Translate

LLB course details in hindi : LLB क्या होता है और कैसे करे

Llb एक अंग्रेजी शब्द हैं। इसको बैचलर आफ ला कहते है। और एलएलबी को लैटिन भाषा में "लेगम बेकालयुरेस " कहा जाता हैं। आप इस पोस्ट में LLb Course Details के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी जानेंगे । और इस कोर्स को कर लेने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया मैं खुद को पंजीकृत करके आप वकील की प्रैक्टिस शुरू कर सकते है। और लोगों की मदद कर सकते हैं । 


तो आईए जानते हैं एलएलबी कोर्स क्या होता है । और Llb कोर्स  डिटेल्स के बारे में इसलिए आप लोग इस कोर्स के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।



LLB course details in hindi : LLB क्या होता है और कैसे करे


Llb Kya hota hai :


एलएलबी कोर्स 1 बैचलर डिग्री होती है । एलएलबी अंडरग्रैजुएट कोर्स हैं। इस कोर्स में कानून के नियमों और विनियमों के बारे में शिक्षा दी जाती है । जिससे देश और समाज चलता है । बहुत से छात्र एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं।


और वकील बनकर के देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं तो ऐसे छात्रों को एलएलबी कोर्स करना होगा। 


एलएलबी कोर्स क्यों करें :


एलएलबी कोर्स क्यों करना चाहिए किसी छात्र को इसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बता रहे हैं की एलएलबी कोर्स करना किसी छात्र के लिए क्यों जरूरी है ।


1. कानून की डिग्री हासिल करने के बाद आप तुरंत सफलता और अच्छे सैलरी पैकेज तो नहीं पा सकते । लेकिन यह एक बहुत ही प्रोफेशनल काम है वकालत के काम को करने के बाद आप जब तक चाहे तब तक पैसे कमा सकते हैं । वकील कभी रिटायर नहीं होते और दूसरे अन्य लोगों की वेतन के अनुरूप एक वकील की इनकम बहुत ही ज्यादा होती हैं। शुरुआत में थोड़ा कम हो सकता हैं। लेकिन कुछ  टाइम बाद एक अच्छा खासा इनकम करना शुरू कर देंगे ।


2. एलएलबी कोर्स करने के बाद कई करियर विकल्प होते हैं ला ग्रेजुएट विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं जैसे शिक्षा वाणिज्य मीडिया उद्योग सामाजिक कार्य राजनीति इत्यादि मैं अपनी सेवाएं देकर अपने कैरियर को चमका सकते है।


3. सम्मान और प्रतिष्ठा समाज में वकालत की पढ़ाई करने के बाद मिलती है और आप लोगों ने बहुत से पॉलीटिशियन देखे होंगे जिन्होंने ला की पढ़ाई की हुई है और कानून की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान के साथ कार्य कर सकते हैं ।


4. ला की पढ़ाई करने के बाद प्राप्त ज्ञान और अपने कौशल के दम पर जटिल परिस्थितियों और समस्याओं को एनालाइज करके अपने तर्क और विशेष सोच के आधार पर सर्वोत्तम समाधान तैयार करके अपने क्लाइंट को न्याय दिला सकते हैं ।


5. ला एक बहुत ही प्रोफेशनल जॉब होता है इसको कर लेने से आप जब तक चाहे तब तक अपनी प्रेक्टिस कर सकते हैं आपने बहुत से बूढ़े वकील को भी देखे होंगे क्योंकि यह आपके ऊपर है आप जब तक चाहे तब तक ला की प्रेक्टिस करके पैसे कमा सकते हैं।

एलएलबी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए :


यह जानकारी बहुत से छात्रों को चाहिए जो बिल्कुल नए होते हैं और उनको एलएलबी कोर्स करने के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है हम ऐसे छात्रों को बता दे की की Llb Course Details के बारे में क्या योग्यता चाहिए वह नीचे इस प्रकार से है ।


1. एलएलबी कोर्स को करने के इच्छुक छात्रों को 12वीं के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अथवा किसी संस्थान से कम से कम 45% मार्क प्राप्त करने की जरूरत है ।


