव आता रहेगा, इसलिये आपको तनाव को हैंडल करना सीखना चाहिए।
  • अच्छा माहौल बनाये रखे- अपनी कम्पनी या संस्था में जहां आप सीईओ है, वहां पर एक अच्छा वातावरण बनाये रखना चाहिए, क्योंकि अक्सर वहीं कम्पनी आगे बढ़ती हैं, जिनका माहौल अच्छा होता है।, क्योंकि यदि ऐसा होता है तो हर कर्मचारी दिल से काम करता है


भारतीय मूल के विश्व विख्यात सीईओ :



1. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई


सुंदर पिचाई के बारे में तो हम सभी लोगों ने ही सुना है सुंदर पिचाई अमेरिकन कंपनी गूगल के सीईओ है और इनका नाम पूरी दुनिया में जाना जाता हैं। और उन्होंने गूगल में बहुत सारे नए प्रोडक्ट को जोड़ा और एक समय गूगल के डाउनफॉल से निकालकर फिर से दुनिया का सबसे बेहतरीन सर्च इंजन बनाया , गूगल क्रोम के साथ-साथ और भी प्रोडक्ट विशेष तौर पर सुंदर पिचाई की ही देन हैं। और सभी भारतीय को सुंदर पिचाई के ऊपर गर्व भी हैं।   



2. माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला 


माइक्रोसॉफ्ट का नाम जैसे ही लोग सुनते हैं तो सबसे पहले उनके दिमाग में बिल गेट्स का ही नाम आता हैं। और बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ के पद पर कार्यरत सत्या नडेला पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं और सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट को आगे बढ़ने में मदद की और हम सभी भारतीयों को माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला के ऊपर भी बहुत गर्व हैं। 


FAQs:


Q.12वीं के बाद सीईओ कैसे बने


A. 12वीं आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है, इसके बाद में आपको किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना पड़ेगा, और साथ ही एमबीए का कोर्स करना पड़ता है, फिर आपको कम्पनी में जॉब मिलती है, इसके बाद आपको प्रमोशन करने के बाद सीईओ बनाया जाता है।


Q. सीईओ होने के लिये कौन सी डिग्री चाहिए?


यदि आप किसी दूसरी कंपनी में जॉब करते हो, आपको एमबीए की डिग्री, बिजनेस मेनेजमेंट में करनी होती है लेकिन जब आप अपनी कंपनी खोलते हो तो उसमें डिग्री की जरूरत नहीं होती है।


Q. सीईओ का वेतन कितना होता है?


वैसे सीईओ का वेतन कोई फिक्स नहीं है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में सीईओ है, क्योंकि कुछ कंपनी इतनी बड़ी है जिनके सीईओ की सैलरी करोड़ों में होती है, इसलिये यह नहीं कहा जाता है कि सीईओ की सैलरी इतनी होती है।


Q. सीईओ बनने के लिये सबसे अच्छा विषय कौन सा है?


सीईओ बनने के लिये आपको इंजीनियरिंग, प्रशासन, वित्त आदि में डिग्री हासिल करनी पड़ती है और मास्टर डिग्री करने के लिये एमबीए का चुनाव कर सकते हैं। तथा सीईओ बनने के लिये फेमस विषय अर्थशास्त्र, व्यवसाय प्रबंधन, इंजीनियरिंग है।


Q. सीईओ बनने के लिये कंपनी का कितना बड़ा होना चाहिए?


छोटी कंपनी को चलाने के लिये उस कंपनी का मालिक ही वो काम कर लेता है, लेकिन बड़ी कंपनी को चलाने के लिये सीईओ की आवश्यकता होती है, सीईओ ही कंपनी के सारे काम काज को देखता है और मैनेज करता है।


Q. सीईओ के लिये कौन सही कंपनी बेस्ट मानी जाती है?


कई एक्पर्ट व फोर्ब्स के अनुसार तकनीक से जुड़ी कंपनी के सीईओ बनना अच्छा माना जाता है, क्योंकि आने वाले समय में तकनीक के क्षेत्र में बहुत ज्यादा विस्तार होने की संभावना है, इसलिये इस क्षेत्र में सीईओ की डिमांड की बढ़ने की संभावना है।


Q. सीईओ को हिन्दी में क्या कहते है?


सीईओ को हिन्दी में चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर कहा जाता है।


Q. सीईओ कौन सी नौकरी होती है?


सीईओ कंपनी का सबसे बड़ा पद होता है, जो कंपनी के सारे कामों पर नजर रखता है, और कर्मचारी इसके नीचे काम करते हैं।


Conclusion 


आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में CEO kaise bane के बारे में पूरी जानकारी जाने हमें उम्मीद है कि यह शानदार लेख आपको बहुत ही पसंद आया होगा और हमने इस लेख में विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के भारतीय सीईओ के बारे में भी बताया हमने इस वेबसाइट में आपके लिए और भी महत्वपूर्ण पोस्ट लिखे हुए हैं आप उनको भी पढ़ें ।


आप इस शानदार लेख को www.geomorallife.com पर पढ़ रहे हैं पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