वर्तमान समय में लगभग सभी व्यक्ति कहीं ना कहीं अपनी आवश्यकतानुसार इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। और Youtube प्लेटफार्म का उपयोग हर दिन किया जा रहा है। ऐसे में अनेक यूट्यूब पर वीडियो देखने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर विवेक बिंद्रा के बारे में जानकारी हासिल होगी कि आखिर में और कौन है। डॉक्टर विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस कंपनी के मालिक है।
बड़ा बिजनेस कंपनी के अंतर्गत अनेक प्रोडक्ट हैं जोकि अनेक कंपनियों की ग्रोथ के लिए आवश्यक है। प्रोडक्ट के बीच में एक प्रोडक्ट आईबीसी भी है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर में IBC kya hai और इससे पैसा कैसे कमाते हैं तो इसके लिए आज आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें। चलिए अब हम जानकारी को जानते हैं।
IBC full form in hindi :
IBC का इंग्लिश में फुल फॉर्म Independence business consultant होता है। जैसा हिंदी में स्वतंत्र व्यापार सलाहकार कहा जाता है। business consultant जो कि एक तरफ से कंपनी के बिजनेस का हिस्सा होते हैं। और इनका कार्य कंपनी की ग्रोथ में भूमिका निभाना होता है।
IBC वह होता है जो आईबीसी के सभी प्रोडेक्ट को सेल करता है, प्रमोट करता है, जिसपर उसको कमीशन मिलता है। जैसे यदि आप किसी डेली यूज वाले प्रोडेक्ट को प्रमोट करते हो तो या उसका रिव्यु बताते हो तो आपको कुछ नहीं मिलता है, लेकिन यदि आप आईबीसी बनकर किसी प्रोडेक्ट को प्रमोट या रिव्यु करते हो तो आपको इसके बदले में प्रोफिट मिलता है।
यह तकनीक पर आधारित मॉडल है जिसमें आप अपने अनुसार काम कर सकते हो, क्योंकि इसमें सेल्स, मार्केटिंग, कोर्स, पेयआउट, वेबीनार, फालो अप, कॉल ये सब डिजिटल पर आधारित है।
आईबीसी क्या है(IBC kya hai)
बड़ा बिजनेस कंपनी जो कि डॉ विवेक बिंद्रा जी की कंपनी है इस कंपनी की एक मिनी फ्रेंचाइजी IBC है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति बड़ा बिजनेस के साथ जुड़ सकता है। और बड़ा बिजनेस के अंतर्गत आने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकता है।
वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति आईबीसी को ज्वाइन करते हैं जब भी कोई भी व्यक्ति आईबीसी को जॉइन करता है तो उसे ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है ताकि वह बिजनेस को अच्छे से ग्रो कर सके।
जो भी व्यक्ति आईबीसी को ज्वाइन करते हैं उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है अब घर बेठे ही आईबीसी को ज्वाइन करके किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार कार्य करके पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने के साथ ही यहां पर सीखने को भी मिलता है। कार्य करने के लिए कोई निर्धारित समय नहीं होता है ना ही किसी प्रकार के कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है।
जब आप आईबीसी से जुड़ जाते हैं तो आपको बड़ा बिजनेस के प्रोडक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। जिसे जानने के बाद आपको उन्हें सेल करवाने का कार्य करना होता है इसके बदले यहां पर आपको कमीशन दिया जाता है। अगर आप आईबीसी से जुड़ते हैं तो आपका मुख्य कार्य होता है कि आप ग्राहक को उनके व्यवसाय के आधार पर बड़ा बिजनेस का कोर्स कोई कोर्स बताएं।
यदि हमें एक लाइन में उत्तर देना हो कि आईबीसी क्या है तो इसका उत्तर है, कि आईबीसी डिजिटल फ्रेंचाइजी होता है। इसमें आप पार्टनरशिप शेयरिंग होती है, इसमें होता क्या है कि लोग डिजिटल रूप से ज्यादा जुड़े हुए है, और हर चीज को सर्च करने के लिये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाते हैं, जिस चीज को सर्च करना चाहते है उसके बारे में इंकायरी करते है, जैसे यदि कोई बिजनेस करना चाहता है, तो वह किसी प्लेटफॉर्म से जुड़ता है, उस प्लेटफॉर्म पर जो इंकायरी को हैंडल करने का काम किया जाता है वह आईबीसी द्वारा ही किया जाता है।
यानी आईबीसी का काम होता है इंकायरी को हैंडल करना, जब किसी व्यापारी की समस्या होती है और वे फोन करते हैं, तो उनका फोन भी आईबीसी ही उठाता है उन समस्याओं को हल करना होता है। यह काम आईबीसी फुल टाइम भी कर सकता है और अपने अनुसार भी, इसमें आपके के उपर निर्भर है कि आप कब फ्री है,
उसके अनुसार ही आप काम कर सकते है। आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ये ग्राहक आते कहां से है, ये ग्राहक फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि प्लेटफॉर्म से आते है, क्योंकि विवेक विन्द्रा का इन्हीं प्लेटफॉॅर्म पर ज्यादा देखा जाता है और फॉलो किया जाता है।
इसमें बहत सारे प्रोडेक्टस होते है, जैसे लाइफटाइम मेम्बरशिप, आईबीसी आदि आपको उन ग्राहको की जरूरत को समझना है, और उनको समझाना है।
डॉक्टर विवेक बिंद्रा कौन है?