2. एलएलबी कोर्स करने के लिए छात्रों के पास 12वी उत्तर करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 5 साल के लिए आपको एलएलबी कोर्स करना होगा ।


3. अगर छात्र एलएलबी की पढ़ाई 3 साल में पूरी करना चाहते हैं तो ऐसे छात्रों को पहले ग्रेजुएशन पूरी कर लेनी होगी ।


4. भारत में एलएलबी कोर्स करने के लिए कोई ते उम्र सीमा नहीं है ।


5. और बहुत से छात्र विदेश में भी जाकर भी ला की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ऐसे छात्रों को अंग्रेजी टेस्ट पास करना होगा जैसे कि IELTS/TOEFL/PTE मैं अच्छे अंक लाने होंगे ।


6. ला में एडमिशन लेने के लिए लाल नेशनल इंस्टीट्यूट टेस्ट LNAT एग्जाम के अंको की जरूरत होती हैं।


लॉ कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है :


नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करके आप ला course में अपना दाखिला ले सकते हैं जो इस प्रकार से है ।

1. सबसे पहले आपको आपके द्वारा चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करनी होगी ।


2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा ।


3. फिर वेबसाइट में साइन इन कर ले फिर उसके बाद अपने चुने हुए एलएलबी के कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं ।


4. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा अब आप उसमें अपना शैक्षिक योग्यता नाम पिता का नाम वर्ग आदि को सही-सही भर ले ।


5. अब आपके सामने आवेदन शुल्क जमा करने का ऑप्शन खुलेगा तो अब आप आवेदन शुल्क जमा करके अपने आवेदन को सबमिट कर दें ।


6. कई कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है तो दोस्तों पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन प्रवेश परीक्षा के लिए कर ले फिर उसके बाद अपने रिजल्ट के काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें दोस्तों पर इस परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चेक किया जाएगा और लिस्ट में आपका नाम जारी किया जाएगा। 


विदेश में एलएलबी कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-


जो छात्र विदेश में एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं उनको इन सभी निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ।


1. सभी अधिकारी शैक्षणिक प्राकृतिक और ग्रेड कार्ड होना जरूरी है 


2. पासपोर्ट साइज फोटे।


3. पासपोर्ट का फोटोकॉपी ।


4. और आप जिस देश में एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं उस देश का वीजा भी आपके पास होना जरूरी हैं।

 

5. आप के पास अपग्रेड किया गया रिज्यूमे की फोटो कॉपी भी होनी चाहिए ।


6. सबसे जरूरी आपको अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक की भी दस्तावेज होना जरूरी है,


7. स्टेटमेंट आफ पर्पस (SOP) पत्र भी जरूरी है ।


8. सिफारिश पत्र ( LOR ) भी जरूरी है ।


विदेश में जाकर एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए इन सभी निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी हैं। 


एलएलबी मे करियर बनाने के अवसर 


 एलएलबी का कोर्स करने के बाद आप इन निम्नलिखित कोर्स कर सकते है।

1. असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी 


2. जूनियर जुडिशल असिस्टेंट 


3. लीगल एडवाइजर 


4. लीगल ऑफिसर


5. Civil lawyer 


6. क्रिमिनल लॉयर 


7. बैंक एडवोकेट 


8. इंश्योरेंस लायर 


9. क्लेम manager 


10. फैमिली लायर 


और इत्यादि पदों पर आप एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद पदों पर आसानी से नियुक्ति का सकते हैं और बहुत अच्छा इनकम कमा सकते हैं ।


एलएलबी कोर्स करने की फीस कितनी होती है :


बहुत से मध्यम फैमिली के बच्चे हैं एलएलबी कोर्स करने के लिए जब सोचते है। तब उनके दिमाग में सबसे पहले एलएलबी कोर्स की फीस के बारे में ही सवाल आता हैं। की एलएलबी कोर्स की फीस कितनी होती है ।


तो हम ऐसे छात्रों को बताना चाहते हैं कि एलएलबी की कोर्स विभिन्न कॉलेज में भिन्न-भिन्न होती है दोस्तो, एलएलबी करने की फीस सरकारी कॉलेजों में ₹30000 से लेकर ₹60000 साल के लगता हैं। और वही किसी प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स करने के लिए साल के एक लाख रुपए से लेकर ₹2 लाख के बीच में लगता है ।


