बीकॉम करने के बाद में आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं इसके अलावा आप सरकारी नौकरी को लेकर तैयारी कर सकते हैं और जॉब कर सकते हैं दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर B com ke baad kya kare की जानकारी को खोज रहे है यदि हां तो आपको जरूर आज इस लेख के माध्यम से संपूर्ण आवश्यक जानकारी जान लेनी चाहिए। अनेक युवा बीकॉम करते हैं और उनका सबसे महत्वपूर्ण सवाल यही होता है कि आखिर में अब बीकॉम के बाद क्या करें। बी कॉम के
बीकॉम के बाद क्या-क्या किया जा सकता है इसकी संपूर्ण विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख में आपके लिए उपलब्ध करवा दी गई है केवल आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को अंतिम तक पढ़ना है उसके बाद में वह जानकारी आपको हासिल हो जाएगी। आज की जानकारी उन दोनों तरह के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है जो की बीकॉम की पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर बीकॉम की पढ़ाई जिन्होंने कर ली है। चलिए अब हम इस लेख में संपूर्ण जानकारी जानते हैं।
Table information :
Course |
Bachelor of Commerce(B.Com) |
बी.कॉम कितने साल
का होता है? |
बी. कॉम 3 साल का
कोर्स होता है, जिसमें
6 सेमेस्टर होते है। |
बी. कॉम में कितने
विषय होते है? |
बी.कॉम में बहुत
से विषय होते
है जिनमें से
कुछ निम्न है- लेखा, अर्थशास्त्र, व्यवसाय प्रबंधन, सांख्यिकी,
कराधान, वित्त, कंपनी कानून
आदि। |
बी. कॉम में फीस
कितनी होती है? |
यह कोई फिक्स नहीं
हैं, लेकिन अनुमान के
तौर पर प्राइवेट
में 20 हजार से लेकर
50 हजार हो सकती
है जबकि सरकारी
कॉलेज में यह फीस
बहुत कम होती
है। |
बी.कॉम के बाद
कौन सी जॉब
मिलती है? |
बी.कॉम के बाद
कई जॉब मिलती
है जैसे बिजनेस
एनालिस्ट, एडिटर, इकॉनोमिस्ट, बिजनेस
प्लानर आदि। |
बी.कॉम के बाद
क्या फायदे है? |
बी.कॉम के बाद
आप बहुत सी
ऐसी स्किल्स सीख
पाते हो जिसके
बाद आप अपना
खुद का बिजनेस
तो या प्राइवेट/सरकारी सेक्टर में
भी अच्छा करियर
बना सकते हो। |
बीकॉम के बाद क्या करें?
बीकॉम के बाद उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए वर्तमान समय में अनेक कोर्स मौजूद है जैसे कि मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर मास्टर ऑफ कॉमर्स बैचलर ऑफ़ एजुकेशन चार्टर्ड अकाउंट मास्टर का फाइनेंशियल मैनेजमेंट इसके अतिरिक्त अभी और भी अनेक कोर्स है तो इन्हें भी आप कर सकते हैं बाकी कुछ कोर्स अभी और आगे आपको बता दिए जाएंगे।
वहीं अगर आप बीकॉम के बाद जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बीकॉम के बाद अनेक जॉब विकल्प उपलब्ध रहते हैं तो किसी भी विकल्प का चुनाव करके आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बीकॉम के बाद में आप सरकारी नौकरी के लिए तथा प्राइवेट नौकरी के लिए दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीकॉम करने के बाद बेस्ट कोर्स व बेस्ट करियर ऑप्शन(B.Com ke sath kansa course kare) :
अगर आप बीकॉम करने के बाद में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो बीकॉम के बाद में जो सबसे अच्छे कोर्स हैं उनके नाम अगर हम जान तो वह कुछ इस प्रकार हैं: -
मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (एमबीए-MBA)
कोस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउन्टेन्सी (सीएमए-CMA)
बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड-B.Ed)
कंपनी सेक्रेटरी (सीएस-CS)
डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनस (Diploma in International Business)
एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट (एसीसीए-ACCA)
मास्टर ऑफ बिजनस एनालिटिक्स (Master of Business Analytics)
फाइनैन्शीयल रिस्क मैनेजमेंट (एफआरएम-FRM)
मास्टर ऑफ मार्केटिंग मैनेजमेंट (एमएमएम-MMM)
पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन पब्लिक रीलेशन (पीजीडीपीआर-PGDPR)
