Statement - life should be great rather than long.
Anant Vithal known by his alies, Dhananjay keer -
Indian writer who wrote biography of Bal Gangadhar Tilak, BR Ambedkar, Jyotiba fule, Gandhiji.
धनंजय कीर ने कहा कि बाबा साहब दलित समुदाय के लिए बहुत बड़े नेता हैं और कोई भी उनके जैसा नेता नहीं आया और ना आएगा इस समुदाय में ऐसा कार्य करने के लिए।
बहुत व्यक्तियों ने इनकी आलोचना भी की क्योंकि यह समुदाय की बात करते थे ना कि पूरे देश की एवं इन्होंने अलग संप्रदायिक मतदाता(Separate Communal Electorate) की मांग की और यह गांधीजी के आलोचक थे एवं इन्होंने दलितों को सलाह दी कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का किसी भी आंदोलन से ना जोड़ें।
- रक्षा सलाहकार समिति( Defense Advisory Committee) ज्वाइन की।
- Christophe jaftrelot ने अंबेडकर का बचाव किया - वह व्यक्ति जो लगातार जनता के लिए कार्य करता हो वह Anti-Social नहीं हो सकता।
- बहुजन समाज में Untouchable, Tribal, शुद्र, minorities, कृषक वर्ग आदि शामिल थे।
- ऋग्वेद में जाति प्रणाली(ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शुद्ध) को अंबेडकर ने पसंद नहीं किया।
- गांधीजी ने हरिजन शब्द का प्रयोग किया अंबेडकर ने अनटचेबल को Broken Man कहा।
- अंबेडकर जी ने कहा गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए हिंदूवाद को छोड़ दो,
- ये वेद और मनुस्मृति के आलोचक थे।
हिंदुवाद का सिद्धांत:
गांधीजी वर्ण प्रणाली को समर्थन करते थे क्योंकि प्रत्येक वर्ण अपने अपने कार्य में विशेषज्ञता प्राप्त होती है एवं अंबेडकर वर्ण प्रणाली के आलोचक थे और अंबेडकर ने गांधी जी के विचारों को जाति वर्ण के प्रति एक bookish (किताबी बातें)बताया।
हरिजन सेवक संघ गांधी जी द्वारा स्थापित किया गया इसमें ब्राह्मणों द्वारा दलितों को सेवा करने की बात कही गई अंबेडकर जी ने कहा हरिजन सेवक संघ में दलित को प्रबंधक करने के लिए दर्जा दिया जाए जोकि गांधी जी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