IBC क्या हैं? की जानकारी में आपको डॉक्टर विवेक बिंद्रा के बारे में भी जानना होगा क्योंकि अगर आप इन्हें नहीं जानेंगे तो आपको आईबीसी के बारे में जानने में अत्यधिक समस्या आएगी तो ऐसे में आपको इनके बारे में जानना आवश्यक है।
डॉ विवेक बिंद्रा एक Entrepreneur हैं इसी के साथ में यह मोटिवेशनल स्पीकर बिजनेस कोच भी है। इनके यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है। और यूट्यूब पर टोटल वीडियो 600 से भी अधिक है आए दिन विवेक बिंद्रा जी की यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड होते हैं। जिनमें बिजनेस से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन शामिल रहती है।
लगभग दुनिया के 30 देश में इन्होंने ट्रेनिंग प्रदान की हुई है तथा वहां के लोगों को प्रेरित किया है। इसलिए आज उन्हें अनेक व्यक्ति जानते हैं। बिजनेस से संबंधित जानकारी रखने वाला हर एक लेकिन के बारे में जरूर जानता होगा। विश्वसनीय सलाहकार के रूप में डॉक्टर विवेक बिंद्रा 1000 से भी अधिक कॉर्पोरेट के लिए काम किए हुए हैं।
आईबीसी कैसे बने
अगर आप IBC से जुड़ने की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में आपको बड़ा बिजनेस के कंसल्टेंट्स से संपर्क करना होगा। व्हाट्सएप नंबर हम आपको नीचे प्रोवाइड कर देंगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए संपर्क कर सकेंगे।
संपर्क करने पर आपको आईबीसी के बारे में वहां से संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है तथा आपको जॉइनिंग फीस बताई जाती है जिसे जमा करने पर आपको ट्रेनिंग प्रदान की जाती है और आपको बड़ा बिजनेस के अंतर्गत आने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करने का अधिकार दे दिया जाता है और उन्हें प्रमोट करके आप कमीशन कमा सकते हैं।
आईबीसी में सफल होने के लिये जो प्रोडेक्ट है उनको अच्छी से समझना पड़ेगा और उसको प्रेक्टिल अप्लाई करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही आपको अच्छा वक्ता भी बनना चाहिए ताकि आप अच्छी तरह से प्रजेंट कर सकें और इसको पाने के लिये छोटे छोटे टारगेट सेट करें ताकि आपको उनको पूरा करते जाये और मोटिवेट होते जायें।
आईबीसी बनने के लिये क्या आवश्यकता होती है- आपको बेसिक अंग्रेजी आनी चाहिए, कम से कम इतनी तो अंग्रेजी आनी चाहिए कि मोबाइल में फंक्शन के नाम क्या है, उनको कैसे यूज करते है, भले ही आपको अंग्रेजी बोलनी आती नहीं हो, लेकिन आपको सामने वाले को समझ में आना चाहिए कि वह क्या बोल रहा है।
कम्युनिकेशन स्किल- क्योंकि आपको फिजिकल ही वर्क नहीं करना होता है, बल्कि आपकी आवाज की आपका हथियार है, इसके द्वारा ही आप अपने प्रोडेक्ट को बेच पाते हो, प्रमोट कर पाते हो।
डिजिटल मार्केटिंग- आज मार्केटिंग बहुत जरूरी है क्योंकि वर्तमान में सभी यूजर्स ऑनलाइन ही यूज करते हैं। इसी फायदा उठाते हुए आपके लिये डिजिटल मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
सीखने पर फोकस करना- जो आपको कोर्स मिलेंगे उसको आपको सीखना पड़ेगा, इसलिये लर्निंग बहुत जरूरी है।
patience रखना- सब्र हर काम के लिये बहुत जरूरी होता है।
Learning Attitude - लर्निंग दृष्टिकोण बहुत जरूरी होता है, आप अपने माइंड को इस तरह से तैयार करो कि वह सीखने पर ज्यादा फोकस करें।
Helping नेचर- आपका नेचर दूसरों की हेल्प करने वाला होना चाहिए।
हमेश सत्य रहे- जो है आपके पास है उसी को बताओ झूठ नहीं बोलना है, क्योंकि इससे आपके विश्वास में वृद्वि होगी।
हार्ड वर्कर -आपको हर स्थिति में आपको मेहनत करनी है, चाहे जैसी भी स्थिति हो।
प्रेक्टिस- यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसको तो आपको अप्लाई करना ही है, यदि आप सफल होना चाहते हो,तो प्रेक्टिस करना पड़ेगा। उपर दिये गये पॉइंट को पूरा करने के लिये भी प्रेक्टिस करना होगी।
आईबीसी ज्वाइन करने के लिए फीस
