Translate

YouTuber कैसे बने : 2024 में सफल यूट्यूबर कैसे बने

Youtuber Kaise Bane की जानकारी को अगर आप जान जाते हैं तो उसके बाद में आप Youtuber बनने की तरफ आगे बढ़ सकेंगे क्योंकि अगर आपके पास पूरी जानकारी नहीं रहेगी तो ऐसे में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो आज इस लेख में हम Youtuber बनने से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे जो कि प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो की यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते है और एक अच्छा यूट्यूपर बनना चाहते है।  

वर्तमान समय में लगभग सभी व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार कहीं ना कहीं यूट्यूब का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाते हैं और वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और सही तरीके से काम करते है तो ऐसे में आप यूट्यूब से एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक सफल यूट्यूपर बनने के लिए और उससे जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़े।

YouTuber कैसे बने : 2024 में सफल youtuber कैसे बने


 Youtuber Kaise Bane  

Youtuber बनने के लिए अनेक महत्वपूर्ण बातों को आपको ध्यान में रखना होता है और उसके बाद में आपको यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है एक सफल यूट्यूबर  बनने के लिए आपको सही कैटेगरी का चुनाव करना होगा और कंसिस्टेंसी के साथ उस कैटेगरी में वीडियो अपलोड करने होते है। आसान शब्दों में विस्तार पूर्वक आगे जानकारी आपको बताई गई है जिसे आप फॉलो करें आप जरूर एक सफल Youtuber बन सकेंगे। 

Youtuber बनने का कारण 

Youtuber बनने की प्रक्रिया में सबसे पहले आपके पास Youtuber बनने का कारण होना चाहिए कि आखिर में आप किस कारण के चलते यूट्यूबर बनना चाहते हैं। अगर आपके पास एक अच्छा कारण रहेगा तो आप लंबे समय तक यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कंसिस्टेंसी के साथ में काम कर पाएंगे और सफल यूट्यूबर बनने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको कंसिस्टेंसी के साथ में यूट्यूब पर वीडियो बनाने होंगे। तो सबसे महत्वपूर्ण है की सबसे पहले आप एक अच्छा कारण जरुर ढूंढ ले। 

जैसा कि आज हम जिस भी फील्ड का चुनाव करते है और उसमें सफल होने के लिए मेहनत करते हैं तो हमारा लक्ष्य निर्धारित होता है उस लक्ष्य को पाने का कारण बनाकर हम मेहनत करते हैं इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के कारण और भी होते हैं जिसके चलते हम अपने किसी भी लक्ष्य के लिए अच्छे से मेहनत करते हैं तो यूट्यूब के बारे में भी आपको इसी प्रकार सोचना है। 

Niche का चुनाव करें। 

अब आपको यूट्यूबर बनने के लिए niche का चुनाव करना होगा। एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए एक सही Niche का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है तो आप अपने इंटरेस्ट और स्किल के आधार से रिलेटेड Niche का चयन करके उसके अनुसार ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें। 

Education,  technology, information, जैसे और भी निस है जिनमें से किसी भी निस का आप चयन कर सकते हैं। लेकिन इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें की अगर आप अपनी रुचि और ज्ञान के अनुसार निस का चयन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप लंबे समय तक विडियो बना सकेंगे। आगे हम आपके लिए कुछ Youtube Niche की लिस्ट उपलब्ध करवा देंगे जिनमें से आप किसी भी निस का चयन आसानी से कर ले। 

Audience को ध्यान में रखें

जब आप एक सही निस का चयन कर ले तो उसके बाद में आपको देखना होगा कि आखिर में आपकी ऑडियंस को किस प्रकार के वीडियो देखने अच्छे लगते हैं और ऑडियंस को जिस प्रकार के वीडियो देखने अच्छे लगते हैं उसी प्रकार से आपको वीडियो बनाने होंगे तभी ऑडियंस आपके वीडियो को देखेगी। 

बिना ऑडियंस को पहचाने और ऑडियंस को ध्यान में रखें आप अगर वीडियो बनाते हैं और वीडियो ऑडियंस को अच्छे नहीं लगते है तो ऐसी स्थिति में आप यूट्यूब में सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे तो वीडियो बनाने से पहले आप ऑडियंस को भी पहचाने और ऑडियंस के इंटरेस्ट के अनुसार भी वीडियो बनाएं। 

Video बनाकर अपलोड करे 

ऊपर बताए जाने वाले आवश्यक कार्य पूरे कर लेने के बाद में यूट्यूप पर अपना चैनल बना लेना है। और फिर वीडियो बनाने के लिए टॉपिक का चयन करके अच्छी क्वालिटी में अच्छी वॉइस के साथ में वीडियो को बनाकर अपलोड करना है देखने में और सुनने में जितना अच्छा वीडियो आपका रहेगा उतने ही ज्यादा व्यक्ति आपके वीडियो को देखेंगे। वीडियो बनाने में आपको अच्छे से समय देना है ताकि आप एक अच्छा वीडियो बनाकर अपलोड कर सके। 

नियमित रूप से आपको वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड करना है। आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आप कितने दिन में वीडियो अपलोड करेंगे तो यह डिसाइड कर ले और उसके बाद में आप जो भी टारगेट सेट करें उसे अनुसार जरूर वीडियो बनाकर अपलोड करें धीरे-धीरे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे और फिर एक समय पर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। 