सर्टिफिकेट इन बैंकिंग (Certificate in Banking)
बिजनस अकाउंट एण्ड टैक्सैशन (बीएटी-BAT)
चार्टर्ड फाइनैन्शीयल एनालिस्ट (सीएफए-CFA)
मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम-M.com)
सांविदानिक सेवा (Civil Services)
सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए-CMA)
सर्टिफिकेट इन इनवेस्टमेंट बैंकिंग (सीआईबी-CIB)
डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स (Diploma in Banking and Finance)
सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंट (सीपीए-CPA)
आईटी एण्ड मैनेजमेंट (IT and Management)
चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए-CA)
मास्टर ऑफ फाइनैन्शीयल मैनेजमेंट (एमएफएम-MFM)
इनमें से किसी भी कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी को जानने के बाद में आप बीकॉम के बाद उस कोर्स को कर सकते हैं। लेकिन इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना है कि जिस भी कोर्स का चुनाव करें उससे संबंधित संपूर्ण आवश्यक जानकारी आप जरूर सबसे पहले हासिल करें। बीकॉम करने वाले अधिकतम युवाओं के द्वारा इनमें से किसी कोर्स को किया जाता है तो आप कोर्स की जानकारी को जानकर अपनी रुचि अनुसार फिर कोर्स का चयन कर सकते हैं।
बीकॉम के बाद में अगर इनमें से किसी कोर्स को किया जाता है तो ऐसे में अनेक कोर्स केवल 6 महीने के हैं तो वहीं दूसरी तरफ अनेक कोर्स 4 साल तक के हैं। अगर आप कोर्स करना चाहते हैं तो उसे लेकर जैसे ही आप रिसर्च करेंगे तब आपको उस कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी।
बीकॉम के बाद में सरकारी जॉब
सबसे अधिक युवा यही चाहते हैं कि उनकी किसी न किसी प्रकार की सरकारी जॉब रहे तो अगर आप बीकॉम के बाद जॉब करना चाहे तो सरकारी जॉब भी कर सकते हैं उसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी और फिर सफलता हासिल करनी होगी। तो बीकॉम के बाद में आप रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, स्पेशलिस्ट अधिकारी, लोन अधिकारी, SBI clerk, इसके अलावा अभी और भी पद है जिन पर आप जॉब प्राप्त करके अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
बीकॉम के बाद में बेस्ट करियर ऑप्शन
MBA:- बीकॉम करने के बाद में अनेक स्टूडेंट एमबीए की पढ़ाई करते हैं ऐसे में यदि आपने भी बीकॉम किया है या फिर करने वाले हैं तो आपके लिए भी एमबीए का विकल्प उपलब्ध रहेगा। अनेक ऐसे कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो की एमबीए की पढ़ाई करवाते हैं तो आप उनमें एडमिशन लेकर एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं।
अगर आप MBA करते हैं तो उसके बाद में आप अकाउंट मैनेजर बन सकते हैं, रिलेशनशिप मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजमेंट कंसलटेंट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, इसके अलावा भी और भी करियर ऑप्शन एमबीए करने के बाद में उपलब्ध रहते हैं।
CA:- बीकॉम के बाद में आप चाहे तो CA का कोर्स भी कर सकते हैं। CA कोर्स करने के बाद में आप किसी भी संगठन में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी कॉमर्स के सबसे अधिक स्टूडेंट्स के द्वारा की जाती है। इसमें अकाउंटिंग फाइनेंशियल मूल्यांकन का अभ्यास, लेखा परीक्षण, रिटर्न से जुड़ी जानकारी वित्तीय संबंधित जानकारी आदि से संबंधित जानकारी हमें हासिल कराई जाती है।
CA कोर्स को करने के बाद मे चार्टर्ड अकाउंटेंट, बिजनेस सर्विस अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंस ऑफिसर, चार्टर्ड वेल्थ मैनेजमेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एकाउंट्स क्लर्क, आदि में करियर विकल्प उपलब्ध रहते हैं।
CS:- अगर आप चाहे तो बीकॉम के बाद में कंपनी सचिव का कोर्स भी कर सकते हैं यानी कि सीएस का कोर्स भी कर सकते हैं। कंपनी के अंतर्गत यह एक जिम्मेदारी वाला पद रहता है। कंपनी सचिव कंपनी के कानून वित्तीय और प्रशासनिक मामलों को देखने वाला यह एक महत्वपूर्ण पद होता है। इसके अतिरिक्त और भी अनेक कार्य इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को करने होते हैं जो किसी भी कंपनी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होते हैं।
