अक्सर आपने सुना होगा की लोग पैसिव इनकम से पैसे कमाते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको पैसिव इनकम के बारे में बताएँगे। और साथ में यह भी बतलायेंगे की कैसे आप पैसिव इनकम से पैसे कमा सकते हैं। ताकि आप अपने लिए एक एक्सट्रा इनकम सोर्स को बना सके। इसलिए आइये सबसे पहले तो हम लोग यह जानते हैं की पैसिव इनकम क्या होता है।
पैसिव इनकम क्या होता है?
पैसिव इनकम वैसा इनकम होता है जिसमे इंसान बहुत ज्यादा एफर्ट और कार्य किये बिना बस थोड़ा बहुत काम करके पैसे कमाते हैं। ये इनकम थोड़ा बहुत भी होता है और कभी - कभी बहुत ज्यादा होता है। हालंकि इस तरह के कार्य में आपको शुरुवात में रिसोर्स, समय, और बहुत मेहनत भी करना होता है।
लेकिन एक समय के बाद यह एक ऐसा बिज़नेस बनता है जो आपको थोड़ा - थोड़ा पैसे देती रहती है और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता है। और फिर धीरे - धीरे आप बिना बहुत ज्यादा मेहनत किये हुए इसे बढ़ा सकते हैं। ऐसे में कई सारे तरीके है जिससे की आप पैसिव इनकम को भी इनकम करने का जरिया बना सकते हैं।
रेंट लगा कर पैसिव इनकम से पैसे कमाए।
अगर आपका घर किसी अच्छे शहर में है और आपके इलाके में अगर लोगो को कमरे की तलाश रहती है, तो ऐसे में आप अपने घर के कुछ कमरे को रेंट में लगा दें, जिससे की आपके घर में रेंट से भी पैसे आ सकते हैं। उसके लिए आपको करना बस इतना है की आपको अपने घर के कमरे को थोड़ा साफ - सफाई कर देना और बाथरूम को भी साफ़ कर देना है।
उसके बाद आप अपने घर के बाहर एक टूलेट का बोर्ड लगा दें, टूलेट का बोर्ड देख कर जरूर किसी न किसी तरीके से रूम खोजने वाले आप तक पहुँच जाएंगे। इस तरह से आप अपने घर के रूम को रेंट लगा कर बैठे - बैठे हर महीने कुछ पैसे की कमाई कर सकते हैं। ऐसे में आप अगर अपने कमरे को रेंट लगा सकते हैं तो आप जरूर इस तरीके से पैसे कमाने के बारे में विचार करें।
ब्लॉगर बन कर पैसिव इनकम से कमाए।
आज के समय में अगर पैसे कमाने का कोई सबसे अच्छा तरीका है तो वो है कंटेंट क्रिएटर बन कर पैसे कमाना। ऐसे में ब्लॉगर एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे की आप पैसिव इनकम को जेनेरेट कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग में आपको या तो थोड़ा बहुत खुद मेहनत करना है, पार्ट टाइम के तौर पर। या फिर आपको कुछ पैसे निवेश कर के वेबसाइट को मैनेज करने के लिए किसी को हायर कर लेना है।
इंटरनेट पर बहुत सारे लोग आपको मिल जायेंगे जो आपके वेबसाइट पर कंटेंट को लिख देंगे और साथ ही पोस्ट कर देंगे। एक बार अगर आपका ब्लॉग गूगल में अच्छे से रैंक कर गया तो आपको यह ब्लॉग कई सालों तक बिना ज्यादा मेहनत किये हुए पैसे देते रहेगा। ब्लॉग को ग्रो होने के बाद तो आपको बस इतना करना है की आपको अपने ब्लॉग पर उसी कमाई से टीम को हायर कर लेना है और फिर पैसिव इनकम जेनेरेट होते रहेगा।
बाइक रेंट कर के पैसे इनकम से कमाए।
अगर आपके पास अच्छे मात्रा में पैसे है और अगर आप कुछ बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप बाइक रेंट का बिज़नेस स्टार्ट कर के इसे पैसिव इनकम का एक जरिया बना सकते हैं। बाइक रेंट एक ऐसा तरीका है जिससे की आप अपने बाइक को रेंट में लगाते हैं और बदले में आप प्रत्येक बाइक पर दिन 800 रूपये से लेकर 1000 रूपये किराए के तौर पर ले सकते हैं।
अगर आप सिटी में रहते हैं तो आपको ये बिज़नेस करना चाहिये, हालाँकि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट लगेगा, लेकिन आपको इस बिज़नेस में अच्छा फायदा हो सकता है। आप हर दिन इस बिसनेस को पैसिव इनकम बना कर अच्छे - खासे पैसे कमा सकते हैं। आप इस बिज़नेस को 05 लाख रूपये से भी कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं।
कार रेंट से पैसिव इनकम कर के पैसे कमाए।
जीस प्रकार बाइक रेंट का बिज़नेस बहुत अच्छा है, उसी प्रकार कार रेंट का बिज़नेस भी बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम का तरीका है। कार रेंट का हमारे भारत में बहुत ज्यादा डिमांड है। आप अगर गावं में है या फिर शहर में, यह बिज़नेस का हर जगह डिमांड है। ऐसे में कार रेंट का बिज़नेस भले ही थोड़ा इन्वेस्टमेंट वाला गेम है, परन्तु इसमें इनकम भी बहुत ज्यादा है।
आप अपने कार को शादी में, या फिर किसी व्यक्ति को किसी कार्य के लिए रेंट दे सकते हैं। आम तौर पर लोग किसी भी कार का एक दिन का मिनिमम 2000 रूपये चार्ज करते ही है। आज के समय में आप ड्राइविंग लाइसेंस और पर्सनल डॉक्यूमेंट लेकर व्यक्ति का स्टेटस को जानकार कार को रेंट पर दे सकते हैं। यह बिज़नेस काफी समय से चलते आ रहा बिज़नेस है, तो ऐसे में आप इस बिज़नेस को जरूर करें।
कार ड्राइविंग स्कूल खोल कर पैसिव इनकम कमाए।
कार ड्राइविंग स्कूल एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम बिज़नेस आइडिया है। कार ड्राइविंग स्कूल उस तरह का बिज़नेस आइडिया है, जिसमे लोगो को कार सिखाया जाता है और बदले में पैस लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप शुरुवाती स्तर पर केवल दो कार से भी अगर इस बिज़नेस को शुर करते है तो आप धीरे - धीरे ग्रो करना स्टार्ट कर सकते हैं।
आप किसी ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट कीजिये जिसे ड्राइविंग अच्छे से आती है, और फिर आप उसे कुछ सैलरी देकर हर दिन कुछ घंटे या तो सुबह में या फिर शाम में समय ले ले। हालाँकि ज्यादातर समय सुबह का बहुत अच्छा होता है। और फिर आप ड्राइविंग सीखा कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको केवल निवेश करना है और प्लानिंग करनी है, की ये बिज़नेस किस प्रकार से करना है। और फिर आप धीरे - धीरे इस बुसिनेस को बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष :
ऊपर इस लेख में हमने आपको पैसिव इनकम से पैसे कमाने के बारे में बताया है। उम्मीद है की आपको ये लेख को पढ़ कर कुछ पैसिव इनकम के बारे में जरूर आईडिया आया होगा। अगर आपको और भी पैसिव इनकम बिज़नेस के बारे में जानना है तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बातये, हम आपको और पैसिव इनकम बिज़नेस का लिस्ट पार्ट 2 में देंगे। ये लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