जिन छात्रों के पास पैसे की उपलब्धता कम है तो ऐसे छात्र सरकारी कॉलेज से एलएलबी की कोर्स कर सकते हैं क्योंकि सरकारी कॉलेज मे फीस बहुत ही कम लगती है प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा ।


एलएलबी कितने साल का कोर्स होता है :


एलएलबी कोर्स दो तरह के होते हैं एलएलबी का एक कोर्स 5 साल का होता जिसको 12वीं के बाद करना होता है और दूसरा एलएलबी का कोर्स ग्रेजुएशन करने के बाद होता है जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है ।


लेकिन ज्यादातर छात्र ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि ग्रेजुएशन में उनको काफी हद तक सामाजिक अथवा देश की स्थितियों के बारे में पढ़ कर लिए होते हैं जिससे उनको आगे एलएलबी की पढ़ाई में बहुत ज्यादा मदद मिलती है।


दोस्तों , हमें उम्मीद है कि आप लोग एलएलबी कोर्स के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे कि एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है ।


Conclusion 


आप लोगों ने शानदार पोस्ट में LLB Course के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी जाने हैं हमें उम्मीद है कि यह शानदार पोस्ट पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा।


वकालत एक ऐसा job होता है कि आप जब तक चाहे तब तक इसको कर सकते हैं इसमें रिटायरमेंट की कोई सीमा नहीं होती ओर यह बहुत समाज में मान सम्मान वाला डिग्री होता है ।

शुरुआत में इस कोर्स को करने के बाद कुछ टाइम तक आपकी कमाई कम हो सकती हैं। लेकिन जैसे ही आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे ही इसकी कमाई भी बढ़ती जाती हैं। इसमें कोई निश्चित कमाई नहीं होती है । लेकिन दोस्तों एक जॉब वाले से ज्यादा आप जरूर कमा सकते हैं ।


अगर एलएलबी कोर्स के बारे में आपके मन में कोई संवारा दूर रह गया हो तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


FAQs

Q.क्या हम हिन्दी मीडियम में एलएलबी कर सकते है?

जी हां हम एलएलबी को हिन्दी मीडियम में कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे कई संस्थान जो हिन्दी में एलएलबी कराते हैं, दिल्ली समेत कई ऐसे संस्थान हैं, जो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों में एलएलबी का कोर्स कराते हैं।

एलएलबी करने के लिये आपको 12वीं के बाद सीएलएटी की परीक्षा पास करनी होती है, जिसकें बाद आप यदि 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो 5 साल का समय लगता है, और यदि आप ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हो तो इसमें 3 साल का समय लगता है।

Q. एलएलबी की पढ़ाई कौन सी भाषा में होती है?

एलएलबी की पढ़ाई हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होती है, इसलिये आप अपने कम्फर्टेबेल के अनुसार एलएलबी कर सकते है।

Q. एलएलबी करने में कितना खर्चा आता है?

यह इस बात पर निर्भर करता है, संस्थान की प्रतिष्ठता, स्थान, सुविधा, प्लेसमेंट आदि पर निर्भर करता है, इसलिये एलएलबी की फीस 30 हजार से लेकर 3 लाख भी हो सकती है।

Q. ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कितने साल का होता है?

ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी 3 साल का होता है, जबकि 12वीं करने के बाद एलएलबी 5 साल का होता है।

Q. एलएलबी का सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है?

वैसे यह खुद पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत, लगन के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन प्रतिष्ठता, स्थान, प्लेसमेंट आदि के आधार पर कॉलेज पर भी निर्भर करता है, इसलिये एलएलबी के कुछ अच्छे कॉलेज निम्न है-
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर,
  • नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद,
  • एनएलयू नई दिल्ली,
  • एनएलयू कोलकाता,
  • फैकल्टी ऑफ लॉ, जेएमआई,
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल,
  • जीएनएलयू गांधीनगर,
  • बीबीएयू लखनउ आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