अगर आप आईबीसी ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुल ₹70210 जमा करने होते हैं। जिसमें 59500 रूपये तथा जीएसटी जमा करनी होती है। यानी कि कुल मिलाकर जब आप ₹70210 जमा करते हैं तो आपको आईबीसी के लिए ज्वाइन कर दिया जाता है।
वहीं Code Reverse के द्वारा आपको 45000 रुपए वापस मिलते हैं। लेकिन अगर आप एक साथ में पैसे जमा करने में असमर्थ रहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके पास ऑप्शन होता है कि आप 12 महीने की या 6 महीने की किस्तों को करके उन किस्तों के द्वारा भी इन पैसों को जमा कर सकते हैं।
जब आप इन पैसों को जमा करके आईबीसी को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपके यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिलता है डॉ विवेक बिंद्रा से सीखने के साथ ही आपको बड़े बड़े बिजनेसमैन से सीखने को मिलता है। तथा आपके पास कमाने का सबसे शानदार मौका भी रहता है।
कौन-कौन आईबीसी बन सकता है?
विद्यार्थी,
शिक्षक,
पेशेवर लोग,
फ्रीलांसर,
बिजनेस करने वाले व्यक्ति,
ग्रहणी
तथा अन्य कोई भी जोकि इसमें रुचि रखते हैं वह आईबीसी को ज्वाइन करके आईबीसी बन सकते हैं।
आईबीसी ज्वाइन करने पर क्या सीखने को मिलता है?
- अगर आप आईबीसी को ज्वाइन करेंगे तो आपको -
- डिजिटल मार्केटिंग,
- कस्टमर कैसे जनरेट करें,
- बिजनेस के नेटवर्क बनाने की जानकारी,
- सेल्स,
- खुद की कंपनी बनाने की जानकारी,
- मार्केटिंग करने की जानकारी,
बिजनेस को बढ़ाने की जानकारी, आदि जानकारियां आपको सीखने को मिलेगी इन्हें सीखकर आप अपने हर क्षेत्र में ग्रोथ हासिल कर सकेंगे। इनके अलावा भी आपको और भी अनेक जानकारियां जानने को मिलेगी जो कि आपके एक बेहतर भविष्य को बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां साबित होगी।
IBC में काम क्या करना होता है ?:
ऊपर आपने IBC Kya Hai की जानकारियों को जानने के साथ ही अनेक जानकारियों को जान लिया है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर में IBC में क्या करना होता हैं?
तो आईबीसी बनकर आप डॉक्टर विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिजनेस के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के अधिकारी हो जाते हैं और इन्हें प्रमोट करने पर आपको कमीशन प्रदान किया जाता है। मिलने वाला कमीशन 25% से लेकर 40% तक होता है।
वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति आईबीसी बनकर ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी चाहे तो कमाई के इस जरिए को अपना सकते हैं।
आईबीसी कोर्स:-
इसमें ज्वइन करने के बाद आईबीसी के सभी प्रोडेक्ट को सेल करता है, प्रमोट करता है, जिसपर उसको कमीशन मिलता है- इसमें एक बड़ा बिज़नेस प्रोडक्ट्स में कोर्स करना होता है जिसका नाम है - Everything about Entrepreneurship इसमें Entrepreneur को 36000 व Student को 18000 रुपए देने होते हैं,
इसके अलावा अन्य छोटे छोटे कोर्स भी आते हैं, जैसे Problem Solving Course, Export- Import, Digital Marketing, how to sell, hot to start Startup, Instagram marketing, आदि इस तरह के कोर्स हमने बनाये हुए हैं जिनकी वैल्यू 10 हजार से लेकर 25 हजार तक होती है|
Lifetime Membership -जो व्यक्ति लाइफटाइम सीखना चाहता है, तो वह यह मेम्बरशीप ले सकता है।
एक product आता है - Independent Business Consultant(IBC)- यदि कोई फ्री है और वह अपना बिज़नेस करना चाहता है, तो वह IBC बन सकता है |
White Labeling - इसमें और कॉलेज या संस्था के साथ टाई उप किया जा रहा है आप और कॉलेज या संस्था के साथ जुड़ सकते हो |
यदि कोई छोटा ब्रांड है जो अपने आपको प्रमोट करना चाहता है तो उसे विवेक विन्द्र जी के यूट्यूब चैनल के उपर केस स्टडी बनवानी होती है, जिसके बाद उसे अच्छा मुनाफा होता है, क्योंकि इसमें विवेक विन्द्रा जी उसको इस तरह से प्रजेन्ट करते है, जिससे ग्राहको में विश्वास उत्पन्न होता है।