इन बताए जाने वाले महत्वपूर्ण कोर्स के अलावा और भी कोर्स आपको ऊपर बता दिए गए हैं तो यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हासिल कर ले और फिर सोच विचार करके उस कोर्स को करने का निर्णय ले क्योंकि जो रास्ता आज आप चुन लेंगे उसी पर आपको अच्छे से मेहनत करनी होगी।
निष्कर्ष
B com ke baad kya kare के लिए कुछ विकल्प हमने आपको बता दिए हैं अब आप सोच सकते हैं कि आखिर में आपको बीकॉम के बाद में क्या करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि बीकॉम के बाद में अब आपको क्या करना चाहिए अब आप आसानी से सोच सकेंगे और समझ सकेंगे। बीकॉम के बाद में क्या करें से संबंधित यदि अभी भी आपके मन में कोई अन्य सवाल है तो आप चाहे तो अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
वही कोई ऐसा कोर्स आपने चुना है जो की बीकॉम के बाद आप करना चाहते हैं लेकिन उसकी जानकारी आपको इस लेख में नहीं मिली है तो उस कोर्स के बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं उस कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम आपके लिए इस वेबसाइट पर लेकर आएंगे। आप ही की तरह अनेक व्यक्तियों के लिए आज की यह जानकारी एक महत्वपूर्ण जानकारी है ऐसे में आप अपने संपर्क अनुसार इस लेख को जरुर शेयर करें इससे अधिक से अधिक व्यक्तियों तक यह जानकारी पहुंचेगी।
FAQs:
Q. बी.कॉम के बाद क्या करियर ऑप्शन है?
बी.कॉम के बाद कई सारे करियर ऑप्शन है जैसे एमबीए, सीए, सीएस, या सरकारी नौकरियां जैसे बैंक पीओ, अकाउंटेंट व फाइनेंशियल एनालिस्ट, ऑडिटर राइटर आदि।
इसके अलावा आप बी कॉम के बाद ओर बहुत सारे करियर ऑप्शन चुन सकते हो चाहे प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी सेक्टर या सेल्फ वर्क ।
Q. बी. कॉम करने के बाद सीए बनने के लिये क्या करना चाहिए?
यदि आप बी. कॉम करने के बाद सीए बनना चाहते हो तो आपको इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए की परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिये आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है और उसमें जो प्रक्रिया होती है उनका पालन करना होता है, जिसके बाद आप सीए कर सकते हो।
Q. बी. कॉम के बाद एमबीए करना कितना लाभदायक है?
जब आप बी कॉम कर लेते है तो उसके बाद आप एमबीए को चुनते हैं तो आपके करियर की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि बी कॉम में बहुत सी ऐसी स्किल्स हैं जो एमबीए में काम आती है जैसे मैनेजमेंट स्किल्स आदि जिसके कारण आपको बी कॉम के बाद एमबीए करने के बाद आपकी राह ज्यादा खुल जाती है।
Q. बी.कॉम के बाद कौन सी सरकारी नौकरियां मिल सकती है?
बी कॉम के बाद आपको बहुत सी सरकारी नौकरियों में तैयारी करने में मदद मिलने की संभावना बढ़ जाती है जैसे आप इसके बाद बैंक पीओ, एसएससी, यूपीएससी आदि परिक्षाओं में बैठ सकते हो, और सरकारी नौकरी पा सकते हो।
Q. बी. कॉम करने के बाद फाइनेंशियल एनालिस्ट कैसे बने?
यदि आप बी. कॉम के बाद आप फाइनेंशियल एनालिस्ट बनना चाहते हैं तो आप चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि कोर्स कर सकते हो और इसके अलावा आप और भी बहुत अवसर की तलाश कर सकते हो।
Q. बी. कॉम के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिये क्या करना चाहिए?
यदि आप खुद का बिजनेस करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हो, उसके बाद आप उससे संबंधित रिसर्च करे, प्लान बनाये फंड जुटाएं आदि कर सकते है।
क्योंकि बिजनेस में बी कॉम की भूमिका बहुत अहम हो जाती है, क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ पहले से ही सीखने को मिल जाता है, इसलिये इसको करने के बाद जब आप अपना बिजनेस शुरू करते हो तो यह आपके लिये फायदेमंद होगा और आप बिजनेस में ग्रोथ जल्दी पा सकते हो।
0 टिप्पणियाँ