Youtuber बनने के लिए महत्वपूर्ण यह भी है कि आप वीडियो बनाने को लेकर जो भी डिसाइड करें उसी अनुसार नियमित रूप से वीडियो जरूर बनाएं। अक्सर देखा गया है कि अनेक व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं लेकिन वह नियमित रूप से वीडियो अपलोड नहीं कर पाते हैं और इसी कारण वह फेल हो जाते है और एक सफल यूट्यूपर नहीं बन पाते हैं। 

Trending Topics पर काम करें

जिस भी निस का चयन आप करेंगे उसमें समय-समय पर नई चीजे देखने को मिलेगी नई जानकारीया देखने को मिलेगी तो जो भी नई जानकारीयां, या ट्रेडिंग जानकारीया रहती है उनके ऊपर आपको काम करना है इससे कम समय में आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और कम समय में आपके वीडियो को ज्यादा लोग देखेंगे। ट्रेंडिंग टॉपिक के चलते आपकी वीडियो भी जल्दी वायरल हो जाएगी। 

अच्छा Thumbail बनाए 

जब भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया जाता है तो वीडियो अपलोड करने के साथ ही Thumbail भी अपलोड करना होता है तो आपको एक अच्छा Thumbail भी बनाना है जो कि थोड़ा अट्रैक्टिव होना चाहिए थंबैल अच्छा और अट्रैक्टिव रहेगा तो वीडियो को ज्यादा व्यक्ति चलाएंगे क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी यूट्यूब पर खोजी जाती है तो उसे Thumbail ही नजर आता है और उस पर क्लिक करने के बाद ही वीडियो चलता है तो अगर आपने Thumbail ही बढ़िया बना दिया तो फिर लोग तुरंत क्लिक करेंगे और वीडियो देखेंगे। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव रहे 

यूट्यूब चैनल बनाने के साथ ही आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हो जाना है और वहां पर भी वीडियो से रिलेटेड जानकारी को शेयर करना है और वहां की ऑडियंस को भी यूट्यूब वीडियो तक लेकर आना है इससे आपको कम समय में जल्दी सक्सेस मिल जाएगी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आपको ऑडियंस मिल जाएगी। वर्ष 2024 में आपको अच्छे और प्रोफेशनल तरीके से काम करना होगा तभी आपको सक्सेस मिल सकती है।

वैसे ऊपर जो जानकारी आपको Thumbail तक की बताई गई है वहां तक अगर आपने जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो भी आप अपना चैनल शुरू कर सकते हैं लेकिन यह कुछ एक्स्ट्रा जानकारी भी महत्वपूर्ण है इसलिए आपको बता दी गई है।  

शॉर्ट्स विडियो भी बनाए

YouTube पर शॉर्ट्स विडियो भी अपलोड किए जा सकते है ऐसे में आपको लॉन्ग वीडियो अपलोड करने के साथ ही शॉर्ट्स विडियो भी जरूर अपलोड करने है। शॉर्ट्स विडियो लॉन्ग की तुलना में जल्दी वायरल हो जाते है और इस कारण के चलते भी आपको कम समय में अच्छे सब्सक्राइबर मिल जाएंगे और अधिक से अधिक वीडियो देखने वाले व्यक्तियों तक आपके चैनल की जानकारी पहुंच जाएगी आपके चैनल के बारे में व्यक्तियों को पता चल जाएगा। 

अनेक यूट्यूबर ऐसे भी है जो कि केवल और केवल शॉर्ट्स वीडियो पर ही काम करते है और आज उनके मिलियन में सब्सक्राइबर्स है। ऐसे में आप शॉर्ट्स वीडियो भी जरूर बनाएं।

YouTube Channel Niche लिस्ट 2024 :

  • Technology 
  • Computer 
  • News 
  • Travel 
  • Cooking 
  • Comedy
  • Experiment 
  • Health & Fitness 
  • Event 
  • History 
  • Biography 
  • Money 
  • Finance & Insurance
  • Review 
  • Gaming 
  • Music & Dance 
  •  Beauty 
  • Education 
  • G.K.
  • Digital Marketing 
  • Web Designing & Development 
  • Design & Art 
  • Sports 
  • Graphic Designing 
  • Cryptocurrency
  • Banking 
  • Online Earning 
  • Finance & Insurance 
  • Digital Marketing
  • Computer & Tech
  • Web Designing and Development 

निष्कर्ष 

Youtuber Kaise Bane को लेकर जितने भी सवाल आपके मन में थे लगभग आपको अपने सभी सवालों का जवाब जरूर मिल गए होंगे विस्तार पूर्वक आसान शब्दों में आपको जानकारी बताई गई है फिर भी यदि आपका कोई अन्य सवाल है और अगर आप चाहते हैं कि आपको उसका जवाब भी मिल जाए तो आप कमेंट बॉक्स में आप अपना अन्य सवाल भी पूछ सकते हैं। 

शुरुआती समय में आपके सब्सक्राइबर धीरे-धीरे बढ़ेंगे क्योंकि अनेक ऐसे व्यक्ति जिनके यूट्यूब चैनल पर आज मिलियन में सब्सक्राइबर्स है उनके साथ भी शुरुआती समय में ऐसा ही हुआ था और अधिकतम व्यक्तियों के साथ ऐसा ही होता है तो ऐसे में आपको भी शुरुआती समय में कम सब्सक्राइबर मिल सकते है तो आपको डिमोटिवेट नहीं होना है और कंसिस्टेंसी के साथ अच्छे से यूट्यूब पर काम करना है एक दिन जरूर आपको यूट्यूब पर सफलता मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