आईबीसी बनने के फ़ायदे
अनेक ऐसे फायदे हैं जो कि आपको आईबीसी बनने पर मिलते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है:-
आईबीसी में आप सीखने के साथ ही पैसा भी कमा पाते हैं।
बड़े बड़े बिजनेसमैन आपको लाइव ट्रेनिंग में सिखाते हैं।
आईबीसी बनकर आप अपने समय अनुसार काम कर सकते हैं।
आईबीसी के लिए कोई भी टारगेट नहीं होता है।
बिना ऑफिस के भी आप आईबीसी बनकर अपने कार्य को शुरू कर।
अगर आप सीखकर अच्छे से काम करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप ₹50000 से लेकर ₹10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
आईबीसी ज्वाइन करने पर आपको डॉ विवेक बिंद्रा से सीखने का मौका भी मिलता है।
आईबीसी में कितना कमीशन मिलता है? :
जब आप 0 से लेकर 99000 तक के बड़ा बिजनेस के प्रोडक्ट सेल करवाते हैं तो ऐसे में आपको मिलने वाला कमीशन 25% है।
100000 से 199000 तक के product बिकवाने पर आपको मिलने वाला कमीशन 28% तथा
200000 से 299000 तक के प्रोडक्ट बिकवाने पर 31% तक कमीशन मिलेगा।
300000 से 399000 तक के product बिकवाने पर 34% कमीशन मिलता है।
400000 से 499000 तक के प्रोडक्ट बिकवाने पर 37% कमीशन मिलता है।
और वही 500000 से अधिक के प्रोडक्ट बिकवाने पर 40% तक का कमीशन मिलता है।
आईबीसी से पैसे कैसे कमाए? :
जब आप आईबीसी को ज्वाइन कर लेंगे तब आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने का अधिकार प्रदान कर दिया जाएगा जिसके बाद में आप उन प्रोडक्ट को प्रमोट कर के वहां से कमीशन कमा सकेंगे। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत ऐसे अनेक सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप आसानी से प्रोडक्ट को प्रमोट करके उन्हें सेल करवा सकते हैं। जितने अधिक से अधिक प्रोडक्ट आप सेल करवाएंगे उतना ही अधिक से अधिक कमीशन आपको मिलेगा।
प्रोडक्ट को प्रमोट करके sales generate करने की जानकारी भी आपको ट्रेनिंग में प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त आपको जो लर्निंग मिलती है। उसके जरिए भी आप एक इंप्लीमेंट करके सेल्स को जनरेट कर सकते हैं।
FAQ
Q.1 = IBC का अर्थ क्या है?
Ans = IBC का अर्थ independent business consultant होता हैं।
Q.2 = क्या मैं IBC से 50000 महीना कमा सकता हूं?
Ans = जी हां आप IBC से 50000 रुपए महीना कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से मेहनत करनी होगी।
Q. 3 आईबीसी बनने के क्या लाभ है
जब कोई व्यक्ति आईबीसी बनता है तो वह खुद मालिक होता है, जिसके कारण उस पर बाहरी दबाव नहीं होता है, इसलिये वह काम को अपने अनुसार करता है। वह अपनी मेहनत और क्षमता के आधार पर ज्यादा आय भी कमा सकता है साथ ही उसे अनेकों तरह के ग्राहकों के साथ मिलने का मौका मिलता है।
Q. 4 आईबीसी बनने के बाद क्या क्या चुनौतियां आती है
वैसे तो किसी भी काम को करने से पहले शुरूआत में सबको चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसी तरह आईबीसी में भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे
ग्राहकों को ढूंढना, प्रतिस्पर्धा का सामना करना, अपने बिजनेस का सही से प्रबंधन करना आदि।
Q. 5 आईबीसी बनने के बाद कितना कमा सकते है
यह कोई फिक्स नहीं है, बल्कि इसमें कमाई के लिये आपकी विशेषज्ञता, अनुभव, ग्राहकों आदि पर निर्भर करता है, इसलिये आप अपनी कौशलता के दम पर कितनी भी कमाई कर सकते हो।
निष्कर्ष
IBC की जानकारी को आज आपने इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जाना है। इस जानकारी को जानने के साथ ही इस टॉपिक से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी आप जान चुके हैं। आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछें।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके।
0 टिप्पणियाँ